यदि आप Mall 91 Kya Hai, Mall91 App Download Kaise Kare और Mall91 App Se Paise Kaise Kamaye जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को पढ़िए। इस आर्टिकल में मॉल 91 ऐप से पैसे कैसे कमाए पूरी जानकारी मिल जायेगा।
क्या आप घर बैठे पैसा कमाना चाहते हैं और इसीलिए आप कोई बेस्ट घर बैठे पैसा कमाने वाला एप सर्च कर रहे हैं, अगर आपका जवाब हां है तो आपकी यह खोज अब इस आर्टिकल पर आने के बाद समाप्त हो जाएगी।
क्योंकि हम यहां पर इस आर्टिकल में आपको Mall 91 ऐप से पैसा कमाने की पूरी जानकारी प्रदान करने वाले हैं।
हो सकता है की इस रियल मनी ऐप के बारे में आप पहली बार सुन रहे हो, परंतु हमारा यकीन मानिए कि आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आप अवश्य ही हमें इस आर्टिकल को लिखने के लिए धन्यवाद कहेंगे, क्योंकि आप मॉल 91 एक रियल पैसे कमाने वाला ऐप है जिसपर कई तरीके से पैसा कमाया जा सकता है।
चलिए आगे बढ़ते हैं और विस्तार से जानते हैं की “मॉल 91 ऐप क्या है” और “Mall 91 Se Paise Kaise Kamaye?”
मॉल 91 ऐप क्या है?
Mall 91 ऑनलाइन शॉपिंग करने वाली एप है, जिससे भारत में ही निर्मित कर लांच किया गया है। आप Mall 91 Earning App के माध्यम से आसानी से अलग-अलग कैटेगरी से संबंधित आइटम की शॉपिंग घर बैठे कर सकते हैं और घर बैठे ही होम डिलीवरी के माध्यम से अपना आइटम प्राप्त कर सकते हैं।
देश भर में तकरीबन 2 करोड़ से भी अधिक लोगों के द्वारा मॉल 91 ऐप डाउनलोड करके इस्तेमाल किया जा रहा है और साथ ही साथ दैनिक तौर पर नए यूज़र भी इस Paise Kamane Wala App के साथ जुड़ रहे हैं और एप्लीकेशन पर अकाउंट बना रहे हैं।
मॉल91 रियल मनी एप आपको सिर्फ शॉपिंग करने का ही मौका प्रदान नहीं करता है, बल्कि यह एप्लीकेशन आपको पैसे कमाने का मौका भी देती है।
मॉल91 ऐप को अलग-अलग एप स्टोर पर बहुत ही शानदार रेटिंग दी गई है, जिसका मतलब यह होता है कि वास्तव में यह एप्लीकेशन लोगों के लिए प्रॉफिट कमाने में काफी सहायक साबित हो रही है। Mall 91 App मिनिस्ट्री ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर के साथ पंजीकृत है।
Mall91 App Download Details In Hindi
ऐप का नाम: | Mall 91 मनी |
वर्तमान अवस्था: | एक्टिव |
श्रेणी: | एरनिंग/इंटरटेनमेंट ऐप |
डेवलपर कांटेक्ट: | Help@Mall91.Com |
रेफरल सिस्टम: | 15 लेवल तक-प्रति रेफेरल 6 रुपए |
पेमेंट मेथड: | पेटीएम, बैंक, यूपीआई |
उपलब्ध भाषाएं: | अंग्रेजी, हिंदी, इत्यादि |
लॉन्च का साल: | 12 अक्टूबर 2018 |
किस ने लांच किया: | Roviri Innovations |
मिनिमम पेआउट: | ₹3 |
टोटल मेंबर: | 5 मिलियन से ज्यादा |
देश: | भारत |
मॉल91 एप से पैसे कैसे कमाए जाते है?
