Top 10 Photo Edit Karne Wala Apps 2024 – फोटो एडिट करने वाला ऐप्स से सजाएं

क्या आप Photo Banane Wala App Download या Photo Edit Karne Wala Apps के बारे में जानना चाहते हैं? वैसे मैं भी फोटो एडिट करने वाला ऐप्स के बारे में जानना चाहता था लेकिन अब मेरे पास कुछ Best Photo Ko Edit Karne Wala Apps की एक लिस्ट है।

ऑनलाइन फोटो बनाने का ऐप्स से हम अपने टेड़े-मेढ़े, धुंधले, काले फोटो को एडिट कर सकते हैं। Instagram पर भी Story, Post, Reel इत्यादि अपलोड करने के लिए पहले फोटो एडिट करना पड़ता है। और यह शौक सिर्फ आपका नहीं बल्कि मेरा भी है।

Photo Edit Karne Wala Apps Download – फोटो एडिट करने वाला ऐप्स या फोटो सुंदर बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड
फोटो बनाने वाला मेकर

मेरे कहने का मतलब है कि मैं आपके लिए Photo Banane Wala Apps Download की एक लिस्ट लाया हूं। मैने इस लेख मे सबसे ज्यादा फिचर्स देने वाले फोटो एडिट करने वाला ऐप्स, फोटो एडिट करने का तरीका और Photo Edit Kaise Karte Hain के बारे में बताया हैं। मेरी लिस्ट 2024 के आधार पर लेटेस्ट Photo Edit Karne Wala Apps से अपडेट है। 

कुछ लोग सोचते है कि साफ और क्लिअर Full HD फोटो को ही अच्छे से एडिट किया जा सकता है। और Full HD फोटो लेने के लिए महंगे कैमरों का इस्तेमाल करना पड़ता है।

लेकिन मैं आपको Top Photo Edit Karne Wala Apps के बारे में बताउंगा, जिससे आप Full HD और Attractive फोटो एडिट कर सकते है। और यह बिल्कुल सच है क्योंकि मैने भी अपने कई फोटो एडिट किये हैं।

Photo Edit Karne Wala Apps Top 11 List 2024

Photo Editing App NameTotal DownloadersRating
Snapseed100M+4.3
PicsArt500M+4.2
Photo Editor – Polish100M+4.5
Adobe Lightroom – CC100M+4.4
Adobe Photoshope Express100M+4.3
Fotor10M+4.0
Canva100M+4.5
LightX Photo Editor10M+4.2
Photo Lab Picture Editor100M+4.0
YouCam Perfect Photo Editor100M+4.3
VSCO100M+3.7

Photo Banane Wala App Download – डाउनलोड करके फोटो को सुंदर बनाओ

#1. Snapseed – Best Photo Edit Karne Wala App

Snapseed – Best Photo Edit Karne Wala App

Snapseed App जिसका Logo एक हरी पत्ती है, और Google Playstore पर उपलब्ध है। इसे खुद Google LLC ने डिजाइन किया है, जिसे अब तक 100M+ लोगों ने डाउनलोड किया हैं। और 1M+ लोगों ने अपना 4.3 स्टार्स का रिव्यू दिया है। आपको यह ऐप टॉप 5 Photo Edit Karne Wala Apps में अवश्य देखने को मिलेगा।

यह ऐप सबसे ज्यादा पॉपुलर इसलिए है क्योंकि इसका इस्तेमाल बड़े-बड़े सुपरस्टार भी अपने फोटो को एडिट करने के लिए करते हैं। यह ऐप Paid और Free दोनों प्रकार की सुविधा देता हैं। इस ऐप से फोटो एडिट करने के बाद Export करने पर फोटो की क्वालिटी में कोई फर्क नही आएगा। 

Snapseed App में Gesture-Based interphase है, जो इतना अच्छा और सरल है कि कोई भी यूजर आसानी से समझ सकता है। यहां पर आपको सभी फिचर्स बिल्कुल फ्री में मिल जाते हैं, इसलिए यह एक Best Photo Edit Karne Wala App है।

NameSnapseed
Total Downloaders100M+
Reviews & Rating1M (4.3 Stars)
Design byGoogle LLC (Google Limited Liability Company)
DownloadClick Here

