दोस्तों क्या आप ऐप से पैसे कमाना चाहते है तो इस लेख में बने रहे, यहाँ पर हम आपको एक रियल पैसे कमाने वाले ऐप की पुरी जानकारी देंगे। आज हम आपको Shop 101 Se Paise Kaise Kamaye के बारे में जानेगे।
अगर आप चाहते है पैसे कमाना तो Shop 101 App क्या है? और Shop 101 App Download Kaise Kare की सभी बातें पता होना चाहिए। यह शॉप 101 ऐप एक शॉपिंग एप्लीकेशन है,
जिसमे आप अपने प्रोडक्ट को सेलकर के पैसे कमा सकते है। इसलिए, आर्टिकल में आपको शॉप 101 ऐप से पैसे कैसे कमाए? सभी तरीकों के बारे में अच्छी तरह जानकारी दी गई है।
आज के समय में घर बैठकर शॉपिंग करना और ऑनलाइन पैसा कमाना बहुत ही आसान हो गया है। अगर आप घर बैठकर ऑनलाइन शॉपिंग करके पैसा कमाना चाहते हैं तो Shop 101 app को अभी डाउनलोड करें।
आज के समय में इंटरनेट में बहुत सारे पैसे कमाने के तरीके तो हैं लेकिन इनमें से बहुत सारे तरीके फर्जी भी है। हम आपको अपनी वेबसाइट में हमेशा ऐसे तरीकों के बारे में बताते हैं उनका सच में आप प्रयोग करके पैसा कमा सकते हैं।
अगर आप Flipkart Launches Shopsy App के बारे में नहीं जानते है की हमने पिछली आर्टिकल में Shopee App Se Paise Kaise Kamaye सभी जानकारी दी है। आप एक बार Shopsy App क्या है? Shopsy App से पैसे कैसे कमाए पूरी जानकारी पढ़े।
तो आइये जानते है की Shop 101 Se Paise Kaise Kamaye?
Shop 101 ऐप क्या है? – Shop 101 App Kya Hai
जिस प्रकार से भारत में मीशो शॉपिंग एप्लीकेशन है उसी प्रकार से Shop 101 ऐप भी शॉपिंग एप्लीकेशन है। इस एप्लीकेशन का प्रयोग शॉपिंग करने के लिए कर सकते हैं।
Shop 101 ऐप भी काफी पॉपुलर एप्लीकेश है। इस एप्लीकेशन में भी सेम मीशो एप्लीकेशन की तरह फीचर है। Shop 101 App एक प्रकार एंड्राइड एप्लीकेशन है जहां पर कोई भी अपने प्रोडक्ट को सेल कर सकता है।
Shop 101 ऐप के 10 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोडर हो गए हैं। 17 अगस्त 2015 को इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर में रिलीज किया गया था।
आज के समय में यह एप्लीकेशन भारत का सबसे पॉपुलर रीसेलिंग प्रोडक्ट एप्लीकेशन है अभी तक एक लाख से ज्यादा लोगों ने इस एप्लीकेशन के बारे में रिव्यू दिया हुआ है।
Shop 101 App Download Kaise Kare – शॉप 101 ऐप को डाउनलोड कैसे करें?
Shop 101 App को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है आप हमारे द्वारा बताए गए स्टेप के द्वारा इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको अपना गूगल प्ले स्टोर एप्लीकेशन ओपन करना है।
- प्ले स्टोर ओपन करने के बाद सर्च बॉक्स पर Shop 101 App लिख कर के बटन पर क्लिक कर देना है।
- Shop 101 App को सर्च करने के बाद आपको इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करना है जैसे ही आप इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करेंगे तो एप्लीकेशन डाउनलोड होने लग जाएगा।
- अगर आप अपने मोबाइल फोन में Shop 101 ऐप को डाउनलोड नहीं करना चाहते हैं तो आप इनकी ऑफिशल वेबसाइट Www.Shop101.Com को गूगल ब्राउजर पर सर्च करके Shop101 वेबसाइट को प्रयोग कर सकते हैं।
Also Read: Video Dekh Kar Paise Kamane Wala Apps – वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला एप्स डाउनलोड करे और पैसा कमाओ
Shop 101 App में अकाउंट कैसे बनाएं?