आप अगर लंबे समय से कमाई करने वाला एप सर्च कर रहे हैं और अभी तक आपको कोई भी रियल पैसा कमाने वाला ऑनलाइन एप नहीं मिला हुआ है, तो बता दें यह एप्लीकेशन आपको रियल ऑनलाइन इनकम करने का मौका प्रदान करती है।
सबसे खास बात यह है कि एप्लीकेशन से ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की भी आवश्यकता नहीं होती है।
आपको इस एप्लीकेशन से पैसा कमाने के लिए सिर्फ अपने दिमाग का इस्तेमाल करना होता है और Mall 91 ऐप से पैसा कमाने का जो तरीका आपको बताया जाता है उस पर अमल करना होता है। ऐसा करने से आप यहां से तगड़ा पैसा कमाने में कामयाब हो सकते हैं।
मॉल 91 ऐप डाउनलोड डाउनलोड कैसे करें? (Mall 91 App Download Kaise Kare)
मॉल 91 डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में इंटरनेट चालू कर लेना है और उसके बाद आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर देना है।
विजिट वेबसाइट: Download Mall91 Apk
उपरोक्त लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल की स्क्रीन पर एक पेज ओपन हो जाता है, जिसमें आपको नीले रंग के बॉक्स में Mall91 App Download Apk वाली बटन दिखाई देती है, आपको इसी बटन पर क्लिक करना होता है। ऐसा करने से एक और Download Mall91 App की बटन आती है, उस पर भी आपको क्लिक कर दें।
इस प्रकार से थोड़ी ही देर में Mall91 Apk आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जाती है। अब आपको एप्लीकेशन पर क्लिक करके Install बटन पर क्लिक करना होता है। ऐसा करने से आपके मोबाइल में Mall91 Apk App सफलतापूर्वक इंस्टॉल हो जाती है।
Mall 91 ऐप पर अकाउंट कैसे बनाएं?
उपरोक्त एप्लीकेशन के द्वारा पैसा कमाने के लिए आपको Mall 91 पर अकाउंट कैसे बनाते हैं की, इंफॉर्मेशन होनी चाहिए। नीचे आपको Mall 91 पर अकाउंट ऑनलाइन बनाने की इंफॉर्मेशन दी जा रही है।
- सर्वप्रथम आपको मोबाइल में इंटरनेट चालू करना है और इस एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है।
- एप्लीकेशन ओपन करने के बाद आपको अपनी पसंदीदा भाषा के ऊपर क्लिक करना है।
- अब आपको इंटर फोन नंबर वाले बॉक्स में अपना फोन नंबर डालना है और नेक्स्ट बटन दबाना है।
- अब एप्लीकेशन के द्वारा आपके फोन नंबर पर वन टाइम पासवर्ड सेंड किया जाएगा, उसे स्क्रीन पर दिखाई दे रहे इंटर ओटीपी बॉक्स में डालें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें। ऐसा करने से ओटीपी का वेरिफिकेशन हो जाता है।
उपरोक्त प्रक्रिया जब आपके द्वारा पूरी कर ली जाती है तो इस एप्लीकेशन पर आपका अकाउंट बन करके तैयार हो जाता है।
मॉल 91 से पैसे कैसे कमाए – रोज (Mall91 App Se Paise Kaise Kamaye)
इंटरनेट पर जब आप Mall 91 ऐप से पैसा कमाने का तरीका सर्च करते हैं, तो आपको कुछ गिने-चुने तरीके के बारे में ही बताया जाता है, परंतु हम यहां पर आपको बहुत सारे पैसा कमाने का आसान तरीका बता रहा हु, ताकि आप अधिक से अधिक पैसा अधिक से अधिक तरीके पर अमल करके Mall 91 ऐप से ऑनलाइन कमा सके।
