Tiki App और पैसे कैसे कमाए – पूरा देखें

Tiki App Se Paise Kaise Kamaye: दुनिया भर में फ्री पैसा कमाने वाला ऐप कई सारे है लेकिन हम सिर्फ भारत की बात करें इसका यहाँ भी फ्री में पैसे कमाने वाला ऐप डाउनलोड करने की कोई कमी नहीं है।

यदि आप Best Video Dalkar Paise Kamane Wala App Download करना है तो टिकी ऐप डाउनलोड कीजिये।

भारत में जितने Short Video Banakar Paise Kamane Wala Apps में टिक्की एप्स काफी पोपुलर है। इसलिए, टिकी ऐप पर शार्ट वीडियो बनाकर पैसे कमाना चाहते है तो आज का लेख को जरुर पढ़े।

Tiki App Se Paise Kaise Kamaye 2024 - टीकी एप से पैसा कैसे कमाए?

क्योंकि इस लेख में आपको टिक्की ऐप डाउनलोड और Tiki App Par Video Bana Ke Paise Kaise Kamaye सम्पूर्ण जानकारी देंगे।

Video Banakar Paisa Kamane Wala Apps पर कोई भी व्यक्ति आसानी से 15 सेकंड से लेकर के 30 सेकंड के वीडियो बना सकता है और उससे Short Video Platform To Earn Money के लिए अपलोड कर सकता है।

Table of Contents

क्या सच में टिकी ऐप पर पैसे वाला वीडियो अपलोड करके पैसा कमा सकते है?

इन Short Video Earning Apps की कमाल की बात यह है की आज कई ऐसे लड़के और लड़कियां हैं जो देश में वायरल हो गए हैं, जिनके बारे में पहले कोई जानता ही नहीं था।

फिर चाहे वह बिहार की संचिता बासु हो या फिर राजस्थान की सुरभी राठौर अथवा मोहक नारंग हो या फिर नेपाल की निशा गुरगैन हो अथवा अंजलि भारद्वाज, गिमा आशी, कुणाल तोमर हो।

Short Video Banane Wala Apps के द्वारा वीडियो बनाने के अलावा यूजर को पैसा कमाने के लिए अलग-अलग मौके दिए जाते हैं।

इसलिए, इस पेज पर हम चर्चा करेंगे Video Upload Karke Paise Kamane Wala App यानी टिकी शार्ट वीडियो मेकर एप्लीकेशन के बारे में।

आइए जानते हैं कि “Tiki App क्या है?” और “टिकी ऐप से पैसे कैसे कमाए?”

टिकी ऐप क्या है? (What Is Tiki App In Hindi)

यह एक प्रकार का शार्ट वीडियो बनाने वाला ऐप है जिससे गूगल प्ले स्टोर से 50 मिलियन से भी अधिक बार डाउनलोड किया गया है और प्ले स्टोर पर इसे 4.2 की रेटिंग मिली हुई है। तथा इस पैसा वाला ऐप की प्ले स्टोर पर साइज 45 एमबी है।

इस एप्लीकेशन पर कोई भी व्यक्ति अकाउंट पंजीकृत करने के बाद आसानी से 1 मिनट से लेकर के 2 मिनट का वीडियो बना सकता है और उसे एप्लीकेशन पर ही अपलोड कर सकते है।

टीकी पैसे कमाने वाला ऐप पर व्यक्ति अपनी इच्छा के अनुसार किसी भी कैटेगरी का वीडियो अपलोड कर सकता है। जैसे की कॉमेडी, एंटरटेनमेंट, हंसी मजाक, पढ़ाई लिखाई, सीरियस वीडियो इत्यादि।

भारत में मुख्य तौर पर युवा लड़के, लड़कियों के द्वारा टीकी एप का इस्तेमाल किया जा रहा है।

इस एप्लीकेशन पर आप अपने पसंदीदा गाने पर वीडियो बना सकते हैं और कलर, ग्राफिक, इफेक्ट तथा अन्य चीजों का इस्तेमाल करके वीडियो को बेहतरीन बना सकते हैं।

Tiki App Download Apk Details:

ऐप नामTiki App Earn Money
एंड्राइड ज़रूरी है4.4 और बाद वाले वर्शन
डाउनलोड की संख्या5 करोड़ो से ज्यादा
टिकी ऐप रेफरल कोडडायरेक्ट लिंक में मिलेगा
टिकी ऐप रेफरल लिंकप्ले स्टोर से टिक्की ऐप डाउनलोड करिए
डेली अर्निंगअनलिमिटेड अर्निंग
डाउनलोड साइज़48 एमबी
Tiki App Customer Care NumberE-mail. feedback@tiki.video

टीकी एप किस देश का है?

