Bina ATM Ke Paytm Kaise Chalaye 2024 – बिना एटीएम कार्ड के पेटीएम कैसे बनाएं? (New Update)

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताएँगे की बिना एटीएम के पेटीएम कैसे चलाएं (Bina ATM Ke Paytm Kaise Chalaye) जानने के लिए लेख को पढ़ते रहें। हमारी techmyguide.com की टीम आपको पूरी जानकारी देने की कौशिस की है।

यदि आप बिना एटीएम के पेटीएम कैसे बनाए और बिना एटीएम के पेटीएम upi कैसे बनाए के बारे सोचते है तो अब आपको टेंशन लेने की जरुरत नही है। क्योंकि यहाँ पर हम आपको बिना एटीएम के पेटीएम कैसे चलाए की पूर्ण जानकारी बताने वाले है।

Bina ATM Ke Paytm Kaise Chalaye - Bina ATM Card Paytm Kaise Use Kare - Bina Atm Ke Paytm Kaise Banaye

Bina ATM Ke Paytm Kaise Chalaye, इस प्रश्न पर अभी काफी ज्यादा चर्चा हो रही है।

शायद आपको NPCI की न्यूज मिल चुकी होगी कि अब बिना ATM कार्ड Paytm चला सकते है। इसलिए कई लोग यह जानना चाहते है कि Bina ATM Card Paytm Kaise Use Kare

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

वैसे आप यह तो जानते होंगे कि भारत में ऑनलाइन लेन-देन काफी तेजी से हो रहा है। मतलब अब गांव में भी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन किये जा रहे है।

लेकिन UPI पिन केवल ATM कार्ड से बन सकता है। हालांकि कई बार हमारे पास ATM नही होता है। तो Bina ATM Card UPI Pin Kaise Set Kare?

लेकिन अब खुश खबरी यानी NPCI की New Update आ चुकी है, जो मैं आपके साथ सांझा करूंगा। इसके अलावा यह भी बताउंगा कि Bina ATM Card Ke Paytm Kaise Chalaye

हमारी Techmyguide.com की टीम पुराने लेख में Paytm Spoof Apk Download के बारे में जानकारी दी थी अगर आप उसको पढ़ना चाहते है तो लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते है।

Bina ATM Ke Paytm Kaise Chalaye – जाने बिना एटीएम के पेटीएम कैसे चलाएं?

आप हमारे लेख को पढ़ रहे है, इसका मतलब आप भी बिना ATM Card Paytm कैसे चलाएं, के बारे में जानना चाहते है। मैं आपको बताना चाहूँगा कि Paytm का उपयोग UPI Pin के द्वारा होता है। और यह UPI Pin ATM Card से बनाया जाता है।

भारत में ऑनलाइन ट्रांसजेक्शन के लिए अनेक ऐप हैं। जैसे Google Pay, Phonepe, Paytm, Amazon.Pay इत्यादि।

यह सभी ऐप UPI Pin से चलते है। और UPI Pin ATM कार्ड से बनता है। इसलिए पेटीएम को भी चलाने के लिए ATM Card की जरूरत होती है।

लेकिन अभी हाल ही में Paytm Me Bina ATM Card UPI Pin Kaise Set Kare, से संबंधित NPCI की एक New Update आयी है।

ध्यान दिजिए कि अगर आपके पास बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर है। तो इससे आप Paytm Account अवश्य बना सकते है।

मतलब आप बिना एटीएम के Account बना सकते है। लेकिन बिना ATM के बैंक अकाउंट और UPI Pin नही बनाये जा सकते है।

अत: आपको ATM की जरूरत होती है, लेकिन अब इसकी जरूरत नही होगी।

अब आप बिना ATM Card Paytm का उपयोग कर सकते हैं। बिना ATM Card के पेटीएम कैसे चालाए या बिना एटीएम के UPI Pin कैसे सेट करे, इसका जवाब इसी आर्टिकल में देंगे। अत: इस लेख को अंत तक समझते हुए पढ़े।

NPCI (National Payments Corporation Of India) News For UPI

NPCI की UPI Pin से संबंधित नयी नॉटिफिकेशन को 15 मार्च 2023 में रिलीज किया गया था। उस नॉटिफिकेशन में बताया गया कि अब आधार कार्ड को ATM Card के जगह UPI Pin Verification के लिए उपयोग में लिया जा सकता है।

मतलब अब UPI Pin आधार कार्ड के वेरिफिकेशन पर भी बना सकते है। यह नोटिफिकेशन सभी Third Party App (जैसे- Phonepe, Paytm, Google Pay, Amazon Pay इत्यादि) को पहुंचा दी गयी है। हालांकि अभी तक सभी जगहों पर नया अपडेट नही किया गया है।

