आधार कार्ड से पैसा निकालने वाला ऐप्स डाउनलोड करे, 2024 के नया तरीका पूरी जानकारी

आधार कार्ड से पैसा निकालने वाला ऐप्स: आप अब तक यह जान चुके होंगे कि हम मोबाइल ऐप से आधार कार्ड से पैसे निकाल सकते है. इसलिए आप हमारी पोस्ट “आधार कार्ड से पैसे निकालने वाला ऐप्स (Aadhar Card Se Paise Nikalne Wala Apps)” पर आए है। आज दुनिया का छोटे से बड़ा देश टेक्नोलॉजी को जानता है।

भारत सरकार ने एक आसान और गज़ब की तकनीक निकाली है जिससे हम आधार कार्ड से पैसे निकाल सकते है। बसर्ते हमें आधार कार्ड से पैसे निकालने वाला ऐप डाउनलोड करना होगा।

Aadhar Card Se Paise Nikalne Wala Apps - बेस्ट आधार कार्ड से पैसे निकालने वाला ऐप्स

देखा जाए तो आज भी भारत के अधिकांश शहरो व गांवो में बैंक सुविधा है, और उन्हे पैसे निकालने के लिए काफी दूर तक जाना पड़ता है।

लेकिन अब हम किसी भी जगह पर मोबाइल ऐप या माइक्रो एटीएम मशीन से पैसे निकाल सकते है। इसके लिए हमें एटीएम की बड़ी लाइन या बैंक में नही जाना होगा।

चलिए अब हम यह जान लेते है कि Aadhar Card Se Paise Nikalne Wala Apps कौन-कौनसे है और Aeps से पैसे कैसे निकाले? इसके अलावा हम यह भी जानेंगे कि माइक्रो एटीएम मशीन और Aeps क्या है?

Table of Contents

आधार कार्ड से पैसे निकालने के लिए क्या चाहिए?

अब तक हमने आधार कार्ड को सिर्फ डॉक्यूमेंट की तरह इस्तेमाल किया है लेकिन अब हम इसे एटीएम कार्ड की तरह इस्तेमाल कर सकते है, मतलब हम किसी भी जगह से पैसे सिर्फ आधार कार्ड की मदद से निकाल सकते है। इसके लिए मुख्यत: दो चीजे जरूरी हैं-

  • आपका मोबाइल नंबर बैंक खाते से लिंक होना चाहिए
  • मोबाइल में एक Aadhar Card Se Paise Nikalne Wala App होना चाहिए (Aeps)

माइक्रो एटीएम क्या है और इसका उपयोग क्या है?

माइक्रो ATM, एटीएम मशीन का एक छोटा सा रूप है. जिसमें Fingerprint Sensor लगा होता है। यह मशीन स्वाइप मशीन की तरह कार्य करती है जिससे एक बैंक रिमोटली अपनी बैंकिग प्रणाली के साथ जुडा होता है।

इस मशीन का उपयोग ग्रामीण इलाकों में किया जाता है जहां बैंकिंग सुविधाएं नही है। इस मशीन की मदद से आधार नंबर देकर पैसे निकाल सकते है।

AEPS क्या है

यह NPCI (National Payments Corporation Of India) द्वारा शुरू किए गए एक Payment System का नाम Aeps (Aadhaar Enabled Payment System) है .

AEPS से हम सुरक्षित आधार कार्ड से पैसे निकाल सकते है। सरकार ने मोबाइल में आधार कार्ड से पैसे निकालने की सुविधा शुरू कर दी है। 

इसमें होता क्या है कि हम एक Genuine Aeps App को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करते है। उसके बाद उस Aeps App की ID प्राप्त करते है जिसके लिए हमें कुछ पैसे देने पड़ते है। इसके बाद Aeps App में लॉग इन कर सकते है। 

अब हम किसी भी अन्य ग्राहक के आधार कार्ड से उसके बैंक पैसे निकाल सकते है। ये पैसे हमारे अकाउंट में आ जाएंगे और उसके बाद निकाले गये पैसे हमें ग्राहक को देने होंगे। इसके साथ ही हम कुछ कमीशन ले सकते है। मतलब 1000 रूपये निकालने पर 10 रूपयें कमीशन ले सकते है। 

