Top 35 Profitable Dealership Business Ideas In Hindi – डीलरशिप व्यापार विचारों

Dealership Business Ideas: अगर आप सबसे अच्छे और लाभदायक डीलरशिप बिजनेस आइडियाज की तलाश कर रहे हैं और Top 35 Profitable Dealership Business Ideas In Hindi के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तब आपको हमारा यह आर्टिकल पूरा ध्यान पूर्वक अंत तक पढ़ना चाहिए।

क्योंकि इस आर्टिकल में हमारी टीम ने Dealership Business Ideas, डीलरशिप कैसे ले, डीलरशिप के अवसर 2024 की जानकारी दी है, जिसमें आप बहुत ही कम निवेश के साथ अधिक मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं।

Top 10 Profitable Dealership Business Ideas In Hindi - डीलरशिप व्यापार विचारों

इस आर्टिकल में हम आपको डीलरशिप बिजनेस क्या है और आप डीलरशिप व्यवसाय कैसे शुरू कर सकते हैं? इन सभी बातों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान करेंगे। और इसके साथ ही यह भी बताएंगे कि डीलर कौन होता है और आप सर्वश्रेष्ठ डीलर कैसे बन सकते हैं!

अगर मार्केट का रिसर्च किया जाए तो यह पता चलता है कि डीलरशिप इंडस्ट्री का व्यापार पिछले कुछ वर्षों में नाटकीय रूप से बदल चुका है। क्योंकि अधिकांश व्यापारी और छोटी कंपनियों के मालिक भी किसी विशेष उत्पादों की डीलरशिप प्राप्त करते हैं और उसे एक व्यवसाय का रूप दे सकते हैं। 

चूंकि प्रत्येक खुदरा व्यापार कहीं ना कहीं डीलरशिप से संबंधित है, इसलिए वर्तमान समय में भारत में अपना खुद का डीलरशिप व्यवसाय शुरू करना, आपके लिए बहुत ही लाभदायक और आकर्षक हो सकता है। क्योंकि इसके लिए न्यूनतम निवेश और कम ओवरहेड की आवश्यकता पड़ती है।

Dealership Business Ideas के बारे में अच्छे से समझने के लिए सबसे से पहले आपको यह पता होना अति महत्वपूर्ण है कि डीलरशिप बिजनेस क्या होता है?

Important Point: यदि आप अपना कोई बिजनेस करना चाहते है तो बिजनेस कैसे शुरू करे और बिजनेस शुरू करने से पहले किन चीजों पर ध्यान देना चाहिए पता होना चाहिए। इसलिए, अपना बिजनेस कैसे करें इस आर्टिकल को पढ़े: Click Here – Business Kaise Kare In Hindi Step-By-Step.

इसे भी पढ़े:

कम पढ़ी लिखी महिलाओं लिए पार्ट टाइम काम आराम से रु.20000 – रु.25000/प्रति महिना की कमाई

Clothes Business Ideas In Hindi 2024 – कपड़े का बिजनेस कैसे करें पूरी जानकारी

Table of Contents

Dealership Business Idea क्या है? 

अगर डीलरशिप बिजनेस आइडिया को आसान शब्दों में समझा जाए, तो जब आप किसी ब्रांड अथवा व्यवसाय के किसी निश्चित उत्पाद को पुनः दूसरे लोगों को बेचने के लिए उसे खरीदते हैं, तब आपके द्वारा किया गया कार्य डीलरशिप व्यवसाय कहलाता है।

हम सभी लोग अपने आस पास पड़ोस की दुकानों अथवा ऑनलाइन मार्केट से जिन भी सामानों की खरीदारी करते हैं, वे सभी Product Suppliers और Dealers या Distributors के माध्यम से मूल Manufacturers से प्राप्त किए जाते हैं। 

चूंकि प्रत्येक डीलरशिप व्यवसाय में स्तर पर उत्पादों के सप्लायर्स और वितरकों की एक आपूर्ति श्रंखला बनती है। इस प्रकार ज्यादातर व्यवसाय अपने उत्पादों को Dealers & Supplier के माध्यम से मार्केट में ज्यादा से ज्यादा दुकानों तक अपने उत्पाद पहुंचाने की कोशिश करते हैं।

Dealership Business में एक डीलर क्या होता है?

इसके बारे में भी जानना आपके लिए अति महत्वपूर्ण है और यदि इसके बारे में सरल भाषा में समझाएं, तो एक डीलर वही होता है, जो निश्चित तौर पर Manufacturers से कोई प्रोडक्ट खरीदता है और उसे मार्केट में आगे सप्लाई करता है।

हालांकि आप एक डीलर को डिस्ट्रीब्यूटर के नाम से भी समझ सकता है, क्योंकि यह वह व्यक्ति होता है, जो उपभोक्ता और वितरक के बीच में Product Supply Chain को बढ़ावा देता है।

