किसी भी सिम का कॉल डिटेल कैसे निकाले (Kisi Bhi Number Ki Call Details Kaise Nikale)

दोस्तों स्वागत है आपको एक और नये ब्लॉग पोस्ट में यहाँ पर हम आपको किसी भी नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकाले या डिलीट कॉल हिस्ट्री कैसे निकाले की पुरी जानकारी शेयर करने वाले है।

भारत में कई सारे टेलिकॉम कंपनी है इसलिए हम अलग-अलग कंपनी के सिम कार्ड का इस्तेमाल करने वाले लोग रहते हैं। कोई जिओ सिम कार्ड का इस्तेमाल करता है तो कोई वोडाफोन आइडिया या फिर एयरटेल कंपनी के सिम कार्ड का इस्तेमाल करता है।

ऐसे में कॉल डिटेल कैसे निकाली जाती है इसके लिए अलग-अलग कॉल डिटेल निकालने के नियम होगी।

कॉल हिस्ट्री कैसे निकाले | किसी भी नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकाले (Kisi Bhi Number Ki Call Details Kaise Nikale)

इसलिए, किसी भी नंबर का कॉल डिटेल कैसे निकाले सोच रहे है तो Call Details Any Number जानकारी सभी के लिए काम की होगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हमारे द्वारा जो भी कॉल दूसरे व्यक्ति के फोन नंबर पर लगाया जाता है या फिर दूसरे व्यक्ति के द्वारा किसी अन्य व्यक्ति के फोन नंबर पर जो कॉल लगाया जाता है वह सभी कॉल हिस्ट्री कहलाती है, जो संबंधित कंपनी के सर्वर पर ऑनलाइन सुरक्षित रहती है, जिसे हम दूसरे मोबाइल कॉल डिटेल निकालना आसानी से प्रक्रिया का पालन करके आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

इस आर्टिकल में हम चर्चा करेंगे की “कॉल डिटेल क्या होती है”, कॉल डिटेल निकालने का ऐप कौन सा है और “कॉल डिटेल कैसे निकाले‌?”

Table of Contents

कॉल डिटेल क्या होती है? What Is Call Details

जो व्यक्ति मोबाइल फोन का इस्तेमाल करता है वह अपने मोबाइल फोन में सिम कार्ड भी अवश्य डालता है, क्योंकि सिम कार्ड के द्वारा हम किसी दूसरे व्यक्ति के फोन नंबर पर कॉल लगा पाते हैं।

दूसरे व्यक्ति के फोन नंबर पर जो कॉल लगाई जाती है या फिर कोई अन्य व्यक्ति हमारे फोन नंबर पर जो कॉल लगाता है इन्हीं सब के रिकॉर्ड को कॉल डिटेल कहा जाता है जिसे Call Details History भी कहते हैं।

आपके मोबाइल के कॉल हिस्ट्री को आप आसानी से अपने मोबाइल के कॉल वाले ऑप्शन पर जाकर चेक कर सकते हैं। हालांकि आर्टिकल में हम किसी भी ऑनलाइन कॉल डिटेल्स ऑफ़ मोबाइल नंबर को चेक करने के तरीके के बारे में जानेंगे।

किसी भी नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकाले? (Kisi Bhi Number Ki Call Details Kaise Nikale)

Apps For Call Details की कुछ ऐसी प्रक्रिया है जिसमें आपको किसी कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है और अकाउंट बनाकर के आगे की प्रक्रिया करनी होती है।

इसके अलावा कुछ प्रक्रिया ऐसी भी है जिसमें आपको Kisi Bhi Number Ki Call Detail Nikalne Ka App का सहारा लेना होता है।

और कुछ प्रक्रिया में आपको सिर्फ एक मैसेज भेजने की आवश्यकता होती है, उसके बाद आसानी से आपको कॉल डिटेल प्राप्त हो जाती है।

हम यहां पर Call Details Any Number की संभावित तरीके पर चर्चा करेंगे, उन Call Detail Nikalne Ka Tarika पर चर्चा करेंगे, ताकि आप अवश्य ही कॉल हिस्ट्री निकालने में सफल हो सके।

एयरटेल सिम की कॉल डिटेल कैसे निकाले (Airtel Ki Call Details Kaise Nikale)

