फ्लिपकार्ट पर सुपर कॉइन कैसे कमाए (Flipkart Me Super Coin Kaise Use Kare)

Flipkart Super Coin Kaise Kamaye: आपने फ्री में पैसे कमाने का तरीका कई सारे सुने होंगे, ऐसे में अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करते है तो कैशबैक तथा कुछ रियल कॉइन दिए जाते है। Flipkart.com एक बहुत बड़ी शॉपिंग करने वाली वेबसाइट है जिसपर Online Shopping करने के बदले में हमें फ्लिपकार्ट सुपर कॉइन दिए जाते है।

फ्लिपकार्ट टॉप १० ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स इन इंडिया की लिस्ट में सामिल है। इसलिए, यदि आप ऑनलाइन शॉपिंग करने वाला ऐप्स डाउनलोड करने चाहते है तो सबसे पहले फ्लिपकार्ट शॉपिंग ऐप डाउनलोड करिए।

आपने पहले से फ्लिपकार्ट डाउनलोड कर चुके है तो इस पेज पर हम Flipkart Super Coin Best Offer के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे।

Flipkart Super Coin Best Offer | फ्लिपकार्ट सुपर कॉइन कैसे कमाए (Flipkart Me Super Coin Kaise Kamaye)

फ्लिपकार्ट एक लोकप्रिय इंडियन शॉपिंग वेबसाइट है, जिसके द्वारा कस्टमर को अलग-अलग प्रकार के ऑफर और इनाम दिए जाते रहते हैं। फ्लिपकार्ट के द्वारा फ्लिपकार्ट सुपर कॉइन नाम का प्रोग्राम चलाया जाता है।

इसके अंतर्गत सामान्य मेंबर को शॉपिंग करने पर अलग अमाउंट में Flipkart Super Coin Gift Code हासिल होते हैं और फ्लिपकार्ट प्लस मेंबरशिप लेने वाले लोगों को अलग अमाउंट में सुपरकोइन हासिल हो जाते हैं। आप इन सुपरकोइन का इस्तेमाल अलग-अलग उद्देश्यों की पूर्ति के लिए कर सकते हैं।

इस आर्टिकल में आज हम जानेंगे की “Flipkart Se Super Coin Kaise Kamaye”, “Flipkart Super Coin Se Kya Hota Hai” और “Flipkart Super Coin Se Recharge Kaise Kare” तथा “Flipkart Par Super Coin Kaise Use Kare?”

Table of Contents

फ्लिपकार्ट सुपर कॉइन क्या है? What Is Flipkart Super Coin In Hindi

फ्लिपकार्ट सुपर कॉइन फ्लिपकार्ट के द्वारा चलाया जाने वाला एक यूनिक रीवार्ड्स प्रोग्राम है। आप जब फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर शॉपिंग करते हैं तो फ्लिपकार्ट के द्वारा आपको इनाम के तौर पर सुपर कॉइन प्रदान किए जाते हैं। हर फ्लिपकार्ट शॉपिंग पर आपको अलग-अलग मात्रा में फ्लिपकार्ट के द्वारा सुपर कॉइन दिए जाते हैं।

फ्लिपकार्ट के द्वारा अपने रेगुलर कस्टमर और फ्लिपकार्ट प्लस कस्टमर को यह सुविधा प्रदान की जाती है। हालांकि जो लोग फ्लिपकार्ट प्लस कस्टमर है, उन्हें डबल सुपरकोइन हासिल होते हैं।

फ्लिपकार्ट सुपर कॉइन दूसरे व्यापारियों के रिवार्ड प्रोग्राम से इस मायने में अलग है कि वह फ्लिपकार्ट पर सिर्फ शॉपिंग करने तक ही लिमिटेड नहीं है। फ्लिपकार्ट सुपर कॉइन का इस्तेमाल करके आप ओटीटी सब्सक्रिप्शन (Flipkart Supercoins For Hotstar) की खरीदारी भी कर सकते हैं।

इसके अलावा फ्लाइट डिस्काउंट पाने के लिए, होटल बुक करने के लिए और ऑनलाइन फूड ऑर्डर करने के लिए भी आप फ्लिपकार्ट सुपर कॉइन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

फ्लिपकार्ट पर सुपर कॉइन कैसे कमाए? (Flipkart Super Coin Kaise Kamaye)