Best Dealership Business Ideas In Hindi – टॉप डीलरशिप व्यापार विचारों

Best Dealership Business Ideas In Hindi के बारे में पूरी जानकारी के लिए आप आगे बताए गएडीलरशिप कैसे ले और डीलरशिप बिजनेस आइडिया को पढ़ सकते हैं, जो डीलरशिप व्यवसाय के संबंध में सर्वोत्तम लाभदायक बिजनेस आइडियाज हैं।

1. Automobile Dealership Business Ideas In Hindi 

अगर आपको ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में रुचि है और आप कार अथवा मोटरसाइकिल को पसंद करते हैं, तब आपके लिए ऑटोमोबाइल डीलरशिप बिजनेस आइडिया सबसे अच्छे Successful Business Ideas में से एक हो सकता है।

Automotive Industry में आप कार के कलपुर्जे और बाइक की Accessories के साथ ही कई अन्य चीजों को बेच सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको Automotive Retail Parts और Automotive Accessories के बारे में अच्छी तरह से जानकारी पता होना चाहिए।

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि वाहनों को अक्सर समय-समय पर रखरखाव और मरम्मत की आवश्यकता होती है और इसलिए इसके अत्यधिक मांग के कारण यह भारत में अत्यधिक लाभदायक व्यवसाय है।

2. Organic Food होलसेल बिजनेस आइडिया

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि समय के साथ लोग अपने सेहत के प्रति जागरूकता और ध्यान दे रहे हैं और इसी वजह से Organic Foods को पसंद करने वाले व्यक्तियों की बढ़ती संख्या के बीच Organic Food Dealership Business काफी अच्छी लोकप्रियता प्राप्त कर रहे हैं और अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं।

इसलिए वर्तमान समय में एक Organic Food Dealership Business शुरू करना, आपके लिए शानदार अवसर हो सकता है।

Organic Food Dealership Business की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें आप लगभग 2 से 5 लाख रुपए के निवेश के साथ किसी उचित स्थान में एक डीलरशिप फ्रेंचाइजी व्यवसाय भी शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आप पहले से लोकप्रिय ब्रांड के साथ अनुबंध करके उनकी डीलरशिप फ्रेंचाइजी को अन्य लोगों को वितरित कर सकते हैं। 

3. Grocery Dealership Business Ideas In Hindi 

चूंकि खाद्य व्यवसाय की मांग हमेशा बनी रही है और आगे भी बनी रहेगी इसलिए आप चाहे तो एक Grocery Dealership Business शुरू कर सकते हैं, क्योंकि यह आपके लिए अत्यधिक फायदेमंद हो सकता है।

चूंकि यह व्यवसाय फूड डीलरशिप बिजनेस से संबंधित है, इसलिए इसमें आप किराने के सामानों की और स्नैक्स तथा बेकरी से संबंधित कई प्रकार के सामानों की डीलरशिप प्राप्त कर सकते हैं।

Also Read:

15 Best Electrical Business Ideas In Hindi 2024 – इलेक्ट्रिकल बिज़नेस आइडियाज

Retail Business Ideas In Hindi 2024 – जबरदस्त मुनाफे वाले शानदार रिटेल बिजनेस आइडियाज

20+ Fast Food Business Ideas In Hindi – खाद्य व्यापार विचारों बनाने और शुरू करने का तरिका

4. Jewellery Dealership Business Ideas In Hindi 

Jewellery Business Idea भी सबसे अच्छी डीलरशिप बिजनेस आइडिया में से एक है और इसीलिए आप इस व्यवसाय में एक ज्वेलरी स्टोर भी स्थापित कर सकते हैं।

चूंकि भारत में महिलाओं के बीच आभूषणों की मांग हमेशा बनी रहती है और यह उनके जीवन का अनिवार्य पहलू माना जाता है और चूंकि यह एक छोटे पैमाने का व्यवसाय है, इसलिए आप आभूषण व्यवसाय को अपने घर से भी शुरू कर सकते हैं।

Jewellery Dealership Business के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि कई ऐसे आभूषण कंपनियां है, जिनके साथ आप भागीदारी कर सकते हैं और उनकी वस्तुओं को बेचने के लिए डीलरशिप प्राप्त कर सकता है। और यह व्यवसाय युवा लोगों के बीच एक आकर्षक और लोकप्रिय व्यवसाय माना जाता है। इसलिए यदि आप अभी युवा हैं, तो इसमें आपके लिए आकर्षक अवसर मौजूद है।

हालांकि इस व्यवसाय को सफल बनाने के लिए आपके पास विशेषज्ञता और इसके लिए जुनून होने की आवश्यकता होगी और इसके साथ ही आभूषणों की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए आपको रत्नों के प्रकार और उनकी शुद्धता के स्तर तथा पॉलिशिंग आदि के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए।

5. Furniture Dealership Business Ideas In Hindi 

आपके लिए Dealership Business Ideas में फर्नीचर व्यवसाय शुरू करना भी एक अच्छा अवसर हो सकता है, क्योंकि इस साल की वर्तमान में काफी डिमांड है और भारत में उपलब्ध New Business Ideas में से एक है।