इस तरह हम कमाई कर सकते है और अन्य ग्राहक पैसे निकाल सकते है। इसके लिए हमें Aesp App, Biometric Device (Finger Scanner) और एक OTG चाहिए होगा।

Aeps से मिलने वाली सुविधाएं

AEPS Apps से पैसे निकालने के अलावा भी अन्य सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं। जैसे-

  1. Cash Withdraw
  2. Bank Balance Inquiry
  3. Fund Transfer
  4. Mini Statement

AEPS App से सुविधा लेने के लिए आधार नंबर बैंक अकाउंट से जुड़ा होना चाहिए। और Aeps App से कमाई करने के लिए ID खरीदनी होगी।

आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले (Aadhar Card Se Paise Kaise Nikale)

हमारे पास दो तरिके हैं जिससे हम आधार कार्ड से पैसे निकाल सकते हैं. पहला माइक्रो एटीएम और दूसरा Aeps App. माइक्रो एटीम मशीन सीधे बैंक प्रणाली से जुड़ी होती है। यह मशीन गांव और शहरी इलाकों में दुकानदार के पास आसानी से मिल जाएगी। 

वहां जाकर आपको सिर्फ आधार कार्ड नंबर और अंगूठा लगाना है। इसके आप बाद दुकानदार से पैसे ले सकते है या फिर एटीएम मशीन से अन्य खाते में ट्रांसफर कर सकते है।

#1. माइक्रो एटीएम से पैसे निकालने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम नजदीकी दुकान जाए जहां ऐसी मशीन हो।
  • अब उस मशीन में 12 डिजिट आधार नंबर डाले।
  • वेरिकेशन के लिए Biometric Device पर अंगूठा रखे।
  • अंगूठा स्कैन होने के बाद वैरिफिकेशन होगा।
  • अगर आपके पास एक से अधिक खाते है तो उनकी डिटेल्स दिखाई जाएगी।
  • आप कोई भी अकाउंट सेलेक्ट कर सकते है।
  • अब Money Transfer या Withdraw के दो विकल्प मिलेंगे। 
  • पैसे निकालने के लिए Withdraw पर क्लिक करे और अमाउंट डाले। 
  • पैसे अन्य खाते में भेजने के लिए Money Transfer पर क्लिक करे और दूसरे खाते के अकाउंट नंबर दे। इसके बाद Send पर क्लि कर दे।

#2. Aeps Mobile App से आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले

अगर आप ग्राहक है औरआधार कार्ड से पैसे निकालना चाहते है। तो आपको किसी दुकान पर जाना होगा जो Aeps Mobile App का इस्तेमाल करता हो। उसे आप अपने आधार नंबर दे सकते है और फिर अंगूठा लगाकर उससे पैसे ले सकते है।

लेकिन अगर आप पैसे AEPS App से पैसे निकालकर ग्राहको को देना चाहते है और बदले में कुछ कमीशन कमाना चाहते है तो उसके लिए App पर रजिस्ट्रेशन करना होगा और ऐप कंपनी से संपर्क करना होगा। उसके बाद उनसे ID और पासवर्ड लेने होंगे। ताकि जब भी आप ग्राहक के लिए पैसे निकाले तो वह पैसे आपके अकाउंट में चले जाए।

पैसे निकालने के लिए आवश्यक चीजें-

  1. मोरफो फिंगरप्रिंट डिवाइस,
  2. ओटीजी केबल,
  3. Morpho RD Service App

आधार कार्ड से पैसे निकालने की प्रक्रिया निम्नलिखित हैं-

  1. मोबाइल में ऐप इंस्टॉल करे जैसे Paynearby.
  2. अब एप में User Name और पासवर्ड से लॉग इन करे.
  3. लॉगइन होने के बाद मोबाइल में OTG केबल से Morpho के फिंगरप्रिंट स्कैनर डिवाइस को जोड़े.
  4. अब ‘Aadhar Withdraw’ पर क्लिक करे.
  5. इसके बाद Morpho Device का आइकन दिखेगा, उसे क्लिक करे.
  6. कुछ सामान्य जानकारी डाले, जैसे आधार नंबर, बैंक अकाउं सैलेक्ट करना, अमाउंड डालना, ग्राहक मोबाइल नंबर डालना.
  7. अब ‘Next’ पर क्लिक करके स्कैनर पर अंगूठा लगाए.
  8. अंगूठा स्कैन होने के बाद पैसे ग्राहक के अकाउंट कट जाएंगे और आपके अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएंगे।
  9. अब आप कमीशन काटकर शेष पैसे उसे दे सकते है।

Aadhar Card Se Paise Nikalne Wala Apps – आधार पेमेंट बैंक प्राप्त करे?

