अगर आप भी यह सर्च कर रहे है की Data Entry Se Online Paise Kaise Kamaye तो हमारे आज के इस लेख को अंत तक पढ़े।
इस लेख में आपको डाटा एंट्री क्या है?, घर बैठे डाटा एंट्री की जॉब कैसे करें?, डाटा एंट्री ऑपरेटर सैलरी कितनी होती है? और Data Entry Work से घर बैठें Online पैसे कैसे कमाए सम्पूर्ण जानकारी दी गई है।

वैसे ऑनलाइन डाटा एंट्री जॉब में थोड़ा कम्पटीशन तो है लेकिन अगर आपका टाइपिंग स्पीड अच्छा है। तो आप Data Entry Online Jobs करके पैसे कमा सकते है।
Data Entry Jobs Online Websites कई सारे मिल जायेंगे जो डाटा एंट्री जॉब ऑफर करते है। लेकिन ज्यादातर ऑनलाइन डाटा एंट्री जॉब प्लेटफार्म फ्रॉड होता है।
इसलिए आज हम आपको कुछ जेन्युइन Data Entry Work From Home प्लेटफार्म के बारे में बताएँगे। जहा से आप डाटा एंट्री का काम करके कुछ पैसे कमा सकते है।
डाटा एंट्री क्या है?
यदि आपको डाटा एंट्री क्या होती है नहीं पता है तो आपकी जानकारी के लिए बता दू डेटा एंट्री एक ऐसा काम है जहां एक कर्मचारी फॉर्म या डेटा के अन्य गैर-इलेक्ट्रॉनिक रूपों से कंप्यूटर में डेटा इनपुट करता है।
आज, कई ऑनलाइन डेटा प्रविष्टि नौकरियां उपलब्ध हैं। डाटा एंट्री जॉब कंपनी के डेटा को बनाए रखना और उसे सिस्टम या उक्त कंपनी द्वारा डिजाइन किए गए सर्वर में डालना है होता है।
डाटा एंट्री कितने प्रकार के होते है?
अगर बात किया जाये की डाटा एंट्री जॉब कितने प्रकार के होते है तो डाटा एंट्री का काम कई तरह के होते है। जैसे:
फॉर्म फिलिंग, |
पेज टाइपिंग, |
डेटाबेस Updating, |
Captcha फिलिंग, |
इमेज To टेक्स्ट एंट्री, |
स्निपेट एंट्री, |
कॅप्टचा एंट्री और ऑडियो टू टेक्स्ट जैसे जॉब डाटा एंट्री के अंदर आते है। |
डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए योग्यता और क्या स्किल की जरुरत पड़ती है?
आइये अब जानते है की ऑनलाइन डाटा एंट्री करके पैसे कमाने के लिए कौन से स्किल का होना जरूरी है।
- आपको कंप्यूटर चलाना और टाइपिंग स्पीड अच्छी होनी जरूरी है।
- Powerpoint, माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल, गूगल डॉक्स और गूगल स्प्रेडशीट चलानी आनी चाहिए।
- ऑनलाइन डाटा एंट्री का काम करने के लिए आपका Organizational स्किल और कम्युनिकेशन स्किल अच्छी होनी चाहिए।
डाटा एंट्री जॉब्स कौन-कौन कर सकता है?
वैसे डाटा एंट्री के काम को कोई भी कही से भी कर सकता है।
अगर आप जॉब करते है तो आप वीकेंड्स को डाटा एंट्री का काम करके एक्स्ट्रा इनकम कर सकते है। डाटा एंट्री में आपको फॉर्म फिलिंग, Captcha Entry, Snippet एंट्री और कॉपी पेस्ट जैसे काम को किसी दिए गए सॉफ्टवेयर में एंटर करना होता है।
और डाटा एंट्री के जॉब को करने के लिए कुछ खास डिग्री की जरुरत नहीं पड़ती। आइये फिर जानते है की ऑनलाइन डाटा एंट्री से पैसे कैसे कमाए।
Data Entry Se Online Paise Kaise Kamaye – डाटा एंट्री से पैसे कैसे कमाए 2024 में?