सरकार ने अभी अंतिम तिथि 30 जून 2023 को घोषित किया है। उम्मीद है कि 30 जून तक सभी जगह पर यह Update हो जाएगा। हालांकि अंतिम तिथि बहुत बार बढ़ाई गयी है, लेकिन हालफिलाह 30 जून अंतिम तारिख है।

अब आधार कार्ड वाला अपडेट अवश्य आएगा, इसलिए आप निश्चिंत हो जाए। क्योंकि NPCI के द्वारा नोटिश जारी हो चुका है।

इसके अलावा आप यह तो जानते ही होंगे कि ई-मित्रा पर हम आधार कार्ड से पैसे निकाल सकते है।

नोट: अधिक जानकारी आप ऑफिशियल वेबसाइट Www.Npci.Org.In से प्राप्त कर सकते है।

Bina ATM Card UPI Pin Kaise Set Kare या बिना एटीएम के पेटीएम में बैंक अकाउंट कैसे जोड़?

अब मैं आपको Bina ATM Card UPI Pin Kaise Set Kare के बारे में बताऊँगा। जैसा की मैने आपको बताया कि UPI Pin के बिना Paytm नही चला सकते है और बिना एटीएम के UPI Pin नही बना सकते है।

लेकिन 30 जून तक उम्मीद है कि सभी ऐप अपडेट हो जाएंगे। इसके बाद आप भी बिना एटीएम के UPI Pin सेट कर सकते है और Money Transfer कर सकते है।

Bina ATM Ke Paytm Kaise Chalaye, इसलिए आपको निम्न प्रक्रिया को फॉलो करना होगा। हमारी प्रक्रिया से आप आधार कार्ड Verification के द्वारा UPI बना सकते है और Paytm का इस्तेमाल कर सकते है।

पेटीएम अकाउंट कैसे बनाए?

  1. सबसे पहले आपको “Google Palystore” से “Paytm App” को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करना है।
  2. अब अपने Paytm App को Open करे, और मोबाइल नंबर दर्ज करे।
  3. मोबाइल नंबर डालने पर ऐप Automatic नंबर को वेरिफाई करेगा, और इसके बाद कुछ Permission मांगेगा, जो आपको देनी है।
  4. ध्यान दे कि Paytm Registration में वही नंबर दे जो आपके बैंक अकाउंट में रजिस्टर हो।
  5. Permissions को Allow करने के बाद आपको Paytm का पासवर्ड सेट करना होगा, और फिर ऐप में Login करना होगा।
  6. आप अपनी प्रोफाइल में नाम, जन्म तिथि, लिंग आदि को अपडेट कर सकते है, इसके लिए आपको सिर्फ कोर्नर में दिख रहे फोटो पर क्लिक करना है और फिर “Profile Update” पर क्लिक करना है।
  7. “Profile Update” में आप अपना फोटो, जिमेल इत्यादि अपडेट कर सकते है।
  8. अब आपका Paytm अकाउंट तैयार है, हालांकि आपका बैंक अकाउंट अभी जुड़ा हुआ नही है।

Paytm अकाउंट बनाने के बाद अगर आप Paytm कैश कमाना चाहते है। तो आप हमारे पिछली आर्टिकल Game Khel kar Paytm Cash Kaise Kamaye को पढ़ सकते है।

Paytm KYC कैसे करें 2024

KYC का मतलब “Know Your Customer” होता है, और KYC इसलिए मांगी जाती है ताकि बैंक या वित्तीय संस्था अपने ग्राहक की पहचान या पता को वेरिफाई कर सके।

KYC करने के लिए आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड या वाटर आईडी कार्ड की जरूरत होती है।

पेटीएम KYC करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करे।

  1. सबसे पहले अपने “Paytm App” में लॉग इन करे।
  2. अब अपने “Profile Icon” पर क्लिक करे, वहां पर आपको “Complete Your Minimum KYC And Active Wallet” का विकल्प मिलेगा।
  3. अब आपको चार विशेष डॉक्यूमेंट की लिस्ट मिलेगी, जिसमें से कोई भी एक ID आपके पास होनी चाहिए।
  4. आप पैन कार्ड या Voter Id कार्ड ले सकते है। अगर आपके पास Voter Id Card है तो आप Voter ID विकल्प को चुने।
  5. अब आपको “Voter ID Number” और “Full Name” देना है। (ध्यान रहे कि आपको नाम वही देना है जो Voter ID में लिखा है।
  6. इसके बाद “I Agree” पर क्लिक करना है, और “Submit” करना है। अब आपका Paytm Minimum KYC पूरा हो चुका है।