आधार कार्ड से पैसे निकालने वाला ऐप्स बहुत सारे हैं जो सरकार से मान्यता प्राप्त है। हम आपके साथ कुल 8 ऐप्स की जानकारी सांझा करेंगे। आप किसी भी ऐप का इस्तेमाल कर सकते है। देखा जाए तो Paynearby को सबसे ज्यादा उपयोग में लिया जा रहा है। लेकिन आप सुविधा के आधार पर कोई भी ऐप इस्तेमाल कर सकते है।

#1. Paynearby – Aadhaar ATM, DMT – Best Aadhar Card Se Paise Nikalne Wala App

Paynearby – Aadhaar ATM, DMT – Best Aadhar Card Se Paise Nikalne Wala App

यह अब तक का एक बेहतरीन आधार कार्ड से पैसे निकालने वाला ऐप है, जिसे 5M+ लोग इस्तेमाल कर रहे हैं। इसका इस्तेमाल पैसे निकालने के साथ-साथ अकाउंट बैलेंस चैक करने में भी कर सकते है। यहां पर अन्य सुविधाएं भी मिलती हैं, जैसे-

मोबाइल रिचार्ज, ब्रॉडबैंड रिचार्ज, वॉटर या बिजली बिल पैमेंट, डीटीएच रिचार्ज तथा टिकट बुकिंग इत्यादि। इसका इंटरफेस इस्तेमाल करने में काफी आसान है। इस ऐप की मदद से पैसा निकाला या जमा किया जा सकता है। आधार कार्ड से लेनदेन के लिए सबसे पहले इसमें सब्सक्रिप्शन लेना होगा।

Paynearby – Aadhaar ATM, DMT Details

NamePaynearby – Aadhaar ATM, DMT
Reviews & Rating182K (4.1 Stars)
App Size55 MB
Total Downloaders5M+
Produce ByNearby Technologies
DownlaodClick Here

Paynearby Aadhar Card Se Paise Kaise Nikale

  1. Google Play Store से Paynearby ऐप इंस्टॉल करे,
  2. User Name और पासवर्ड से लॉगइन करे,
  3. लॉगइन आईडी और पासवर्ड 1000 रूपयें में सब्सक्रिप्शन लेने के बाद मिलेंगे,
  4. लॉग इन होने के बाद OTG से फिंगरप्रिंट स्कैनर डिवाइस को जोड़े,
  5. अब ग्राहक की समान्य जानकारी दे, जैसे- आधार नंबर, बैंक अकाउंट सेलेक्ट करना, अमाउंट डालना और ग्राहक के मोबाइल नंबर,
  6. अब Next पर क्लिक करके स्कैनर पर अंगूठा रखे,
  7. वैरिफाई होने के बाद पैसे अकाउंट से निकल जाएंगे।
  8. निकाले गये पैसे Paynearby Retailer से ले लें।

Pros And Cons

ProsCons
एक विश्वसनीय और लोकप्रिय ऐप हैसब्सक्रिप्शन ज्यादा महंगा है
पैसे निकाल व जमा कर सकते है
अन्य सुविधाएं भी हैं
आसान इंटरफेस है

#2. Spice Money Adhikari – आधार कार्ड से पैसे निकालने वाला ऐप

Spice Money Adhikari – आधार कार्ड से पैसे निकालने वाला ऐप

Spice Money Adhikari App एक सुरक्षित है, जिससे आधार कार्ड से लेनदेन कर सकते है। यहां पर हमें आधार नंबर से लेनदेन के लिए काफी अच्छे विकल्प मिल जाते हैं। यह ऐप भारत सरकार के वित्तीय विभाग RBI के द्वारा प्रमाणित है।

इस ऐप के जरिए हम पैसे लेनदेन के अलावा विभिन्न सुविधाएं ले सकते है, जैसे- मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज, गैस/पानी/बिजली बिल पेमेंट इत्यादि। इसे मुख्य रूप से गांव के लिए बनाया गया है, अत: इसे गांव रहने वाले इस्तेमाल कर सकते है।