अगर आप Shop 101 App से पैसा कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इस एप्लीकेशन में अपना अकाउंट बनाना होगा। आप बहुत ही आसान स्टेप में Shop 101 App में अपना अकाउंट बना सकते हैं।
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन पर Shop 101 App को ओपन करना है।
- Shop 101 App को ओपन करने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर एंटर करना है।
- मोबाइल नंबर एंटर करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को आप को वेरीफाई करना है।
- Shop 101 App में ओटीपी वेरीफाई करने के बाद आपके सामने एक फ्रॉम खुलकर आ जाएगा।
- आपको अपना जेंडर, उम्र, आप क्या करते हैं और भाषा का चुनाव करना है।
- नीचे Sumite के बटन पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आप Shop 101 App के होम पेज पर पहुंच जाएंगे और आपको लेफ्ट साइड पर 3 डॉट का बटन दिखाई देगा इस बटन पर क्लिक करने के बाद आप अपना बैंक अकाउंट नंबर ऐड कर सकते हैं।
Shop 101 Se Paise Kaise Kamaye 2024 – शॉप 101 ऐप से पैसे कैसे कमाए?
बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो मीशो ऐप के बाद Shop 101 App से घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा रहे हैं। हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताइए कि आप Shop 101 App से पैसे कैसे कमा सकते हैं।
Shop 101 App हाउसवाइफ और उन स्टूडेंट के लिए सबसे अच्छा है जो घर बैठे फ्री में बिना इन्वेस्ट किए हुए पैसा कमाना चाहते हैं।
1. प्रोडक्ट को सेल करके
Shop 101 App में प्रोडक्ट को सेल करके पैसा कमा सकते हैं। सबसे पहले आपको Shop 101 App में विजिट करना है इसके बाद आप जिस प्रोडक्ट को सेल करना चाहते हैं उस प्रोडक्ट को सर्च करना है उसके बाद आप हिसाब से भी यहां पर रेट को तय करके प्रोडक्ट को सेल कर सकते हैं।
प्रोडक्ट के नीचे आपको शेयर का एक बटन दिया जाता है यहां पर आप क्लिक करेंगे तो आप के बहुत सारे ऑप्शन आ जाएंगे आप किसी भी सोशल मीडिया अकाउंट में Shop 101 App के प्रोडक्ट को सेल कर सकते हैं।
अगर कोई भी आपके लिंक से इस प्रोडक्ट को बाय कर लेता है तो उसका सीधा कमीशन आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगा और इसका प्रूफ आपको आपकी पेमेंट ऑप्शन में दिखाई देगा।
यह भी पढ़े: Google Opinion Rewards Se Paise Kaise Kamaye 2024 – गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स से पैसे कैसे कमाए
2. खुद के प्रोडक्ट सेल करके
Shop 101 App में आप खुद के प्रोडक्ट सेल करके भी पैसा कमा सकते हैं। Shop 101 App में अपना सेलर अकाउंट बना सकते हैं। Shop 101 App को ओपन करने के बाद आप 3 Dot के ऑप्शन पर क्लिक करें इसके बाद आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन आ जाएंगे।
Seller Panel के ऑप्शन पर क्लिक करें इसके बाद आपको अपनी शॉप का नाम और अपने प्रोडक्ट के बारे में जानकारी और फोटो अपलोड करनी है। आप यहां पर अपने बिजनेस को भी मैनेज कर सकते हैं।
कोई भी प्रोडक्ट सेल होता है तो उसका सारा डाटा नीचे पेमेंट के ऑप्शन पर दिखाई देगा।
3. ई-कॉमर्स वेबसाइट बनाकर
Shop 101 App में खुद की इकॉमर्स वेबसाइट बनाकर भी पैसे कमा सकते हैं। Shop 101 App में वेबसाइट का ऑप्शन भी है जैसे ही आप इस वेबसाइट के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपको अपनी वेबसाइट के लिंक तो को यहां पर ऐड करना है।
ई-कॉमर्स वेबसाइट के लिंक को ऐड करने के बाद उसे कस्टमाइज कर सकते हैं और सीधा अपने होमपेज पर प्रोडक्ट को Category-Wise भी देखा करते हैं। इसके बाद कस्टमर आपकी वेबसाइट के थ्रू 14 को खरीदना है तो उसका सीधा कमीशन आपको मिलेगा।
इसे भी पढ़े: Signal App Se Paise Kaise Kamaye 2024 – सिगनल ऐप से पैसे कैसे कमाए?
