दोस्तों, यदि आप My11circle में कैसे जीते? फर्स्ट प्राइस तो इस आर्टिकल को अच्छी तरह पढ़िए।
माय 11 सर्कल बेहतरीन टीम बनाने वाला ऐप्स में से एक है। अगर आप घर बैठकर लाखों और करोड़ों रुपए कमाने का विचार कर रहे हैं? अगर आपका जवाब हां है तो आपको अवश्य ही “My 11 Circle Kya Hai” जानना चाहिए।
यह एक ऐसा क्रिकेट में पैसे कमाने वाला ऐप है जो ना सिर्फ आपको बहुत सारे पैसे कमाने का मौका देता है बल्कि आप यहां से कार, बाइक और आईफोन भी जीत सकते हैं, वह भी सिर्फ मामूली सी फेंटेसी गेम खेल कर जो की बहुत ही अच्छी बात है।
इस प्रकार से अगर आप पैसे कमाने वाला गेम खेल कर पैसा कमाना चाहते हैं तो आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कि “My11circle Kya Hai” और “My 11 Circle Download Kaise Kare” तथा “My 11 Circle App Se Paise Kaise Kamaye?”
माय 11 सर्कल क्या है? | My 11 Circle Kya Hai
My 11 Circle Apk गेम खेल कर पैसे कमाने का मौका देने वाला फैंटास्टिक क्रिकेट ऐप है। यहां पर आप फेंटेसी क्रिकेट और फेंटेसी फुटबॉल, फेंटेसी कबड्डी, फेंटेसी बास्केटबॉल गेम खेल सकते हैं और ढेर सारा पैसा कमा सकते हैं।
फेंटेसी क्रिकेट और फेंटेसी फुटबॉल गेम के अंदर आपको 11 मेंबर की टीम बनानी होती है और उसके बाद जिस प्रतियोगिता में आप शामिल होना चाहते हैं उसका सिलेक्शन करके एंट्री फीस (My 11 Circle Entry Fee) भरना होता है और प्रतियोगिता में शामिल हो जाना होता है।
प्रतियोगिता खत्म हो जाने के पश्चात आपके जितने पॉइंट होते हैं उसी हिसाब से आपकी रैंक का निर्धारण होता है और रैंक के हिसाब से माय 11 सर्कल फर्स्ट प्राइज में इनाम की राशि यहां पर दिया जाता है।
इस टीम बनाने वाला ऐप से जो पैसा कमाते हैं, उसे पाने के लिए आपको पेटीएम, यूपीआई और बैंक ट्रांसफर जैसे पेमेंट मेथड भी दिए जाते हैं।
इनमें से किसी भी पेमेंट मेथड में आप अपना पैसा प्राप्त कर सकते हैं। MY11CIRCLE की आधिकारिक एप्लीकेशन को आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाली डिवाइस में भी डाउनलोड किया जा सकता है और एंड्रॉयड डिवाइस में भी डाउनलोड कर सकते हैं। PLAY GAMES24X7 PVT. LTD. A के द्वारा My 11 Circle Fantasy App को तैयार किया गया है।
खुशी की बात यह है कि अब आप My11circle Fantasy Cricket App Download करना चाहते है तो डिटेक्ट गूगल प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते हैं और आधिकारिक वेबसाइट से भी My 11 Circle Apk Download किया जा सकता है।
यहां पर रियल पैसा कमाने वाला गेम खेलने के दरमियान अगर आपको किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ता है तो आप “My11circle Customer Care Number” की सहायता ले सकते हैं।
My 11 Circle Download Apk Latest Version
टीम बनाने वाला ऐप्स का नाम | My 11 Circle App | My 11 सर्कल |
My 11 Circle Owner | PLAY GAMES24X7 PVT. LTD. |
ऐप रेटिंग | 4.3 |
यूजर्स की संख्या | 6 करोड़ से ज्यादा |
My11circle Official Website | www.my11circle.com |
My 11 Circle Sign Up Bonus | ₹1500🤑 (First Deposit ₹1000) |
माय 11 सर्कल अप्प रेफर & अर्न | ₹551 प्रति रेफर |
My11circle Referral Code | RUMMXYNB |
My 11 Circle First Prize Kya Hai | Luxury Car + 1 करोड़ |
My 11 Circle Download Link | अभी डाउनलोड करने पर ₹1500 मिलेगा |
माय 11 सर्कल ऐप डाउनलोड कैसे करें? (My 11 Circle Download Kaise Kare)
My 11 Circle App Free Download करने के 3 तरीके उपलब्ध है, जिसमें पहले आपको My 11 Circle App Download For Android के लिए तरीका बताया जाएगा, उसके पश्चात आईओएस डिवाइस में और उसके बाद आधिकारिक वेबसाइट से किस प्रकार से My 11 सर्कल डाउनलोड करते हैं, इसका तरीका भी बताया जाएगा।
My 11 Circle App Download For Android के लिए कैसे करें?