Snapseed App के Features

वैसे देखा जाए तो इसके अनेकों फिचर्स हैं, और इसी कारण यह ऐप टॉप Photo Edit Karne Wala Apps में शामिल है। लेकिन इसके कुछ खास प्रीमियम फिचर्स भी हैं, जो निम्नलिखित हैं-

  • हम किसी प्रत्येक एडिटिंग लेयर को अपने हिसाब से एडिट कर सकते है।
  • इसमें Tune Image, Curve, White Balance, Rotate, Perspective, Brushe जैसे अनेकों फिचर्स मिलते हैं।
  • यहां पर फोटो को स्मूथ करने, बैकग्राउंड बदलने, फोटो कलर सेट करने के फिचर्स मिलते है।
  • फोटो को आसानी से क्रॉप, रोटेट और Perspective कर सकते हैं।
  • इसमें हम पहले से तैयार प्रीसेट का ही इस्तेमाल करके नये लुक में फोटो को बना सकते है। इससे फोटो एडिट करने में बहुत कम समय लगता है।

Snapseed Se Photo Edit Kaise Kare

  1. Snapseed फोटो एडिट करने वाला ऐप डाउनलोड करें, और फिर ऑपन करे।
  2. अब एडिट करने के लिए फोटो को सेलेक्ट करे।
  3. अब “Tools” विकल्प को चुने, और क्रॉप से फोटो के अनावश्यक भाग को हटाएं।
  4. इसे बाद फोटो को ब्राइटनेस, कंट्रास्ट, शार्पनेस और सेचुरेशन से ठिक करे।
  5. ब्रस की मदद से शरीर के दाग-धब्बे साफ करे।
  6. अब अपने आधार पर कुछ एडिटिंग करे।
  7. अंत में “Export” विकल्प पर क्लिक करके फोटो को फोन गैलेरी में सेव कर ले।

Bad Point: इसमें एक फिचर में बहुत-सार फिचर्स मिल जाते हैं। अत: इसे सिखने में थोड़ा समय लगता है। 

Good Point: यहां पर Filter, Crop, fix red Eye, Bluer, Background Bluer जैसे अनेकों फिचर्स Double क्वालिटी में मिलते हैं। इन फिचर्स को हम फ्री में इस्तेमाल कर सकते है और फोटो को फ्री में Export भी कर सकते है।

#2. PicsArt – Top Photo Banane Wala App

PicsArt – Top Photo Banane Wala App और Picsart Se Photo Edit Kaise Kare In Hindi

PicsArt App एक Best Photo Edit Karne Wala App है, जिसे 500M+ यानी 50 करोड़ से ज्यादा लोगों ने इंस्टॉल किया हैं। और 11M+ लोगों ने अपना अच्छा रिव्यू दिया हैं।

इस ऐप को पूरी दुनिया में इस्तेमाल किया जाता है। इसे बड़े-बड़े सुपर स्टार्स भी अपने फोटो एडिट करने में इस्तेमाल करते है।

यह ऐप हमें फोटो एडिट करने के लिए हजारों एफफ़ेक्ट्स और लेंस देता हैं। मतलब यह बहुत-सारे फिचर्स देता हैं, जो अन्य ऐप में शायद ही उपलब्ध होंगे।

सोशल मीडिया में PicsArt की स्वयं की सबसे बड़ी फोटो एडिटिंग कम्यूनिटी है। आप PicsArt की एडिटिंग कम्यूनिटी से फोटो एडिटिंग सिख सकते है।

NamePicsart Photo and Video Editro
Total Downloaders500M+
Reviews & Rating11M (4.2 Stars)
Design byPicsArt, Inc.
DownloadClick Here

PicsArt App के Features

जैसा कि मैने आपको बताया कि यह टॉप Photo Edit Karne Wala Apps में एक है, जिसमें सबसे ज्यादा फिचर्स जोड़े गये हैं। जैसे-