Flipkart Par Super Coin Kaise Kamaye हमने काफी छानबीन करने के बाद हमें इस बात की जानकारी प्राप्त हुई कि फ्लिपकार्ट पर सुपरकोइन कमाने के टोटल 3 तरीके वास्तव में काम करते हैं, जिसमें से पहले तरीके में आपको फ्लिपकार्ट पर शॉपिंग करनी होती है।

दूसरे तरीके में आपको थर्ड पार्टी रियल पैसे कमाने वाला ऐप या फिर वेबसाइट पर खरीदारी करनी होती है और तीसरे तरीके में आपको फ्लिपकार्ट एप पर जो पैसे कमाने वाला गेम मौजूद है उन्हें खेलना होता है।

ऐसा करने से आपको फ्लिपकार्ट सुपर कोइंस हासिल हो जाते हैं नीचे इन तीनों के बारे में विस्तार से बताया गया है।

1. फ्लिपकार्ट पर शॉपिंग करके सुपर कॉइन कमाए

फ्लिपकार्ट पर अलग-अलग कैटेगरी वाले, अलग-अलग ब्रांड वाले और अलग-अलग कीमत वाले आइटम मौजूद होते हैं। आप यहां से किसी भी प्रकार की जब शॉपिंग करते हैं और उसकी पेमेंट कर देते हैं, तो फ्लिपकार्ट के द्वारा आपको कुछ सुपर कोईन प्रदान किए जाते हैं।

जो कि आपके फ्लिपकार्ट वॉलेट में जाकर के इकट्ठा हो जाते हैं, जिसका इस्तेमाल बाद में आप जब चाहे तब अन्य कामों के लिए कर सकते हैं। इस प्रकार से ढेर सारी शॉपिंग करने पर आपको ज्यादा से ज्यादा Flipkart Supercoins Free हासिल होते हैं।

2. थर्ड पार्टी ऐप से शॉपिंग करके फ्लिपकार्ट सुपर कॉइन कमाए

Phonepe, Ola, Urban Company, 1MG, OYO And Zoomcar इत्यादि भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला ऐप है। इन मोबाइल ऐप पर जब आप फ्लिपकार्ट के माध्यम से जाते हैं और खरीदारी करते हैं तो फ्लिपकार्ट के द्वारा आपको सुपर कॉइन दिया जाता है। इस प्रकार से भी जो सुपरकोइन हासिल होते हैं वह आपके फ्लिपकार्ट वॉलेट में चले जाते हैं।

3. फ्लिपकार्ट पर गेम खेलकर सुपर कॉइन कमाए

फ्लिपकार्ट सुपर कॉइन कैसे कमाए इसके लिए फ्लिपकार्ट एप्लीकेशन ना सिर्फ आपको शॉपिंग करने का मौका देती है, बल्कि Flipkart Super Coin Game खेलकर टाइमपास करने का मौका भी प्रदान करती है।

इसके अलावा आप यहां Flipkart Super Coin Question Answer खेल कर कुछ इनाम भी हासिल कर सकते हैं। गेम खेलने के बदले में भी फ्लिप कार्ड के द्वारा आपको सुपर कोइन प्रदान किया जाता है जो की बहुत ही अच्छी बात है। इस प्रकार से गेम खेल कर आपका टाइम पास भी हो जाता है और आपको फ्लिपकार्ट सुपर कॉइन भी हासिल हो जाते हैं।

आप फ्लिपकार्ट पर Speed Ludo, Knife Rain, Pets Rush, Piggy Night, Collect Em All, Colour Road, Flappy Dunk, Ball Blast, Kong Climb, Street Racing, Cricket, Candy, Guns Bottles, Run Panda Run, Jumpy Kangaroo, Bubble Shooter, Tambola इत्यादि गेम खेल सकते हैं।

NOTE: फ्लिपकार्ट के द्वारा ₹100 अपनी वेबसाइट पर खर्च करने पर यूजर को दो सुपरकोइन दिए जाते हैं, वही जो लोग फ्लिपकार्ट प्लस कस्टमर हैं उन्हें ₹100 खर्च करने पर चार सुपरकोइन हासिल होते हैं। इसके अलावा फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर हर आर्डर पर 100 सुपर कॉइन तक प्राप्त कर सकते हैं, वही रेगुलर कस्टमर हर ऑर्डर पर अधिक से अधिक ₹50 कॉइन हासिल कर सकते हैं।