सर्वप्रथम हम आपको सूचित करना चाहते हैं की यह Call Detail Nikalne Ka Tarika से एयरटेल सिम कार्ड में कम से कम ₹50 का बैलेंस होना चाहिए।

अगर आपके एयरटेल सिम कार्ड में ₹50 का बैलेंस है तो आइए जान लेते हैं की Airtel Sim Ki Call History Kaise Nikale:

1: Call Details Airtel Sim के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल का मैसेज बॉक्स ओपन कर लेना है।

इनकमिंग कॉल डिटेल कैसे निकाले (Airtel Sim Ki Call History Kaise Nikale)

2: मैसेज बॉक्स ओपन करने के बाद आपको नीचे दिए गए मैसेज को कीपैड की सहायता से टाइप करना है।

EPREBILL < SPACE > Month Name < SPACE > Email Adress

Month Name: आपको यहां पर उस महीने के नाम को लिखना है जिस महीने की कॉल डिटेल को आप निकालना चाहते हैं। जैसे कि अगर आप जनवरी की कॉल डिटेल निकालना चाहते हैं तो यहां पर जनवरी डाले या फिर अन्य महीने को डालें।

Email Adress: आप जिस ईमेल आईडी पर कॉल डिटेल हासिल करना चाहते हैं उस ईमेल आईडी को यहां पर इंटर करें, क्योंकि कंपनी के द्वारा एक Call Log Details Pdf के फॉर्मेट में कॉल डिटेल आपको आपकी ईमेल आईडी पर सेंड की जाती है।

3: उपरोक्त प्रक्रिया कर लेने के पश्चात आपको इस मैसेज को 121 नंबर पर सेंड कर देना है।

जैसे ही आपके द्वारा मैसेज सेंड किया जाता है वैसे ही 2 से 4 सेकेंड के अंदर ही कंपनी की तरफ से आपको रिप्लाई में एक पासवर्ड मिलता है। यह पासवर्ड आपको अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में मिलता है। अब आपको उस ईमेल आईडी को ओपन करना है जिस ईमेल आईडी को आपने ऊपर एंटर किया था। आपको उस ईमेल आईडी पर कंपनी की तरफ से एक ईमेल आया है वह दिखाई देगा, आपको उसके ऊपर क्लिक करना है।

ईमेल पर क्लिक करने के पश्चात आपसे ईमेल के द्वारा पासवर्ड डालने की डिमांड की जाती है। ऐसे में जो पासवर्ड आपको मिला था, आपको उसे डाल देना है। इस प्रकार से आप आसानी से एयरटेल कॉल डिटेल निकाल सकते हैं और एयरटेल कॉल डिटेल चेक कर सकते हैं।

आप चाहे तो Airtel Thanks App की मदद से भी Call Detail For Airtel Number के लिए निकाल सकते है।

यदि आपके पास जिओ सिम है तो Jio Number Ki Call History Kaise Nikale जानना बेहत जरुरी है।

जिओ की कॉल डिटेल निकालने का तरीका (Jio Ki Call History Kaise Nikale)

आंकड़ों के अनुसार हमारे भारत देश में सिर्फ जिओ सिम कार्ड इस्तेमाल करने वाले यूजर्स की संख्या 25 करोड़ से अधिक हो गई है। इसकी मुख्य वजह है जिओ के द्वारा दिया जाने वाला सस्ता इंटरनेट प्लान और शानदार सुविधाएं।

अगर आप जिओ कॉल डिटेल निकालने का तरीका जानना चाहते हैं तो इसका तरीका भी नीचे आपके साथ शेयर किया जा रहा है।

नीचे आपको हम बताएंगे कि जिओ सिम की इनकमिंग कॉल डिटेल कैसे निकाले:

1: जिओ की कॉल डिटेल निकालने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर में जाना है और वहां से आपको माय जिओ एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करके एप्लीकेशन को ओपन करना है।

जिओ किसी का कॉल डिटेल कैसे निकाले (Jio Ki Call History Kaise Nikale App)

2: इस कॉल डिटेल निकालने का फंक्शन ओपन हो जाने के बाद आपको निश्चित जगह में अपना फोन नंबर दर्ज करना है और वन टाइम पासवर्ड वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को पूरा करके आपको माय जियो कॉल डिटेल निकालने के लिए ऐप्स में लॉगिन हो जाना है।

