Whatsapp कॉल Details कैसे निकाले – जाने पूरी जानकारी हिंदी में

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज के एक बेहतरीन आर्टिकल में, इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि व्हाट्सएप कॉल डिटेल कैसे निकाले, दोस्तों अगर आप किसी की Whatsapp Call Details Kaise Nikale या अपने खुद के मोबाइल में Whatsapp Call Detail निकालना चाहते हैं।

आज का आर्टिकल आप सभी के लिए बहुत ही खास रहना वाला है, यहाँ पर आपको पूरी जानकारी दूंगा कि आप Whatsapp Call History Recovery और Whatsapp Recording कैसे निकले और कॉल हिस्ट्री निकालने के बारे में भी पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलेगी।

Whatsapp Call Details Kaise Nikale - पुरी जानकारी जाने

दोस्तों बहुत बार लोगों को अपने बच्चों पर निगरानी रखनी होती है, और कई लोग अपने गर्लफ्रेंड वगैरह की कॉल हिस्ट्री निकालना चाहते हैं, आज के समय में लोग बहुत समझदार हो गए हैं,

और व्हाट्सएप पर कॉल कर लेते हैं, ताकि उनकी हिस्ट्री या चैट निकली ना जा सके, लेकिन आज मैं आपको व्हाट्सएप कॉल डिटेल निकालने के बेहतरीन तरीके इस आर्टिकल में बताने वाला हूं।

Whatsapp, Meta कंपनी की तरफ से आने वाला एक जबरदस्त प्लेटफार्म है, जहां पर आप Chat, Video Call और Status लगा सकते हैं, यहां पर Audio और Video Call भी होती है जिससे कि आप अपने आसपास के लोगों से Connect हो सकते हैं।

आइए दोस्तों अधिक समय खराब ना करते हुए जल्दी से जल्दी देख लेते हैं, कि Whatsapp Voice Call Details Kaise Nikale?

Whatsapp Call Details Kaise Nikale – व्हाट्सएप कॉल डिटेल कैसे निकाले

दोस्तों अगर आप Whatsapp Ki Call Detail Kaise Nikale सोच रहे हैं तो आपको कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा। व्हाट्सएप की कॉल डिटेल निकालने के लिए आपके मोबाइल में Whatsapp Login होना चाहिए और आपने हाल ही में Recent में कॉल की हुई होनी चाहिए।

यहां मैं आपको जो तरीका बता रहा हूं, उसमें आप खुद के मोबाइल की व्हाट्सएप कॉल डिटेल निकाल सकते हैं, आगे मैं आपको यह भी बताऊंगा कि आप दूसरे के मोबाइल की व्हाट्सएप की कॉल डिटेल कैसे निकाले,

यानी की व्हाट्सएप हैक करने का तरीका भी आर्टिकल में आगे आपको मिलेगा।

स्टेप 1#

सबसे पहले स्टेप में आपको व्हाट्सएप खोलना है, और इसके बाद आपको कॉल वाले सेक्शन में चले जाना है, जैसा कि नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है, आप जब कॉल वाले सेक्शन में जाएंगे, तो यहां पर आपको सारी Recent Chat दिख जाएगी।

Whatsapp Call Kaise Nikale

स्टेप 2#

आपको यहां पर जितनी भी चैट दिख रही है उसमें से जिस किसी पर भी आप क्लिक करेंगे, तो उसकी सारी डिटेल निकल जाएगी। 

जैसा कि आप नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं आप जिस चैट के ऊपर क्लिक करेंगे उसकी डिटेल निकल जाएगी कि उससे आपने कितने समय तक बात की थी और कब कब बात की थी।

Whatsapp Call Details Kaise Nikale

यहां पर आपको आपकी कॉल डिटेल मिल जाएगी, इसमें आप स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं कि यहां पर एक मिस कॉल हुई है, इसी प्रकार आप किसी भी चैट की कॉल डिटेल निकाल सकते हैं,

कि उसने आपसे कब कब और कितनी बात की है, अगर यहां पर बात की गई है तो यहां पर Timing भी दिखाई जाती है, कि आपने उस व्यक्ति से कितने समय तक बात की थी, 

यह सारा प्रोसेस Audio Call और Video Call दोनों के लिए बिल्कुल सेम होता है, यानी कि आप वीडियो कॉल का भी Same इसी प्रकार से Call Detail निकाल सकते हैं।

Whatsapp Call की रिकॉर्डिंग कैसे निकालें?