अगर आप पेबैक यूजर है तो आप सुपर कॉइन के लिए पेबैक प्वाइंट्स रिडीम कर सकते हैं। इस काम को आप पेबैक एप्लीकेशन पर रीवार्ड कैटलॉग से कर सकते हैं और एक फ्लिपकार्ट सुपर कॉइन के लिए 6 पेबैक प्वाइंट को कन्वर्ट कर सकते हैं।

इसके अलावा Flipkart Super Coin Hack Mod Apk Download करके भी ढेर सारे फ्री में फ्लिपकार्ट सुपर कॉइन प्राप्त कर सकते है। Flipkart Unlimited Super Coin Hack Mod Apk Download करने के जीतने चाहो उतने Flipkart Super Coin Free Spin करें।

फ्लिपकार्ट सुपर कॉइन का इस्तेमाल कैसे करें? (Flipkart Me Super Coin Kaise Use Kare)

Flipkart Super Coin Kaise Use Kare इसके लिए हमें महत्वपूर्ण जानकारी होनी चाहिए।

अगर आपने फ्लिपकार्ट सुपर कॉइन कमाने के किसी भी तरीके को करके कॉइन हासिल कर लिया है, तो आप उसे Flipkart Super Coin Redeem कर सकते हैं या फिर अलग अलग आइटम पर डिस्काउंट पाने के लिए उसका इस्तेमाल कर सकते हैं। नीचे आपको स्टेप बाय स्टेप बताया गया है कि कैसे सुपरकोइन का इस्तेमाल फ्लिपकार्ट पर किया जा सकता है।

How To Use Flipkart Super Coins In Hindi:

1: फ्लिपकार्ट सुपर कॉइन का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको फ्लिपकार्ट की वेबसाइट या फिर एप्लीकेशन पर चले जाना है और ईमेल आईडी अथवा फोन नंबर तथा पासवर्ड डालकर के लॉगिन हो जाना है।

2: लॉगिन हो जाने के बाद आपको टॉप राइट कॉर्नर में अपने नाम के ऊपर क्लिक कर देना है।

3: अब आपको फ्लिपकार्ट प्लस जोन वाला ऑप्शन मिलेगा। इसी ऑप्शन के सामने आपको सुपर कॉइन वाला आइकन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।

4: अब आपको रिवार्ड स्टोर वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

5: अब आपको अपने डिवाइस की स्क्रीन पर अलग-अलग प्रकार के ऑफर दिखाई देंगे, उनमे से जिस ऑफर को आप पाना चाहते हैं, उसके ऊपर क्लिक करें।

6: अब आपको क्लेम वाली बटन मिलेगी, इसी बटन पर क्लिक कर दें।

इस प्रकार से आप फ्लिपकार्ट सुपर कॉइन का इस्तेमाल कर लेंगे।

एक फ्लिपकार्ट सुपर कॉइन की कीमत (Flipkart One Super Coin Value)

फ्लिपकार्ट के द्वारा इस बात की जानकारी प्रदान नहीं की गई है कि फ्लिपकार्ट सुपर कॉइन वैल्यू रुपए में कितनी होती है? सुपर कॉइन की कीमत ऑफर के हिसाब से और डील के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है।

हालांकि आप चाहे तो फ्लिपकार्ट के ₹2500 के गिफ्ट कार्ड की खरीदारी 2500 सुपरकोइन का इस्तेमाल करके कर सकते हैं। इसका मतलब यह होता है कि एक सुपर कॉइन की कीमत ₹1 के आसपास में हुई।

फ्लिपकार्ट सुपर कॉइन बैलेंस चेक (Flipkart Super Coin Expiry Check)

Flipkart Super Coin Value पता चल गया होगा, अपने फ्लिपकार्ट सुपर कॉइन का बैलेंस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको फ्लिपकार्ट की वेबसाइट अथवा फ्लिपकार्ट ऐप में अपने अकाउंट में लॉगिन हो जाना है। लॉगइन होने के लिए आपको ईमेल आईडी अथवा फोन नंबर तथा पासवर्ड अथवा ओटीपी की आवश्यकता होगी।

लॉगिन हो जाने के बाद आपको सबसे ऊपर जो अपना प्रोफाइल वाला आइकन दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक करना है और उसके बाद आपको सुपर कॉइन जोन में चले जाना है, वहां पर जाने के बाद आपको सुपरकोइन बैलेंस दिखाई देगा, साथ ही सुपरकोइन की दूसरी एक्टिविटी भी आपको वहां पर दिखाई देंगी।