  1. हम ऐप में अन्य बड़े फोटो एडिटर्स को फोलो कर सकते है, और उनसे फोटो एडिट करना सिख सकते है।
  2. इसमें आसान इंटरफोस के कारण फोटो एडिट करना आसान है।
  3. इससे हम फोटो और विडियों को एडिट कर सकते है।
  4. इसमें New Exclusive Filters मिलते हैं।
  5. यहां पर Selfies को काफी आकर्षक बना सकते है।
  6. फोटो के बैकग्राउंट को Swap कर सकते है।
  7. यहां पर Photo Collages बना सकते है।
  8. इससे फोटो में किसी भी अनावश्यक चीज को हटा सकते है।

Picsart Se Photo Edit Kaise Kare

  1. फोटो एडिट करने का तरिका बेहद आसान है।
  2. PicsArt फोटो एडिट करने वाला ऐप डाउनलोड करे, और ऑपन करे।
  3. अब “+” के चिन्ह पर क्लिक करे और फोटो सेलेक्ट करे।
  4. आप किसी अन्य एडिट किये हुए फोटो के समान भी एडिट कर सकते है।
  5. फोटो सेलेक्ट होने पर नीचे आपको सभी टूल्स मिल जाएंगे।
  6. अब फोटो को अपने अनुसार एडिट करे।
  7. अंत: में फोटो को Export कर ले।

Bad Point: यह ऐप Paid है, मतलब फोटो एडिट करने के लिए आपको 3 महिने या 12 महिनों का प्लान खरिदना होगा। 

Good Point: यहां पर फोटो एडिटिंग सिख सकते है। और किसी अन्य एडिट फोटो की तरह खुद का फोटो भी एडिट कर सकते है। इसमें बहुत कम समय लगता है।

#3. Photo Editor Polish – फोटो एडिट करने वाला ऐप्स

Photo Editor – Polish – फोटो एडिट करने वाला ऐप्स

Photo Editor Polish की मदद से हम अपने प्रोफेशनल फोटो एडिट कर सकते है। इसलिए यह भी मेरी Photo Edit Karne Wala Apps की लिस्ट में शामिल है। इस ऐप को Pro इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि इसमें हमें कुछ Pro वाले फिचर्स देखने को मिलते हैं। इसे अब तक 50 मिलियन से ज्यादा लोगों ने इंस्टॉल किया हैं।

यह फोटो एडिट करने वाला ऐप आसानी से गुगल प्लेस्टोर से डाउनलोड हो जाता है। इसका इंटरफेस भी फोटो एडिट करने के अनुसार काफी सरल है। यहां पर हम अपने अनेक फोटो का Collage बना सकते हैं।

NamePhoto Editor – Polish / Photo Editro Pro
Total Downloaders100M+
Reviews & Rating2M (4.5 Stars)
Design byInShot Inc.
DownloadClick Here

Photo Editor फोटो एडिट करने वाला ऐप्स Features

  1. इसमें काफी अच्छे फिल्टर मिल जाते हैं, और प्रत्येक फिल्टर का Brightness, Contrast, Warmth, Saturation और Highlight को Adjust कर सकते है।
  2. फोटो को अलग-अलग Collages में सेट कर सकते हैं।
  3. किसी भी अनावश्यक वस्तु या व्यक्ति को गायब कर सकते है।
  4. चैहर के Face, Eye, Lips, Nose, Eyebrows इत्यादि को सेट कर सकते है।
  5. इमेज को Blur, Motion Blur, Circle blur, DSLR कर सकते है।

 Photo Editor App Se Photo Edit Kaise Karte Hain

  1. ऐप को खोलना है और फोटो सेलेक्ट करना है।
  2. अब जरूरत के आधार पर फिल्टर लगाना है और उसे सेट करना है।
  3. अनावश्यक चीजों को Erase करें और फोटो को क्रोप कर ले।
  4. अब चैहरे को सेट करे।
  5. अपने फोटो को Blur करे।
  6. अंत में अपने फोटो को सेव करें या Instagram, Chingari, Sharechat, Josh पर शेयर करे।
  7. Bad Point: इसे सभी फीचर्स के लिए प्रीमियम खरिदना होगा।

Good Point: बिना प्रीमियम के भी हम फोटो को अच्छे से एडिट कर सकते है और उसे डाउनलोड कर सकते है।

#4. Adobe Lightroom CC – फोटो कलर करने वाला ऐप्स

Adobe Lightroom CC – फोटो कलर करने वाला ऐप्स और फोटो बनाने का सॉफ्टवेयर डाउनलोड Pc