Spice Money Adhikari App Details

NameSpice Money Adhikari – Start Your Digital Dukaan
Reviews & Rating100K (4.4 Stars)
App Size42 MB
Total Downloaders10L+
Produce BySpice Digital
DownloadClick Here

Spice Money Adhikari App Par मोबाइल से आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले

  1. Spice Money के ऐप या ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉगइन करे,
  2. AEPS सेक्शन में “Cash Withdraw” पर क्लिक करे और फिर “Bank” को क्लिक करे,
  3. अब ग्राहक के आधार नंबर व मोबाइल नंबर दे,
  4. अब “Aadhar Consent” को Accept पर क्लिक करे,
  5. अंतिम में “Scan To Check Balance” पर क्लिक करे,
  6. अंगूठा वैरिफाई होने पर पैसे कट जाएंगे।

Pros And Cons

Pros Cons
आसान इंटरफेस हैAgent ID चार्ज 1500 रूपयें है
जरूरी सभी विकल्प उपलब्ध हैंDistributor और Master ID Charge 1500+ रूपयें है
आकर्षक और अधिक कमीशन मिलता हैवॉलेट के पैसे बैंक में 25,000 रूपयें तक जमा करने पर सिर्फ 5 रूपयें चार्ज मिलता है
महिने की लिमिट निकासी के बाद भी पैसे निकाल सकते है

#3. Fino Mitra – Aadhar Card Se Paise Nikalne Wala App

Fino Mitra – Aadhar Card Se Paise Nikalne Wala App

Fino एक विश्वसनीय बैंकिंग कंपनी है जिसने आधार कार्ड से पैसे निकालने के लिए Fino Mitra App बनाया है। यह ऐप बिल्कुल सही है जो भारत सरकार के RBI द्वारा प्रमाणित भी है। यह ऐप पैसे लेनेदेन और बिल भुगतान के अलावा बीमा व इंश्योरेंस खरिदने की सुविधा भी देता हैं।

वर्तमान में इस ऐप को 1 मिलियन्स से ज्यादा लोग इंस्टॉल कर चुके हैं। इस ऐप की मदद से बैंक खाता भी खोल सकते है।

Fino Mitra App Details

NameFino Mitra
Reviews & Rating41K (4.2 Stars)
App Size67 MB
Total Downloaders1M+
Produce ByFino Payment Bank – Merchant
DownloadClick Here

Fino Mitra App Par Adhar Card Se Paise Kaise Nikale

  1. सर्वप्रथम Fino Mitra App इंस्टॉल करे,
  2. यूजर आईडी व पासवर्ड से लॉगइन करे,
  3. Aeps सेक्शन में जाए और Cash Withdrawal पर क्लिक करे,
  4. अब निम्न जानकारीयां दें-
  • ग्राहक का Bank Name,
  • आधार नंबर,
  • अमाउंट (राशि),
  1. अब Capture Biometric पर क्लिक करे,
  2. ग्राहक के अंगूठे को मशीन पर रखकर स्कैन करे,
  3. वेरिफाई होने के बाद पैसे निकल जाएंगे।

Pros And Cons

ProsCons
लेने-देन के अलावा बीमा व इंश्योरेंस खरिद सकते हैइंटरफेश समझना थोड़ा मुश्किल है
Fino Bank में अकाउंट खोल सकते हैसब्सक्रिप्श फीस देनी होगी
पैसे निकालने की प्रक्रिया आसान है
लगभग सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं

#4. BHIM-Aadhaar-SBI – ऑनलाइन आधार कार्ड से पैसे निकालने वाला ऐप डाउनलोड

BHIM-Aadhaar-SBI – ऑनलाइन आधार कार्ड से पैसे निकालने वाला ऐप डाउनलोड

यह एक एंड्रॉइड आधार पेमेंट ऐप है जिससे ऑनलाइन पैसे निकाल व जमा करा सकते है। यह ऐप SBI Bank (State Banke Of India) के द्वारा विकसित किया गया है. यह ऐप उन् लोगों को सुविधा देता है जिनका आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक है।

इसका इंटरफेस काफी आसान है जिसे आसानी से समझ सकते है। इसमें Retail और Corporate Merchant के दो विकल्प मिलते है। हम Retail Merchant पर क्लिक करके लॉगइन हो सकते है। और फिर ग्राहक की सामान्य जानकारी देकर पैसे निकाल सकते है।

