Koo App Se Paise Kaise Kamaye 2024- कू ऐप से पैसा कमाने का तरीका क्या है जाने?

Koo App Se Paise Kaise Kamaye: सोशल मीडिया में ट्विटर ऐप सबसे ज्यादा फेमस है भारत में भी ट्विटर की तरह सोशल मीडिया एप्लीकेशन लॉन्च किया गया है। इस एप्लीकेशन का नाम है Koo App आपने से बहुत से लोगों ने इसका नाम सुना होगा और एड्स भी देखी होंगी।

यदि आपको फ्री में पैसा कमाने वाला ऐप डाउनलोड करना है तो कू एप डाउनलोड कर सकते है।

Koo App Owner एक भारतीय डेवलपर द्वारा बनाया गया है। ट्विटर की पॉलिसी को लेकर भारत में बड़ा विवाद चल रहा था लेकिन इसी बीच भारतीय एप्लीकेशन डेवलपर ने ट्विटर की तरह Koo App को लॉन्च कर दिया धीरे करके इस एप्लीकेशन की भी लोकप्रियता बढ़ती जा रही है।

Koo App Se Paise Kaise Kamaye 2023 - कू ऐप से पैसे कैसे कमाए

कू ऐप डाउनलोड करते है तो इसे पैसे कमाने का तरीका कई सारे है। अगर आपको नहीं बता है की कू ऐप क्या है और कू ऐप से पैसे कैसे कमाए तो इस आर्टिकल को अंत तर्क अच्छी तरह पढ़े।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कू ऐप डाउनलोड कैसे करें और कू ऐप से पैसा कमाने का तरीका सभी के बारे में अच्छी तरह बताया गया है।

2021 में भारत ने कई चाइनीस ऐप को बैन कर दिया और इसके बाद आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत Koo एप्लीकेशन को लॉन्च किया। आने वाले समय में Koo ऐप अच्छे फीचर्स से टि्वटर एप्लीकेशन को पीछे छोड़ सकता है और हम सब भारतीयों को ही इस एप्लीकेशन का प्रयोग करना चाहिए क्योंकि यह एक भारतीय एप्लीकेशन है।

इसलिए, Koo App Kya Hai, Koo App Download Kaise Kare और Koo App Se Paise Kaise Kamaye 2024 के बारे में जानना बेहत जरुरी है?

Table of Contents

Koo App क्या है? What Is Koo App In Hindi?

Koo ऐप एक सोशल मीडिया एप्लीकेशन है जहां पर अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की तरह टॉपिक को शेयर किया जाता है और ऑनलाइन रूप से बात की जाती है।

अगस्त 2020 में भारत सरकार ने Koo App India को लांच किया बहुत से लोग इस एप्लीकेशन को ट्विटर का ही रूप मान रहे थे क्योंकि उस समय भारत की पॉलिसी को फॉलो करने से इंकार कर रहा था।

Koo एप्लीकेशन और टि्वटर एप्लीकेशन के फीचर एक समान हैं।

Koo एप्लीकेशन को भारत के प्रधानमंत्री से लेकर राज्य के मुख्यमंत्री राज्यपाल बड़े-बड़े फेमस लोगों द्वारा भी प्रयोग किया जा रहा है।

कू ऐप में कौन कौन से फीचर है?

Koo App में भी ट्विटर की ही भांति कई सारे पिक्चर देखने के लिए मिल जाएंगे जैसे:

#फोटो शेयर करने का ऑप्शन

जिस प्रकार ट्विटर में आपको फोटो शेयर करने का ऑप्शन मिलता है उसी प्रकार Koo App भी आपको फोटो शेयर करने का ऑप्शन मिलता है।

#वीडियो शेयर करने का ऑप्शन

Koo App में आप किसी भी व्यक्ति को वीडियो शेयर कर सकते हैं।

#Dm या मैसेज करने का ऑप्शन

ट्विटर में आपको Dm करने का ऑप्शन मिलता है इसी प्रकार Koo App में भी पर्सनल मैसेज और Dm का ऑप्शन मिलता है।

#फॉलो करने का ऑप्शन

Koo App में भी ट्विटर की तरह फॉलो करने का ऑप्शन है आप यहां पर एक दूसरे को फॉलो कर सकते हैं और किसी को भी मैसेज कर सकते हैं।

Koo App Download Kaise Kare – कू ऐप डाउनलोड करने का तरीका

Koo App एप्लीकेशन को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है।

Koo App Download kaise kare

सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर विजिट करना है उसके बाद सर्च बॉक्स पर Koo App सर्च करना है।

सर्च करने के बाद Koo App आपके सामने आ जाएगा और आपको इंस्टॉल के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

इस तरह 2 मिनट में Koo App आपके मोबाइल फोन पर डाउनलोड होकर आ जाएगा।

Koo App में अकाउंट कैसे बनाएं?

