Electrical Business Ideas In Hindi 2024 – इलेक्ट्रॉनिक शॉप बिज़नेस आइडियाज शुरू करने के लिए?

अगर हम इंडिया की बात करे तो 2024 में कई सारे बिजनेस है जो Unicorn बन चुकी है और वे छोटे लेवल से शुरुवात हुयी है। ऐसे में आप भी कुछ बिजनेस शुरू करना चाहते है तो Electrical Business Ideas पर काम करने का सल्लाह दूंगा।

इलेक्ट्रीकल उपकरणों की मांग हमेशा रहती है, क्योंकि हमारे जिंदगी की लगभग सभी चीजे इलेक्ट्रीक (बिजली) से चलती है। और हम इन इलेक्ट्रिक उपकरणों को मार्केट से खरिदते है।

15 Best Electrical Business Ideas In Hindi 2023 - इलेक्ट्रिकल बिज़नेस आइडियाज

आज इलेक्ट्रिक से संबंधित अनेक चीजे मार्केट में मिलती है, और इन चीजों की लगातार मांग भी बढ़ती जा रहती है। इसलिए आपको भी Electrical Business शुरू करना चाहिए। Electrical Business को शुरू करने के लिए हमने इस आर्टिकल में कुछ Best Electrical Business Ideas In Hindi पेश किये हैं।

इलेक्ट्रिकल उपकरणों के कारण हमारे अधिकतर काम स्वत: ही आसानी से संपन्न हो जाते है। बिजली एक अदभूद चीज है, जो आश्चर्यजनक कार्य कर सकती है।

आज बिजली के कारण लाख या करोड़ों लोगों का काम किया जा सकता है। हालांकि इसके लिए बिजली से चलने वाले उपकरणों की आवश्यकता होती है।

उदाहरण: TV, Blub, मोबाइल, कम्प्यूटर, ईलेक्ट्रिक वेहिकल्स, रोड लाइट, मशीनें इत्यादि।

आइये जानते है Electronics Shop Kaise Khole या इलेक्ट्रॉनिक बिजनेस कैसे शुरू करें? और Best Electrical Business Ideas In Hindi 2024 में कौन-कौन सा है?

Table of Contents

Electrical Business क्या है और कैसे शुरू करे?

आप इलेक्ट्रिकल उपकरणओं के बारे में जानते ही होंगे, जैसे- TV, फ्रीज, कुलर, एसी, मोबाइल, माइक्रवोव, घरेलु बिजली उपकरण इत्यादि। Electrical Business का मतलब ऐसे बिजनेस से है, जिसमें इलेक्ट्रिसिटी से चलने वाली वस्तुओं को बेंचा जाता है। इस तरह के बिजनेस को आप Low और High Investment के साथ शूरू कर सकते है।

Electrical Business कैसे शुरू करे?

किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले बिजनेस प्लान बनाया जाता है। बिजनेस प्लान का तात्पर्य ऐसे प्लान से है जिसमें किसी बिजनेस को शुरू करने से पहले उसका पूर्वानुमान लगाया जाता है। 

Electrical Business शुरू करने के लिए आपके पास एक आइडिया (कुछ Electrical Business Ideas In Hindi निम्नलिखित हैं) होना चाहिए। अब अपने बिजनेस के लिए किसी सलाहकार से बिजनेस प्लान व सरंचना बनावायें।

बिजनेस प्लान तैयार होने के बाद दस्तावेजों को पूरा करे, जैसे लाइसेंस या बीमा आदि। इसके लिए आपको शहर या काउंटी क्लर्क के कार्यालय में जाना होगा। कागजीय कार्यवाही बिल्कुल ध्यान से करें, क्योंकि ज्यादातर लोग यहीं पर फंस जाते है। दस्तावेजों पर जल्दबाजी में हस्ताक्षर न करें, और अगर आप कागज नही पढ़ पा रहे है तो उसके फोटो लेकर घर चले जाए। घर पर उसे अच्छे से पढ़कर अगले दिन हस्ताक्षर कर दे।

अगर आपके पास बिजनेस स्किल है, तो यह बिजनेस आसान है। और अगर नही है, तो भी आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते है, हालांकि आपको थोड़े अनुभव की जरुरत पड़ेगी। ध्यान रहे कि एक बेहतरिन बिजनेस शुरू करने के लिए बिजनेस प्लान होना जरूरी है।