BHIM-Aadhaar-SBI Details

NameBHIM-Aadhaar-SBI
Reviews & Rating14K (4.0 Stars)
App Size13 MB
Total Downloaders1M+
Produce ByState Bank Of India
DownloadClick Here

BHIM-Aadhaar-SBI से Aadhar Card Se Paise Nikalna

  1. सर्वप्रथम ऐप डाउनलोड करे,
  2. इसके बाद Retail Merchant के रूप में लॉगइन करे,
  3. अब SBI Aadhaar Pay पर क्लिक करे,
  4. सामान्य जानकारी दें- जैसे Bank Name, Aadhaar Number, Mobile No., Amount,
  5. इसके बाद Aadhaar Pay पर क्लिक करे,
  6. अब फ्रिंगर स्कैनर डिवाइस से स्कैन करे,
  7. वैरिफाई होने पर पैसे निकल जाएंगे,

Pros And Cons

ProsCons
काफी आसान इंटरफेसकम सुविधाएं
एक विश्वसनीय ऐपID Charges
24×7 की सेवा

#5. CSC Digipay-AEPS Banking – Aadhar Card Se Paise Nikalne Wali Machine

CSC Digipay-AEPS Banking – Aadhar Card Se Paise Nikalne Wali Machine

यह एक सरकारी ऐप है जो सकारी विभाग की अनुमति के आधार पर मिलता है। इस ऐप का इस्तेमाल केवल आधार कार्ड से पैसे निकालने के लिए किया जा सकता है, इसलिए इसे आधार कार्ड से पैसे निकालने वाला ऐप कहते है। CSC Digipay को Google Play Store से डाउनलोड कर सकते है।

ध्यान दे कि इस ऐप का इस्तेमाल हर कोई नही कर सकता है क्योंकि इसका यूजर आई व पासवर्ड नजदीकी सरकारी विभाग से प्राप्त करना पड़ता है।

CSC Digipay-AEPS Banking Details

NameCSC Digipay-AEPS Banking
Reviews & Rating182K (3.8 Stars)
App Size55 MB
Total Downloaders1M+
Produce ByCSC E-Governance Services India Limited
DownloadClick Here

CSC Digipay से आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले App

  1. सर्वप्रथम Digipay को इंस्टॉल करे और लॉगइन करे,
  2. मोबाइल से फिंगर स्कैनर डिवाइस जोड़े,
  3. अब ऐप के होम पेज पर दिख रहे Withdraw पर क्लिक करे,
  4. अब वही ग्राहक की सामान्य जानकारी देनी है, जैसे- Bank Name, Amount और Customer Aadhar No/VID,
  5. अंतिम में Next पर क्लिक करे और Scan Finger पर क्लिक करे,
  6. अंगूठे को स्कैन करके के बाद पैसे निकल जाएंगे,

Pros And Cons

Pros Cons
सरकारी ऐप हैइसे हर कोई इस्तेमाल नही कर सकता है क्योंकि इसके ID व पासवर्ड सरकारी विभाग से प्राप्त करने पड़ते है
बिल्कुल सुरक्षित ऐप हैइससे केवल पैसे निकाल सकते है
पैसे आसानी से निकलते हैअतिरिक्त सुविधाएं उपलब्ध नही है
आसान इंटरनेफेस है

#6. Bharat ATM For Merchants – आधार कार्ड से पैसे निकालने वाली मशीन

Bharat ATM For Merchants – आधार कार्ड से पैसे निकालने वाली मशीन

ऐप के नाम से स्पष्ट हो रहा है कि यह आधार कार्ड से पैसे निकालने के लिए डिजाइन किया गया ऐप है। इस ऐप को Aadhaar ATM के नाम से भी जाना जाता है। इसे विशेष रूप से आधार कार्ड से जोड़कर बनाया गया है ताकि आधार से लेनदेन किया जा सके।

यहां पर भी हमें मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज और बिल भूगतान से संबंधित सुविधाएं मिलती है। इसका इंटरफेस काफी अच्छा और सरल है। डाउनलोड करने के लिए यह Google Play Store पर उपलब्ध है।

Bharatatm For Merchants Details

NameBharatatm For Merchants
Reviews & Rating30K (4.2 Stars)
App Size13 MB
Total Downloaders100K+
Produce ByMahagram
DownloadClick Here