ऊपर आपको पता चल गया की डाटा एंट्री जॉब कितने प्रकार के होते है और डाटा एंट्री काम के लिए कौन से स्किल की जरुरत पड़ती है। आइये अब जानते है की डाटा एंट्री से पैसे कैसे कमाए।
1. Flexjobs से
Flexjobs दुनिया का सबसे अच्छा और प्रतिष्ठितडाटा एंट्री कंपनी है। Flexjobs वेबसाइट पर आपको हाई Paying डाटा एंट्री जॉब मिल जायेंगे। और इस प्लेटफार्म पर जितने भी डाटा एंट्री से जुड़े जॉब को लिस्ट किया जाता है। वो सब वेरिफ़िएड और रियल लोगो के द्वारा किया जाता है।
Flexjobs एक जेन्युइन डाटा एंट्री जॉब प्लेटफार्म है और यहाँ पर आपसे किसी तरह का कोई स्कैम नहीं होगा। लेकिन Flexjobs प्लेटफार्म पर जॉब लिस्टिंग देखने के लिए आपको इसका मेम्बरशिप लेना होगा।
2. Microworkers से
Microworkers भी एक ट्रस्टेड डाटा एंट्री और माइक्रो जॉब प्लेटफार्म है। आप Microworker प्लेटफार्म के डाटा एंट्री काम को 1 से 2 मिनट के अंदर कम्पलीट कर सकते है और डाटा एंट्री जॉब से पैसे कमा सकते है।
Microworkers प्लेटफार्म पर 2628766 लोग काम करते है। इस प्लेटफार्म पर आपको डाटा एंट्री काम जैसे डाटा माइनिंग,डाटा एक्सट्रैक्शन,इमेज ट्रांसक्रिप्शन,कंटेंट मॉडरेशन और सर्वे से जुड़े काम करने होंगे।
हर एक टास्क का एक अलग प्राइस होता है। अगर आप डाटा एंट्री का काम Microworkers प्लेटफार्म में स्टार्ट करने का सोच रहे है तो एक Paypal एड्रेस क्रिएट कर ले।
3. Clickworker से
Clickworker से भी आप डाटा एंट्री का काम करके पैसे कमा सकते है। Clickworker प्लेटफार्म भी कुछ Microworker प्लेटफार्म की तरह है।वैसे Clickworker भी एक बड़ा और जेन्युइन डाटा एंट्री कंपनी है। और इस प्लेटफार्म पर कोई भी काम करके पैसे कमा सकता है।
Clickworker प्लेटफार्म पर आपको डाटा एंट्री काम जैसे Text Creation,कॉपी एडिटिंग,डाटा रिसर्च,सर्वे,टेक्स्ट Proofread,स्पेलिंग करेक्शन और ग्रामर करेक्शन जैसे डाटा एंट्री जॉब आप Clickworker पर अकाउंट बना कर पा सकते है।
आप Clickworker प्लेटफार्म से अपना पेमेंट Weekly या फिर Monthly ले सकते है। अगर आप Payoneer से पेमेंट लेना चाहते है तो आपके Clickworker अकाउंट में $5 होने चाहिए और अगर आप Paypal से पेमेंट लेते है तो आपके Clickworker अकाउंट में $10 डॉलर होने चाहिए।
4. Fiverr से
Fiverr प्लेटफार्म पर आप डाटा एंट्री के साथ साथ आर्टिकल राइटिंग,वेब डेवलपमेंट और भी बहुत सारे स्किल से पैसे कमा सकते है। Fiverr से अगर आप डाटा एंट्री करके पैसे कमाना चाहते है। तो आप सबसे पहले उन लोगों के डाटा एंट्री गिग को एनालिसिस कर सकते है की लोग किस तरह के डाटा एंट्री जॉब का गिग बनाये है।
