Clickworker से पैसे कैसे कमाए – एक दिन में $25 डॉलर

यदि आप ऑनलाइन काम करके पैसा कैसे कमाए सोच रहे है तो क्लिकवर्कर डाउनलोड करना चाहिए, इस आर्टिकल में हम Clickworker Kya Hai और Clickworker Se Paise Kaise Kamaye अच्छी तरह जानेंगे।

जिन लोगों को Dollar Kamane Wali Website चाहिए उन लोगों के लिए Clickworker.Com महत्वपूर्ण होगी।

यह एक USA Based ऑनलाइन पैसे कमाने वाली वेबसाइट है, जहां पर विभिन्न कम्पनीयां अपने- अपने बडे- बडे प्रोजेक्ट Clickworker.Com पर डालती है जिन्हे वें इन्हें छोटे- छोटे Task के रुप में लोगों को घर बैठे ऑनलाइन काम करने के लिए देती है, और लोगों को इस काम के लिए अच्छे पैसे भी देती हैं।

क्लिकवर्कर से पैसे कैसे कमाए (Clickworker Se Paise Kaise Kamaye)

Click Worker एक क्राउडसोर्सिंग Website है जहां पर कोई कंपनी अपने प्रोजेक्ट के लिए Data अनुसंधान (Research ), उत्पाद विवरण (Product Detail) बनाने और सर्वे लेने जैसे छोटे- छोटे Online Kaam कराती हैं।

जो लोग ऑनलाइन घर बैठे पैसे कैसे कमाए जानना चाहते है उन लोगों के लिए बिल्कुल सही है। क्योंकि Clickworker Platform पर दिये जाने वाले कार्यों को Complete करना बहुत आसान हैं, यह काम आप अपने मोबाइल (Android Phone) पर आसानीं से कर सकते हैं।


फ्री टाइम में पैसे कमाने के लिए यह एक बेहतरीन Platform है। यह आप पर निर्भर करता है कि आप Clickworker.Com Jobs पर कितना समय व्यतीत करते हैं। ज्यादा समय ज्यादा पैसे। अगर आप Daily 2 घंटे या इससे अधिक काम करते हैं तो आप हर दिन $2 से $4 डॉलर तक कमा सकते हैं।

क्लिकवर्कर क्या है?

Clickworkers नाम के Internet विशेषज्ञों का एक Group है जो भी Clickworker में सम्मिलित हो गया है। वे Ghar Baithe Online Kaam करते हुए Microtask करने के लिए अपने PC, टैबलेट या मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं।

Clickworker.Com Register करने पर स्वतंत्र आधार पर और अपनी Time Manegment पर काम करते हैं। वे दिए गए असाइंमेंट की संख्या के आधार पर इनसे सीधे पैसे प्राप्त करते हैं।

3.6 Million से अधिक Clickworkers है जो घर से ऑनलाइन काम करके पैसे कमा रहे है । ये विश्व भर के 136 देशों में मौजूद हैं। Clickworker App और Website दोनों ही रूप में आप उपयोग कर सकते हैं।

क्लिकवर्कर डाउनलोड कैसे करें (Clickworker App Download)

जैसा कि आप जानते कि Clickworker Mobile App और Website दोनों ही रूपों में उपलब्ध हैं। आप किसी भी प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके पैसें कमा सकते है।

अब आपको Clickworker Download करने के बारे में Step By Step बतायेंगे, जो निम्न प्रकार है-

1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Google Play Store मे जाकर वहां Search बॉक्स मे Clickworker Type कर Search करना होगा।

2. उसके बाद आपके सामने Clickworker App का Logo और Clickworker से जुड़ा कुछ सामान्य Information दिखाई देगा। और साथ ही एक Option Install का भी दिखाई देगा।

3. Clickworker App को Install करने के लिए आपको Install वाले Option पर Click कर देना है।

4. जैसे ही आप Install Option पर Click करते हैं तो Click Worker Download आपके मोबाइल में हो जाती हैं।