Bharat ATM आधार कार्ड से पैसे निकाले

  1. App को इंस्टॉल करे और लॉगइन करे,
  2. Aeps सेक्सन में जाए और Withdraw पर क्लिक करे,
  3. अब ग्राहक की सामान्य जानकारी दे,
  4. अंगूठे को वेरिफाई करे,
  5. वेरिफाई होने पर पैसे कट जाएंगे।

Pros And Cons

ProsCons
Bharat ATM पर सेविंग या आरडी खाता खोल सकते हैआईडी के लिए चार्ज लगेगा
ऐप द्वारा मनी ट्रांसफर पर कमीशन मिलता है (3000 रूपयें पर 15 रूपयें कमीशन)मुख्य रूप से गांव के लिए बनाया गया है
अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध है

#7. Easy Pay – आधार कार्ड मोबाइल से पैसा निकालने वाला ऐप

Easy Pay – आधार कार्ड मोबाइल से पैसा निकालने वाला ऐप

Easy Pay एक लोकप्रिय और Genuine ऐप है, जिसमें पैसे निकालने के अलावा लोन व इंश्योरेंस की भी सुविधाएं मिलती हैं। यह एक शानदार Aadhar Card Se Paise Nikalne Wala App है जिसे आसानी से इस्तेमाल कर सकते है।

यहां पर बिल भूगतान, मोबाइल रिचार्ज, मिनी स्टेटमेंट व मनी ट्रांसफर जैसे अन्य लाभ भी प्राप्त कर सकते है। आप यहां पर मनी ट्रांसफर करके अच्छा कमीशन प्राप्त कर सकते है।

Easy Pay Details

NameEasy Pay – Bank Wali Dukan
Reviews & Rating15K (3.6 Stars)
App Size33 MB
Total Downloaders1 M+
Produce ByEasy Pay India
DownloadClick Here

Easy Pay पर आधार कार्ड से पैसा कैसे चेक करें?

  1. Easy Pay App को इंस्टॉल करे और लॉग इन करें,
  2. होम पेज पर ‘Micro ATM’ का ऑपशन मिलेगा, उसे क्लिक करे,
  3. अब ‘Withdraw Account’ पर क्लिक करे,
  4. मोबाइल नंबर व अमाउंट डाले,
  5. अब फिंगरप्रिट के ऑप्शन पर क्लिक करे और अकाउंट से पैसे निकाले।

Pros And Cons

ProsCons
बहुत आसानी से पैसे निकाल सकते हैID व पासवर्ड के लिए चार्ज लगेगा
इंश्योरेंस ले सकते है
रेफर करके पैसे कमा सकते है
QR Code Scan करके पैसे ट्रांसफर कर सकते है
3% कमीशन प्राप्त कर सकते है

#8. Instantpay – Best Aadhar Card Se Paise Nikalne Wala App

Instantpay – Best Aadhar Card Se Paise Nikalne Wala App

यह एक अच्छा Aadhar Card Se Paise Nikalne Wala App है जिससे बहुत जल्दी पैसे निकाल सकते है। इस ऐप को 1 लाख से अधिक लोग ने इंस्टॉल किया हैं। आप भी इससे पैसे ट्रांसफर कर सकते है। यहां हमें अनेक तरह की सर्विसेज मिलती हैं जिनसे कस्टमर का काम आसान हो जाता है।

मेरी सलाह है कि आप Paynearby, Spice Money Adhikari, Fino Mitra, Bhim-Adhaar-SBI और CSC Digipay Apps का इस्तेमाल करें।

Instantpay Details

NameInstantpay
Reviews & Rating4K (4.0 Stars)
App Size9.0 MB
Total Downloaders100K+
Produce ByInstantpay India Limited
DownloadClick Here

Instantpay Aadhar Card Se Paise Kaise Nikale App

यहां पर पैसे निकालने की प्रक्रिया अन्य ऐप के समान ही है।

  1. ऐप डाउनलोड करे व लॉगइन करे,
  2. Withdraw पर क्लिक करे,
  3. ग्राहक की डिटेल्स डाले,
  4. अमाउंट डालकर Proceed पर क्लिक करे,
  5. अंगूठे को स्कैन करे और पैसे निकाले,

Pros And Cons

Pros Cons
मनी ट्रांसफर, बैलेंस चैक और मिनी स्टेटमेंट की सुविधाएंसब्सक्रिप्शन चार्ज लगेगा
आसान रिजस्ट्रेशन
अच्छा कमीशन
आसान इंटरफेस

FAQs:

आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले?