और खुद का एक डाटा एंट्री जॉब से रिलेटेड गिग बनाकर डाटा एंट्री जॉब करके पैसे कमा सकते है।Fiverr प्लेटफार्म से आप अपने पैसे को Paypal के जरिये रिसीव कर सकते है। आप Fiverr पर नार्मल डाटा एंट्री गिग $5 से स्टार्ट कर सकते है।
5. Xerox से
Xerox कंपनी प्रिंट मैनेजमेंट सॉफ्टर और प्रिंट प्रोडक्ट सेल करती है। ज़ेरॉक्स प्लेटफार्म पर भी ऐसे काफी सारे ऑनलाइन डाटा एंट्री से जुड़े काम आपको देखने को मिल जायेंगे। अगर आप ज़ेरॉक्स प्लेटफार्म पर डाटा एंट्री जॉब से पैसे कमाना चाहते है।
तो इनके वेबसाइट पर जाकर इनके कैरियर्स वाले सेक्शन में अपना रिज्यूम अपलोड कर सकते है। Xerox प्लेटफार्म पर जब भी डाटा एंट्री से जुड़े जॉब आएंगे आपको ईमेल में नोटिफिकेशन मिल जायेगा।
6. Capital Typing से
Capital Typing प्लेटफार्म एक रेपुटेड और जेन्युइन डाटा एंट्री जॉब प्लेटफार्म है। Capital Typing प्लेटफार्म हमेशा डाटा एंट्री और डाटा एंट्री क्लर्क Hire करती है। इस प्लेटफार्म पर आपको नार्मल डाटा एंट्री जॉब से लेकर एडवांस डाटा एंट्री का काम मिल जाएगा। आप Capital Typing प्लेटफार्म में ऑनलाइन डाटा एंट्री जॉब करके अच्छा पैसा कमा सकते है।
Data Entry से पैसे कैसे कमाएं सवाल-जवाब
डाटा एंट्री जॉब से रिलेटेड आपके मन में कई सारे सवाल हो सकते है उन सभी का जवाब नीचे दी गई है:
डाटा ऑपरेटर क्या है?
जो कोई भी डाटा एंट्री का काम करते है उन्हें डाटा ऑपरेटर कहा जाता है।
घर बैठे डाटा एंट्री जॉब कैसे करे?
आप Flexjobs, Xerox और Clickworkers जैसे प्लेटफार्म पर घर बैठे कही भी कभी भी डाटा एंट्री जॉब कर सकते है।
डाटा एंट्री करके कितना पैसा कमाया जा सकता है?
आप ऑनलाइन घर बैठे डाटा एंट्री जॉब करके मिनिमम 10,000 से 15,000 तक कमा सकते है। डाटा एंट्री जॉब से आप कितना कमाएंगे ये आपके टाइपिंग स्पीड पर भी काफी निर्भर करता है।
इंडिया से ऑनलाइन डाटा एंट्री का काम कैसे करे?
आप Microworkers और Clickworker प्लेटफार्म में इंडिया से ऑनलाइन डाटा एंट्री का काम कर सकते है।
Conclusion: Typing Karke Paise Kaise Kamaye 2024
उम्मीद है कि इस लेख से आपको कुछ नया सीखने को मिला होगा। और हमारा यह लेख Data Entry Se Online Paise Kaise Kamaye के बारे में जानकारी कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
और ऊपर बताये गए डाटा एंट्री प्लेटफार्म से आप किसी एक डाटा एंट्री प्लेटफार्म का चयन करके ऑनलाइन डाटा एंट्री जॉब कर सकते है।
इस लेख को दूसरों के साथ भी साझा करें जिससे दूसरे लोग भी जेन्युइन तरीके से डाटा एंट्री जॉब करके पैसे कमा सके।धन्यवाद। अगर आपके मन में इसके अलावा कोई सवाल है तो हमें Comment करके पूछ सकते है।
ये भी पढ़े:
Clickworker Se Paise Kaise Kamaye – क्लिकवर्कर से पैसे कैसे कमाए एक दिन में $25 डॉलर