6. बीयर और शराब डीलरशिप व्यवसाय 

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि यदि बीयर और शराब का सेवन उचित मात्रा में किया जाए, तो यह स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है और भारत में इनकी डिमांड बहुत ही ज्यादा होती है। फिर भले ही लोगों के पास होने के लिए पैसे ना हो, लेकिन बहुत सारे ऐसे लोग हैं, जो बीयर और शराब पर काफी पैसा खर्च करते हैं और उसे पीना पसंद करते हैं।

इसलिए आप चाहें तो बीयर और शराब डीलरशिप व्यवसाय शुरू कर सकते हैं और काफी अच्छा मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन यह व्यवसाय शुरू करने से पहले इसके लिए उचित व्यवसाय लाइसेंस प्राप्त करना सुनिश्चित करें।

एक बार जब आप बीयर और खुदरा शराब व्यवसाय शुरू करने के लिए भारत सरकार से आवश्यक लाइसेंस और अनुमति प्राप्त कर लेते हैं, तो आप मध्य निवेश के साथ यह व्यवसाय उचित स्थान पर शुरू कर सकते हैं।

7. Electronic & Electrical Equipments Dealership 

चूंकि समय के साथ Electronic & Electrical Equipments उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ती जा रही है और इन उत्पादों की मांग पिछले समय में भी काफी ज्यादा रही है और आने वाले समय में भी रहेगी। इसके साथ ही इसमें सबसे अच्छी बात यह है कि आप काफी अच्छा प्रॉफिट मार्जिन प्राप्त कर सकते हैं।

सिर्फ इतना ही नहीं Electronic & Electrical Equipments का बाजार काफी अधिक विस्तृत है। जिसका आप लाभ उठा सकते हैं और सिर्फ भारत ही नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपने व्यवसाय को ले जा सकते हैं। इसलिए यदि आप मध्यम निवेश (5 से 10 लाख रुपए) कर सकते हैं, तो आपको Electronic & Electrical Equipments Dealership Business एक बार शुरू करने का विचार अवश्य बनाना चाहिए।

8. Solar Panels फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज Dealership Business 

चूंकि इस दुनिया में पेट्रोलियम और कोयला जैसे खनिज उर्जा उत्पादों के जल्दी समाप्त होने के खतरे का संदेह बना रहता है और इसी वजह से दुनिया अब Solar & Wind Energy जैसे स्रोतों का उपयोग किए जाने पर जोर दिया जा रहा है। 

इसीलिए आप चाहे तो सोलर पैनल डीलरशिप बिजनेस शुरू कर सकते हैं, क्योंकि इसमें स्केल करने के बहुत अधिक संभावनाएं हैं। और इसके साथ ही आप काफी अच्छा लाभ मार्जिन प्राप्त कर सकते हैं। चूंकि अभी समय के साथ सोलर पैनल की डिमांड बढ़ेगी, इसलिए आप इस लाभदायक अवसर का लाभ उठा सकते हैं।

9. Government डीलरशिप कैसे ले Dealership Business 

डीलरशिप चाहिए: हम सभी जानते हैं कि कपड़ा उद्योग दुनिया भर में सबसे आकर्षक और पारंपरिक उद्योगों में से एक है, जो काफी विस्तृत है और इस व्यवसाय को वैश्विक स्तर तक ले जाया जा सकता है। इस सबसे अच्छी बात यह है कि यह एक ऐसा रिटेल व्यवसाय है, जिसकी डिमांड कभी नहीं रुकेगी और इसीलिए आप चाहे तो इस Segment में अपने व्यवसाय को काफी अच्छा स्केल कर सकते हैं।

इस उद्योग में अधिकतम लाभ मार्जिन प्राप्त करने की बहुत सारी संभावनाएं होती हैं और इसके साथ ही इसे न्यूनतम निवेश के साथ शुरू किया जा सकता है। कपड़ा उद्योग की इन्हीं विशेषताओं को देखते हुए आप चाहे तो Government Dealership Business शुरू कर सकते हैं।

और सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें विभिन्न प्रकार के लाइसेंस और सरकारी अनुमतिया लेने की भी आवश्यकता ज्यादातर नहीं होती है।

10. Herbal Products मुनाफे वाले बिजनेस Dealership Business Ideas 

वर्तमान में अधिक से अधिक लोग केमिकल उत्पादों की तुलना में हर्बल उत्पादों के उपयोग को अधिक महत्व दे रहे हैं और पतंजलि जैसी कंपनियों ने हर्बल उत्पादों को बेचकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना व्यापार खड़ा किया है। 

Herbal Products Dealership Business में अच्छा प्रॉफिट मार्जिन प्राप्त करने की इतनी अधिक संभावनाएं है कि यदि सही तरीके से योजना बनाकर हर्बल खुदरा और थोक व्यवसाय शुरू किया जाए, तो यह निश्चित ही आपको काफी अच्छा मुनाफा दिलाएगा। क्योंकि लोग रासायनिक उत्पादों के हानिकारक प्रभावों के प्रति जागरूक हो रहे हैं और इसी वजह से हर्बल और आयुर्वेदिक उत्पादों की मांग तेजी से बढ़ रही है, जिसका आप फायदा उठा सकते हैं।