My Jio Se Call History Kaise Nikale

3: अब नीचे जो मीनू वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा है, उस पर क्लिक करें और उसके बाद माई यूसेज वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

जिओ सिम की कॉल डिटेल कैसे निकाले App

4: अब आपको अलग-अलग प्रकार के ऑप्शन दिखाई देंगे, जिनमें से आपको जो कॉल वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा है, उस पर क्लिक करना है।

कॉल डिटेल रिकॉर्ड ऑनलाइन फ्री (Kisi Bhi Number Ki Call Details Kaise Nikale)

5: अब आपकी स्क्रीन पर पिछले 3 दिन का कॉल डिटेल आ जाता है। अगर आपके द्वारा 1 महीने की कॉल डिटेल को प्राप्त करने की इच्छा है तो ऐसी अवस्था में आपको कॉल वाले सेक्शन में सबसे नीचे जाना है, वहां पर आपको

कॉल हिस्ट्री कैसे देखे (Call History Kaise Nikale Free App)

Do You Want To View Detailed वाला ऑप्शन मिलेगा, इसी ऑप्शन पर क्लिक करना है।

6: इसके बाद आपको 1 महीने से नीचे के तारीख का सिलेक्शन करना है और फिर व्यू स्टेटमेंट वाले ऑप्शन पर टिक मार्क करके सबमिट कर देना है।

Jio मोबाइल में कॉल डिटेल कैसे निकाले (Mobile Me Call Details Kaise Nikale)

इतनी प्रक्रिया जब आपके द्वारा पूरी कर ली जाती है तो जिओ की कॉल डिटेल आपको हासिल हो जाती है। जिन लोगों के पास जिओ सिम है और Free Call History Recovery App Download करना चाहते है वह My Jio App Download कर सकते है।

इसके अलावा हमारे पास दुसरे मोबाइल ऑपरेटर का भी सिम हो सकता है जैसे VI Sim, ऐसे में VI यूजर्स Call Details Kaise Nikale Free App Download कर सकते है।

आगे हम Vi Call Details Kaise Nikale अच्छी तरह जानेंगे और कॉल डिटेल निकालने वाला ऐप कौन सा है? पूरी जानकारी देंगे।

वोडाफोन आइडिया नंबर की कॉल कॉल हिस्ट्री कैसे निकाले तरीका (Vi Ki Call Details Kaise Nikale)

जिन लोगों के द्वारा आईडिया सिम कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है, वह लोग आसानी से बिल्कुल मुफ्त में अपने कॉल डिटेल को निकाल सकते हैं। नीचे आपको कॉल डिटेल कैसे निकाल सकते हैं स्टेप बाय स्टेप बताया जा रहा है।

1: आइडिया की कॉल डिटेल को निकालने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में डाटा कनेक्शन ऑन करना है और उसके बाद आपको किसी भी ब्राउज़र को ओपन करके उसके सर्च बॉक्स पर क्लिक करना है। और VI Call Details App Download लिखकर सर्च कर देना।

Vi Sim Ki Call History Kaise Nikale

2: अब आपको अंग्रेजी भाषा में VI Call Detail App Download करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट आएगा।

3: सर्चिंग की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपके डिवाइस की स्क्रीन पर www.myvi.in आ जाती है। आपको आईडिया की वेबसाइट के ऊपर क्लिक करना है। ऐसा करने से वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जाता है।

वोडाफोन की कॉल डिटेल कैसे निकाले (Vi App Me Call History Kaise Nikale)

4: वेबसाइट का होम पेज ओपन होने के बाद आपको जो साइनअप वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा है, उस पर क्लिक करना है और उसके बाद अपनी आवश्यक जानकारियों को दर्ज करके वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाना है और उसके बाद ईमेल आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करके वेबसाइट के होम पेज पर लॉगिन हो जाना है।

कॉल डिटेल निकालने का तरीका (Vi Call History Kaise Nikale)

5: वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद आपको जो रिक्वेस्ट वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा है, उसी ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके पश्चात आपको कंप्लेंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और उसके बाद आपको जो प्रिपेयर्ड स्टेटमेंट ऑन मेल वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा है, उस पर क्लिक करना है और फिर आपको जो गो टू वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा है, इसी ऑप्शन पर प्रेस करना है।