फ्लिपकार्ट सुपर कॉइन की वैलिडिटी (Flipkart Super Coin Validity)

यूजर के द्वारा आर्डर किए गए आइटम की रिटर्न तारीख खत्म हो जाने के पश्चात खरीदारी पर जमा किए गए सुपरकोइन यूजर के अकाउंट में जा करके जमा हो जाते हैं। जब आपके अकाउंट में सुपरकोइन आ जाते हैं तो उसके बाद 1 साल तक आप सुपरकोइन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

1 साल पूरा हो जाने के पश्चात सुपरकोइन की वैलिडिटी एक्सपायर हो जाती है। आसान शब्दों में कहा जाए तो अगर सुपरकोइन आपके अकाउंट में साल 2023 में 10 अक्टूबर को क्रेडिट हुआ है तो वह साल 2024 में 20 अक्टूबर को अपने आप खत्म हो जाएगा। हालांकि अगर आपने फ्लिपकार्ट प्लस मेंबरशिप ले ली है, तो आप सुपरकोइन को नहीं गवाएंगे।

फ्लिपकार्ट सुपर कॉइन का इस्तेमाल कहां होता है? (Flipkart Super Coin Use Kaise Kare)

एक सुपर कॉइन की कीमत तकरीबन ₹1 के बराबर में होती है। आप इकट्ठा किए गए Flipkart Super Coin Store पर आइटम की खरीदारी करने के लिए कर सकते हैं। आइटम की खरीदारी करने के दरमियान सुपर कॉइन का इस्तेमाल करने से आपको प्रोडक्ट पर डिस्काउंट मिल जाता है।

इसके अलावा आप कूपन और इलेक्ट्रॉनिक गिफ्ट वाउचर को खरीदने के लिए भी सुपरकोइन को इस्तेमाल में ले सकते हैं तथा आर्डर एक्सक्लूसिव डील पाने के लिए और फ्लाइट टिकट बुक करने के दरमियान डिस्काउंट हासिल करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

फ्लिपकार्ट अकाउंट में सुपरकोइन कब तक आता है?

जब रिटर्न पॉलिसी पूरी हो जाती है तो फ्लिपकार्ट सुपर कॉइन आपके फ्लिपकार्ट के अकाउंट में आकर जमा हो जाता है। हालांकि अगर यात्रा से संबंधित बुकिंग की गई है तो ऐसी अवस्था में फ्लिपकार्ट सुपर कॉइन आपके अकाउंट में तब आता है जब बुकिंग डेट गुजर जाती है। आप सुपर कॉइन से संबंधित सभी ट्रांजैक्शन को सुपरकोइन विभाग में जा करके देख सकते हैं।

फ्लिपकार्ट में सुपर सिक्के कैसे कमाते हैं?

Flipkart Super Coin Earning App में सुपर सिक्के कमाने के लिए आपको सिर्फ फ्लिपकार्ट या उसके ब्रांड पार्टनरशिप पर जाकर के ऑर्डर देना है।

इसका मतलब यह होता है कि आपको सिर्फ फ्लिपकार्ट वेबसाइट पर दिए गए सभी आर्डर के लिए ही सुपर सिक्के हासिल नहीं होते हैं, बल्कि फ्लिपकार्ट एप्लीकेशन के माध्यम से फोन पे, ओला, अर्बन कंपनी, 1mg, ओयो और जूमकार से शॉपिंग करने पर भी या फिर खरीदारी करने पर भी सुपर सिक्के हासिल होते हैं।

फ्लिपकार्ट में सुपरकॉइन्स का क्या फायदा है?

Flipkart Super Coin Earning App में सुपर सिक्के का बहुत सारा फायदा आप उठा सकते हैं। आप सुपर सिक्के का इस्तेमाल प्रोडक्ट की खरीदारी को करने के दरमियान उस पर डिस्काउंट पाने के लिए कर सकते हैं। इसकी वजह से आइटम की जितनी कीमत होती है उससे थोड़ी सी कम कीमत आपको देने की आवश्यकता होती है।

इसके अलावा आप फ्लिपकार्ट सुपर कॉइन का इस्तेमाल फोन रिचार्ज करने के लिए भी कर सकते हैं, साथ ही साथ फ्री सर्विस के लिए भी फ्लिपकार्ट सुपर सिक्के का इस्तेमाल किया जा सकता है। बता देना चाहते हैं कि आप रुपए के आइटम की खरीदारी करने के लिए सुपरकोइन को रिडीम कर सकते हैं।

फ्लिपकार्ट पर 300 सुपर कॉइन कैसे पाएं?