Clickworker Sign Up करने का तरीका

  • यह एक ऐसा पैसा कमाने वाली वेबसाइट है जहां आपको Signup करने के लिए कोई पैसा नहीं देना पड़ता है।
  • Sign Up करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी Clickworker Official Site (Clickworker.Com) पर जाना होगा। या फिर क्लिकवर्कर ऐप डाउनलोड करके Open करना होगा।
  • Account बनाने के लिए यहां पर आपको अपना Email पता तथा पासवर्ड डालना होगा।
  • उसके बाद आपको क्लिक वर्कर की और से एक कंफर्मेशन E-Mail आपके E-Mail Address पर आयेगा।
  • आपको अपना Account चालू करने के लिए आपको Confirmation Email Address पर क्लिक कर देना हैं।
  • जब आपका Clickworker Account चालू हो जाए तो उसके बाद आपको Clickworker App के सेटिंग वाले Option में जाकर अपना प्रोफाइल एडिट करना होगा।
  • प्रोफाइल बनाने के लिए आपको अपना प्रोफाइल फोटो, नाम, Adress और DOB इत्यादि जानकारी भरनी होगी।
  • इस पेज में आप अपना पासवर्ड, E-Mail पता और तो और आप अपना Payment Withdrawal का तरीका भी Change कर सकते हैं।

क्लिकवर्कर कैसे काम करता है?

  • विश्व के सभी लोगों का स्वागत करता है।
  • Sign Up करने के लिए आपको इसकी क्लिकवर्कर ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। आप इस Website पर बिल्कुल मुफ्त में साइन अप कर सकते हैं।
  • और तो और शीघ्र सर्वेक्षण और दूसरे छोटे-छोटे कामों को Complete करना Start कर सकते हैं। आप लगभग 30 Second के Time में साइन अप कर सकते हैं।
  • Free में Signup करने के लिए Clickworker App या इसकी Website पर जाएं। Clickworker App Login करने के लिए आपके पास एक Email Address का होना बेहद जरुरी हैं।
  • जब आप Sign Up करते हैं तो आपको 1$ का Bonus फ्री में मिलता है।
  • हालांकि इन क्रियाओं को बाद में Complete किया जा सकता हैं। मैं आपको सुझाव देता हूंँ कि आप Setting के Option में अपना Profile और Clickworker Payment Verification करे ताकि आप Simply अपना पैसा Withdrawal कर सकें।
  • नए Users को जल्द ही स्वीकार किया जाता हैं। और अब आप निम्न गतिविधियों और कार्यो में शामिल होकर रियल कैश कमाने के लिए Clickworker का इस्तेमाल करना Start कर सकते है।

Clickworker Se Paise Kaise Kamaye 2024 – क्लिकवर्कर से पैसे कैसे कमाए घर बैठे

  • क्लिकवर्कर से पैसे कमाने के कई सरल और मूल तरीके हैं। जो की मै इस आर्टिकल मे बताने जा रहा हूँ, जिसे आप जरूर देखें।
  • जहां आप India में Free में Sign Up करके आसानी से काम कर सकते हैं। और Clickworker से पैसे कमा सकते हैं।
  • Hard Activities से निपटने के लिए, उन्हें छोटे टास्क में बांट देता है। जो फ्रीलांसर् के माध्यम से किए जाते हैं। ग्राहक उन व्यवसाय को पूरा करता है जिन्हें ज्यादा Data की जरूरत होती है। जैसे कि चित्र, फिल्में, सर्वे, या पाठ। 
  • प्रोग्रामिंग या उपकरण की Cost Price आमतौर पर बहुत ज्यादा होती है। इसलिए Company की Website के अनुसार, फ्रीलांसर Data को संसाधित करने तथा उन Clickworker Jobs को Complete करने में मदद करते हैं। जो Computer नहीं कर सकते हैं।
  • आप कहीं भी घूम रहे हो, आप Clickworker से पैसे कमा सकते है। Mobile के जरिए आप Clickworker UHRS का काम करके भी पैसे कमा सकते है ।
  • आप Peanut जैसे Third Party प्लेटफॉर्म पर ऑफर Complete करके ,सर्वे करके ,Vidr देखकर भी पैसे कमा सकते है ।

मोबाइल से फ्री में पैसे कैसे कमाए इसके लिए Referral के द्वारा भी अच्छा Income कमा सकते है । इसलिए आप Clickworker को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को Share करें ताकि आपको ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाने में आसानी हो सके ।

यदि आपका दोस्त आपके Referral से 10 यूरो कमाता है ,तो आप 5 यूरो (80₹) कमाते है । यदि आपके Referral से 10 लोग जॉइन करते है तो आपको 50 यूरो (4000₹) ? मिलते हैं। 5 यूरो = 80 रूपये होते हैं। इसलिए जितना ज्यादा हो सके Clickworker App को Share करें, जिससे आप ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सके ।

Clickworker UHRS प्लेटफॉर्म क्या है?