यह एक काफी अच्छा Light Effect देने वाला ऐप है, जिससे किसी भी प्रकार की इमेज को Attractive बना सकते है। इस ऐप में Crop, Light, Color, Detail, Profile, auto जैसे विकल्प मिलते हैं। इसका सबसे ज्यादा उपयोग फोटो के Light को Adjust में किया जाता है। 

यहां पर हम फोटो को प्रोफेश्नल तरिके से एडिट कर सकते है। इसमें फोटो के डार्क बैकग्राउंड को भी Adjust कर सकते है। यहां पूर्ण-रिज़ॉल्यूशन शॉट्स को फिर से सेट कर सकते है।

NameAdobe Lightroom: Photo Editor
Total Downloaders100M+
Reviews & Rating1M (4.4 Stars)
Design byAdobe
DownloadClick Here

Photo Editor फोटो कलर करने वाला ऐप्स Features

  1. इमेज में अनेक तरह के लाइट इफेक्ट दे सकते हैं। जैसे Exposure, Contrast, Highlights, Shadows etc.
  2. इसमें Masking, Healing, Crop, Presets, light, Color जैसे अनेक विकल्प मिलते हैं।
  3. यहां पर अनेक तरह के लाइटिंग फिल्टर भी मिलते है।
  4. इसमें Saturation, Hue, Luminance इत्यादि को भी Adjust कर सकते है।
  5. यहां पर भी अनावश्यक चीज को अच्छे से हटा सकते है।

Photo Editor App Se Photo Editing Kaise Kare In Hindi

  1. ऐप खोले और राइट साइड में दिख रहे कैमरे या गैलरी वाले आइकॉन पर क्लिक करके फोटो सेलेक्ट करे।
  2. अब कोई भी उपयुक्त विकल्प चुने।
  3. फोटो को अलग-अलग लाइट इफेक्ट्स के साथ एडिट करे।
  4. अंत में फोटो गैलरी में सेव कर ले।

Bad Point: यहां पर भी प्रीमयम खरिदना पड़ेगा, अन्यथा Logo और विज्ञापन परेशान करेंगे।

Good Point: फ्री में लगभग सभी फिचर्स का इस्तेमाल कर सकते है और प्रोफेश्नल इमेज एडिट कर सकते है।

#5. Adobe Photoshop Express App – Photo Banane Wala App Download

Adobe Photoshop Express App – Photo Banane Wala App Download और Photoshop Me Photo Edit Kaise Kare

Photo Edit Karne Wala Apps की लिस्ट में एक नाम “Adobe Photoshop Express” का भी है, इसे लैपटॉप में भी फोटो व विडियों एडिट करने के लिए उपयोग करते है। इसका काफी साधारण इंटरफेस है जिसे कोई भी आसानी से इस्तेमाल कर सकता है। इस ऐप को 100 मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया हैं, और इसे गुगल प्लेस्टोर पर 4.5 स्टार की रेटिंग मिली है। 

इस ऐप की मदद से हम Noise Remove कर सकते है, और Text व 60 से ज्यादा यूनीक फ़िल्टर लगा सकते है। इससे हम अपनी फोटो को प्रोफेश्नल बना सकते है। इसके अलावा इमेंज को हम हिल्स स्पॉट और रेड आई जैसे फिचर्स से कूल बना सकते है।

यहां पर हम Exposure, Contrast, Highlights, Shadows इत्यादि को अपने हिसाब से सेट कर सकते है। इसके अलावा फोटो पर अलग-अलग फ्रेम लगा सकते है और कॉलेज भी बना सकते है। अपनी फोटो में टेक्स्ट और इमोजी को भी जोड़ सकते है।

NamePhotoshop Express Photo Editor
Total Downloaders100M+
Reviews & Rating1M (4.3 Stars)
Design byAdobe
DownloadClick Here

