Article Writing Se Paise Kaise Kamaye – आर्टिकल लिखकर पैसे कैसे कमाए 9 तरीके जाने

घर बैठे लिखने का काम 2024: नमस्कार दोस्तों, क्या आपको लिखना अच्छा लगता है। लेकिन नहीं जानते की लिख कर पैसे कैसे कमाए। अगर आप जानना चाहते है की Article Writing Se Paise Kaise Kamaye तो हमारे इस लेख को पढ़ सकते है।

वैसे राइटिंग करके पैसे कमाना इतना भी आसान नहीं है। लेकिन अगर आप मेहनत करते है तो आप भी इंडिया में घर बैठे राइटिंग करके पैसे कमा सकते है।

Article Writing Se Paise Kaise Kamaye - आर्टिकल लिखकर पैसे कैसे कमाए

अगर आप घर बैठे लिखने का काम करके पैसे कमाना चाहते है। तो आपको खूब प्रैक्टिस करनी होगी। और पहले तो आपको फ्री में भी दुसरो के लिए राइटिंग करके अपना खुद का एक मजबूत पोर्टफोलियो तैयार करना होगा।

तभी जाकर आप अपनी राइटिंग पोर्टफोलियो दिखाकर क्लाइंट को पिच कर सकते है ।वैसे राइटिंग करके ऑनलाइन से पैसे कमाने का एक अच्छा जरिया है। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आप कहीं पर जॉब करते है। या ऐसे ही राइटिंग करते है। या फिर अपनी राइटिंग हॉबी को फुल टाइम करियर के रूप में करना चाहते है तो आपको हमारा आज का यह लेख से काफी मदद मिलेगी।

आज में आपको ऐसे 09 तरीके बताऊंगा जिसके जरिये आप ऑनलाइन राइटिंग करके पैसे कमा सकते है। और ऑनलाइन राइटिंग एक ऐसा काम है आप दुनिया के किसी भी कोने से किसी भी समय में कर सकते है।

आप चाहे तो राइटिंग को पार्ट टाइम या फुल टाइम भी कर सकते है। वैसे कई प्रकार की ऑनलाइन राइटिंग होती है जैसे की Songs Writing, Resume राइटिंग, Copywriting, Essay राइटिंग, ब्लॉग राइटिंग और सोशल मीडिया कंटेंट राइटिंग।

आज इंडिया में ऐसे कई स्टूडेंट,रिटायर्ड पर्सन और हाउसवाइफ है जो इंडिया से ऑनलाइन राइटिंग करके अच्छा पैसा कमा पा रहे है। आइये फिर जानते है की आप ऑनलाइन राइटिंग करके पैसे कैसे कमा सकते है

घर बैठे लिखने का काम से पैसे कमाने का तरीका लिस्ट:

1: Songs लिखकर
2: Resumes Write करके
3: Writing कांटेस्ट में भाग लेकर
4: Copywriting करके
5: Essay Write करके
6: Poetry लिखकर
7: Magazine आर्टिकल से
8: सोशल मीडिया कंटेंट से
9: एफिलिएट कंटेंट राइटिंग करके

राइटिंग से पैसे कैसे कमाए (Article Writing Se Paise Kaise Kamaye)

आइए अब थोड़ा डिटेल में जानने की कोशिस करते है की राइटिंग से पैसे कैसे कमाया जाता है। और आप राइटिंग करके पैसे कैसे कमा सकते है।

#1: Songs लिखकर पैसे कमाए

अगर आपको गाना लिखना और लिरिक्स लिखना अच्छा लगता है। तो आप Songs लिखकर पैसे कमा सकते है। वैसे अगर आप नए है। तो आपको अपने Songs राइटिंग स्किल को थोड़ा इम्प्रूव करना होगा।

आप अपने Songs राइटिंग को इम्प्रूव करने के लिए Nashville Songwriters Association International सर्टिफिकेशन प्रोग्राम में जुड़ कर Songs राइटिंग के बारे में और भी काफी कुछ सिख सकते है। और Nsai का एग्जाम पूरा करने के बाद आपको एक सर्टिफिकेट भी मिलेगा। 

वैसे ऐसे कई प्लेटफार्म है जहाँ पर आप अपने Songs राइटिंग को पब्लिश करके पैसे कमा सकते है जैसे Tunecore, Songbay, Soundbetter, Airgigs और Twine. आप इन सभी प्लेटफार्म पर अकाउंट बनाकर अपने Songs राइटिंग को पब्लिश करके या फिर बेच कर पैसे कमा सकते है।

यह भी पढ़े: Koo App Se Paise Kaise Kamaye 2024 – कू ऐप से पैसे कैसे कमाए?