टिक्की वीडियो ऐप का निर्माण सिंगापुर की कंपनी के द्वारा किया गया है और ऐप डेवलपर के तौर पर DOL Technology PTE. LTD कंपनी का नाम लिया जाता है और टिकी वीडियो ऐप का हेड क्वार्टर भी सिंगापुर देश में ही मौजूद है।

टिक्की ऐप डाउनलोड कैसे करें? – Tiki App Download Apk

Tiki App Apk Download और इंस्टॉल आसानी से किया जा सकता है, क्योंकि एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर पर अपलोड किया गया है।

आप डायरेक्ट गूगल प्ले स्टोर से टिकी ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन स्टेप बाय स्टेप करना है‌।

1: सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर एप्लीकेशन ओपन कर लेना है।

2: गूगल प्ले स्टोर एप्लीकेशन ओपन होने के बाद आपको ऊपर दिए हुए सर्च बॉक्स पर क्लिक करना है।

3: अब आपको “Tiki App” लिख कर सर्च कर देना है।

4: ‌ अब आपके स्मार्टफोन की स्क्रीन पर यह एप्लीकेशन आ चुकी होगी, टिक्की ऐप डाउनलोड करना है।

5: अब आपको एप्लीकेशन के नाम के ऊपर क्लिक करना है।

टीकी ऐप डाउनलोड कैसे करें? - Tiki App Download Apk

6: अब टिक्की अप्प के जस्ट बगल में ही आपको हरे रंग के बॉक्स में इंस्टॉल वाली बटन दिखाई दे रही होगी। आपको इसी इंस्टॉल वाली बटन पर क्लिक कर देना है।

अब आपको थोड़ी देर तक इंतजार करना है क्योंकि थोड़ी ही देर में टिक्की ऐप डाउनलोड हो जाएगी।

टिकी वीडियो ऐप में अकाउंट कैसे बनाएं? (Tiki App Par Account Kaise Banaye)

Tiki App Par Account Kaise Banaye के लिए आपको नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन स्टेप बाय स्टेप करना है।

1: अकाउंट तैयार करने के लिए आपको सबसे पहले टिक्की वीडियो एप्स को ओपन कर लेना है।

2: टिक्की वीडियो एप्स ओपन करने के बाद अपने आप वीडियो स्टार्ट हो जाएंगे।

3: अब आपको नीचे की साइड में जो प्रोफाइल वाला आइकन दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक करना है और उसके पश्चात जो परमिशन मांगी जा रही है, उसे अलाऊ कर देना है।

टिकी वीडियो ऐप में अकाउंट कैसे बनाएं? - Tiki App Par Account Kaise Banaye

4: अब आपको जो इंटर फोन नंबर वाला बॉक्स दिखाई दे रहा है उसमें अपना वह फोन नंबर इंटर करना है। जो वर्तमान के समय में आपके स्मार्टफोन में मौजूद है और जिस पर आप अकाउंट बनाना चाहते हैं।

5: नंबर इंटर करने के बाद आपको “Sign Up/Login With Page” वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है जो की पीले रंग के बॉक्स में है।

6: अब एप्लीकेशन के द्वारा आपके फोन नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा, जो ओटीपी आपको प्राप्त हुआ है उसे स्क्रीन पर दिखाई दे रहे खाली बॉक्स में डालें।

7: ओटीपी इंटर करने के बाद ऑटोमेटिक एप्लीकेशन ओटीपी को ले लेगी।

Tiki App Earn Money - टिकी अकाउंट बनाए

8: अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज आएगा जिसमें पासवर्ड इंटर करने के लिए कहा जाएगा। आपको दिखाई दे रहे खाली बॉक्स में पासवर्ड इंटर कर देना है।