दोस्तों अगर आप Koo App से पैसे कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इस एक्टिवेशन पर अपना अकाउंट बनाना होगा।

कू ऐप पर अकाउंट कैसे बनाते है नीचे सभी स्टेप्स के बारे में अच्छी तरह जानकारी दी गई है:

Step-1: Koo App में अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको एप्लीकेशन पर विजिट करना होगा।

Koo एप्लीकेशन पर विजिट करने के बाद लैंग्वेज का चुनाव करना होगा आप अपने स्थानीय लैंग्वेज या फिर हिंदी और अंग्रेजी में से किसी भी भाषा का चुनाव कर सकते हैं।

Step-2: भाषा का चुनाव करने के बाद अपना मोबाइल नंबर एंटर करें अगर आप अपना मोबाइल नंबर एंटर नहीं करना चाहते हैं तो आप अपनी ईमेल आईडी भी एंटर कर सकते हैं।

Step-3: अब आपकी मेल आईडी या मोबाइल नंबर पर 4 अंको का ओटीपी आएगा उस ओटीपी को आप को एंटर करना है।

Step-4: ओटीपी एंटर करने के बाद आप अपनी प्रोफाइल पर अपनी फोटो या Logo लगा सकते हैं।

Step-5: इसके बाद आप अपनी प्रोफाइल पर अपना एड्रेस दिया अपने बारे में जानकारी ऐड कर सकते हैं।

इन कुछ स्टेप्स को फॉलो करके आप Kooapp पर अकाउंट बना सकते है। अब आगे जानते है कू ऐप से पैसा कमाने के तरीके क्या है?

Koo App Se Paise Kaise Kamaye 2024 – कू ऐप से पैसे कैसे कमाए?

चलिए दोस्तों बात करते हैं कि Ko App से पैसे कैसे कमा सकते हैं। दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दूं पैसा कमाना कितना सरल कार्य नहीं है, इसके लिए आपको थोड़ा बहुत मेहनत जरूर करनी पड़ेगी और KooApp से भी पैसा कमाने के लिए आपको मेहनत करनी ही पड़ेगी।

Koo App से कमाने के लिए आपके पास इन दो चीजों का होना जरूरी है:

  1. Koo अकाउंट 
  2. फॉलोवर

Koo App में अकाउंट बनाने के बाद सबसे पहले आपको अपने फॉलोवर को बढ़ाना होगा आपके पास जितने अधिक फॉलोवर होंगे आपको उतना ही अधिक फायदा मिलेगा।

2021 में तो Koo App इतना फेमस नहीं था लेकिन आने वाले समय में यह एप्लीकेशन ट्विटर की तरह फेमस हो सकता है। Koo App India से पैसे कमाने का तरीका कुछ इस प्रकार है:

#1: Koo App में एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसा कमाए

जैसा कि दोस्तों हमने आपको पर Koo App के टीचर के बारे में बताया और यहां पर हमने आपको यह भी बताया है कि आप Koo App एप्लीकेशन में वीडियो फोटो को शेयर कर सकते हैं।

आप अपने Koo App के अकाउंट में एफिलिएट मार्केटिंग के लिंक को शेयर करके पैसा कमा सकते हैं इस लिंक के द्वारा कोई भी फॉलोवर प्रोडक्ट को खरीदता है तो इसका कमीशन आपको प्राप्त हो जाएगा।

#2: Koo App से वेबसाइट पर विजिटर को भेजकर पैसे कमाए

अगर आपके Koo App के अकाउंट में फॉलोवर बहुत ज्यादा है तो आप अपनी या अन्य किसी की वेबसाइट पर Koo App के अकाउंट से सीधा ट्रैफिक भेज सकते हैं और वेबसाइट एड्स नेटवर्क के माध्यम से पैसा कमा सकते हैं। आप अपनी वेबसाइट के साथ-साथ अन्य लोगों की वेबसाइट पर भी ट्रैफिक भेज सकते हैं।