11. Makeup Dealership Business Idea

यदि आपको ऐसा डीलरशिप बिजनेस चालू करना चाहते हैं मुझे इसमें आपको हमेशा लाभ मिलता रहे तो ऐसे में आप मेकअप प्रोडक्ट का बिजनेस चालू कर सकते हैं, आप यह बात बहुत अच्छे से जानते होंगे कि महिलाएं खुद को सुंदर बनाने के लिए अपने चेहरे पर बहुत सारे ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं।

यह एक ऐसा बिजनेस आइडिया है जिसमें कभी भी गिरावट नहीं आ सकती है क्योंकि इस तरह के मेकअप वाले प्रोडक्ट कस्टमर हमेशा खरीदते रहते हैं।

मगर इसके लिए आपको इन ब्यूटी प्रोडक्ट के बारे में अच्छे से जानकारी होनी चाहिए तभी आप खुद का मेकअप डीलरशिप बिजनेस चालू कर सकते हैं इसके लिए कई कॉलेज में पढ़ाई भी कराई जाती है।

12. रेत, सिमेन्ट और सरिया का Dealership Business 

नया घर बनवाना या उसको Renovate करवाना ये सभी काम को हमेशा चलता ही रहता है, अब आप देखेंगे की गाँव मे भी धीरे-धीरे बड़ी-बड़ी बिल्डिंग बन रही है, शॉपिंग मॉल बन रहे है इन सभी के लिए रेत, सिमेन्ट,ईंट और सरिया इस तरह की चीजों की जरूरत पड़ती है। 

यदि आप Construction से संबंधित सभी सामानों का व्यापार करेंगे तो इसके आपको बहुत ही लाभ मिल सकता है, आप अपने घर के आस-पास भी देखेंगे तो उनके यहाँ पर हर समय कोई न कोई रेत,सिमेन्ट जैसी चीजे लेने आता ही रहता है। 

13. Kids Toys Business Idea

आप यह बात बहुत अच्छे से जानते होंगे कि हर एक बच्चे को खिलौने बहुत ज्यादा पसंद होते हैं यदि आप किसी सस्ते मार्केट से लाकर उन्हीं खिलाने को अपनी दुकान पर बेचते हैं तो इसमें आपको बहुत लाभ मिल सकता है। 

₹100 में मिलने वाले खिलौने को आराम से ₹400 से लेकर ₹500 में भी बेचा जाता है और बच्चों को अपने जन्मदिन पर खिलौने चाहिए ही होते हैं,  यदि आपके घर में भी छोटे बच्चे होंगे तो आप इस बात को बहुत अच्छे से समझ सकते हैं।

14. Kitchen Utensils Dealership Business

हर ग्राहिणी की ये पसंद होती है कि वो अपने घर को बहुत ही सुंदर रखे जिसके लिए उसे बहुत सारे किचन मे रखने वाले सामानों की जरूरत पड़ती है जैसे की गीले बर्तनों को रखने के लिए, चम्मच रखने वाला स्टैन्ड, या फिर किचन को सजाने मे इस्तेमाल होने वाली चीजे। 

इन सभी का आप Dealership Business चालू कर सकते है, जिसमे आपको काफी प्रॉफ़िट भी मिल सकता है जिसके लिए आपको ये समझना होगा कि महिलाओ को किचन के लिए किस तरह की चीजे पसंद आ सकती है। 

फिर उसी हिसाब से आप किचन का समान लाकर अपना Business चालू कर सकते है। 

15. जूते-चप्पल का Wholesale Business Ideas

यदि आप लड़के है तो आपको भी नए-नए जूते पहनने का बहुत शौक होगा, जूते-चप्पल की कीमत बहुत अधिक भी होती है मगर उनके First Copy दिल्ली में बहुत ही सस्ते दाम में मिल जाते है। जिन्हे बल्क में खरीदकर आप अपना Wholesale Business चालू कर सकते है।  

कई ऐसे भी जूते या चप्पल आते है जिनमे आप असली और नकली में फ़र्क़ पता नहीं कर सकते है, अब सर्दी का मौसम आ रहा है जिसमे लोगों को जूतों की जरुरत होती ही है तो अगर आप अपना ये बिज़नेस चालू करते है तो आपको इसमें बहुत ही लाभ मिलेगा। 

16. Smartphone Accessories Dealership Business Idea

बिना Smartphone के रह पान अब संभव नहीं है सुबह उठते के साथ ही सबसे पहले मोबाइल खोज कर उसे चेक करते है। ये काम आप ही नहीं लगभग हर एक स्मार्टफोन यूजर करता है तो ऐसे मे लोगों के लिए स्मार्टफोन की सैफ्टी भी बहुत ज्यादा जरूरी है। 

इसलिए आप Smartphone Accessories का Dealership Business चालू कर सकते है जिसमे आप Mobile Cover, Tempered Glass, Earphone, Charing Adapter.etc चीजों का Wholesale Business कर सकते है। 