9: पासवर्ड इंटर करने के बाद नीचे पीले रंग के बॉक्स में दिखाई दे रही डन बटन पर क्लिक करें।

Tiki Se Paise Kaise Kamaye - टिकी से पैसे कैसे कमाए

10: अब आपको जो इनपुट न्यू यूजर नेम वाला खाली बॉक्स दिखाई दे रहा है, उसमें अपना यूजरनेम डालना है और उसके बाद नीचे दिखाई दे रहे क्रिएट वाली बटन पर क्लिक करना है।

11: अब आपकी स्क्रीन पर अपलोड प्रोफाइल पिक्चर वाला ऑप्शन आएगा। आपको दिखाई दे रहे आइकन पर क्लिक करके प्रोफाइल फोटो का सिलेक्शन कर लेना है और उसके बाद डन बटन पर क्लिक करना है।

इस प्रकार से टीकी एप्लीकेशन पर आपका अकाउंट बन जाता है।

टिकी अप्प की विशेषताएं – Tiki App Review

टिकी ऐप्स की कुछ खास विशेषताओं के बारे में आइए अब जानकारी प्राप्त करते है।

#होम

Tikki Video Dekhne Wala App पर जितने भी वीडियो अपलोड किए जाते हैं। वह सभी वीडियो आपको यहां पर दिखाई देते हैं।

यहां पर आपको ट्रेंडिंग वीडियो भी दिखाई देती है और जिस व्यक्ति को आप टिकिया ऐप पर फॉलो करते हैं, उसके द्वारा अपलोड की गई वीडियो भी दिखाई देती है।

#सर्च

इस जगह पर आपको ट्रेंडिंग Hashtags और ट्रेनिंग वीडियो का कलेक्शन मिलता है।

#अपलोड

अगर आप भी टिकी App पर वीडियो अपलोड करना चाहते हैं तो आप इस वाले ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके बाद आप तुरंत ही वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते हैं या फिर पहले से ही बनाएं गए वीडियो को अपलोड कर सकते हैं।

#नोटिफिकेशन

Tikki Software के द्वारा जो भी नोटिफिकेशन होता है, वह आपको यहां पर दिखाई देता है।

#प्रोफाइल

इस वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको अपनी प्रोफाइल दिखाई देती है। आप चाहे तो अपनी प्रोफाइल में कुछ आवश्यक जानकारियों को एडिट भी कर सकते हैं, साथ ही यहां पर आपको यह भी पता चलता है कि आपकी प्रोफाइल के फोन नंबर कितने हैं।

फोलिविंग कितने हैं और लाइक की संख्या कितनी है। इसी जगह पर आपको यह भी दिखाई देता है कि आपने एप्लीकेशन पर कितने वीडियो अपलोड किए हुए हैं।

#लैंग्वेज

आपको टिक्की वाला ऐप पर अलग-अलग प्रकार की कई भाषाएं मिलती हैं, जिनमें से किसी भी भाषा का सिलेक्शन करके आप एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां पर आपको पंजाबी, इंग्लिश, हिंदी, तमिल, तेलुगु इत्यादि भाषाएं प्राप्त होती हैं।

#फोटो एडिटर और वीडियो एडिटर

इस जगह पर आपको वीडियो और फोटो को एडिट करने का ऑप्शन मिलता है अर्थात यहां पर आपको ऐसे ऑप्शन प्राप्त होते हैं। जिसके द्वारा आप Tikki Video और फोटो को कस्टमाइज कर सकते हैं।

टिकी ऐप वीडियो कैसे अपलोड करें? (Tiki App Par Video Kaise Banaye)

Tiki Par Video Kaise Upload Kare के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन स्टेप बाय स्टेप करें।

टिकी ऐप वीडियो कैसे अपलोड करें? - Tiki App Par Video Kaise Banaye

1: ‌ वीडियो अपलोड करने के लिए सबसे पहले टिकी डाउनलोड Apk को ओपन करें। उसके बाद नीचे जो पीले रंग के बॉक्स में + वाला आइकन दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक कर दें।