15 Best Electrical Business Ideas In Hindi 2024 – इलेक्ट्रिकल बिज़नेस आइडियाज

अब हम आपको लगभग 15 इलेक्ट्रिकल बिज़नेस आइडियाज देंगे, जिनमें से आप अपनी सुविधानुसार किसी को भी चुन सकते है। और एक अच्छे बिजनेस प्लान के साथ अच्छी शुरूआत कर सकते है। हमने हर आइडिया के साथ बिजनेस को शुरू करने और इनकम से संबंधित Tips भी दिये हैं।

#1: बैटरी उत्पादन का बिजनेस आइडिया

यह वर्तमान समय का सबसे बेहतरीन Electrical Business Idea (In Hindi) है, क्योंकी बैटरीयों की मांग अब लगातार बढ़ने वाली हैं। आप जानते ही होंगे कि वर्तमान में ईलेक्ट्रीक वेहिकल्स आ चुके हैं, और यह वाहन बैटरीयों से ही चलते है। हालांकि इस बिजनेस में कुछ ज्यादा निवेश करना पड़ेगा।

कैसे शुरू करें: हमारी इलेक्ट्रिकल बिज़नेस आइडियाज की लिस्ट में पहला आइडिया यही है। इस बिजनेस को सही सलाह के साथ आसानी से शुरू किया जा सकता है, हालांकि तोड़ा रिस्क रहता है। इसमें इंजीनीयर टीम की जरूरत पड़ सकती है।

इनकम: इनक देखे तो काफी अच्छा कमा सकते है। उदाहरण के लिए एक छोटी से छोटी 3.7 V की Lead Acid Battery की कीमत 70 से 80 रूपयें है।

#2: बैटरी स्टोर का बिजनेस आइडिया

जैसा की मैने आपको बताया कि बैटरी की मांग भविष्य में काफी अधिक होने वाली है। अत: आपको बैटरी का बिजनेस करना चाहिए, लेकिन कुछ लोगों के पास इतना निवेश करने के लिए पैसे नही होते हैं। इस दशा में आप बैटरी की दुकान (Store) शुरू कर सकते है, अन्यथा सप्लायर भी बन सकते है। इसके अलावा आप प्रसिद्ध बैटरी ब्रांड की फ्रेंचाइजी भी ले सकते है।

कैसे शुरू करे: यह एक Electrical Shop Business Idea (In Hindi) है, जिसे शुरू करने के लिए एक शॉप की आवश्यकता होगी। और एक फ्रेंचाईजी की जरूरत होगी। कुछ मजदूर की भी जरूरत हो सकती है।

इनकम: आपकी बेंचने की स्किल पर निर्भर करता है।

#3: बैटरी मरम्मत का बिजनेस आइडिया

India में यह भी एक अच्छा Small Electrical Business Idea है, अर्थात् इस बिजनेस के लिए ज्यादा निवेश की जरूरत नही होती है। हालांकि इस काम के लिए आपके पास बैटरी से संबंधित थोड़ा ज्ञान होना चाहिए। और अपनी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखना होगा।

कैसे शुरू करें: इस बिजनेस को शुरू करने के लिए कुछ रसायनों की आवश्यकता होती है। और साथ ही कुछ औजारों की भी आवश्यकता होगी, जैसे  बैटरी चार्जर, लोड टेस्टर, बैटरी एडिटिव, हाइड्रोमीटर इलेक्ट्रॉनिक बैटरी विश्लेषण।

इनकम: यह भी आपकी स्किल और मेहनत पर निर्भर करती है।

#4: कंप्युटर के जरूरी पार्ट्स का बिजनेस आइडिया

Computer Accessories का तात्पर्य कम्प्यूटर के उपयोग में सहायक उपकरणों (जैसें- माइक्रोचीप, हेडफोन्स, प्रिंटर, लैपटॉप या कंप्यूटर कवर, OTG आदि) से हैं। आप Retail (ग्राहकों को बेंचना) का मतलब अच्छे से जानते होंगे। इस बिजनेस को आप दो तरिके से शुरू कर सकते हैं। पहला, आप Computer Accessories को बनाकर बेंच सकते है। दूसरा, आप इन Computer Accessories को Retail लाभ पर बेंच सकते है।