ये उन बिजनस मे से है जिसका काम कभी भी खतम नहीं होने वाला है क्योंकि धीरे-धीरे टेक्नॉलजी अब बढ़ ही रही है जिसमे सबसे ज्यादा काम अब मोबाइल से ही होते है। 

17. Medicine Dealership Business

क्या आप ये जानते है कि आप जो भी दवाई अपने नजदीकी मेडिकल स्टोर या फार्मसी से खरीद रहे है वो आपको Wholesale Market मे बहुत ही कम दाम मे मिल जाती है। इसीलिए आप देखेंगे की ज्यादातर मेडिकल स्टोर पर मार्केटिंग के लिए 20% डिस्काउंट दिया जाता है। 

उसके बाद भी वो बहुत ही कमाई करते है, कुछ इसी प्रकार से आप भी अपना Medicine Dealership Business कर सकते है जिसके लिए आपको Medical के बारे मे जानकारी होनी चाहिए या फिर आप ऐसे लोगों को काम कर रख सकते है जिन्हे इनके बारे मे जानकारी हो। 

18. News Paper Business 

Newspaper पढ़ना अच्छी आदतों मे गिनी जाती है, अधिकतर लोग को दिन अखबार पढ़कर ही होता है, अगर आप भी कोई ऐसा ही business शुरू करने के बारे मे सोच रहे है तो उसके लिए आप Newspaper Business कर सकते है। 

जिसमे आपको कुछ NewsPaper देने के लिए लड़के काम कर रखने होंगे जो सुबह-सुबह लोगों के घर पर जाकर नूज़्पैपर दिया करेंगे। 

19. Egg Dealership Business

ठंड का मौसम शुरू हो रहा है जिसमे अधिकतर लोग अंडे खाना पसंद करते है तो कुछ अपने घर मे ही अंडे की ट्रे लाकर रख लेते है जिससे उन्हे बार-बार मार्केट से जाकर अंडे खरीद कर न लाने पड़े और सुबह के नाश्ते मे ऑमलेट खाना भी कई लोग पसंद करते है। 

अगर आप को कुछ Dealership Business चालू करना है तो ऐसे मे आप Egg Store खोल खोल सकते है जिसमे आपको अपने दुकान पर बल्क मे अंडे खरीद कर रख लेने है और उन्हे छोटे-छोटे अंडे की दुकान या ठेली पर अंडे बेचने वाले लोगों को बेचने है। 

20. अगरबत्ती या पूजा का समान Dealership Business 

दोस्तों हमने आपको अपनी इस Dealership Business Ideas की लिस्ट मे बहुत सारे व्याकर करने के लिए तरीके बताए है उन्ही मे एक ये है की आप अगरबत्ती या पूजा से संबंधित सभी समान को व्यापार चालू कर सकते है। 

जब घर मे पूजा पाठ कराई जाती है तो उस समय पर पूजा का समान जुटाने मे परेशानी हो जाती है, इसीलिए आप एक ऐसा दुकान चालू कर सकत है जिसमे पूजा से संबंधित हर प्रकार का समान मिल जाए। 

21. कपड़ों का Dealership Business

हर मौसम मे अलग-अलग प्रकार के कपड़े पहने जाते है जैसे गर्मी के मौसम मे T-Shirts और सर्दी के मौसम मे स्वेटर या जैकिट इन्ही चीजों को ध्यान मे रखते हुए की कपड़े लोगों की आम जरूरतों मे आ रहे है इसीलिए आप चाहे तो कपड़ों का Dealership Business चालू कर सकते है। 

इसमे अगर आप Online Business करना चाहते है तो उसके लिए आप E-commerce Store बनाकर अनलाइन कपड़े भी बेच सकते है जिसमे आपको काफी लाभ मिल सकता है। 

22. Bikes का Dealership Business 

आप लोगों ने Bikes के बहुत सारे Showroom देखे होंगे तो उन सभी Showroom को खुद बाइक वाली कंपनी नहीं चला रही होती है, उसके लिए उन्होंने Dealer रखे होते है जो उनकी Bikes मे Sales लाकर देते है। 

यदि आप चाहे तो आप भी Hero, TVS, Honda, Mahindra जैसी Bikes की Dealership ले सकते है उसके लिए जो भी जानकारी चाहिए वो आपको इंटरनेट पर मिल ही जाएगी इसीलिए आपको Bike का Showroom Open करने मे ज्यादा दिक्कत नहीं होगी। 

22. फल या सब्जी का Dealership Business

यदि आप किसान परिवार से है तो आपको फल और सब्जी के बारे मे अच्छे से पहचान होगी जिसके वजह से आप मंडी से अच्छी Quality वाले फल और सब्जी को खरीदकर उसका Dealership Business चालू कर सकते है। 

जब आप कभी मंडी जाएंगे तो वहाँ पर देखना आपको बहुत सारे डीलर मिल जाएंगे जो इस काम को कर रहे है और उन्हे इस काम मे बहुत ही प्रॉफ़िट भी होता है। 