फ्लिपकार्ट पर 300 सुपर कॉइन कमाने के लिए आपको अलग-अलग प्रकार की गेम को खेलना है और लीडरबोर्ड में अच्छा स्थान हासिल करना है। इसके अलावा आपको विभिन्न प्रकार के चैलेंज में भी पार्टिसिपेट करना है।

इसके अलावा आप चाहे तो फ्लिपकार्ट सुपर एलाइट क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर के प्रति ट्रांजैक्शन पर 400 सुपरकोइन हासिल कर सकते हैं। हालांकि यह सुविधा सिर्फ फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर के लिए ही अवेलेबल है।

Flipkart Super Coin Se Recharge Kaise Kare

Flipkart Super Coin Recharge Promo Code चाहिए तो निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं:

  • फ्लिपकार्ट ऐप खोलें और अपने Flipkart.Com Login करें
  • शीर्ष स्क्रीन में दाएं तरफ फ्लिपकार्ट सुपर सिक्कों के लिए एक विकल्प दिखाई देगा।
  • उस पर क्लिक करें और सुपर सिक्कों का विवरण देखें।
  • अपने पास उपयोग करने योग्य सिक्कों का चयन करें और रिचार्ज विकल्प पर क्लिक करें।
  • अपने रिचार्ज के लिए राशि का चयन करें और अपने भुगतान को पूरा करें।
  • फिर से फ्लिपकार्ट ऐप में जाएं और “माय अकाउंट” विकल्प पर क्लिक करें।
  • मायअकाउंट” में, आप अपने फ्लिपकार्ट खाते के अंतर्गत उपलब्ध रिचार्ज विकल्प देख सकते हैं।

इस प्रकार से Flipkart Super Coin Mobile Recharge कर सकते है।

फ्लिपकार्ट सुपर कॉइन कैसे यूज़ करें FAQs:

फ्लिपकार्ट हैक में सुपरकॉइन कैसे कमाए?

फ्लिपकार्ट हैक में सुपर कॉइन कमाने के लिए आप गेम खेल सकते हैं और ज्यादा पॉइंट पाकर के सुपर कॉइन हासिल कर सकते हैं।

फ्लिपकार्ट सुपर कॉइन्स का उपयोग कैसे करें मिंत्रा पर?

आप सुपरकोइन का इस्तेमाल मिंत्र इंसाइडर रिवॉर्ड सेक्शन में उपलब्ध ऑफर पर ही कर सकते हैं।

फ्लिपकार्ट प्लस मेंबरशिप के लिए कितने सुपरकॉइन्स हैं?

फ्लिपकार्ट प्लस मेंबरशिप के लिए ₹100 खर्च करने पर 4 सुपर कॉइन मिलते हैं।

सुपर कॉइन क्या होता है?

सुपर कॉइन फ्लिपकार्ट वेबसाइट की इनाम योजना है।

फ्लिपकार्ट 1 सुपर कॉइन की कीमत कितनी है?

फ्लिपकार्ट एक सुपर कॉइन की कीमत ₹1 के बराबर होती है।

Flipkart 100 Super Coin Value In Rupees

Flipkart 100 Super Coin Value = 100 Rupee.

Conclusion: Flipkart Me Super Coin Kaise Kamaye – फ्लिपकार्ट पर सुपर कॉइन कैसे कमाए

तो साथियों इस पोस्ट को पढ़ने के बाद फ्लिपकार्ट सुपर कॉइन कैसे कमाए? और अपनी जरूरत के हिसाब से इन Coins का उपयोग कैसे करें? आप अच्छी तरह समझ चुके होंगे। यदि इस लेख में दी गई उपरोक्त जानकारी आपको पसंद आई है तो कृपया इस जानकारी को शेयर भी कर दें।

techmyguide

हेल्लो दोस्तों, में Sushil Kumar techmyguide.com का Owner हु। techmyguide.com एक प्रोफेशनल Technology And Make Money Online से जुड़े जानकारी के लिए अच्छी प्लेटफॉर्म है।

जानकारी शेयर करें

Leave a Comment