Khabri App Se Paise Kaise Kamaye 2023 – खबरी ऐप से पैसे कैसे कमाए?

4/5 - (1 vote)

Khabri App एक लोकल समाचार और राष्ट्रीय स्तर पर समाचार की खबर देने वाला एप्लीकेशन है इस एप्लीकेशन के माध्यम से हम अपने लोकल एरिया से लेकर राष्ट्रीय स्तर की सभी खबर को पढ़ सकते हैं यहां पर समाचार को आर्टिकल और वीडियो के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया जाता है।

आप सभी के मन में प्रश्न जरूर आ रहा होगा कि क्या Khabri App के द्वारा पैसे कमाए जा सकते हैं आज इस आर्टिकल में हम आपको यही जानकारी देने वाले हैं कि आप Khabri App Se Paise Kaise कमा सकते हैं, Khabri App से पैसे कमाने के लिए आपको बहुत सी बातों को जानना बहुत जरूरी है।

Khabri App क्या है? (Khabri App Kya Hai)

Khabri App एक न्यूज एप्लीकेशन है यहां पर आपको समाचार वीडियो और आर्टिकल के माध्यम से मिलते हैं। खबरी एप में कोई भी अपनी एरिया की समाचार दे सकता है। इस एप्लीकेशन में आप मोटिवेशनल, मन की आवाज ,स्पीच, योगा फिटनेस आदि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और उन्हें डाउनलोड भी कर सकते हैं।

इस एप्लीकेशन को 2016 में गूगल प्ले स्टोर में अपलोड किया गया था लेकिन शुरुआत में खबरें ऐप इतना प्रसिद्ध नहीं था 2020 से खबरें ऐप को प्रसिद्ध की मिलने लगी है लाखों लोगों ने इस एप्लीकेशन को डाउनलोड किया है और इस एप्लीकेशन की रेटिंग पॉइंट 4 .6 है।

Khabri App का महत्व इसलिए बढ़ रहा है क्योंकि बहुत से लोग वीडियो देखने के बजाय ऑडियो सुनना पसंद करते हैं। न्यूज़ ऑडियो को लोग काम करते हुए या फिर चलते हुए सुन सकते हैं।

यह भी पढ़े:

Paise Kamane Wala Games – फ्री में पैसा कमाने वाला गेम डाउनलोड करे और रोजाना ₹2000 तक कमाओ, कैसे? पढ़े!

Online Game Khel Kar Paise Kaise Kamaye 2023 – किस गेम से पैसे कमाए और गेम खेलकर कितना पैसा कमा सकते है? जाने!

Ludo Game Khelkar Paise Kaise Kamaye (Earn Daily Rs.300-Rs.1200) – 20+ लूडो से पैसे कमाने वाला गेम डाउनलोड करे (Ludo Money Earning Apps)

Khabri App Earning को डाउनलोड कैसे करें?

Khabri App को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना बहुत ही आसान है।

सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाकर सर्च बॉक्स पर Khabri App एंटर करके सर्च करना है।

सर्च करने के बाद एप्लीकेशन आपके सामने आ जाएगा और आपको इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करना है।

इस प्रकार आपका Khabri App कुछ मिनटों पर डाउनलोड हो कर मोबाइल फोन पर आ जाएगा।

Khabri App में अपना अकाउंट कैसे बनाएं?

अगर आप Khabri App से पैसा कमाना चाहते हैं तो इस एप्लीकेशन में आपको अपना अकाउंट बनाना होगा।

  • Khabri App में अकाउंट बनाने के लिए आप इन स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं-
  • सबसे पहले आपको Khabri App ओपन करना है।
  • Khabri App को ओपन करने के बाद भाषा का चुनाव करना है आप हिंदी अंग्रेजी भाषा में किसी का भी चुनाव कर सकते हैं।
  • भाषा का चुनाव करने के बाद कैटेगरी का चुनाव करें।
  • कैटेगरी का चुनाव करने के लिए बाद आपके सामने एक पेज खुल कर आ जाएगा जहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर ईमेल आईडी एंटर करनी होगी और आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को आप को वेरीफाई करना होगा।
  • इस प्रकार आपका Khabri App में अकाउंट बन जाएगा और आप लॉगइन के ऑप्शन पर क्लिक करके लॉगिन हो सकते हैं।