23. Plastic Products Business Idea 

आप लोग भी अपने घरों मे प्लास्टिक से बने हुए कोई न कोई प्रोडक्ट जरूर इस्तेमाल करते होंगे, जैसे Chair, Table, बाल्टी, इत्यादि ये सभी चीजे प्लास्टिक को पिघलाकर तैयार की जाती है। जो कम बजट मे भी आ जाती है और टिकाऊ भी होती है। 

इसीलिए आप चाहे तो मार्केट से plastic products को खरीदकर छोटी छोटी दुकान जहां पर प्लास्टिक वाले समान बेचे जाते है वहाँ पर उन प्रोडक्टस को बेच सकते है। इस काम मे आपको काफी मुनाफा हो सकता है। 

24. अमूल फ्रेंचाइजी का Dealership Business 

आप लोगों ने अमूल कंपनी का नाम जरूर सुन होगा, हाँ ये वही कंपनी है जो दूध से संबंधित प्रोडक्टस बनाती है जैसे कि दही, पनीर, छाज, लस्सी, मक्खन, ice cream इत्यादि प्रकार की चीजे मिलती है, आप चाहे तो कंपनी से संपर्क करके इनकी फ्रेंचाइजी ले सकते है। 

भारत मे अमूल का नाम बहुत ही प्रसिद्ध है जिसके वजह से आपका Dealership Business बहुत ही अच्छा चल सकता है, आप लोगों ने खुद भी देखा होगा की काफी लोग केवल अमूल के प्रोडक्टस को ही इस्तेमाल करना पसंद करते है। 

25. पतंजलि के Products का Dealership Business 

पतंजलि एक आयुर्वेदिक कंपनी है जो जड़ी बूटी से कई प्रकार के बीमारियों का इलाज करने का काम करती है, आपने ये भी देखा होगा की अब आपके घर के आस-पास मे बहुत सारे पतंजलि के स्टोर खुल चुके है। 

तो आप Patanjali Dealership Business मे इन सभी स्टोर पर जाकर पतंजलि के सभी प्रोडक्टस को बेच सकते है इसके लिए पहले आपको पतंजलि से बात करके डीलरशिप लेना होगा तभी आप ये काम शुरू कर सकते है।

26. हल्दीराम नमकीन डीलरशिप 

यदि बात की जाए सबसे बेस्ट नमकीन की तो यहाँ पर सबसे पहला नाम हल्दीराम का ही आएगा और ज्यादातर ग्राहक दुकान पर जाकर केवल हल्दीराम नमकीन की ही डिमांड करते है और ये स्वाद मे भी बहुत ही अच्छी होती है। 

तो डीलरशिप बिजनेस चालू करने के लिए आप हल्दीराम नमकीन की फ्रेंचाइजी भी ले सकते है जिसमे आप केवल हल्दीराम के नमकीन को ही बेचा करेंगे, जिसको भी हल्दीराम नमकीन खरीदनी हो तो वो आपके पास से आकार ले जाएगा या फिर जिसको बड़ा ऑर्डर देना हो तो भी आपके पास से माल ले जा सकता है। 

27. RO Water Dealership Business

साफ पानी न पीने के वजह से कई प्रकार की बीमारियाँ भी हो सकती है इसीलिए हम सभी को ही RO Water ही पीना चाहिए, इसके लिए Water Plant का बिजनस चालू किया जा सकते है। आपके घर के आस-पास मे कोई भी वाटर प्लांट न हो जहां पर RO Water उपलब्ध न हो। 

तो ऐसे मे आपके लिए ये डीलरशिप बिजनेस चालू करने के लिए बहुत ही अच्छा मौका है जहां पर आपको अपने घर या दूसरे जगह पर Water Plant लगवाना है और जो भी लोग आपके पास पान लेने आएंगे उन्हे पानी देना है या आप इसके साथ मे ही Home Delivery भी करवा सकते है। 

28. टेंट हाउस बिजनेस 

जब भी शादी-विवाह का समय आता है या दूसरे Functions होते है तो इन कामों मे सबसे ज्यादा जरूर टेंट की ही होती है, तो यदि आप भी कोई डीलरशिप बिजनेस स्टार्ट करना चाहते है तो आपको टेंट हाउस भी खोल सकते है। 

जहां पर आप शादी-विवाह के लिए टेंट या वही पर ही इस्तेमाल होने वाली चीजे का ऑर्डर ले सकते है और आपका ये काम भी बहुत ही अच्छा चल सकता है। इस समय तो शादी का ही सीजन चल रहा है जिसमे आपकी काफी अच्छी कमाई हो सकती है। 

29. नाश्ते की दुकान 

बहुत से ऐसे लोग है जो नौकरी या पढ़ाई करने के लिए अपने घर से दूर आकार रहते है और ऐसे मे उन्हे खाना बनाने मे बहुत समस्या होती है और रोज-रोज बाहर का खाना सेहत के लिए बहुत ही खराब भी होता है। 

इसी चीज को ध्यान मे रखते हुए आपको एक ऐसी दुकान खोल सकते है जहां पर आप घर ऐसा सामान्य खाना बना सके जैसे कि :- रोटी, सब्जी, दाल, चावल आदि इसी प्रकार से आप तीनों टाइम का खाना बना कर अपना अच्छा बिजनेस चालू कर सकते है। 