4. फेसबुक मार्केटप्लेस में प्रोडक्ट को सेल करके
Shop 101 App में Earn From Marketplace का ऑप्शन भी है। अगर आप किसी भी प्रोडक्ट को फेसबुक मार्केटप्लेस में शेयर करते हैं और कोई भी फेसबुक के माध्यम से उस प्रोडक्ट को परचेज करता है तो उसका एफिलिएट कमिशन आपको मिलेगा।
5. Shop 101 App रेफर करके
Shop 101 App को दोस्तों या फिर सोशल मीडिया ग्रुप में शेयर करते हैं और आपके लिंक के द्वारा कोई भी
Shop 101 App को डाउनलोड कर लेता है तो आपको ₹200 रेफर कमीशन साथ-साथ उस व्यक्ति के प्रोडक्ट सेलिंग से भी कमीशन मिलता है।
6. प्रोडक्ट सेलिंग से बोनस प्राप्त करके
Shop 101 App में आपका कोई भी प्रोडक्ट असर हो जाता है तो Shop 101 App के द्वारा आपको उस प्रोडक्ट सेलिंग में बोनस भी मिलता है अगर आप के प्रोडक्ट की अच्छी खासी सेल हो जाती है तो आप 9000 से ज्यादा बोनस प्राप्त कर सकते हैं।
7. प्रोडक्ट जीतकर
Shop 101 ऐप में समय-समय पर बहुत सारी ऑफर चलते रहते हैं इस एप्लीकेशन से बहुत सारे लोगों ने फ्री में प्रोडक्ट भी जीते हुए हैं। अगर आप भी फ्री में प्रोडक्ट जीतना चाहते हैं तो आप इस एप्लीकेशन का प्रयोग कर सकते हैं।
Shop 101 Customer Care Number
Shop 101 ऐप में सामान खरीदने और सेल करने में बहुत सारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है और सेलर ओर बायर दोनों को ही कस्टमर केयर की नंबर की आवश्यकता पड़ती है।
Shop 101 Customer Care Number 8514068411, 8514068411 है आप इन दोनों नंबर पर किसी भी वक्त कॉल करके अपनी समस्या का समाधान करा सकते हैं।
मुझे लगता है की अब आप समझ गये होंगे की कोई भी समस्या इस ऐप होंगे तो डायरेक्ट costomer Care सम्पर्क करके सलूशन निकल सकते है। अब हम आपको आगे Shop 101 Se Paise Kaise Kamaye के बारें में जानेगे
Shop 101 Se Paise Kaise Nikale – शॉप 101 ऐप से पैसे कैसे निकालें?
Shop 101 ऐप से कमाए के पैसे को अब बहुत ही आसानी से अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
Shop 101 ऐप में आपने जितने भी प्रोडक्ट को सेल किया होता है और जितना भी अपने एप्लीकेशन को हराकर करके पैसा कमाया होता है तो उसकी सारी पेमेंट आपको पेमेंट वाले ऑप्शन पर दिखाई देती है।
Shop 101 ऐप से पैसे निकालने के लिए आपको पेमेंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और इसके नीचे आपको बैंक का ऑप्शन दिखाई देगा।
अगर आपने अपने बैंक के अकाउंट नंबर ऐड नहीं किया है तो सबसे पहले Shop 101 ऐप में अपना बैंक अकाउंट नंबर ऐड करें।
बैंक नंबर अकाउंट और बैंक की सारी जानकारी ऐड करने के बाद पेमेंट ऑप्शन पर जितना भी पैसा होगा सारा 24 घंटे के अंतर्गत बैंक के अकाउंट में ट्रांसफर हो जाता है।
Conclusion: Shop 101 Se Paise Kaise Kamaye?
दोस्तों आज के आश्रम में आपने सीखा है कि Shop 101 Se Paise Kaise Kamaye जा सकते हैं। हमारे द्वारा दी गई जानकारी का पूरा प्रयोग स्टेप बाय स्टेप कर सकते हैं और Shop 101 ऐप से घर बैठकर बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं।
हमने आपको इस लेख में Shop 101 App Kya Hai और शॉप 101 ऐप को डाउनलोड कैसे करें? पूर्ण जानकारी शेयर किए है, जिसे इस्तेमाल करके आसानी से डाउनलोड करके पैसे कमा सकते हैं।
अगर आपको हमरा यह शॉप 101 ऐप से पैसे कैसे कमाए? आर्टिकल पढने में या पढ़कर सहयोग मिली हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।