Adobe Photoshop Photo Banane Wala App Features

  1. यह एक फोटो एडिटर, Collages Maker और Stickers Maker ऐप है।
  2. फोटो को Corrections, Split Tone, Blur, Vignette इत्यादि प्रकार के 60+ यूनीक फिल्टर दे सकते हैं।
  3. फिल्टर की मदद से इमेज में Skin Tone और Enhance का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  4. कूल स्टाइल में Text Add कर सकते है।
  5. फोटो को अनेक Light Effects दे सकते हैं।
  6. इमेज की आंखो को Red Eye या Pet Eye कर सकते है।
  7. चेहर पर चश्मे जैसी चीज को Magic Eraser Brush से गायब कर सकते है।

Adobe Photoshop Se Photo Ko Edit Kaise Kare

  1. Photo Edit Karne Wala App को Download करे व इंस्टोल करे।
  2. अब गैलेरी से फोटो को सैलेक्ट करे।
  3. फोटो को अच्छे से क्रोप कर ले।
  4. फोटो पर फिल्टर लगाए और कलर को व्यवस्थित करे।
  5. इमेज को टोन भी दे सकते है।
  6. इमेज मे अनावश्यक चीजों को हटा सकते है।
  7. इमेज में कूल स्टाइल के टेक्स्ट को जोड़े।
  8. इमेंज की आखे रेड कर सकते है।
  9. अंत में फोटो को “Next” पर क्लिक करके गैलरी में सेव कर लेना है।

Bad Point: ज्यादा फीचर्स के लिए ऐप के प्रीमियम प्लान को खरीदना होगा। हालांकि फ्री वर्शन के इस्तेमाल से कुछ लिमिटेड फीचर इस्तेमाल कर सकते है।

Good Point: इसे उपयोग करना बेहद आसान है, जिससे फोटो बहुत जल्दी एडिट हो जाती है।  देखा जाए तो यह Best Photo Edit Karne Wala App है।

#6. Fotor – Best फोटो एडिट करने वाला बैकग्राउंड

Fotor – Best फोटो एडिट करने वाला बैकग्राउंड और फोटो बनाने वाला ऐप्स कैमरा

क्या आप Photo Edit Karne Wala Apps की तलाश कर रहे है तो Fotor एक विकल्प है। इसे 10 मिलियन से ज्यादा लोगों ने इंस्टॉल किया हैं। इसमें हमें अनेको फिचर्स देखने को मिल जाते हैं जिससे फोटो को फ्री में एडिट कर सकते है। इसमें हम Background Remove भी कर सकते है।

NameFotor Photo Editor – Design Maker & Photo Collage
Total Downloaders10M+
Reviews & Rating630K (4.0 Stars)
Design byEvrimaging Ltd.
DownloadClick Here

Fotor Photo Sajane Wala App Features

  1. Photo Enhance
  2. Exclusive Filters & Effects
  3. Remove Background
  4. Design with Trendy Templates
  5. Create Collages
  6. Creative Al Cut-out
  7. Unique Art Effect

Fotor App Se Online Photo Edit Kaise Kare

  1. इसे इस्तेमाल करना आसान है क्योंकि इसका इंटरफेस काफी आसान है।
  2. ऐप खोले और फोटो को सेलेक्ट करे।
  3. शुरूआती विकल्प को चुने और फोटो को एडिट करे।
  4. इसके बाद अगले विकल्प से एडिट करे।
  5. अंत में फोटो को गैलरी में सेव कर ले।

Bad Point: ऐप इंस्टॉल करने की साइज 122MB है, जो अन्य के मुकाबले ज्यादा है। इसके फ्री वर्जन में विज्ञापन परेशान करते है।

Good Point: इसमें बैकग्राउंड भी हटा सकते है और अलग-अलग Trendy Templates का इस्तेमाल कर सकते है।

#7. Canva – बेस्ट फोटो बनाने का ऐप्स 2024

Canva – बेस्ट फोटो बनाने का ऐप्स 2023 और फोटो बनाने का ऐप्स डाउनलोड

Canva का उपयोग काफी प्रोफेश्नल जगहों पर किया जाता हैं, जैसे Youtube Thumbnail, Logo, Card, Poster, Blogger image इत्यादि। यह बहुत बड़ा और शानदार ऐप और वेबसाइट है, जिसका इस्तेमाल करोड़ो लोग कर रहे है। हालांकि इसे User करने के लिए हमें इसका प्रीमियम खरिदना होगा जो महंगा होता है।

NameCanva: Design, Photo & Video
Total Downloaders100M+
Reviews & Rating8M (4.5 Stars)
Design byCanva
DownloadClick Here