व्हाट्सएप की Call Recording निकालना नामुमकिन होता है, Whatsapp लोग Security के लिए इस्तेमाल करते हैं, इसलिए व्हाट्सएप में किसी भी प्रकार की कोई Call Recording नहीं होती है,।

Whatsapp में Call Recording करने के लिए एक अलग तरीका होता है, जिसके बारे में आपको, यहां पर बता रहा हूं, यह तरीका ज्यादातर स्मार्टफोन में काम नहीं करता, इसलिए ऐसा माना जाता है कि Whatsapp में Call Recording नहीं की जाती है।

अगर आप भी Whatsapp में कॉल रिकॉर्डिंग करना चाहते हैं और अपने दोस्तों की बातों को Record करना चाहते हैं तो यहां पर आप कुछ तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

कॉल के समय स्क्रीन रिकॉर्ड करना

हर एक Smartphone में Screen Recording का Feature होता है, यहां पर आप Screen Recording On करके किसी से भी वीडियो कॉल कर सकते हैं।

आपकी Video Call पूरी Record हो जाएगी, यह वीडियो कॉल रिकॉर्ड करने का सबसे आसान और सबसे भरोसेमंद तरीका होता है, इस प्रोसेस में आप जब चाहे रिकॉर्डिंग शुरू कर सकते हैं और जब चाहे रिकॉर्डिंग बंद कर सकते हैं।

इस प्रोसेस की सबसे खास बात यह है कि ज्यादातर स्मार्टफोन में कॉल रिकॉर्डिंग के लिए स्क्रीन रिकॉर्डर पहले से ही उपलब्ध होता है, इसलिए आपको किसी भी प्रकार का कोई अलग Software डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं होती है।

वीडियो कॉल के साथ-साथ आप इस तरीके का इस्तेमाल करके Audio Call भी आसानी से Record कर सकते हैं, जब आप स्क्रीन रिकॉर्डिंग On करके ऑडियो कॉल पर बात करेंगे, तो आपकी और सामने वाले दोनों की ऑडियो रिकॉर्ड हो जाएगी।

इस तरह से आप मोबाइल के स्क्रीन रिकॉर्डर के इनबिल्ट सॉफ्टवेयर के माध्यम से आसानी से ऑडियो और वीडियो कॉल दोनों रिकॉर्ड कर सकते हैं, और अपने दोस्तों के साथ की गई अच्छी बातें रिकॉर्ड कर सुन सकते हैं।

Hidden Call Recorder

Hidden Call Recorder सॉफ्टवेयर उस समय कारगर साबित होता है, जिस समय आप ऐसा दिखाना नहीं चाहते कि आप किसी प्रकार की कोई रिकॉर्डिंग कर रहे हैं अगर आप किसी से बात कर रहे हैं और आपके पास में कोई और व्यक्ति बैठा है,

अगर आप चाहते हैं कि उस व्यक्ति को पता ना चले कि आप खुद रिकॉर्ड कर रहे हैं तो आप Call Recorder का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Hidden कॉल रिकॉर्डर अधिकतर मोबाइल में काम नहीं करता है, आप Hidden Call Recorder Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं और इसके बाद चला कर देख सकते हैं कि आपके मोबाइल में यह चलता है कि नहीं।

Inbuilt Audio Recorder

दोस्तों हर एक मोबाइल में इनबिल्ट ऑडियो रिकॉर्डर होता है, जिसकी सहायता से आप ऑडियो को आसानी से रिकॉर्ड कर सकते हैं, आप जब व्हाट्सएप पर बात कर रहे हो, उस समय आप ऑडियो रिकॉर्डर को ऑन करके रख सकते हैं।

ज्यादातर मोबाइल में Audio Recorder जब आप Loudspeaker पर बात करेंगे तो उस समय कारगर साबित होता है, अगर आप रिसीवर पर बात कर रहे हैं तो ऑडियो रिकॉर्डर से आपकी ऑडियो रिकॉर्ड नहीं होती है।

जब आप लाउडस्पीकर पर बात करेंगे तो आपकी ऑडियो रिकॉर्ड हो जाएगी और आपको ऑडियो रिकॉर्डर सॉफ्टवेयर में ही आपकी रिकॉर्डिंग फाइल मिल जाएगी।

Whatsapp Call History कैसे निकाले

दोस्तों अगर आप व्हाट्सएप की कॉल हिस्ट्री निकालना चाहते हैं तो ऊपर मैंने आपको जो तरीका बताया था उस तरीके के माध्यम से आप आसानी से Whatsapp Call History Recovery कर सकते हैं, 