#2: Resumes Write करके पैसे कमाए

जैसे की आपको पता होगा आजकल किसी भी फील्ड में एक अच्छी नौकरी पाने के लिए एक प्रोफेशनल रिज्यूम काफी ज्यादा मायने रखता है।

कंपनी किसी भी Employee को Hire करने से पहले उनका रिज्यूम देखता है की Employed का रिज्यूम कितना यूनिक और प्रोफेशनल है। 

अगर आपको प्रोफेशनल,क्रिएटिव और यूनिक रिज्यूम राइटिंग आता है तो आप रिज्यूम राइटिंग करके भी राइटिंग से पैसे कमा सकते है आप एक रिज्यूम Write करके 30 से 40 डॉलर तक कमा सकते है। 

ऐसे कई रिज्यूम राइटिंग प्लेटफार्म है जहाँ पर आप ऐसे लोगों के लिए रिज्यूम राइटिंग कर सकते है जो एक अच्छे जॉब की तलाश में है।

आप रिज्यूम राइटिंग प्लेटफार्म जैसे Fiverr, Simplyhired, Indeed, Resume Yard, Boardroom Resumes और Rise Smart जैसे प्लेटफार्म पर रिज्यूम राइटिंग करके पैसे कमा सकते है।

#3: Writing कांटेस्ट में भाग लेकर कमाए

ऑनलाइन ऐसे काफी सारे राइटिंग कांटेस्ट होते है जहाँ पर आप पार्टिसिपेट करके राइटिंग कांटेस्ट को जीतकर पैसे कमा सकते है। लेकिन कई राइटिंग कांटेस्ट में पार्टिसिपेट करने के लिए आपको कुछ अमाउंट पे करने पड़ते है। 

आप ऑनलाइन पर या गूगल पर लेटेस्ट राइटिंग कांटेस्ट के बारे में सर्च करके पता लगा सकते है। और हर एक राइटिंग कांटेस्ट का Requirement अलग अलग होता है। इसीलिए हमेशा राइटिंग कांटेस्ट में दिए गए Requirement को एक बार जरूर पढ़ ले। 

#4: Copywriting करके पैसे कमाए

Copywriting सबसे बेस्ट तरीका है अगर आप राइटिंग से पैसे कमाना चाहते है तो। आप Copywriting करके 200 से 1,000 डॉलर तक कमा सकते है।कंपनी अपने प्रोडक्ट को रीडर्स के बीच सेल करने के लिए Copywriting करवाती है। 

कई कंपनी कॉपीराइट को फ्रीलान्स प्लेटफार्म और Copywriting एजेंसी से Hire करती है।

आप भी फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म जैसे Fiverr, Upwork और Peopleperhour जैसे प्लेटफार्म से Copywriting क्लाइंट को पिच कर सकते है।कई कंपनी अपनी वेबसाइट का About Us पेज Write करवाने के लिए भी कॉपीराइटर को Hire करते है।

यह भी पढ़े: Data Entry Se Online Paise Kaise Kamaye 2024 – डाटा एंट्री से पैसे कैसे कमाए?

#5: Essay Write करके घर बैठे कमाए

आप सब अपने स्कूल लाइफ में Essay जरूर लिखे होंगे। लेकिन आप Essay Writing करके पैसे भी कमा सकते है। हमेशा स्टूडेंट और कंपनी को प्रेजेंटेशन के लिए एक Essay राइटर की जरुरत पड़ती है। 

आप एक Essay Write करके कम से कम $50 इनकम कर सकते है। ऑनलाइन ऐसे काफी सारे प्लेटफार्म है जो आपको Essay राइटिंग करने के पैसे देते है जैसे Dame, Guideposts, Lighthouse, Narratively और The Alpinist. 

लेकिन Essay राइटिंग करके पैसे कमाने के लिए आपका इंग्लिश कमेंट अच्छी होनी चाहिए इसके साथ साथ आपको बेसिक इंग्लिश आनी चाहिए।

यह भी पढ़े:

#6: Poetry लिखकर पैसे कमाए

अगर आपको पोएट्री यानी पोएम लिखना पसंद है तो आप घर बैठे लिखने का काम के जरिये एक अच्छा इनकम निकाल सकते है।

ऑनलाइन ऐसे काफी सारे पब्लिकेशन है जहाँ पर अगर आप अपना पोएट्री सबमिट करते है। और अगर आपका पोएट्री सेलेक्ट कर लिया जाता है। तो पोएट्री राइटिंग करके पैसे कमा सकते है। 

The Sun Magazine पर अगर आप अपना Write किया हुआ पोएट्री सबमिट करते है तो आप एक पोएट्री से $100 से $250 डॉलर तक कमा सकते है।

ऐसे काफी सारे प्लेटफार्म ऑनलाइन पर मौजूद है जैसे Poetry Foundation, Crazy Horse और Epoch जैसे प्लेटफार्म पर आप अपना पोएम यानी पोएट्री सबमिट करके पैसे कमा सकते है। 