Canva फोटो बनाने का ऐप्स 2024 Features

  1. Get- IG Post, Thumbnail, Collage, Poster, Card and Logo
  2. Enjoy Free, Easy-to-edit Collage
  3. Start inspired with free templates
  4. Remove Background with a Tap
  5. Add animations easily
  6. Add cool Text Effects
  7. Instantly resize image and design
  8. Select Attractive Border

Canva App Se Online Photo Edit Kaise Kare

  1. ऐप खोले और कोई एक विकल्प सेलेक्ट करें, जैसे IG Post, Thumbnail, Collage, Poster, Card and Logo इत्यादि।
  2. IG Post सेलेक्ट करने के बाद किसी पसंदीदा डिजाइन वाले इमेज को लेटेक्ट करे।
  3. अब उस इमेज में अपनी इमेज को डाले और इमेज को एडिट करे।
  4. अंत में इसे गैलरी में सेव कर ले।

Bad Point: इसका उपयोग करने के लिए महंगा प्रीमियम खरिदना होगा। हालांकि बिना प्रीमियम पर कुछ limited Features का उपयोग कर सकते है।

Good Point: इसका इस्तेमाल प्रोफेश्नल काम में किया जाता है। यह IG Post, Thumbnail, Collage, Poster, Card and Logo बनाने के लिए काफी शानदार ऐप है।

#8. LightX Photo Editor & Photo Effects – Best Photo Banane Ka App

LightX Photo Editor & Photo Effects – Best Photo Banane Ka App

सबसे शानदार Photo Edit Karne Wala Apps की तलाश की जाए तो LightX काफी अच्छा विकल्प है। इसमें आप किसी फोटो को बहुत ही अच्छे से अलग-अलग फिचर्स के साथ एडिट कर सकते है। इस ऐप की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें हम शर्ट, पेंट, कोट, बाल, बूट इत्यादि का कलर बदल सकते है।

NameLightX Photo Editor & Photo Effects
Total Downloaders10M+
Reviews & Rating485K (4.2 Stars)
Design byAndOr Communications Pvt Ltd
DownloadClick Here

LightX Photo Editor Photo Banane Ka App Features

  1. Get Options- Add, Tools, Blend
  2. Cutout and Combine
  3. Change Color (Hue, Saturation, Intensity etc.)
  4. Store (Trending, Backdrops, Stickers etc.)
  5. Hair Color (Blue, Grey, Yellow etc.)
  6. Portrait Retouch (Auto, Sharpen, Smooth, Spot, Teeth, Hair etc.)
  7. Caricature (Touch or Pinch)
  8. Photo Collage (Layout, Resize, Color, Border)

LightX Photo App Se Photo Edit Kaise Kare

  1. ऐप खोलने पर नीचे “Add” का विकल्प मिलेगा जहां से फोटो Insert करे।
  2. इसके बाद “Tools” विकल्प पर क्लिक करे और उपयुक्त डिजाइन करे।
  3. कलर बदलना चाहे तो बदल सकते है।
  4. स्टोर से कुछ नयी चीजे लेकर फोटो को ज्यादा Attractive बना सकते है।
  5. फोटो को Blend कर सकते है।
  6. अंत में फोटो को गैलरी में सेव करे।

Bad Point: इसमें लगभग सभी फिचर्स का उपयोग फ्री में कर सकते है। लेकिन इसमें विज्ञापन ज्यादा परेशान करते हैं।

Good Point: इससे हम इमेज के कलर और बैकग्राउंड को बदल सकते है। स्टोर की मदद से स्टीकर्स लगा सकते हैं। और Portrait touch से चेहरे के निशान गायब करके Smooth Face बना सकते है।

#9. Photo Lab Picture Editor – फोटो एडिट करने का ऐप

Photo Lab Picture Editor – फोटो एडिट करने का ऐप और फोटो सजाने वाला फाइल चाहिए तो डाउनलोड करे

इसके नाम से ही स्पष्ट होता है कि यह ऐप एक Photo Lab की तरह  है, जहां 900 से ज्यादा अलग-अलग तरह के फिल्टर्स और इफेक्ट्स हैं। इसके Android और iOS दोनों प्रकार के वर्जन हैं। इस ऐप की मदद से हम अपनी इमेज को कार्टून या Cool Look में बदल सकते है और सोशल मीडिया पर वायरल कर सकते है।