30. Tiffin Service Business

सबसे बेस्ट डीलरशिप बिजनेस के लिस्ट मे टिफिन सर्विस भी आती है जिसमे आप ऐसे लोगों को खाना पहुंचा सकते है जो अपने ऑफिस मे लंच नहीं ले जा सकते है या उन्हे घर मे खाना बनाना नहीं आता है और वो बाहर जाकर खाना नहीं खाना चाहते है। 

इस बिजनेस को आप चाहे तो ऑनलाइन भी चला सकता है पिछले कुछ दिनों मे इस तरह के बीजनेस् मे बहुत ही ग्रोथ देखी गई है। 

31. Computer / Laptop Parts Dealership Business

जब से Work From Home Culture आया तो लगभग हर घर मे ही कंप्युटर या लैपटॉप मिल ही जाते है और ऐसे मे अगर किसी के भी लैपटॉप मे कोई दिक्कत आती है तो वो बहुत ही परेशान हो जाते है क्योंकि उसके वजह से उनके काम मे रुकावट आ जाती है। 

इसीलिए आप कंप्युटर/ लैपटॉप रिपेर या उनके जरूरी पार्ट्स जैसे RAM, Hard Disk, Keyboard, Mouse.etc इस तरह के पार्ट्स का बिजनेस चालू कर सकते है जिसमे आपको बहुत ही प्रॉफ़िट हो सकता है और ये काम कभी भी बंद नहीं होने वाला है। 

32. आचार पापड़ का डीलरशिप बिजनेस 

यदि आप कोई भी खाने से संबंधित बिजनेस चालू करेंगे तो आपका वो काम हमेशा ही चलेगा क्योंकि भारत मे लोग टैस्टी खाना खाने का बहुत ही शौक रखते है, तो इसी चीज को ध्यान मे रखकर आप अपना ही आचार-पापड़ का डीलरशिप का बिजनेस चालू कर सकते है। 

जिसमे आप खुद से ही आचार -पापड़ बनवाकर खुद ब्रांड भी बना सकते है जिसके बाद आपको Distributors को देना होगा जो आपके समान को छोटे-छोटे दुकानों तक पहुंचा सकेंगे। तो कुछ इस प्रकार से आप इस बीजनेस्स को चला सकते है। 

33. Soft Drinks Wholesale Business 

गर्मी के मौसम मे लगभग हर व्यक्ति की पसंद सॉफ्ट ड्रिंक्स ही होती है लोग अपने घर सॉफ्टड्रिंक्स की पूरी पेटी ही लेकर आ जाते है, इसी चीज को ध्यान मे रखते हुए आप सॉफ्टड्रिंक्स का डीलरशिप बिजनेस भी कर सकते है। 

जिसमे आपको सीधा कंपनी से सॉफ्टड्रिंक्स लेनी है अब जितनी भी छोटी-छोटी दुकाने है उनको अगर सॉफ्टड्रिंक्स की जरूरत होगी तो वो आपके पास से ले लेंगे। 

34. Tyre Dealership Business

बाइक हो या कार इन सभी वाहन के टायर हर कुछ दिनों के बाद खराब हो जाते है फिर आपको नए टायर लगवाने होते है, इसीलिए आप चाहे तो अपना एक टायर का डीलरशिप का बिजनेस चालू कर सकते है। 

जिसमे आपको अपने स्टोर पर हर एक बाइक, कार, ट्रक सभी वाहनों के टायर रखने होंगे फिर जिन भी लोगों को बहुत सारे टायर खरीदने होंगे तो वो आपके पास संपर्क करके टायर खरीद सकते है। 

इनसे पहले आपको टायर बनाने वाले कंपनी से कनेक्ट होना पड़ेगा ताकि वो आपके पास अपने टायर बेच सके तभी जाकर आप टायर का डीलरशिप का बिजनेस चालू कर सकते है। 

35. Stationery Products Dealership Business

पेन, पेंसिल या कलर इस तरह के प्रोडक्टस ऑफिस या पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स को जरूरत पड़ती रहती है, तो आप इस तरह के सभी प्रोडक्टस का डीलरशिप बिजनेस कर सकते है। 

शहरों मे ये सभी चीजे बहुत ही आसानी से मिल जाती है मगर गाँव मे अगर आपको कोई फाइल भी खरीदनी है तो उसके लिए भी दूर जाना पड़ता है और वहाँ पर भी कन्फर्म नहीं होता है कि वो फाइल मिलेगी या नहीं, इसीलिए आप इसका बिजनेस चालू करके गाँव-गाँव लोगों को Stationery Products का dealership Business कर सकते है।

इसे भी पढ़े:

Best Cosmetic Business Ideas In Hindi 2024 – कॉस्मेटिक आइटम बिजनेस शुरू करने से पहले इसे पढ़े?

भारत में सर्वश्रेष्ठ डीलरशिप बिजनेस शुरू करें? 