Paytm की Full KYC करने के लिए आपको “Nearby KYC Point” विकल्प पर क्लिक करना है।

आपको यहां पर अनेक आस-पास के Paytm Store या Paytm Agent का एड्रेस मिल जाएगा।

आप उन्हे संपर्क करके मिल सकते है। और Aadhar Card, Driving Licence, Voter Id Card, Passport या NAREGA Job Card, किसी से भी Full KYC करवा सकते है।

हालांकि अभी New Update Paytm में विडियों और चैट के द्वारा ऑनलाइन ही KYC करवा दी जाती है।

इसके लिए आपको ID कार्ड साथ में लेकर एक रोशनी वाली जगह पर खड़ा होना है। और Video Calling को चालू कर देना है।

Agent आपका नाम पूंछेगा, और आपका चेहरा आपकी ID के साथ मिलाकर Verify करेगा। और इसके बाद कुछ समय में आपकी Full KYC पूरी हो जाएगी।

Paytm Me UPI Pin Kaise Set Kare और Bank Account Kaise Add Kare

अब आपको अंतिम में Paytm Me UPI Pin Kaise Set Kare के बारे में जानकारी दूँगा, और साथ ही आधार कार्ड या ATM Card से UPI Pin बनाना है।

  1. सबसे पहले Paytm App खोले और कोर्नर में दिख रहे “Profile Icon” पर क्लिक करे।
  2. यहां पर आपको “Paytm Account” का विकल्प मिलेगा, उसे क्लिक करे।
  3. अब आपके सामने बैंक अकाउंट जोड़ने का विकल्प आ जाएगा, आपको सिर्फ क्लिक करना है।
  4. क्लिक करने पर आपको बहुत सारे बैंक की लिस्ट दिखाई देगी, जिसमें से आपको अपना बैंक सेलेक्ट करना है।
  5. सेलेक्ट करने के बाद Verification Process चलेगा, और उसके बाद आपका पेज सीधे “ATM Card Verification” पर रीडायरेक्ट हो जाएगा।
  6. अब आपको यहां पर ATM Card के नंबर, Expiry Date और CVV Code देना होगा। लेकिन 30 जून के बाद इसी पेज पर आपको एक अन्य विकल्प Aadhar Card का भी मिलेगा।
  7. आधार कार्ड के विकल्प को चुनकर आप आधार नंबर और OTP देकर Verification पूरा कर सकते है।
  8. वैरिफिकेशन पूरा होने के बाद आपको अपना “UPI Pin” सेट करना है।
  9. UPI Pin सेट करने पर आपको बैंक की तरफ से एक OTP आएगा, उसे दर्ज करे।
  10. अब आपको दुबारा से UPI Pin डालना है। इसके बाद आपका UPI Pin सेट हो जाएगा और बैंक भी Paytm के साथ जुड़ जाएगा।

ध्यान रहे कि आपको UPI Pin किसी भी हालत में भुलना नही है, और न ही किसी अन्य व्यक्ति को बताना है।

अगर आप UPI Pin भूल जाते है या फिर किसी अपरिचित व्यक्ति को UPI Pin पता चला जाता है। तो उसे Reset भी कर सकते है।

इसे भी पढ़े:

Short Video Banane Wala Apps 2024 – शॉर्ट वीडियो बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड करके शॉर्ट वीडियो कैसे बनाएं? जाने!

Bina ATM Card UPI बनाने के लिए आवश्यक बिंदु

  1. अगर आप बिना एटीएम के UPI Pin बना रहे है तो आपकी उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए।
  2. आपके पास सही जानकारी के साथ अपडेट आधार कार्ड होना चाहिए।
  3. इसके अलावा आपके पास भारतीय नाकरिकता का होना आवश्यक है।
  4. आपके पास पैन कार्ड हो तो ज्यादा अच्छी बात है।
  5. ऑनलाइन आवेदन के लिए आपके पास एक स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
  6. अगर आप पहली बार UPI Pin सेट कर रहे है। तो आपके सिम कार्ड में रिचार्ज होना चाहिए, ताकि आपको OTP का मैसेज मिल सके।

अभी के अभी बिना ATM Card Paytm कैसे चालाए?