चलिए जानते हैं कि Mall 91 एप से ऑनलाइन पैसा कमाने के तरीके कितने हैं।
- Mall 91 एप पर अकाउंट बनाकर पैसा कमाए
- Mall91 एप रेफर करके पैसा कमाए
- गेम टूर्नामेंट मैच खेल कर Mall 91 ऐप से पैसा कमाए
- Mall 91 एप क्यूआर कोड लगाकर पैसा कमाए
- Mall91 एप पर सामान बेचकर पैसा कमाए
- प्रोडक्ट शेयर करके Mall91 एप से पैसा कमाए
- स्क्रैच करके Mall 91 ऐप से पैसा कैसे कमाते हैं
- Mall91 एप कोरियर पार्टनर बनकर पैसा कमाए
1. Mall91 Login करके पैसा कमाए
जब आप इस एप्लीकेशन पर अकाउंट बनाते हैं तो आपको अकाउंट बनाने के दरमियान एक जॉइनिंग कोड को इंटर करने की आवश्यकता होती है। जैसे ही आपके द्वारा जॉइनिंग कोड को इंटर किया जाता है, वैसे ही आपको निश्चित मात्रा में पैसा मिल जाता है। यानी कि Mall91 Earning App पर अकाउंट बनाते ही आपकी इनकम होना शुरू हो जाती हैं।
2. Mall91 एप रेफर करके पैसा कमाए
इस एप्लीकेशन के द्वारा रेफरल प्रोग्राम भी चलाया जाता है, जिसके अंतर्गत आप अपने मोबाइल में इंस्टॉल करते हैं और फिर अपने एप्लीकेशन के लिंक को हर जगह शेयर करते हैं।
आपके द्वारा शेयर किए गए लिंक पर किसी यूजर के द्वारा क्लिक किया जाता है और एप्लीकेशन पर अकाउंट बनाया जाता है तो आपको निश्चित पैसा प्रति सक्सेसफुल रेफरल पर मिल जाते हैं।
इस प्रकार से आप जितने अधिक लोगों को रेफर कर के उन्हें प्लेटफार्म के साथ जोड़ने में कामयाब होते हैं, आपको उतना ज्यादा पैसा मिलता है और आपका लेवल भी बढ़ता है।
3. गेम टूर्नामेंट मैच खेल कर Mall 91 ऐप से पैसा कमाए
इस एप्लीकेशन पर समय-समय पर अलग-अलग प्रकार की पैसे कमाने वाला गेम टूर्नामेंट का आयोजन भी होता रहता है, जिसमें आप पार्टिसिपेट कर सकते हैं और हर घंटे पैसा कमा सकते हैं, तो देर किस बात की आज ही Mall 91 पर जाएं और पैसे वाला गेम खेल कर पैसा कमाना शुरू कर दें।
4. Mall 91 एप क्यूआर कोड लगाकर पैसा कमाए
अगर आप एक दुकानदार है, तो अब आप Mall 91 एप्लीकेशन से पैसा कमाने के लिए इस एप्लीकेशन के क्यूआर कोड को अपनी दुकान पर लगा सकते हैं।
ऐसा करने से आपके Qr-Code के माध्यम से लोग आपको पैसा ट्रांसफर करेंगे, जिसके बदले में Mall 91 एप्लीकेशन आपको अच्छा खासा इनाम देगी।
5. Mall91 एप पर सामान बेचकर पैसा कमाए
Mall91 एप्लीकेशन से पैसा कमाने के लिए आप अपने पास मौजूद आइटम की बिक्री भी इस प्लेटफार्म के माध्यम से कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए आपको Mall 91 सप्लायर अकाउंट क्रिएट करना होगा।
सप्लायर अकाउंट बनाने के लिए आपके पास आधार कार्ड, फोन नंबर, ईमेल आईडी और जीएसटी, तथा पैन कार्ड की जानकारी अवश्य ही उपलब्ध होनी चाहिए।