Website Universal Human प्रासंगिकता प्रणाली, या UHRS, तुलनीय है और छोटी Jobs प्रदान करती है।

2 प्रणालियों के अंतर्गत एकीकरण के द्वारा Users के पास Clickworker Uhrs Jobs तक पहुंच है। UHRS में Signup करने के लिए, आपको UHRS मूल्यांकन Complete करना होगा।

और तो और आपको एक Liveid Create करना होगा। 8 घंटे के Time के लिए, Clickworker Platform के द्वारा पहुंच प्रदान की जाती है। उस Time के उपरांत यह अक्षम हो जाता है। उसके बाद आपको सिस्टम तक जाने के लिए दुबारा Sign In करना होगा।

Uhrs Working Sites चाहिए तो आज ही Clickworker Sign Up करें।

क्या क्लिकवर्कर वैध हैं? (Clickworker Real Or Fake In Hindi)

यदि आप Clickworker.Com Legit Or Fake सोच रहे हैं, तो आपको यह जानकर तसली हो सकती हैं कि यह एक रियल पैसे कमाने वाला ऐप तथा वेबसाइट हैं। जो लोग इसपर घर बैठे काम को पहले से कर रहे हैं उन्हें इस काम को करने के लिए Real मे भुगतान दिया जा रहा हैं।

जब मैं आर्टिकल लिख रहा था, तब मैंने एक ऐड में इसके बारे में सुना उसके बाद, मैं 2019 में Clickworker Website में Join हुआ। और तब से लेकर मैंने अब तक 800$ (लगभग 64,000) पैसे कमाए हैं। Clickworker का मुख्यालय USA (United States Of America) और यूरोप में हैं।

अब Clickworker.Com Real Or Fake क्या है सोचने की जरुरत नहीं होगी।

Clickworker Se Paise Kaise Nikale – क्लिकवर्कर से पैसे कैसे निकाले

  • सबसे पहले Clickworker Login करें।
  • उसके बाद Clickworker की Settings वाले Option पर Click करें।
  • उसके बाद आपको नीचे Clickworker Wallet का एक Option मिलता है, उस पर Click करें।
  • यहाँ आपको आपकी Earning के साथ Withdrawal का Option भी मिलता है, उस पर Click करके आप पैसे Withdrawal कर सकते हैं।

Clickworker से पैसे Withdrawal करने के तरीके निम्न है-

Paypal~ अधिकांश देशों में पैसे Withdrawal करने के लिए Paypal एक अच्छा विकल्प है। Clickworker द्वारा हर सप्ताह Wednesday और Friday के बीच पैसे Withdrawal का प्रोसेस पूरा किया जाता है। Paypal से पैसे Withdrawal करने के लिए आपके पास Minimum 10$ या 10€ होनी चाहिए।

Payoneer~ Payoneer पैसे Withdrawal करने का एक तरीका है जिसका सुझाव Clickworker देता है। ज्यादतर देशों के पास Payoneer की पहुंच है, परंतु कनाडाई, मैक्सिकन और अमेरिकी के पास Payoneer की पहुँच नहीं हैं।

हर हफ्ते Wednesday तथा Friday के बीच पैसे Withdrawal का प्रोसेस Complete किया जाता है। Payoneer में Minimum 6€ की राशि होने के बाद ही पैसे Withdrawal किये जा सकते है।

SEPA~ Sepa पैसे Withdrawal करने का एक तरीका है जिसका सुझाव Clickworker देता है। अधिकतर देशों के पास Sepa की पहुंच है, परंतु कनाडाई, अमेरिकी और मैक्सिकन के पास Sepa की पहुँच नहीं हैं।

Sepa हर सप्ताह Wednesday और Friday के बीच Withdrawal का प्रोसेस शुरू करता है। Sepa 5€ से अधिक पैसे होने के बाद Withdrawal को स्वीकार करता है।

मैं आपको Paypal मे Account बनाने को Suggest करूंगा। मैंने भी Paypal मे Account बना रखा है जिसमें स्वत ही 5€ Complete होने पर मेरे Account मे पैसे आ जाते है ।

Clickworker Application के Features

Clickworker के साथ एक Freelancer रूप में Work करना आपके लिए गलत है या सही, यह तय करने के लिए कुछ पहलू दिए गए हैं।

1. कमाई की क्षमता

आप हर कार्य से जितना पैसा कमाते हैं ये इस पर निर्भर करता है कि आप कितने चुनौती पूर्ण है और इस कार्य को करने में आमतौर पर आपको कितना Time लगता है।