अगर आप अभी के अभी Bina ATM Ke Paytm Kaise Chalaye जानना चाहते है तो इस भाग को पढ़े। आप अभी के अभी बिना ATM Card के Paytm नही चला सकते है।

क्योंकि NPCI का अपडेट अभी तक सभी जगहो पर नही हुआ है। इसलिए हो सकता है कि आपको Paytm App पर UPI Pin Set के लिए Aadhar Card का Option न मिले।

लेकिन 30 जून तक यह अपडेट हो जाएगा, और इसके बाद आप पेटिएम बिना एटीएम चला सकते है।

यह भी ध्यान रखे कि अपडेट की अंतिम तारिख आगे बढ़ सकती है। इसलिए नवीनतम अपडेट Www.Npci.Org.In ऑफिशियल वेबसाइट पर जरूर चैक करे।

इसके अलावा आपको अगर जल्दी है तो आप बैंक में जाकर ATM Card के लिए एप्लाई कर सकते है।

और ये ATM कार्ड 10 से 15 दिन में आपके पास पहुंच जाएगा। लेकिन ध्यान रहे की आपकी उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए।

एटीएम कार्ड के आवेदन के लिए आपको बैंक जाना होगा, और एटिएम कार्ड के आवेदन के लिए फॉर्म भरना होगा।

इसके साथ आप अन्य अपडेट भी करवा सकते है। फॉर्म भरने के बाद 10 से 15 दिनों में एटीएम आ जाएगा।

UPI Pin Set करने के बाद Paytm को कैसे चलाए?

अगर आपने बैंक अकाउंट और यूपीआई पिन जोड़ दिया है तो उसके बाद आराम से UPI Pin का इस्तमाल ऑनलाइन लेन-देन में कर सकते है।

ऑनलाइन लेन-देन के लिए आपको ऐप के होम पेज पर चार विकल्प मिलेंगे, जैसे- Scan & Pay, To Mobile Number, To Self, To Bank Account.

आप QR Code को स्कैन करके पैसे ट्रांसफर कर सकते है। इसके अलावा मोबाइल नंबर, UPI ID, Bank Details पर भी ऑनलाइन लेनदेन कर सकते है।

ध्यान रहे कि अगर आप किसी सामने वाले मोबाइल नंबर या UPI ID पर Payment भेज रहे है तो उसका मोबाइल नंबर या UPI ID Paytm Account से जुड़ी होनी चाहिए।

पेटिएम से आप अन्य सुविधाओं का भी लाभ ले सकते हैं, जैसे रिवॉर्ड, ऑनलाइन बिल, टिकट, इंश्योरेंस, लोन इत्यादि का भुगतान। इसके अलावा Automatic Wallet का भी लाभ ले सकते है।

FAQs –

Q.1 बिना एटीएम के Paytm कैसे चलाए?

उत्तर: NPCI नॉटिफिकेशन के अनुसार 30 जून 2023 तक सभी Money Transfer App को अपडेट किया जाएगा। और इस अपडेट के अनुसार आप आधार कार्ड व OTP से बिना एटीएम के Paytm चला सकते है।

Q.2 बिना एटीएम के गूगल पे कैसे बनाए इन हिंदी?

उत्तर : गूगल पे भी बिना एटीएम के चला सकते है, और इसके लिए भी आधार कार्ड से वेरिफिकेशन करके UPI Pin सेट कर सकते है। इसके बाद आप गूगल पे का भी इस्तेमाल कर सकते है।

Q.3 डेबिट कार्ड के बिना यूपीआई आईडी कैसे बनाए?

उत्तर: अगर आपके पास डेबिट कार्ड नही है, तो आप क्रेडिट कार्ड से UPI ID बना सकते है। लेकन आपके पास कोई भी ATM Card नही है। तो 30 जून के बाद नयी अपडेट आने पर आप आधार कार्ड से भी UPI Pin सेट कर सकते है।

निष्कर्ष:

मुझे उमीद है कि आपको आपके सवाल “Bina ATM Ke Paytm Kaise Chalaye” का जवाब मिल चुका होगा। हमने इस लेख मे Bina Atm Card Ke Upi Pin Kaise Banaye, से संबंधित पूरी विस्तृत जानकारी दी है।

इसके अलावा हमने बिना एटीएम कार्ड पेटिएम चलाने की पूरी प्रक्रिया को आपके साथ सांझा किया है। ध्यान दे कि आप अभी बिना ATM Card के Paytm नही चला सकते है।

लेकिन 30 जून के बाद अपडेट होने पर बिना एटीएम के पेटिएम चला सकते है। नयी NPCI नॉटिफिकेशन के आधार पर अब अपडेट की अंतिम तिथि 30 जून है, लेकिन हो सकता है कि अंतिम तिथि बदल जाए। इसलिए नयी अपडेट ऑफिशियल वेबसाइट से जांच जरूर करे।

techmyguide

हेल्लो दोस्तों, में Sushil Kumar techmyguide.com का Owner हु। techmyguide.com एक प्रोफेशनल Technology And Make Money Online से जुड़े जानकारी के लिए अच्छी प्लेटफॉर्म है।

जानकारी शेयर करें

Leave a Comment