इन सभी जानकारियों के आधार पर आप Mall 91 एप पर सप्लायर अकाउंट बना सकते हैं और उसके बाद इस प्लेटफार्म के माध्यम से अपने प्रोडक्ट को बेचना शुरू कर सकते हैं और इनकम कर सकते हैं।
6. प्रोडक्ट शेयर करके Mall91 एप से पैसा कमाए
अगर इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप किसी भी प्रकार का ऑनलाइन सामान खरीदते हैं और उस आइटम की खरीदारी के लिंक को अपने दोस्तों के साथ या फिर जान पहचान के लोगों के साथ शेयर करते हैं और वह भी लिंक पर क्लिक करके आइटम की खरीदारी करते हैं, तो आपको कमीशन के तौर पर बढ़िया पैसा प्राप्त हो जाता है।
इस प्रकार से यह भी Mall 91 एप्लीकेशन से पैसा कमाने का बेहतरीन तरीका है।
7. स्क्रैच करके पैसा कमाए
जब आप Mall 91 App Download करने के बाद रोजाना ओपन करते हैं तो एप्लीकेशन के द्वारा आपको स्क्रैच करने पैसा कमाने के लिए एक कूपन प्रदान किया जाता है। जैसे ही आपके द्वारा उस कूपन को स्क्रैच किया जाता है, वैसे ही आपको कुछ पैसा प्राप्त हो जाता है।
इसके बाद आपको एक चक्र दिखाई देता है, जिसे घुमाने पर भी आपको कुछ पैसे मिल जाते हैं, जो कि आपके Mall 91 एप वॉलेट में जा करके जमा हो जाते हैं।
8. Mall91 एप कोरियर पार्टनर बनकर पैसा कमाए
किसी भी कस्टमर के द्वारा जब इस एप्लीकेशन से किसी भी प्रकार के आइटम की बुकिंग की जाती है तो कस्टमर के घर तक आइटम को पहुंचाने के लिए Mall 91 एप्लीकेशन के द्वारा कोरियर पाटनर की सहायता ली जाती है, जिसके लिए कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है।
अगर आप Mall 91 एप्लीकेशन के साथ जुड़ करके पैसा कमाना चाहते हैं तो आप Mall 91 ऐप कोरिअर पार्टनर बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं और कोरियर एजेंसी ले करके आप Mall 91 एप्लीकेशन के आइटम को कस्टमर के घर तक डिलीवरी के माध्यम से पहुंचा सकते हैं और इस काम के माध्यम से आप हर महीने आसानी से 12000 से लेकर के ₹17000 तक की कमाई कर सकते हैं।
क्या Mall 91 एप फर्जी है?
अगर इस एप्लीकेशन की अभी तक की कार्यप्रणाली को देखा जाए, तो अभी तक एप्लीकेशन को अधिकतर लोगों के द्वारा पॉजिटिव रिव्यू ही दिया गया है।
इसका मतलब यह होता है कि लोग वास्तव में इस एप्लीकेशन पर भरोसा करते हैं और उन्हें यह बिल्कुल भी नहीं लगता है कि यह एप्लीकेशन किसी भी प्रकार से फर्जी है।
हालांकि हर सिक्के के 2 पहलू होते हैं। इसलिए कुछ लोगों के द्वारा Mall 91 App को नेगेटिव रिव्यू भी दिया गया है, परंतु नेगेटिव रिव्यू की तुलना में इस एप्लीकेशन को पॉजिटिव रिव्यू ज्यादा मिले हुए हैं।
इसलिए माना जा सकता है कि Mall 91 एप्लीकेशन बिल्कुल रियल ऑनलाइन पैसा कमाने वाला ऐप है, जिसके माध्यम से घर बैठे आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
Mall 91 ऐप रेफरल लेवल इनकम
नीचे आपको Mall 91 एप्लीकेशन के रेफरल लेवल के हिसाब से मिलने वाले इनकम की जानकारी दी गई है।
लेवल 1 – 3 | 15 रूपये |
लेवल 2 – 9 | 22.50 रूपये |