6: अब आपकी स्क्रीन पर जो इंटरफेस आया है, उसमें से आपको महीने का सिलेक्शन करना है। याद रखें कि आपको उसी महीने का सिलेक्शन करना है जिस महीने की कॉल हिस्ट्री को आप देखना चाहते हैं अर्थात निकालना चाहते हैं। जैसे कि जनवरी फरवरी-मार्च अप्रैल मई जून-जुलाई अगस्त सितंबर अक्टूबर-नवंबर दिसंबर इत्यादि।

कॉल डिटेल निकालने का एप्स (Vi App Se Call Details Kaise Nikale)

7: अब सबसे आखिरी प्रक्रिया में आपको निश्चित जगह में अपनी ईमेल आईडी डालनी है और उसके बाद कंफर्म वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

आपके द्वारा जब इतनी प्रक्रिया पूरी कर ली जाती है तब आइडिया कंपनी के द्वारा आपकी ईमेल आईडी पर एक ईमेल सेंड किया जाता है, उस पर जब आप क्लिक करते हैं तब आपको आइडिया नंबर की कॉल डिटेल दिखाई देती है।

जिन भाइयों को Vi App Me Call History Kaise Nikale जानकारी चाहिए था वह इस प्रक्रिया को फॉलो करें।

उपर हमने Bina Otp Ke Call Details Kaise Nikale के अपनी किसी सिम की कॉल डिटेल्स निकालने के तरीके जाने है। अब आपको Kisi Dusre Ki Call Details Kaise Nikale जानकारी चाहिए तो इन तरीकों के बारे में जाने।

किसी दूसरे की कॉल डिटेल्स App (Call Detail Nikalne Wala Apps)

इंटरनेट पर मौजूद विभिन्न आर्टिकल में Call Details Kaise Nikale App के तौर पर mubble call details app download का उदाहरण दिया गया है और इस Online Call Details App के द्वारा कॉल डिटेल निकालने के तरीके बताए गए हैं।

हालांकि जब हमने व्यक्तिगत तौर पर इस Mubble Call Details App Download करने का प्रयास किया तब हमें Mubble App Call Details Download For Android करने में काफी दिक्कतें हुई।

गूगल प्ले स्टोर पर भी यह Free Call Details App अब उपलब्ध नहीं है। इसलिए हमने mubble app call details download for android के ऊपर अच्छी जानकारी दी है। मबल ऐप डाउनलोड करने के लिए एक बार उस आर्टिकल को पढ़िए।

इसके अलावा यदि आपको कॉल डिटेल रिकॉर्ड ऑनलाइन फ्री में निकालना है तो बेस्ट किसी दूसरे की कॉल डिटेल्स App Download करें।

पुलिस कॉल डिटेल कैसे निकालते हैं? (Police Kisi Bhi Number Ki Call Detail Kaise Nikale Jaate Hai)

अगर पुलिस के द्वारा किसी भी व्यक्ति के फोन नंबर या फिर किसी भी फोन नंबर की कॉल डिटेल को देखा जाना है तो इसके लिए पुलिस एक प्रक्रिया के तहत ही आगे बढ़ती है।

इस प्रक्रिया में सर्वप्रथम पुलिस के द्वारा उस फोन नंबर टेलीकॉम कंपनी को एक लेटर सेंड किया जाएगा जिस नंबर की कॉल डिटेल को पुलिस प्राप्त करना चाहती है।

इस लेटर में पुलिस अधिकारी को यह बताना होगा कि वह कॉल डिटेल क्यों निकालना चाहते हैं, साथ ही हम आपको यह भी बता देना चाहते हैं कि अधिकतर इस प्रकार से कॉल डिटेल बड़े मैटर में ही निकाली जा सकती है।

छोटे मैटर में कॉल डिटेल निकालने का अधिकार पुलिस के पास नहीं है। हालांकि अगर भले ही मैटर छोटा है परंतु मामला पेचीदा है, तो ऐसी अवस्था में पुलिस कॉल डिटेल निकालने की रिक्वेस्ट या फिर कार्यवाही कर सकती है।

1 साल पुरानी कॉल डिटेल कैसे निकालें? (1 Saal Purane Call History Kaise Nikale)