अगर आप कोई एक डीलरशिप व्यवसाय शुरू करने के बाद गंभीर है और डीलरशिप व्यवसाय को सफल बनाना चाहते हैं, तब आपको आगे बताई गई बातों को फॉलो करना चाहिए।

  • भारत में सर्वश्रेष्ठ डीलरशिप व्यवसाय शुरू करने से पहले सबसे पहले आपको किसी एक लाभदायक डीलरशिप बिजनेस आइडिया का चयन करना चाहिए।
  • आप चाहे तो इसके लिए इस आर्टिकल में बताए गएBest Dealership Business Ideas में से किसी एक का चयन कर सकते हैं।
  • अपने Dealership Business को सफल बनाने और इससे संबंधित बजट, पूंजी, आवश्यकताओं, प्रबंधन, निवेश और कंपनी की अन्य गतिविधियों को निर्धारित करने में आपकी मदद करने के लिए एक अच्छी व्यवसाय योजना तैयार करें।
  • अपने डीलरशिप व्यवसाय के लिए आवश्यक लाइसेंस और अनुमतियों को सत्यापित करना सुनिश्चित करें।
  • किसी बड़े ब्रांड के उत्पादों को डीलरशिप व्यवसाय के माध्यम से कानूनी रूप से बेचने के लिए डीलरशिप अनुबंध को सत्यापित करना सुनिश्चित करें।
  • डीलरशिप अनुबंध सत्यापित करने के पश्चात आप डीलरशिप शुरू कर सकते हैं।
  • आप अपनी Dealership Business को जल्दी से लोकप्रिय बनाने के लिए सोशल मीडिया मार्केटिंग और इंटरनेट मार्केटिंग की मदद ले सकते हैं।

FAQ –

1) Dealership के लिए कौन-सा Business सबसे अच्छा है?

हमने आपको इस पोस्ट के माध्यम से सबसे बेस्ट Dealership Business Ideas के बारे मे बताया है, जिसमे सबसे अच्छे (Automobile, Grocery, Garments और Electronic Equipments Dealership Busines) अच्छे माने जाते है।

2) क्या Distributorship लाभदायक है?

हाँ, Distributorship एक लाभदायक Business हो सकता है यदि आप इसकी शुरुआत छोटे स्तर से शुरू करते है और धीरे-धीरे इसे विश्व स्तर पर लेकर जाएंगे तो आपको काफी लाभ मिलेगा।

3) Dealership Business मे Sales कैसे बढ़ाए?

Dealership Business मे Sales बढ़ाने के लिए आपको Customer की जरूरत को समझना होगा की उन्हे क्या चाहिए, यदि आप ऐसा करते है तो अपने आप देखेंगे आपके Sales मे Growth आने लगेगी।

4) Dealership Business शुरू करने के लिए कितने पैसे लग सकते है?

ये इस बात पर निर्भर करता है कि आप कौन-सा बिजनस चालू कर रहे है और किस स्तर पर कर रहे है यदि आप छोटे स्तर पर काम शुरू कर रहे है तो इसके लिए आपको कम से कम एक लाख रुपए का बजट रखना चाहिए और बड़े स्तर पर है तो कम से कम 5 लाख।

5) क्या Dealership Business शुरू करने के लिए Loan मिल सकता है?

हाँ, Business करने के लिए बहुत सारे Bank Loan देने के लिए तैयार रहते है जिनके लिए आपको कुछ जरूरी Documents की जरूरत पड़ती है। यदि आपके पास ये है तो आपका Business Loan Approve हो सकता है।

Conclusion –

Dealership Business Ideas In Hindi पर लिखे गए हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के पश्चात, अब आपको समझ में आ चुका होगा कि वर्तमान में डीलरशिप व्यवसाय काफी लाभदायक और अच्छे डिमांड में है। इसलिए यह व्यवसाय Most Successful Business Ideas में से एक माना जा सकता है, क्योंकि यह व्यवसाय कम निवेश के साथ शुरू किया जा सकता है।

अगर आपको डीलरशिप चाहिए, डीलरशिप व्यवसाय शुरू करने के लिए उत्सुक हैं, तो आप इस आर्टिकल में बताए गए किसी एक डीलरशिप बिजनेस आईडियाज पर काम शुरू कर सकते हैं। आप चाहे तो एक डीलरशिप कंपनी में शुरू कर सकते हैं, और इसके बारे में इस आर्टिकल में Already बताया जा चुका है।

यदि आपको डीलरशिप बिजनेस आइडियाज पर लिखा गया हमारा यह आर्टिकल Dealership Business Ideas In Hindi पसंद आया हो और यदि इसे पढ़ने के बाद आपको Business Ideas के बारे में कोई अच्छी जानकारी मालूम चली हो, तो इसे अन्य लोगों के साथ अवश्य साझा करें।

techmyguide

हेल्लो दोस्तों, में Sushil Kumar techmyguide.com का Owner हु। techmyguide.com एक प्रोफेशनल Technology And Make Money Online से जुड़े जानकारी के लिए अच्छी प्लेटफॉर्म है।

जानकारी शेयर करें

Leave a Comment