Tiki Video Se Paise Kaise Kamaye

2: अब आपसे कुछ परमिशन मांगा जाएगा उसे अलाउ कर दें।

3: परमिशन अलाऊ करने के बाद आपके स्मार्टफोन का पीछे वाला कैमरा चालू हो जाएगा।

Tiki App Par Views Kaise Badhaye - टिकी वीडियो ऐप डाउनलोड स्टेटस

4: अब आप बीच में जो पीले रंग के बॉक्स में बटन दिखाई दे रही है, उस पर क्लिक करके 15 सेकंड से लेकर के अधिक समय का वीडियो बना सकते हैं।

Tiki App Me Followers Kaise Badhaye - टिकी ऐप से पैसे कैसे कमाए

5: वीडियो का निर्माण करने के बाद आपको नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना है।

6: अब आपको वीडियो के अंदर म्यूजिक, स्टीकर, टेक्स्ट, इफेक्ट और फिल्टर लगाने का ऑप्शन मिलेगा, जिसका इस्तेमाल आप अपनी सुविधा के हिसाब से कर सकेंगे।

7: सभी चीजें करने के बाद आपको नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना है।

8: अब आपको अपने वीडियो का डिस्क्रिप्शन लिखना है और हैशटैग लगाना है।

Tiki Par Video Kaise Upload Kare - टिकी वीडियो करे

9: अब आपको जो पोस्ट वाली बटन दिखाई दे रही है उस पर क्लिक कर देना है।

इतना काम करने के बाद टिक्की वीडियो एप पर आपका वीडियो पोस्ट हो जाएगा।

Tiki App Se Paise Kaise Kamaye 2024- टीकी पर वीडियो बनाकर पैसे कैसे कमाए?

क्या आप जानते हैं कि Tiki Video App पर वीडियो बनाने के अलावा आपको पैसा कमाने का मौका भी प्राप्त होता है और शायद यही वजह है। कि अधिक से अधिक लोगों के द्वारा Tiki Video App Download किया जा रहा है।

इस प्लेटफार्म के द्वारा ऑनलाइन इनकम करने के लिए आपको अपना ऑडियंस बेस बनाना होता है। जब आपके पास अच्छी संख्या में फॉलोवर हो जाते हैं, तब आप अलग-अलग प्रकार से पैसे कमा सकते हैं, Tiki Se Paise Kaise Kamaye तरीका नीचे बताया जा रहा है।

1. टीकी ऐप से ब्रांड प्रमोशन के द्वारा पैसा कमाए

Tiki App Se Kaise Paise Kamaye जानने के लिए इसे पढ़े। जब एप्लीकेशन पर वीडियो अपलोड करते-करते आप प्रसिद्ध हो जाते हैं, तो उसके पश्चात कुछ कंपनियों के द्वारा आपको अपने ब्रांड का प्रमोशन करने के लिए संपर्क किया जाता है और आपसे आपके वीडियो में उनकी कंपनी के प्रोडक्ट या फिर सर्विस का प्रमोशन करने के लिए कहा जाता है।

इसके बदले में सामने वाली पार्टी आपको पेमेंट भी करती है। यह पेमेंट कितनी हो सकती है, इसकी बातचीत आप ब्रांड प्रमोशन करने से पहले ही कर सकते हैं।

जब सौदा पक्का हो जाए तब आप उनकी सर्विस अथवा आइटम का ब्रांड प्रमोशन अपनी वीडियो के जरिए कर सकते हैं।

2. दूसरे क्रिएटर के चैनल को प्रमोट करके पैसा कमाए

Tiki App Earn Money के बारे में यहाँ बताया गया है। Video Upload Earn Money App पर जब आप फेमस हो जाते हैं।

तब ऐसे कई व्यक्ति आपसे संपर्क करते हैं जो इसी Video Se Paise Kamane Wala App पर वीडियो अपलोड करते हैं परंतु उनकी प्रोफाइल ज्यादा प्रसिद्ध नहीं हो पाती है।

ऐसे व्यक्तियों के द्वारा आपको अपनी प्रोफाइल के जरिए उनकी प्रोफाइल को प्रचार करने के लिए कहा जाता है। इसके बदले में सामने वाला व्यक्ति आपको पैसे भी देता है तो इस प्रकार से भी आप पैसा कमा सकते हैं।