आर्टिकल में हमने आपको जितने भी Call History Nikalne Ke Tarike बताए हुए हैं, उन सभी तरीके के द्वारा आप 1 महीने या फिर 3 महीने अथवा 6 महीने की कॉल डिटेल को निकाल सकते हैं परंतु अगर किसी व्यक्ति को 1 साल पुराने कॉल डिटेल को निकालना है तो ऐसा करना सामान्य इंसान के लिए पॉसिबल नहीं है।

क्योंकि अधिकतर टेलीकॉम कंपनी इस प्रकार की सुविधा अपने कस्टमर को नहीं देती है। हालांकि अगर पुलिस के द्वारा डिमांड की जाती है तो टेलीकॉम कंपनी के द्वारा पिछले 1 साल या फिर उससे भी पुराने कॉल डिटेल को निकाला जा सकता है और पुलिस को सुपुर्द किया जा सकता है।

FAQs: किसी भी नंबर का कॉल डिटेल कैसे निकाले

यहाँ पर हम Call History Details App Free Download से जुड़े कई सारे सवालों के जवाब दी है:

किसी भी मोबाइल की कॉल डिटेल कैसे निकाले?

इसके लिए आप मूबल एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

किसी भी नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकाले बिना ओटीपी के?

यदि आप Jio Ki Call Details Kaise Nikale Bina Otp तथा Kisi Dusre Ka Bina Otp Ke Call Details Kaise Nikale जानकारी चाहिए तो ऊपर इसका तरीका आर्टिकल में बताया गया है।

मैं रिकॉर्ड से कॉल डिटेल्स कैसे प्राप्त कर सकता हूं?

यह अधिकार सिर्फ पुलिस अधीक्षक या फिर उससे ऊपर के अधिकारियों को है।

डिलीट की हुई कॉल डिटेल कैसे निकाले? (Delete Call Details Kaise Nikale)

डिलीट कॉल हिस्ट्री कैसे निकाले इसके लिए कॉल लॉग हिस्ट्री एंड बैकअप ऐप का इस्तेमाल करें।

बिना ओटीपी के कॉल डिटेल कैसे निकाले?

मबल कॉल डिटेल्स एप्स के द्वारा हम किसी भी कॉल डिटेल्स ऑनलाइन निकाल सकते है।

Conclusion: Kisi Bhi Number Ki Call Details Kaise Nikale App – किसी भी नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकाले

आजकल अपना या दूसरे मोबाइल कॉल डिटेल निकालना काफी आसान हो गया है। इसलिए, अपना कॉल हिस्ट्री कैसे निकाले तथा किसी भी नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकाले (Kisi Bhi Number Ki Call Details Kaise Nikale) जानना चाह रहे थे तो इस आर्टिकल में सभी जानकारी मिल गई होगी।

कॉल डिटेल रिकॉर्ड ऑनलाइन फ्री के लिए आप अपने मोबाइल फोन या लैंडलाइन कंपनी से कॉल रिकॉर्ड्स के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

अपने मोबाइल फोन से कॉल डिटेल्स निकालने के लिए आपको Call Details Kaise Nikale App खोलना होगा और वहां से आप अपनी वांछित तिथि को चुन सकते हैं।

आप व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया ऐप्स से भी कॉल डिटेल निकाल सकते हैं, लेकिन इसके लिए उनकी स्थापित कॉल डिटेल निकालने के नियम का पालन करना होगा।

कुल मिलाकर, ऑनलाइन कॉल डिटेल्स ऑफ़ मोबाइल नंबर के लिए आपको अपनी जरूरतों के अनुसार उपयुक्त विकल्प का चयन करना होगा।

तो साथियों इस पोस्ट को पढ़ने के बाद किसी दूसरे की कॉल डिटेल्स App तथा Kisi Bhi Number Ki Call Details Kaise Nikale? इस विषय पर पूर्ण जानकारी विस्तार से मिल चुकी होगी।

अगर “Kisi Bhi Number Ki Call Detail Kaise Nikale” दी गई जानकारी को पढ़कर आपको कॉल डीटेल निकालने में मदद मिली है तो कृपया इस जानकारी को सोशल मीडिया पर अधिक से अधिक शेयर जरूर कीजिएगा।

techmyguide

हेल्लो दोस्तों, में Sushil Kumar techmyguide.com का Owner हु। techmyguide.com एक प्रोफेशनल Technology And Make Money Online से जुड़े जानकारी के लिए अच्छी प्लेटफॉर्म है।

जानकारी शेयर करें

Leave a Comment