#7: Magazine आर्टिकल पैसे कमाए

ऐसे कई फ्रीलान्स राइटर है जो मैगज़ीन आर्टिकल लिख कर पैसे कमाते है। आप भी अपना खुद का स्टोरी लिख कर मैगज़ीन में पब्लिश करके पैसे कमा सकते है। एक मैगज़ीन आर्टिकल के द्वारा आप मिनिमम 200 से 500 डॉलर तक कमा सकते है। 

लेकिन किसी भी मेगज़ीन में आर्टिकल पब्लिश करने से पहले उनके टर्म्स एंड कंडीशन और इंस्ट्रक्शन को एक बार अच्छे से पढ़ ले।

यह भी पढ़े: Khabri App Se Paise Kaise Kamaye 2024 – खबरी ऐप से पैसे कैसे कमाए?

#8: सोशल मीडिया पर कंटेंट अपलोड करके कमाए

जैसे आपको पता होगा की बड़ी बड़ी कंपनी का सोशल मीडिया अकाउंट हैंडल करने और कंटेंट Write करने के लिए टीम होता है।

लेकिन जो स्माल बिज़नेस होते है वो टीम Hire नहीं कर सकते है। इसलिए वो अपने सोशल मीडिया पर कंटेंट डालने और एंगेजिंग कंटेंट Write करवाने के लिए फ्रीलांसर को Hire करते है। 

आप भी छोटे छोटे शॉप, रेस्टोरेंट के सोशल मीडिया पर एंगेजिंग कंटेंट Write करने के लिए उनको पिच कर सकते है।और उनको बता सकते है की आप किस तरह से उनको सोशल मीडिया पर कंटेंट डालकर और कंटेंट लिखकर उनको हेल्प कर सकते है। इस तरह से आप सोशल मीडिया कंटेंट राइटिंग करके पैसे कमा सकते है। 

#9: एफिलिएट कंटेंट राइटिंग करके पैसे कमाए

आज के तारीख में सबसे ज्यादा डिमांड ऑनलाइन एफिलिएट कंटेंट राइटिंग का है। आप एक एफिलिएट आर्टिकल लिख कर 2000 से 3000 तक कमा सकते है। 

ऑनलाइन ऐसे काफी सारे एफिलिएट ब्लॉग है। जिन्हे अपना ब्लॉग को मैनेज करने के लिए अच्छे एफिलिएट कंटेंट राइटर की जरुरत होती है। 

आप किसी भी एफिलिएट ब्लॉग पर जाकर उनके कांटेक्ट Us पेज से उन्हें एफिलिएट कंटेंट राइटिंग के लिए एप्रोच कर सकते है।

और किसी भी ब्लॉग ओनर को एफिलिएट कंटेंट राइटिंग के लिए एप्रोच करने से पहले अपना खुद का एक पोर्टफोलियो जरूर तैयार कर ले।इस तरह आप एफिलिएट कंटेंट राइटिंग से पैसे कमा सकते है।

घर बैठे लिखने का काम FAQs

राइटिंग से कितना पैसा कमाया जा सकता है?

आप घर बैठे ऑनलाइन राइटिंग करके मिनिमम $100 से $1000 डॉलर तक कमा सकते है।

फ्रीलान्स राइटिंग शुरू करने के लिए सबसे अच्छा प्लेटफार्म?

फ्रीलान्स राइटिंग शुरू करने के लिए सबसे अच्छी प्लेटफार्म Upwork और Fiverr है।

राइटिंग करने के लिए आवश्यक स्किल कौन से है?

राइटिंग से पैसे कमाने के लिए आपकी इंग्लिश में कमेंट अच्छी होनी चाहिए और साथ में आपका ग्रामर भी अच्छा होना चाहिए।

Conclusion: Article Writing Se Paise Kaise Kamaye – आर्टिकल लिखकर पैसे कैसे कमाए

आज आपको आर्टिकल राइटिंग से पैसे कमाने का तरीका में 9 तरीकों के बारे में जानने को मिला जिससे आप ऑनलाइन राइटिंग से पैसे कमा सकते है।

आपको आज का लेख Writing Se Paise Kaise Kamaye के बारे में जानकारी पसंद आया तो इस लेख को दूसरे के साथ भी साझा करें। और ऐसे ही ऑनलाइन Earn मनी से जुड़े लेख पाने के लिए हमारे ब्लॉग पर आते रहे। धन्यवाद।

techmyguide

हेल्लो दोस्तों, में Sushil Kumar techmyguide.com का Owner हु। techmyguide.com एक प्रोफेशनल Technology And Make Money Online से जुड़े जानकारी के लिए अच्छी प्लेटफॉर्म है।

जानकारी शेयर करें

Leave a Comment