कैसे शुरू करें: बिजनेस को शुरू करने के लिए एक शॉप की आवश्यकता होगी। और जरूरत के अनुसार मजदूर की भी आवश्यकता होगी। हालांकि इस बिजनेस में थोड़ा Investment करना होगा।

इनकम: इस Electrical Business Idea की इनकम आपके काम करने की लगन पर आधारित है।

#5: नए गेमिंग कंप्युटर बनवाने का बिजनेस आइडिया

कोरोना महामारी के दोरान सभी लोग घर में ही कैद हो गये थे। ऐसे समय में Gaming PC या Computer का उपयोग अधिक से अधिक होने लगा। और आप जानते ही है कि किसी भी चीज का उपयोग ज्यादा होने पर उसे Assemble (सही) करवाने की भी जरूरत पड़ती है। अगर आपके पास Computer Assembling का ज्ञान है तो आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते है।

शुरू कैसे करे: शुरू करने के लिए एक शॉप और कुछ औजारों की जरूरत होती है। अगर आपके पास पर्याप्त ज्ञान नही है, तो आप थोड़ा निवेश करके किसी जानकार व्यक्ति को हायर कर सकते है।

इनकम: यह आपके काम पर निर्भर करता है। अगर आपने अच्छा काम किया है तो सामने वाला ग्राहक अन्य ग्राहक को लाएगा।

#6: सीसीटीवी का बिजनेस आइडिया

आज लोगों को समय के साथ सुरक्षा का एहसास हो रहा है, जिसके लिए कैमरों की मांग बढ़ती जा रही है। इसके अलावा अब कैमरों की टेक्नोलॉजी भी ज्यादा विकसित हो गयी है, जिसके कारण इन्हे खरिदना भी आसान है। हालांकि आपको कुछ प्रतिस्पर्धा का सामना करना होगा, लेकिन अगर आप अभी इस बिजनेस में आ जाते हैं, तो कुछ समय बाद आप अच्छी इनकम ले सकते है।

शुरू कैसे करे: यह एक अच्छा Electrical Shop Business Idea (In Hindi) है। क्योंकि इसकी जरूरत काफी अधिक होने वाली है। इसे शुरू करने के लिए एक शॉप और कुछ निवेश की जरूरत होगी।

इनकम: शुरूआत में आपको मेहनत लगेगी, लेकिन कुछ समय बाद आप हर महिने अच्छा पैसा कमा सकते है।

#7: खराब मोबाइल बनाने का बिजनेस आइडिआ

यह भी एक अच्छा Electrical Shop Business Idea है, जिसमें आप मोबाइल को सही करने का काम कर सकते है। आज यह काफी ज्यादा प्रचलित हैं, और मार्केट में इस बिजनेस से संबंधित बहुत सारे शॉप्स भी हैं। अत: यह बिजनेस अच्छा भी है, लेकिन मेहनती भी है।

कैसे शुरू करें: शुरू करने के लिए जरूरी औजार और पर्याप्त ज्ञान की आवश्यकता होती है।

इनकम: आपके उपर निर्भर करेगी।

नोट: इस इलेक्ट्रिकल बिजनेस आइडिया में आप बिजनेस प्लान बनाते हुए काम करेंगे तो जल्दी सफलता हासिल कर सकते है।

#8: केपीसीटर निर्माण का बिजनेस आइडिया

Capacitor का उपयोग विद्युत उर्जा को स्टोर करने के लिए किया जाता है। मतलब इसे पहेल चार्जिंग सर्किट से कनेकट करके चार्ज किया जाता है। अब इस Capacitor से किसी भी अन्य प्रोडक्ट (मोबाइल या टेबलेट इत्यादि) को चार्ज किया जा सकता है। यह एक तरह का अस्थायी बैटरी है, और इस तरह की बैटरी की मांग भी बढ़ती जा रही है।

कैसे शुरू करें: ऐसे बिजनेस को शुरू करने के लिए मशीनों और कच्चे माल की जरूरत होगी। इसके अलावा पर्याप्त ज्ञान की भी आवश्यकता होगी।