व्हाट्सएप की कॉल हिस्ट्री निकालने के लिए आपको केवल Calls वाले Section में जाना है, और वहां पर आपको आपकी सारी Calls मिल जाएगी।

इसके अलावा Whatsapp Call History निकालने का कोई तरीका नहीं होता है, अगर आप Whatsapp Web में कॉल हिस्ट्री निकालना चाहते हैं तो वहां पर आपको किसी प्रकार की कोई कॉल हिस्ट्री नहीं निकलती है।

वहां पर आप मोबाइल वाले तरीके का इस्तेमाल करके भी Whatsapp Call History Of Any Number नहीं निकाल पाएंगे, व्हाट्सएप वेब पर केवल आप चैट देख सकते हैं।

Whatsapp Call History डिलीट कैसे करें

दोस्तों अगर आप किसी की Whatsapp Call History Delete करना चाहते हैं तो इसके लिए आप Call वाले सेक्शन में जा सकते हैं, और वहां पर आप किसी के Chat सिलेक्ट कर सकते हैं।

जैसे ही आप Chat Select करते हैं, ऊपर Delete बटन आ जाता है, आप उसके ऊपर Press करके किसी की भी Call History को Delete कर सकते हैं।

ज्यादा जानकारी के लिए आप नीचे के Steps देख सकते हैं, यहां पर इन Steps का इस्तेमाल करके आप किसी की भी कॉल हिस्ट्री को डिलीट कर सकते हैं।

स्टेप 1#

जब आप किसी की भी कॉल को डिलीट करना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको सबसे पहले कॉल हिस्ट्री में जाकर उस व्यक्ति की डिटेल निकाल लेनी है, जैसे ही आपके सामने डिटेल निकल जाएगी।

 तो उसके बाद ऊपर Three Dot का ऑप्शन दिखाई देगा, जैसा कि नीचे स्क्रीनशॉट में हाईलाइट किया गया है, आपको इस 3 डॉट के बटन पर क्लिक करना होता है।

Whatsapp Call History Recovery

स्टेप 2#

जैसे ही आप 3 Dot के बटन पर क्लिक करते हैं, इसके बाद आपके सामने Remove From Call Log का Option आ जाता है, जब आप इसके ऊपर Click करेंगे, तो आपकी Call History डिलीट हो जाएगी, आपने जिस भी व्यक्ति की Detail निकाल रही रखी है वह व्यक्ति Call Log से गायब हो जाएगा।

Whatsapp Call History Of Any Number

इसके अलावा अगर आप सारी Call History को डिलीट करना चाहते हैं, तो इसके लिए भी बिल्कुल Simple Step आपको फॉलो करना है, 

जैसे ही आप सारी Call History के अंदर होंगे, ऊपर आपको 3 Dot के ऊपर Click करना है, और Clear All Call Log के ऊपर क्लिक कर देना है, जैसा कि नीचे Screanshot में दिखाया गया है।

व्हाट्सएप डिलीट कॉल हिस्ट्री

FAQs:

Whatsapp Hack कैसे करें?

Whatsapp Hack करने के कई तरीके हो सकते हैं, सबसे आसान तरीका Web.Whatsapp.Com पर जाकर व्हाट्सएप क्या QR Code Scan करके Whatsapp Hack करने का होता है।

इसके लिए आपको बिल्कुल Simple Step Follow करना है, सबसे पहले तो आपको अपने कंप्यूटर में Web.Whatsapp.Com पर चले जाना है, और इसके बाद आपको व्हाट्सएप में Link Device के Option पर जाना है, जैसे ही आप लिंक डिवाइस के ऑप्शन पर जाएंगे, तो वहां पर आपको QR CODE स्कैन करने के लिए कैमरा खुल जाएगा, 

इससे आप अपने कंप्यूटर में Show हो रहा क्या QR CODE स्कैन कीजिए, आपका व्हाट्सएप कंप्यूटर में चल जाएगा, इस प्रकार से आप किसी का व्हाट्सएप भी हैक कर सकते हैं।

Whatsapp Call कैसे करें?

अगर आप व्हाट्सएप कॉल करना चाहते हैं तो जब भी आप किसी की चैट में होंगे, तो ऊपर आपको कॉल करने के ऑप्शन मिल जाएंगे, यहां पर आपको व्हाट्सएप कॉल करने के लिए ऑडियो और वीडियो का आइकन मिल जाएगा,

जैसे ही आप ऑडियो या वीडियो के आइकॉन पर क्लिक करते हैं तो आपकी व्हाट्सएप कॉल शुरू हो जाती है, अगर आप व्हाट्सएप कॉल को रिकॉर्ड करना चाहते हैं तो आर्टिकल में मैंने आपको तरीका बताया था।

Whatsapp पर Call Forwarding कैसे करें?