3. एप्लीकेशन रेफर करके पैसा कमाए

अगर आप Tiki App Par Paise Kaise Kamaye के बारे में सर्च कर रहे थे तो इसे पढ़े।

इस Video Banakar Paisa Kamane Wala App के द्वारा रेफरल प्रोग्राम भी चलाया जाता है, जिसके अंतर्गत आप इस एप्लीकेशन के डाउनलोडिंग लिंक को किसी जगह पर शेयर करते हैं।

और उसी लिंक पर क्लिक करके कोई व्यक्ति टिक्की डाउनलोड करता है तो आपको प्रति सक्सेसफुल रेफरल पर 10% की कमीशन प्राप्त होती है

4. स्पॉन्सर वीडियो बनाकर पैसा कमाए

Tiki Video Se Paise Kaise Kamaye के बारे में यहाँ जानकारी दिया गया है। आप चाहे तो टिक्की ऐप पर स्पॉन्सर वीडियो बना करके पैसा कमा सकते हैं। स्पॉन्सर वीडियो का मतलब यह होता है।

कि कोई व्यक्ति अथवा कंपनी आपसे संपर्क स्थापित करती है और अपने किसी वीडियो को आपके चैनल पर अपलोड करने के लिए कहती है। इसके बदले में वह आपको पेमेंट भी करती है।

5. कोलैबोरेशन करके पैसा कमाए

आप How To Earn From Tiki App के बारे में यह तरीक़ा पढ़ कर जान सकते है।

आप चाहे तो किसी बड़े ब्रांड के साथ कोलैबोरेशन भी कर सकते हैं अर्थात उनके साथ मिल सकते हैं और उनकी जो भी ब्रांड है। या फिर जो भी सर्विस है उसका प्रमोशन करके पैसा कमा सकते हैं।

6. खुद का प्रोडक्ट बेच कर पैसा कमाए

अगर आपके पास कोई ऐसा आइटम है जिसे आप बेच सकते हैं। या फिर आप पहले से ही आइटम बेचने का काम करते हैं, तो आप अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

आपको बस अपने प्रोडक्ट की फोटो और उसके बारे में थोड़ी सी डिटेल्स वाले वीडियो तथा फोन नंबर वाले वीडियो बना करके टिक्की एप्स पर अपलोड करना है।

इसके बाद किसी व्यक्ति को अगर आपका आइटम अच्छा लगता है तो वह आपको आर्डर देगा।

7. एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाए

Tiki Earn Money ऐप से पैसे कमाने के लिए यह तरीक़ा फ़ॉलो करें। अगर आप किसी एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम के साथ जुड़े हुए हैं तो आप अधिक से अधिक इस तरीके के द्वारा पैसा कमाने के लिए एप्लीकेशन पर भी एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं।

इसके लिए बस आपको एफिलिएट मार्केटिंग से संबंधित प्रोडक्ट का वीडियो बना करके इसी प्लेटफॉर्म पर अपलोड करना है, साथ ही डिस्क्रिप्शन में आपको आर्डर का लिंक भी डाल देना है।

8. दूसरी एप का प्रमोशन करके पैसा कमाए

अगर आप किसी ऐसी पैसे जीतने वाला ऐप के बारे में जानते हैं। जिस पर अकाउंट बनाने पर साइनअप बोनस मिलता है तो आप उस एप्लीकेशन का प्रमोशन करने के लिए इस एप्लीकेशन पर वीडियो बनाकर के डाल सकते हैं।

9. ‌‌अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक भेज कर पैसे कमाए

टिकी ऐप से पैसे कैसे कमाए के बारे में इसे पढ़कर भी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

अगर आपने अपना कोई ब्लॉग बनाया हुआ है और उस पर गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल है, तो आप इस एप्लीकेशन पर अपने ब्लॉग से संबंधित वीडियो बनाकर के अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक भेज सकते हैं।

आपके ब्लॉग पर जाने वाले व्यक्ति अगर गूगल ऐडसेंस के विज्ञापन पर क्लिक करते हैं तो आपकी कमाई होगी। हालांकि यह टिक्की एप्स से इनडायरेक्ट तरीके से पैसा कमाने का तरीका है।