इनकम: इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स, दोनों तरह के प्रोडक्टस की भारी मांग है। अत: आप इससे काफी अच्छा कमा सकते है। हालांकि आपको थोड़ा विज्ञापन करना होगा।

#9: कार्ट्रिज रिफिलिंग का बिजनेस आइडिया

इसकी मांग भी जरूरतों के साथ बढ़ रही है और यह काफी आकर्षक भी है। इस बिजनेस को दो तरह से किया जा सकता है, पहला आप स्वयं की कंपनी खोल सकते है और दूसरा आप फ्रैंचाइजी खरीद सकते है। इसके अलावा आप इस बिजनेस के साथ घरेलू और Commercial ग्राहकों को सेवा दे सकते है।

#10: एयर कंप्रेसर निर्माण का बिजनेस आइडिया

Air Compressor निर्माण का बिजनेस एक अच्छा Electrical Business Idea है। हालांकि एयर कंप्रेसर का उपयोग Industrial क्षैत्र में होता है, और इसके अतिरिक्त इसका उपयोग ऑटोमोबाइल सेवा में भी होता है। इसका उत्पादन ज्यादा जटिल नही हैं, मतलब इसे मध्यम पूंजी निवेश के साथ शुरू कर सकते है।

कैसे शुरू करें: इस तरह के बिजनेस को शुरू करने के लिए मध्यम निवेश (40 लाख रूपयें से अधिक) की जरूरत होगी। लेकिन इसकी शुरूआत सही बिजनेस प्लान और सलाह के साथ करनी होगी।

इनकम: टारगेट ग्राहक को अपने उत्पाद बेंचकर अच्छी इनकम प्राप्त कर सकते है।

#11: स्मार्टवॉच उत्पादन का बिजनेस आइडिआ

वर्तमान समय में स्मार्टवॉच काफी ज्यादा प्रचलित हो रही है, क्योंकि आज इसकी टैक्नोलॉजी में काफी सुधार देखने को मिल रहे है। कई स्मार्टवॉच अनेक अलग-अलग तरह के फिचरों के साथ मार्केट में आ रही है। लोग फैशन के लिए इस तरह के प्रोडक्ट की ज्याद मांग भी कर रहे है। अत: आप स्मार्टवॉच उत्पादन का बिजनेस कर सकते है।

कैसे शुरू करें: इस तरह के बिजनेस को शुरू करने के लिए कम पैसों का Investment और Proper Marketing योजना चाहिए। यह काफी लाभदायक बिजनेस होने का कारण एक बेहतरीन इलेक्ट्रिकल बिज़नेस आइडिया है।

#12: घर का विद्युतीकरण का बिजनेस आइडिया

आज भारत के अधिकांश क्षैत्रों में लाइटिंग की व्यवस्था घर – घर में मौजूद है। अत: किसी भी घर पर लाइटिंग से संबंधित मरम्मत या परिवर्तन के लिए एक विशेषज्ञ की आवश्यकता होती है। अगर आपके पास विद्युत इंजीनियरिंग का अनुभव है तो आप यह सेवा प्रदान कर सकते है। 

कैसे शुरू करें: इस तरह के बिजनेस में ज्यादा निवेश की जरूरत नही होती है। निवेश के तौर पर कुछ औजार की जरूरत पड़ती है।

#13: एलईडी लाइट असेंबलिंग बिजनेस आइडिया

यह एक काफी अच्छा Small Electrical Business Idea (In India Hindi) है, जिसे शुरू करना काफी आसान और लाभदायक है। LED Light के निर्माण की प्रक्रिया ज्यादा जटिल नही है। अगर आपके पास पर्याप्त ज्ञान है तो मध्यम पूंजी निवेश के साथ इस बिजनेस को शुरू किया जा सकता है। 

कैसे शुरू करें: इस बिजनेस को शुरू करने के लिए मध्यम पूंजी निवेश की आवश्यकता होती है। और ऐसे बिजनेस को भी एक बिजनेस प्लान के साथ शुरू किया जाता है, और उपयुक्त सलाह भी ली जाती है।