लेवल 3 – 27 | 33.75 रूपये |
लेवल 4 – 81 व्यक्ति | 81 रूपये |
लेवल 5 – 243 व्यक्ति | 182.25 रूपये |
लेवल 6 – 729 व्यक्ति | 473.85 रूपये |
लेवल 7 – 2,187 व्यक्ति | 1,093.50 रूपये |
लेवल 8 – 6,561 व्यक्ति | 2,952.45 रूपये |
लेवल 9 – 19,683 व्यक्ति | 8,070.03 रूपये |
लेवल 10 – 59,049 व्यक्ति | 21,257.64 रूपये |
लेवल 11 – 1,77,147 व्यक्ति | 58,458.51 रूपये |
लेवल 12 – 5,31,441 व्यक्ति | 1,59,432.3 रूपये |
लेवल 13 – 1,59,4323 व्यक्ति | 4,30,467.21 रूपये |
लेवल 14 – 47,82,969 व्यक्ति | 11,47,912.56 रूपये |
लेवल 15 – 1,43,89,007 व्यक्ति | 31,56,759.54 रूपये |
Mall 91 हेल्पलाइन नंबर क्या है? (Mall91 Customer Care Number)
हमने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको Mall 91 App Kya Hai के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। इसके बावजूद अगर आपको Mall 91 ऐप के बारे में और जानकारी प्राप्त करनी है तो आप नीचे दी गई ईमेल आईडी पर संपर्क कर सकते हैं।
अगर आपके पास कोई शिकायत है तो अपनी शिकायत को दर्ज करवाने के लिए भी आप नीचे दी गई ईमेल आईडी का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Help@Mall91.Com
FAQs:
Mall91 एप से कितने रुपए होने पर पैसा निकाल सकते हैं?
इस एप्लीकेशन पर जब आप ₹3 कमाने में सफल हो जाते हैं तो उसके पश्चात आप पैसा निकालने की रिक्वेस्ट कर सकते हैं। ₹3 होने पर पेटीएम वॉलेट में और ₹50 होने पर बैंक अकाउंट में पैसा ले सकते हैं।
Mall 91 ऐप से पैसा कैसे निकालें?
एप्लीकेशन में आपको Withdraw वाली बटन मिलती है, उसी पर क्लिक करके और निश्चित अमाउंट भरकर आप पैसा निकाल सकते हैं। पैसा निकालने के लिए आपके पास पेटीएम वॉलेट अथवा बैंक अकाउंट या फिर यूपीआई आईडी होनी चाहिए।
Mall91 एप से पैसे निकालने के लिए क्या चाहिए?
आपको यहां से पैसे निकालने के लिए पेटीएम वॉलेट या फिर यूपीआई आईडी अथवा बैंक अकाउंट की आवश्यकता होती है। इनमें से किसी भी पेमेंट मेथड में आप पैसा ले सकते हैं।
क्या Mall 91 ऐप भारतीय एप्लीकेशन है?
जी हां! Mall 91 Apk शुद्ध रूप से भारतीय एप्लीकेशन है, क्योंकि इसे इंडिया में ही बनाया गया है।
Mall 91 एप को कौन सी कंपनी ने बनाया है?
Mall 91 App को Roviri Innovations कंपनी के द्वारा बनाया गया है।
अंतिम शब्द:
गूगल पर बहुत सारे फ्री में पैसे कमाने वाला ऐप मिल जायेगा जिसपर रियल मनी कमा सकते है।
Mall91 App Se Paise Kaise Kamaye सोच रहे थे तो यहाँ पर Mall91 App Download Apk के साथ-साथ पैसे कमाने का कई सारे तरीके बताए है जिसके द्वारा हर कोई कमा सकता है।
तो साथियों इस पोस्ट को पढ़ने के बाद Mall91 से पैसे कमाने की डिटेल में जानकारी आपको मिल चुकी होगी। पोस्ट के संबंध में कोई सवाल है या सुझाव है तो कमेंट बॉक्स में सांझा कर दें, साथ ही जानकारी को शेयर करना मत भूलिएगा।