NamePhoto Lab Picture Editor & Art
Total Downloaders100M+
Reviews & Rating3M (4.0 Stars)
Design byLinerock Investments LTD
DownloadClick Here

Photo Lab फोटो एडिट करने का ऐप Features

  1. इसमें 900 इफेक्ट्स एक साथ उपयोग कर सकते है।
  2. इमेज को काफी Attractive बना सकते है। 
  3. टॉप या ट्रेंडिंग फोटो से बिल्कुल एक समान अपनी फोटो डिजाइन कर सकते है।
  4. इसमें Cartoon, Makeup, Selfie, Birthday जैसे अनेक टैग में तैयार फोटो मिलते हैं।

Photo Lab Picture Se Photo Edit Kaise Karte Hain

  1. ऐप को खोले और किसी कैटेगरी को सेलेक्ट करे।
  2. अब किसी पसंदीदा फोटो को सेलेक्ट करे।
  3. इसके बाद अपनी फोटो को सेलेक्ट करके उसे एडिट करे।
  4. अंत में फोटो को सेव कर ले।

Bad Point: यहां पर विज्ञापन परेशान करेंगे।

Good Point: फोटो को काफी Attractive Design में एडिट कर सकते है और सोशल मीडिया पर Trending में ला सकते है। 

#10. YouCam Perfect Photo Editor App – Photo Sajane Wala App

YouCam Perfect Photo Editor App – Photo Sajane Wala App और फोटो सुंदर बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड

इस ऐप की मदद से हम अपने चेहरे को पूरी तरह से एडिट कर सकते है। मतलब हम Face Shape, Teeth, Smile, Tone, Noise इत्यादि को बदल सकते है। इसके अलावा चैहरे के दाग-धब्बों को हटा सकते है। और चैहरे के Glow को बढ़ा सकते है। इसलिए यह ऐप भी मेरी Photo Edit Karne Wala Apps लिस्ट में शामिल है।

NameYouCam Perfect – Photo Editor
Total Downloaders100M+
Reviews & Rating2M (4.3 Stars)
Design byPerfect Mobile Corp. Photo & Video Beauty Editor
DownloadClick Here

YouCam Perfect Photo Sajane Wala App Features

  1. Choose Attractive Collages & Frames
  2. Selfies Editing with Magic Retouch
  3. Change image Background and Edit with Text, Stickers, Blur, Magic Brush etc.
  4. Combine many photos
  5. Edit image with magic Brush
  6. Remove Object in one tap
  7. Decorate photos with 300+ Stickers & Text

YouCame Perfect Se Photo Edit Kaise Kare

इस ऐप को इस्तेमाल करना बेहद आसान है, क्योंकि इसका इंटरफेस ज्यादा मुश्किल नही है। आप एक ही दिन में इसके सभी फिचर्स को अच्छे से समझ जाएंगे।

फोटो को एडिट करने के लिए किसी फोटो को सेलेक्ट करे और फिर अलग-अलग फिचर्स से फोटो को एडिट करे।

Bad Point: इसमें आपको विज्ञापन ज्यादा देखने को मिलेगी। हालांकि प्रीमियम खरिदकर Ads और Logo को बंद कर सकते है।

Good Point: यह भी एक अच्छा ऐप है जो 80MB Size में मिलता है। इसमें सभी अच्छे फिचर्स मिल जाते हैं, जिससे अच्छा फोटो एडिट कर सकते है।

#11. VSCO – Photo Banane Wala Apps Download

VSCO – Photo Banane Wala Apps Download और फोटो सजाने वाला ऐप्स डाउनलोड करना है

यह एक फोटो और विडियों एडिटर ऐप है। इस ऐप से हम फोटो के अलावा विडियों को भी Slow या Speed में एडिट कर सकते है। इसमें फोटो एडिटिंग के लिए अनेकों Tools मिल जाते हैं। इन टूल्स की मदद से फोटो को अच्छे से एडिट कर सकते है। अलग-अलग Chroma कलर वाले फिलटर्स का भी इस्तेमाल कर सकते है।