यदि आप इसमें में सफल होना चाहते हैं तो आपको Clickworker को Time देना होगा। तभी आप सफल हो पाएंगे। हालांकि ये Website पूर्णकालिक रोजगार के Option के रूप में इस्तेमाल करने के विरुध सलाह देती है।

2. प्रति कार्य भुकतान

एक कार्य की Cost Price कुछ सेंट से दो अंकों तक होती है। Clickworker के अनुसार, Hard Activities स्थापित होने और आदी होने में Large Time लेती हैं। किंतु Extra Time इसके लायक है क्योंकि वे बहुत ज्यादा भुगतान करते हैं।

3. Email सहायता

Clickworker प्लेटफॉर्म पर Ticket बनाना बहुत Simple प्रक्रिया है। आपको अपनी Problems के बारे में विशिष्ट Informetion सम्मिलित करनी चाहिए। और तो और आपके पास Screenshot सम्मिलित करने का Option होना चाहिए। इसके अलावा आप Update जानने के लिए अपने Ticket की स्थिति भी देख सकते है।

क्लिक वर्कर के फायदे और कमियाँ (Clickworker Review 2024)

फायदे:

  • इसपर Ai Training Data Sets उपलब्ध है।
  • Simple तथा सीधा Work जिसे कोई भी Complete कर सकता है।
  • काम को करने के लिए, एक Freelancer को केवल एक Internet कनेक्शन और एक मोबाइल की जरूरत होती है।
  • Side Job की तलाश करने वालों के लिए Clickworker, Income का एक अच्छा स्रोत है।

कमियाँ

  • हो सकता है कि आपकी Social तथा Study के आधार पर आपके पास Clickworker Platform पर आपके लिए बहुत से Assignment मौजूद नहीं हों।
  • Paypal से पैसे Withdrawal करने के लिए आपके Clickworker Account में Minimum 10$ होना चाहिए।
  • कई Jobs में बहुत कम मुआवजा मिलता है।

FAQs:

प्रश्न 1. Clickworker क्या है?

Ans. Clickworkers नाम के Internet विशेषज्ञों का एक Group है जो आपको पैसे कमाने का अवसर देता है।

प्रश्न 2. Clickworker पर Signup कैसे करें?

Ans. Clickworker पर Signup करने के 2 Option है।

#1. पहला यह है कि आप Clickworker एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें। उसके बाद ईमेल आईडी के द्वारा इस पर साइन अप करें।

#2. दूसरा बिना एप्लीकेशन डाउनलोड किए आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट Clickworker.Com पर जाकर साइन अप कर सकते हैं, क्योंकि Clickworker एप्लीकेशन और वेबसाइट दोनों में उपलब्ध है।

प्रश्न 3. Clickworker से कितना पैसा कमा सकते है?

Ans. Clickworker से यदि आप English Language में Pass होते हैं तथा मूल्यांकन लिखते हैं तो आप उन Assignment तक पहुंच प्राप्त कर सकेंगे। जो Clickworker को लगभग 7$ हर घंटे की कमाई करने की इजाजत देते हैं।

आमतौर पर प्रतिदिन आप Clickworker से Minimum 4 घंटे काम करके 25$ तक कमा सकते हैं।

प्रश्न 4. Clickworker से पैसे Withdrawal करने के तरीके कितने हैं?

Ans. Clickworker से पैसे Withdrawal करने के निम्न तरीके हैं जिनसे आप पैसे Withdrawal कर सकते हैं।
1. PAYPAL
2. PAYONEER
3. SEPA

निष्कर्ष:

Clickworkers, Internet विशेषज्ञों का एक Group है जो भी Clickworker में सम्मिलित हो गया है। Clickworker Clickworker Daily Earning और Website दोनों ही रूप में आप उपयोग कर सकते हैं।

3.6 Million से अधिक Clickworker है जो घर से Online काम करके पैसे कमा रहे है । ये विश्व भर के 136 Clickworker Country में मौजूद हैं।

Clickworker का मुख्यालय USA (United States Of America) और यूरोप में हैं। Clickworker एकदम Safe और Secure प्लेटफॉर्म हैं, जो लोगों को उनके Free Time में पैसे कमाने का अवसर देता हैं।

अगर आप Clickworker Se Paise Kaise Kamaye सोच रहे है तो इस जानकारी को अच्छी तरह पढ़े।

techmyguide

हेल्लो दोस्तों, में Sushil Kumar techmyguide.com का Owner हु। techmyguide.com एक प्रोफेशनल Technology And Make Money Online से जुड़े जानकारी के लिए अच्छी प्लेटफॉर्म है।

जानकारी शेयर करें

Leave a Comment