अकाउंट बनाने के बाद ही आप Khabri App के द्वारा पैसे कमा सकते हैं और इस ऐप में पैसे कमाने के लिए यूट्यूब की तरह कुछ रूल्स बनाए गए हैं।

इन आर्टिकल को पढ़े:

Game Khel Kar Paytm Cash Kaise Kamaye 2023 – पेटीएम कैश कमाने वाला गेम खेलों और पैसा कमाओ (Daily Earnings ₹1500 रूपये)

10+ Paise Kamane Wala Snake Games – सांप सीढ़ी वाला गेम पैसे कमाने वाला ऑनलाइन खेले और पैसा कमाए, कैसे? जाने!

Zupee Ludo क्या है, जुपी लूडो डाउनलोड कैसे करें और जुपी गोल्ड एप से पैसे कैसे कमाए? पूरी जानकारी जाने

Khabri App Se Paise Kaise Kamaye – खबरी ऐप से पैसे कैसे कमाए?

Khabri App Se Paise Kaise Kamaye 2023 - खबरी ऐप से पैसे कैसे कमाए

जिस प्रकार लोग यू ट्यूब से पैसा कमाते हैं उसी प्रकार हजारों लोग Khabri App के द्वारा पैसे कमा रहे हैं इस एप्लीकेशन में आपको आपकी आवाज के बदले पैसे दिए जाते हैं।

Khabri App Se पैसे कमाने के लिए कुछ रूल्स है जैसे

सबसे पहले आपको Khabri App स्टूडियो डाउनलोड करना होगा।

स्टूडियो डाउनलोड करने के बाद अपना एक चैनल क्रिएट करना होगा।

चैनल क्रिएट करने के बाद आपको उस पर वॉइस ऑडियो समाचार पब्लिश करना होगा। आप किसी भी विषय जैसे न्यूज़, सरकारी जॉब, परीक्षा आदि पर अपनी वॉइस अपलोड कर सकते हैं।

कोई भी ऐसी सामग्री अपलोड ना करें जिससे सार्वजनिक भावना को आहत पहुंचे क्योंकि यह Khabri App की पॉलिसी के खिलाफ है।

Khabri App Se Paise कमाने के लिए आपको अपने चैनल पर 500 सब्सक्राइबर पूरे करने होंगे।

इसे अभी पढ़े:

Short Video Banane Wala Apps 2023 – शॉर्ट वीडियो बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड करके शॉर्ट वीडियो कैसे बनाएं? जाने!

Video Banakar Paise Kamane Wala Apps – 10+ शार्ट वीडियो बनाकर पैसे कमाने वाला ऐप ऐप्स डाउनलोड और ₹10K – 1L कमाओ, कैसे? पढ़े!

Video Dekh Kar Paise Kaise Kamaye – वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला एप्स डाउनलोड करे और रोजाना 100 से 700 रुपये कमाओ

Khabri App Earning में पैसे कैसे कमाए?

खबरी एप में सिर्फ समाचार को ऑडियो के रूप में अपलोड किया जाता है यहां पर आप वीडियो अपलोड नहीं कर सकते हैं।

Khabri App में आप अपनी आवाज बेच कर पैसे कमा सकते हैं इस एप्लीकेशन में आपको यूट्यूब की तरह अपना चैनल सेट करना होता है और 500 सब्सक्राइब पूरे करके आप अपने खबरी चैनल को मोनेटाइज करवा सकते है। आपकी ऑडियो को जितने ज्यादा लोग सुनेंगे और डाउनलोड करेंगे उसके ही हिसाब से आपको खबरी एप पैसा देता है।

अगर आप खबरी एप से पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको अपने चैनल पर रोज ऑडियो न्यूज़ अपलोड करनी होगी और इस न्यूज़ को ज्यादा लोगों तक शेयर करना होगा आपके साथ जितने ज्यादा लोग जुड़ेंगे और जितने अधिक लोग इस ऑडियो को डाउनलोड करेंगे आपकी कमाई भी अधिक होगी।