#14: सोलर सिस्टम का बिजनेस आइडिया

यह वर्तमान और भविष्य की दृष्टि से काफी अच्छा Electrical Business Idea (In Hindi) है, क्योंकि एक लोकप्रिय वैकल्पिक उर्जा का साधन है। आज सरकार भी सौर उर्जा को प्रेरित कर रही है और इसके लिए सरकार तकनीक बढ़ाने के साथ सोलर सिस्ट की कीमत भी कम कर रही है। अत: इनकी मांग बढ़ती जा रही है।

कैसे शुरू करे: इस व्यावसाय में डिजाइन प्रदान करना, ग्राहकों के बजट में स्थापित करना और सोलर सिस्टम की आपूर्ति करना आदि जैसे काम होते है। इसके इले आपको कुछ निवेश और कुछ मजदूरों की आवश्यकता होगी।

#15: रोबोट वैक्यूम क्लीनर निर्माण का बिजनेस आइडिया

यह एक नया Electrical Business Idea हैं, हालांकि इसका उपयोग घरेलू और व्यायसिक, जैसे दोनों जगहों पर किया जाता हैं। इसके अलावा वर्तमान में रोबोट वैक्यूम क्लीनर को काफी लोकप्रियता मिल रही है। हालांकि यह कुछ लोगों के पास ही है, तो आप भी इस बिजनेस को शुरू कर सकते है और समय के साथ मार्केट में आ सकते है।

कैसे शुरू करे: इस तरह के बिजनेस को शुरू करने के लिए पर्याप्त पूंजी निवेश और रणनीतिक योजना की आवश्यकता होती है।

#16: यूपीएस असेंबलिंग का बिजनेस आइडिया

आमतौर, पर ups अलग-अलग कामों मे इस्तेमाल किए जाते है शायद आपने केवल कंप्युटर चलाने के लिए इस्तेमाल होने वाले UPS के बारे मे ही सुना होगा, जबकि इसके अलग और भी जगहों पर इसका उपयोग किया जाता है और ये अच्छा Profitable Electrical Business Idea हो सकता है।

कैसे शुरू करें: इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको ups बनाने वाली कंपनी से प्रोडक्टस लाकर अपने दुकान पर रखने होंगे और जिनको भी जरूरत होगी वो आप से संपर्क करके UPS खरीद सकते है।

#17: वजन पैमाने उत्पादन का बिजनेस आइडिया

ऐसा नहीं है केवल दुकानों पर ही समान का वजन नापने के लिए वजन पैमाने (Weight Machine) का इस्तेमाल होता है जो लोग जिम करते है वो अपने भोजन को भी माप कर ही खाते है इसी प्रकार और भी जहां पर इसका उपयोग किया जाता है, ये आप लोगों के लिए अच्छा बिजनेस हो सकता है।

कैसे शुरू करें:- Weight Machine का Business शुरू करने के लिए आपको अच्छे इनवेस्टमेंट की जरूरत पड़ सकती है क्योंकि वजन पैमाने के उत्पाद के लिए आपको कंपनी चालू करनी पड़ेगी, जिसके लिए वर्कर और मशीन दोनों के लिए ही खर्चा होगा, फिर जब आपका बिजनेस चल पड़ेगा तो आपका सारा इनवेस्टमेंट वापस आ जाएगा।

10 Profitable Dealership Business Ideas In Hindi – डीलरशिप व्यापार विचारों?

#18: सभी इलेक्ट्रिक चीज को रिपेर करने का बिजनेस

ये एक ऐसा Electrical Business Ideas In Hindi है जिसे शुरू करने के लिए आपको ज्यादा पैसों की जरूरत नहीं है, आप चाहे तो अपने घर मे ही इसे शुरू कर सकते है बस इसके लिए आपको कुछ जगहों पर अपनी दुकान का प्रचार करने के लिए पोस्टर लगाने होंगे।

जिसमे आप पंखे, कूलर, फ्रिज, प्रेस, इत्यादि प्रकार की छोटी-बड़ी सभी इलेक्ट्रिकल चीजों को रिपेर कर सकते है।

कैसे शुरू करें:- इस वाले बिजनेस मे आपको काफी लाभ मिल सकता है बस आपको इन सभी चीजों को Repair करना आना चाहिए, इसमे ज्यादा इनवेस्टमेंट की जरूरत नहीं है।