10. यूट्यूब पर ट्रैफिक भेजकर पैसा कमाए

अगर आपके पास यूट्यूब चैनल मौजूद है और उस पर मोनेटाइजेशन चालू है तो आप इस एप्लीकेशन पर अपने चैनल का वीडियो बना सकते हैं।

ऐसा करने से टिकी एप्लीकेशन के जो भी यूजर होंगे, वह यूट्यूब पर जा करके आपके चैनल को सर्च करेंगे और वीडियो देखेंगे और विज्ञापन देखने से आपकी कमाई यूट्यूब के जरिए होगी।

11. प्रतियोगिता में शामिल होकर पैसा कमाए

टिक्की ऐप पर दैनिक तौर पर अलग-अलग प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन होता ही रहता है जिसके अंतर्गत बहुत ही बेहतरीन इनाम रखे जाते हैं।

आप भी प्रतियोगिता में शामिल हो सकते हैं। अगर प्रतियोगिता के विजेता आप बनते हैं तो आपको तगड़ी इनकम प्राप्त होगी।

12. फ्रीलांसर के द्वारा पैसा कमाए

अगर आप फ्रीलॉन्सिंग का काम करते हैं तो आप टिकी ऐप के द्वारा पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए बस आपको अपनी सर्विस को इस एप्लीकेशन के द्वारा बेचना होगा।

सर्विस बेचने के लिए आपको डेमो वीडियो बनाकर के एप्लीकेशन पर अपलोड करना है। इसके बाद किसी व्यक्ति को अगर आपकी सर्विस में इंटरेस्ट होगा तो वह आपसे संपर्क स्थापित करेगा और आप अपनी सर्विस देने के बदले में मनी चार्ज कर सकते हैं।

FAQ:

टीकी एप से कितने पैसे कमा सकते है?

आप Tiki Video Dalkar Paise Kamane Wala App के द्वारा अनलिमिटेड पैसा कमा सकते हैं। हालांकि यह डिपेंड करता है कि आप कितना काम करते हैं और आप कितना कमा पाते हैं।

टिक्की ऐप पर वीडियो बनाने से क्या फायदा है?

टिक्की ऐप पर वीडियो बनाने से आप वायरल हो सकते हैं जिससे आप प्रसिद्ध हो सकते हैं साथ ही अलग-अलग प्रकार से पैसा कमा सकते हैं।

टिकी ऐप कौन से देश का है?

अगर आप यह जानना चाहते है कि टिकी ऐप कौन से देश का है तो आपको बताना चाहूँगा कि यह एप्लीकेशन सिंगापुर देश की है।

टीकी एप डेवलपर कौन है?

टिक्की एप्स का डिवेलपर DOL Technology PTE कम्पनी है।

अंतिम शब्द:

घर पर वीडियो बनाकर पैसा कमाने वाला ऐप कई सारे है जिस में से टिकी अर्निंग ऐप भी एक है।

यदि आप शॉर्ट वीडियो बनाकर दुनिया में प्रसिद्ध होना चाहते है और कुछ पैसा कमाना चाहते है तो टिक्की डाउनलोड करें

टिक्की एप्स को गूगल प्ले से आसानी से डाउनलोड करने को मिल जाता है जो भी बिलकुल मुफ्त हैं। Tiki Earning App से कई सारे इनफ्लंसर हर दिन काफी अच्छी अर्निंग कर रहे है।

आपको आपके दोस्तों लोगों को वीडियो क्रिएट करना पसंद है तो आज ही Tiki App Download करके वीडियो बनाना शुरू करें।

साथियों इस पोस्ट को पढ़ने के बाद Tiki App Se Paise Kaise Kamaye इस बात की भली भांति पूर्ण जानकारी आपको मिल गई होगी, अगर आप इस जानकारी से संतुष्ट हैं तो इसे शेयर करना तो बनता है।

techmyguide

हेल्लो दोस्तों, में Sushil Kumar techmyguide.com का Owner हु। techmyguide.com एक प्रोफेशनल Technology And Make Money Online से जुड़े जानकारी के लिए अच्छी प्लेटफॉर्म है।

जानकारी शेयर करें

Leave a Comment