उत्तर: आधार कार्ड से पैसे निकालने के लिए आपको नजदीकी दुकान पर जाना होगा। पैसे निकालने के दो तरिके है, पहला माइक्रो एटीएम और Aeps App. आप किसी भी तरिके से आधार कार्ड के उपयोग से पैसे निकाल सकते है। पैसे निकालने की प्रक्रिया बिल्कुल आसान है।

आधार कार्ड से एक दिन में कितने पैसे निकाल सकते है?

उत्तर: पैसे निकालने के लिए हर बैंक की अपनी अलग लिमीट होती है। देखा जाए तो सामान्यत: आधार कार्ड से 10,000 रूपयें प्रतिदिन निकाल सकते है और महिने में 40,000 रूपयें निकाल सकते है।

आधार से पैसे निकालने पर पैसे हमको कैसे मिलेंगे?

उत्तर: आप अब तक यह जान चुके होंगे कि पैसे निकालने के लिए Aeps App ID, OTG, Finger Device की जरूरत पड़ती है। अत: अगर हमें पैसे निकालने है तो हमें किसी निजदीकी दुकान पर जाना होगा जो Aadhar Card Se Paise Nikalne Wala Apps का इस्तेमाल करता हो।
आप उसे आधार कार्ड दिजिए, वह आपका अंगूठा लगाकर आपको पैसे दे देगा। और दुकानदार ने जो पैसे आपके अकाउंट से निकाले है वह पैसे दुकानदार के अकाउंट में चले जाएंगे।

Ekyc क्या है?

उत्तर: Ekyc का फूल फॉर्म ‘Know Your Customer’ है। KYC ग्राहक के प्रमाण के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट को कहा जाता है। अग यरह डॉक्यूमेंट ऑनलाइन अपलोड करके दिये जाते है तो इसे Ekyc कहते है। कोई भी कंपनी KYC अपने कस्टमर को पहचानने के लिए मांगती है.

पैसे निकालने के लिए आधार कार्ड की क्यों जरूरत होती है?

उत्तर: आधार कार्ड एक Unique ID Proof है जो केवल आपके पास होता है। और आधार कार्ड में आपके सभी अंगूलीयों के निशान सेव होते है। इस आधार पर अगर आपका आधार बैंक से लिंक से तो केवल अंगूठा लगाकर पैसे निकाल सकते है। आपको ATM या बैंक पासबुक की जरूरत नही पड़ेगी।

क्या कोई हमारी अनुमति के बिना आधार कार्ड से पैसे निकाल सकता है?

उत्तर: नही, कोई भी व्यक्ति केवल आपके आधार नंबर से नही निकाल सकता है। पैसे निकालने के लिए उसे अंगूठा लगाना होगा जो सिर्फ आपके पास होगा। लेकिन ध्यान दे कि जब आप अंगूठा लगाकर पैसे निकालते है तो उसके बाद अंगूठे वाले डिवाइस को साफ कर ले।

निष्कर्ष:

सरकार द्वारा लॉंच की गयी यह तकनीक काफी लाभदायक है। इससे ग्रामीण निवासी भी आसान से अपने गांव में नजदीकी दुकान से पैसे निकाल सकते है। Aadhar Card Se Paise Nikalne Wala Apps काफी लाभदायक है, क्योंकि इससे ग्राहक के साथ-साथ दुकानदार को भी लाभ मिलता है।

दुकानदार को मनी ट्रांसफर पर कुछ कमीशन मिलता है और इसके अलावा दुकान का पैसा भी रिसाइकल हो जाता है। जो लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल नही करते है वे माइक्रो ATM मशीन का इस्तेमाल कर सकते है। सरकार ने Aadhar Card Se Paise Nikalne Wali Machine यानी माइक्रो एटीएम को भी पेश किया है।

techmyguide

हेल्लो दोस्तों, में Sushil Kumar techmyguide.com का Owner हु। techmyguide.com एक प्रोफेशनल Technology And Make Money Online से जुड़े जानकारी के लिए अच्छी प्लेटफॉर्म है।

जानकारी शेयर करें

Leave a Comment