#3: Koo App से यूट्यूब चैनल प्रमोट करके

Koo App में अगर आपके अच्छे खासे फॉलोअर हैं तो आप इसका फायदा यूट्यूब में भी उठा सकते हैं। आप अपने यूट्यूब चैनल पर सीधा Koo App के द्वारा ट्रैफिक भेज कर अपने सब्सक्राइब को बढ़ा सकते हैं और गूगल एड्स की मदद से पैसा सकते हैं।

अपने यूट्यूब चैनल के साथ साथ Koo App के द्वारा आप अन्य लोगों का यूट्यूब चैनल प्रमोट करके पैसे कमा सकते हैं।

#4: स्पॉन्सरशिप पोस्ट लेकर Koo App से पैसे कमाए

अगर आपके Koo App के अकाउंट में अधिक संख्या में फॉलोवर है तो आप किसी भी बड़ी कंपनी से स्पॉन्सरशिप पोस्ट ले सकते हैं या फिर आप किसी वेबसाइट के आर्टिकल को प्रमोट करने की स्पॉन्सरशिप ले सकते है।

#5: Koo App में एंड्राइड एप्लीकेशन प्रमोट करके

Koo App में किसी के भी एंड्रॉयड एप्लीकेशन को प्रमोट करके भी पैसा कमा सकते हैं।

एप्लीकेशन को प्रमोट करने के लिए आप उनसे पैसे चार्ज कर सकते हैं। इसके अलावा डाउनलोड करने के बदले कमीशन देने वाले एप्लीकेशन को भी यहां पर प्रमोट कर सकते हैं।

Koo App से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका Link Shortening वेबसाइट को रेफर करने का है।

अगर आप इस वेबसाइट को Koo ऐप में रेफर करते हैं तो और कोई भी आपके लिंक के द्वारा Link Shortening वेबसाइट को ज्वाइन करते हैं तो उसका कमीशन आपको मिल जाए।

इसके लिए आपको सबसे पहले Link Shortening साइट पर विजिट करके अपना अकाउंट बनाना होगा उसके बाद आपको अपना एफिलिएट लिंक क्रिएट करना होगा। Link Shortening वेबसाइट को Koo ऐप में शेयर कर सकते हैं।

इन सभी तरीकों से आप Koo App Se Paise कमा सकते हैं।

कू ऐप्स से पैसे कैसे कमाए FAQs

कू ऐप से कितना पैसे कमा सकते है?

कू एप्स से पैसा कितना कमा सकते है आपके ऊपर है। आप जिस प्रकार के इसपर काम करेंगे उतने पैसे कमा सकते है?

कू ऐप मालिक कौन है?

कू ऐप संस्थापक की बात करे तो यह एक भारतीय माइक्रोब्लॉगिंग और सामाजिक नेटवर्किंग सेवा है जो बैंगलोर, कर्नाटक, भारत में स्थित है, जिसे पूर्व में कुकूकु(kukooku) के नाम से जाना जाता था, ऐप को मार्च 2020 में अप्रमी राधाकृष्ण और मयंक बिदावतका द्वारा विकसित किया गया था।

Koo App Download कहा से कर सकते है?

Koo App Download करने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा।

कू ऐप एक भारतीय ऐप है?

जी हा Koo App India का ऐप है।

Last Word: Koo App Se Paisa Kaise Kamaye 2024 – कू ऐप से पैसे कैसे कमाए?

दोस्तों आज के इस लेख में आपको बताया है कि Koo App Se Paise Kaise Kamaye 2024 जाते हैं।

अगर आपको Digital India को बढ़ावा देना है और Koo App से पैसे कैसे कमाए तरीकों पर काम करना है तो अभी Koo App Download करे।

अगर आप इसी तरह की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

techmyguide

हेल्लो दोस्तों, में Sushil Kumar techmyguide.com का Owner हु। techmyguide.com एक प्रोफेशनल Technology And Make Money Online से जुड़े जानकारी के लिए अच्छी प्लेटफॉर्म है।

जानकारी शेयर करें

Leave a Comment