आप 1 दिन में लगभग 6 से 8 ऑडियो अपने चैनल पर अपलोड कर सकते हैं क्योंकि ज्यादा ऑडियो अपलोड करने से ज्यादा लोग आपके साथ जुड़ सकते हैं।

Khabri App में गिग में पार्टिसिपेट करके पैसे कमाए

Khabri App में समय-समय पर गिग का कंपटीशन चलता रहता है, यहां पर आपको टॉपिक दिए जाते हैं और आप उन टॉपिक पर ऑडियो बनाकर अपने चैनल पर अपलोड करना होता है।

ऑडियो अपलोड करने के बाद जिस क्रेटर के उसमें जितने अधिक व्यू आए होते है उन्हें विजेता घोषित कर दिया जाता है और उनको इनामी राशि दी जाती है।

इस आर्टिकल को पढ़े:

20+ Dollar Kamane Wala Games – बेस्ट डॉलर कमाने वाला गेम 2023 – डॉलर कमाने का आसान तरीका रोजाना $100 – $1000 कमाये, कैसे? पढ़े!

Cricket Se Paise Kamane Wala Apps – बेस्ट पैसा कमाने वाला क्रिकेट गेम डाउनलोड करके खेलो और ₹1000+ कमाओ

Top 10 Kapda Hatane Wala Apps – कपड़ा हटाने वाला कैमरा ऐप्स डाउनलोड करे और किसी का फोटो पर से कपडा हटाये, कैसे? जाने!

FAQ Khabri App Se Paise Kaise Kamaye

क्या Khabri App से पैसे कमा सकते हैं?

Khabri App से सच में पैसे कमा सकते हैं इस एप्लीकेशन ने कई लोगों को उनके काम के बदले पैसे दिए हैं जिस प्रकार यूट्यूब अपने क्रेटर को पैसे देता है उसी प्रकार Khabri App भी अपने चैनल क्रेटर को पैसे देता है यूट्यूब की तरह Khabri App की कंटेंट को लेकर कुछ पॉलिसी है अगर आप इन पॉलिसी का पालन करते हैं तो आप खबरें एप के द्वारा पैसे कमा सकते हैं।

Khabri Studio App पर काम कैसे करना है?

Khabri Studio App में काम करना बहुत ही आसान है यहां पर आप एक क्रेटर की तरह काम करते हैं। Khabri Studio App में काम करने के लिए सबसे पहले आपको इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना है, एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद आप इस पर अपना अकाउंट और चैनल क्रिएट करके ऑडियो कंटेंट पोस्ट कर सकते हैं।

Khabri Studio App में आप किसी भी ट्रेनिंग टॉपिक पर कंटेंट तैयार कर सकते हैं।

अंतिम शब्द: khabri app se paise kaise kamaye – खबरी ऐप से पैसा कमाने का तरीका

Khabri App में आप पार्ट टाइम वर्क करके भी पैसा कमा सकते हैं इस एप्लीकेशन का प्रचार प्रसार लगातार तेजी से हो रहा है और कई सारे क्रेटर इस एप्लीकेशन के साथ जुड़े हुए हैं भारत में धीरे-धीरे करके हर सेक्टर डिजिटल होता जा रहा है।

ये भी पढ़े:

Paytm Cash Kamane Wala Carrom Board Games – पैसे कमाने वाला कैरम बोर्ड गेम डाउनलोड करे और रोजाना रु.500 – 900 रुपये कमाए, कैसे? पढ़े!

Teen Patti Paise Kamane Wala Game 2023 – बेस्ट तीन पत्ती रियल कैश गेम डाउनलोड करें और रोजाना ₹1000 रुपये कमाए?

Best Scratch Karke Paise Kamane Wala Apps – स्क्रैच करके पैसे कमाने वाला ऐप डाउनलोड करे और ₹500 – 800 रुपये कमाओ

techmyguide

हेल्लो दोस्तों, में Sushil Kumar techmyguide.com का Owner हु। techmyguide.com एक प्रोफेशनल Technology And Make Money Online से जुड़े जानकारी के लिए अच्छी प्लेटफॉर्म है।

जानकारी शेयर करें

Leave a Comment