#19: आरओ पानी और उसके जरूरी सामानों की दुकान

हमें हमेशा साफ पानी ही पीना चाहिए इसके लिए आप अपने घर मे आरओ मशीन लगवा सकते है जिसका काम खराब को फ़िल्टर करके पीने लायक करना होता है, और सभी को स्वस्थ रहने के लिए घरों मे RO Water Filter लगवाना ही पड़ेगा।

इसके लिए आप ऐसा बिजनेस शुरू कर सकते है जिसमे आप New RO Water Filter और उसको रिपेर करने के समान रख सकते है।

कैसे शुरू करें:- इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास अच्छा इनवेस्टमेंट होना चाहिए ताकि आप अपने दुकान मे New Water Filter रखने के लिए जरूरत पड़ेगी।

#20: इलेक्ट्रिक खिलौने की दुकान का बिजनेस का आइडिया

हर एक छोटे बच्चे की पहली पसंद खिलौना ही होता है और उन्हे ज्यादातर इलेक्ट्रिक वाले खिलौने ही पसंद आते है, तो आप Electrical Business Ideas In Hindi के बारे मे जानने के लिए तो इलेक्ट्रॉनिक खिलौने मे आप ड्रोन, उड़ने वाला हेलिकाप्टर, रीमोट कंट्रोल कार इत्यादि प्रकार के खिलौने रख सकते है।

कैसे शुरू करें:- इस वाले बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कोई ऐसी जगह खोजनी होगी जहां पर आपको सस्ते इलेक्ट्रॉनिक खिलौने मिल जाए फिर आप उन्हे अपनी दुकान मे लाकर बेच सकते है।

Electrical Business Ideas In Hindi (FAQs)

Q1.इलेक्ट्रिक का बिजनेस कैसे करें?

इलेक्ट्रिक का बिजनेस शुरू करने के लिए सभी जरूरी चीजे हमने आपको ऊपर आर्टिकल मे बताई गई है, जिन्हे पढ़कर इलेक्ट्रिकल बिजनेस शुरू करने के बारे मे समझ सकते है।

Q2. क्या इलेक्ट्रॉनिक का बिजनेस लाभदायक है?

हाँ, इलेक्ट्रॉनिक का बिजनेस मे लगभग 40-60% तक का मुनाफा हो सकता है, जिस हिसाब से उस समान की कीमत रहेगी उसमे आपको उतना प्रॉफ़िट मिल सकता है।

Q3. इलेक्ट्रॉनिक की दुकान खोलने के लिए कितना खर्चा करना होगा?

नई इलेक्ट्रिक की दुकान खोलने के लिए आपको कुछ पैसे इन्वेस्ट करने पड़ते है वो इस बात पर भी निर्भर करता है की आप किस चीज की दुकान खोल रहे है, यदि आप ac की दुकान खोल रहे है तो उसके लिए काफी पैसे लगेंगे, या सामान्य दुकान के लिए 1-2 लाख रुपए तो चाहिए ही।

Conclusion (निष्कर्ष) – Electrical Business Ideas

उपरोक्त सभी Electrical Business Ideas In Hindi काफी रोचक और लोकप्रिय हैं, और वर्तमान में इन्ही बिजनेस के द्वारा अच्छी कमाई की जा रही है। हालांकि लगभग सभी बिजनेस आइडिया के आधार आज मार्केट में अनेक बिजनेस चल रहे है। लेकिन अगर आपको बिजनेस शुरू करना है, तो आपको संघर्ष करते हुए मार्केट में आना ही होगा। 

अगर आप अच्छे बिजनेस प्लान और Marketing Strategies के साथ बिजनेस शुरू करते है, तो आप ज्यादा जल्दी सफलता प्राप्त कर सकते हैं। हम आगे भी इसी तरह के बिजनेस आइडियाज लाते रहेंगे।

techmyguide

हेल्लो दोस्तों, में Sushil Kumar techmyguide.com का Owner हु। techmyguide.com एक प्रोफेशनल Technology And Make Money Online से जुड़े जानकारी के लिए अच्छी प्लेटफॉर्म है।

जानकारी शेयर करें

Leave a Comment