व्हाट्सएप पर कॉल फॉरवर्डिंग का कोई तरीका नहीं होता है, व्हाट्सएप पर आप किसी की कॉल को कहीं भी फॉरवर्ड नहीं कर सकते हैं, अगर आप व्हाट्सएप पर कॉल फॉरवर्डिंग इनेबल करना चाहते हैं, तो इसके लिए जिस किसी के पास भी कॉल को फॉरवर्ड करना चाहते हैं।

उसके मोबाइल में आपका व्हाट्सएप लॉगइन करना होगा, जब आप सामने वाले के मोबाइल में आपका व्हाट्सएप लॉगिन कर देंगे, तो आपकी सभी कॉल उसके पास आसानी से चली जाएगी, इसके अलावा व्हाट्सएप में कॉल फॉरवर्डिंग का कोई तरीका नहीं होता है।

दूसरे की Whatsapp History कैसे निकाले?

अगर आप किसी दूसरे की Whatsapp Call Details Kaise Nikale जानना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको सामने वाले का व्हाट्सएप अपने मोबाइल में लॉग इन करना होगा, क्योंकि अगर आप व्हाट्सएप वेब का इस्तेमाल करके व्हाट्सएप को हैक करते हैं

तो वहां पर आपको कॉल हिस्ट्री नहीं दिखाई जाती है, इसलिए आप वहां पर किसी दूसरे की कॉल हिस्ट्री को नहीं पढ़ पाएंगे, इसलिए हम कह सकते हैं कि व्हाट्सएप की कॉल हिस्ट्री निकालने के लिए आपको व्हाट्सएप को लॉग इन करना ही होता है।

व्हाट्सएप लॉग इन करने के लिए आप ओटीपी बायपास करके व्हाट्सएप को लॉग इन कर सकते हैं, या इसके अलावा सिम स्वैप वगैरह तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन ध्यान रखिए कि व्हाट्सएप लॉगइन करने के साथ-साथ उस व्यक्ति की ईमेल आईडी भी लॉगिन करनी होगी, जिससे कि सारा डाटा बैकअप होकर आपके मोबाइल में रिस्टोर हो सके, लेकिन यह तरीका बहुत मुश्किल और बहुत लंबा प्रोसेस होता है।

किसी और की Whatsapp Chat कैसे पढ़ें?

किसी दूसरे की व्हाट्सएप चैट पढ़ने के लिए बहुत आसान तरीका होता है, आपको बस उसके मोबाइल से वेब व्हाट्सएप ऑन कर लेना है, आपको Web-Whatsapp की सहायता से अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में व्हाट्सएप चला लेना है, इसके बाद आप उस व्यक्ति की सारी चैट को आसानी से पढ़ सकते हैं।

Whatsapp Web का इस्तेमाल आप कंप्यूटर या लैपटॉप में कर सकते हैं, इसके अलावा आजकल Android App भी बहुत ज्यादा आ रही है, और यह एप्लीकेशन समय-समय पर बदलती रहती है, आप इंटरनेट पर देख सकते हैं कि इस समय कौन सी एप्लीकेशन व्हाट्सएप हैक करने के लिए सबसे प्रसिद्ध है।

Conclusion:

तो दोस्तों कैसा लगा आपको आज का यह Whatsapp Call Details Kaise Nikale आर्टिकल, इस आर्टिकल में हमने व्हाट्सएप कॉल डिटेल कैसे निकाले के बारे में पूरी जानकारी ली है

इसी के साथ-साथ मैंने आपको इस व्हाट्सएप कॉल डिटेल कैसे निकाले आर्टिकल में किसी दूसरे की Whatsapp Call Details Kaise Nikale या Whatsapp Call Delete करना और किसी दूसरे की Chat निकालने के बारे में भी पूरी जानकारी दी है

अगर आपको Whatsapp Ki Call Detail Kaise Nikale आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने करीबी साथियों के साथ साझा करना बिल्कुल भी ना भूलें, मिलते हैं किसी नए आर्टिकल में नई जानकारी के साथ।

techmyguide

हेल्लो दोस्तों, में Sushil Kumar techmyguide.com का Owner हु। techmyguide.com एक प्रोफेशनल Technology And Make Money Online से जुड़े जानकारी के लिए अच्छी प्लेटफॉर्म है।

जानकारी शेयर करें

Leave a Comment