NameVSCO: Photo & Video Editor
Total Downloaders100M+
Reviews & Rating1M (3.7 Stars)
Design byVSCO
DownloadClick Here

VSCO फोटो बनाने वाले एप्स Features

  1. Get Option– Filters, Tools, Video, History and Organize
  2. Edit with Chroma color
  3. 200+ Presets
  4. Enhance Color in Photos
  5. Take Control of Highlights and Shadows

VSCO App Se Photo Edit Kaise Kare

इसे भी इस्तेमाल करना आसान है क्योंकि इसका इंटरफेस यूजर्स के अनुसार बनाया गया है। फोटो को एडिट करने के लिए सिर्फ फोटो सेलेक्ट करना है और उसके बाद Tools से फोटो को एडिट करना है।

FAQs: Photo Edit Karne Wala Apps

1. सबसे अच्छा फोटो एडिट करने वाला कौन सा ऐप है?

उत्तर: देखा जाए तो सबसे बड़िया ऐप PicsArt ही है, जिसे 500 मिलियन से अधिक बार लोगों ने डाउनलोड किया हैं। हालांकि यह ऐप Paid है, और इसके बहुत कम फिचर्स ही फ्री में मिलते हैं। लेकिन Snapseed में आपको काफी ज्यादा फीचर्स फ्री में मिल जाएंगे। मेरे कहने का मतलब है कि आप PicsArt या फिर Snapseed का उपयोग कर सकते है।

2. फोटो कलर करने वाला ऐप्स डाउनलोड कहां करे?

उत्तर: टॉप Photo Banane Wala App Download यानी Snapseed, Piscart, Adobe Photoshop जैसे ऐप Google Playstore पर आसानी से मिल जाते हैं। Google Playstore से हम एक ही क्लिक में ऐप को मोबाइल में डाउनलोड कर सकते है। हालांकि इन ऐप को लेपटॉप या कंप्यूटर में इस्तेमाल नही कर सकते है। 

3. एक अच्छा ऑनलाइन फोटो एडिट करने वाला ऐप कौनसा है?

उत्तर: अगर आप ऑनलाइन इंटरनेट के माध्यम से फोटो को एडिट करना चाहते है तो Pixer काफी अच्छा फोटो बनाने वाला ऐप है। इसके इस्तेमाल से हम ऑनलाइन ही फोटो को ऐडिट कर सकते है। Pixer ऑनलाइन ऐप होने के कारण इसमें हमें बहुत सारे फोटो एडिटिंग फिचर्स मिलते हैं। अन्य उदाहरण: Canva, Adobe Photoshop.

Conclusion: Photo Edit Karne Wala Apps

इस लेख में हमने आपको कुल 11 Photo Edit Karne Wala Apps के बारे में बताया है। यह सभी ऐप गुगल प्लेस्टोर पर उपलब्ध हैं, जहां से इसे बहुत ही आसानी से इंस्टॉल कर सकते हैं। मेरे द्वारा दी गयी लिस्ट के सभी ऐप्स के फ्री वर्जन भी हैं, जिन्हे इस्तेमाल करके फोटो एडिट कर सकते है।

आप जानते होंगे कि सोशल मीडिया अब हमारी दुनिया बन चुकी है। और यहां पर Cool दिखना बेहद जरूरी है। यह बात मैं भी मानता हूं कि Instagram जैसे सोशल मीडिया पर Attractive फोटो होना बेहद जरूरी है। 

लेकिन DSLR Camera की प्राइस बहुत ज्यादा होती है। इसलिए मैने इन्ही ऐप की मदद से अपने फोटो को एडिट किया, और आप भी कर सकते है। मुझे उमीद है कि इन फोटो एडिट करने वाला ऐप डाउनलोड करने के बाद आपको भी कैमरे की जरूरत नही होगी। आप फोटो एडिट करके भी Full HD Photo बना सकते है।

techmyguide

हेल्लो दोस्तों, में Sushil Kumar techmyguide.com का Owner हु। techmyguide.com एक प्रोफेशनल Technology And Make Money Online से जुड़े जानकारी के लिए अच्छी प्लेटफॉर्म है।

जानकारी शेयर करें

Leave a Comment