एंड्राइड मोबाइल में My11Circle App Download करने की प्रक्रिया निम्नानुसार है।
1: अपने मोबाइल में My 11 Circle Download App के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में डाटा कनेक्शन चालू करें और उसके बाद आपको सीधा गूगल प्ले स्टोर पर चले जाना है।
2: गूगल प्ले स्टोर पर जाने के बाद सर्च बॉक्स पर क्लिक करके “My 11 Circle Fantasy” लिखें और सर्च करें।
3: सर्चिंग की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद आपके मोबाइल की स्क्रीन पर MY11CIRCLE की एप्लीकेशन आ चुकी होगी।
4: अब आपको जो हरे रंग के बॉक्स में My 11 Circle Update Version Install बटन दिखाई दे रही है उस पर क्लिक कर देना है।
इतनी प्रक्रिया जब आपके द्वारा कर ली जाती है तो उसके पश्चात MY11CIRCLE थोड़ी ही देर में आपके मोबाइल में ऑटोमेटिक डाउनलोड होकर इंस्टॉल हो जाती है।
आईओएस मोबाइल में MY11CIRCLE एप डाउनलोड कैसे करें?
नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करके आईओएस मोबाइल में My 11 Circle New Version डाउनलोड कर सकते हैं।
1: सबसे पहले आपको अपने आईओएस डिवाइस में इंटरनेट कनेक्शन चालू कर लेना है और उसके बाद सीधा एप्पल एप्लीकेशन स्टोर पर चले जाना है।
2: एप्पल एप्लीकेशन स्टोर पर जाने के बाद ऊपर दिखाई दे रहे सर्च बॉक्स पर क्लिक करना है।
3: अब आपको मोबाइल की बटन के द्वारा My 11 Circle Fantasy App लिखना है और सर्च करना है।
4: सर्चिंग की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद आपको एप्पल एप्लीकेशन स्टोर में MY11CIRCLE एप दिखाई देगी।
5: अब आपको हरे रंग के बॉक्स में जो Get बटन दिखाई दे रही है उस पर क्लिक करना है।
इतनी प्रक्रिया करने के बाद थोड़ी ही देर में ऑटोमेटिक आपके आईओएस मोबाइल में MY11CIRCLE एप डाउनलोड हो जाएगी।
वेबसाइट से MY11CIRCLE एप डाउनलोड कैसे करें?
गूगल प्ले स्टोर अथवा एप्पल एप्लीकेशन स्टोर से अगर आपको एप्लीकेशन डाउनलोड करने में कोई समस्या आ रही है तो आप ऑफिशियल वेबसाइट से भी एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं।
1: वेबसाइट के माध्यम से MY11CIRCLE एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए आपको किसी भी ब्राउज़र को ओपन कर लेना है।
2: ब्राउज़र ओपन करने के बाद आपको सर्च बॉक्स पर क्लिक करके My 11 Circle Apk Download New Version लिखना है और सर्च करना है।
3: सर्चिंग की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपके मोबाइल पर My11circle Official Website आ चुकी होगी। आपको वेबसाइट के नाम के ऊपर क्लिक करना है। ऐसा करने से वेबसाइट का होम पेज ओपन होगा।
4: अब आपको स्क्रोल डाउन करके एकदम नीचे आना है, वहां पर आपको डाउनलोड वाली बटन दिखाई देगी, उस पर क्लिक करना है।
ऐसा करने पर एक अन्य डाउनलोड की बटन आएगी, उस पर भी क्लिक कर दें।
इतनी प्रक्रिया करने के बाद MY11CIRCLE Apk फाइल आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जाएगी।
NOTE: My 11 Circle Apk फाइल को मोबाइल में डाउनलोड करने के बाद आपको इसे इंस्टॉल करने की आवश्यकता होगी। इंस्टॉल करने के लिए एपीके फाइल के ऊपर क्लिक करें। ऐसा करने से कैंसल और इंस्टॉल इस प्रकार के दो ऑप्शन मिलते हैं। इनमें से इंस्टॉल ऑप्शन पर क्लिक कर दें। इसके थोड़ी ही देर के बाद एप्लीकेशन आपके मोबाइल में इंस्टॉल हो जाएगी।
माय 11 सर्कल ऐप पर अकाउंट कैसे बनाएं? (My11circle Me Account Kaise Banaye)
My11circle पर गेम खेल कर पैसा कमाने के लिए आपको इस पर अकाउंट बनाने की आवश्यकता होती है, क्योंकि जब आप अकाउंट बना लेते हैं तभी आप एप्लीकेशन के होमपेज पर पहुंचने में सफल होते हैं। बिना अकाउंट बनाए हुए आप एप्लीकेशन के होमपेज पर नहीं जा सकते हैं और ना ही किसी ऑप्शन को एक्सेस कर सकते हैं।
1: अकाउंट का निर्माण करने के लिए इस एप्लीकेशन को ओपन करें। इसके बाद कुछ परमिशन को अलाऊ करने के लिए कहा जाएगा, उसे अलाऊ कर दें।
2: अब आपकी स्क्रीन पर जो पेज आया है उसमें आपको दिखाई दे रहे बॉक्स में अपना फोन नंबर डालना है और जो चेक बॉक्स है, उसे चेक मार्क करना है और कंटिन्यू बटन पर क्लिक कर देना है।
3: अब इस एप्लीकेशन के द्वारा आपके फोन नंबर पर वन टाइम पासवर्ड सेंड किया जाता है, उसे आपको दर्ज करने की आवश्यकता नहीं होती है, क्योंकि एप्लीकेशन ऑटोमेटिक ही आपके पासवर्ड को वेरीफाई कर लेती है और उसके बाद आपको सीधे एप्लीकेशन के होम पेज पर ले कर चली जाती है।
इस प्रकार से आसानी से आप My11circle पर अपना अकाउंट बना सकते हैं।
My11circle का इस्तेमाल कैसे करें? (My 11 Circle Kaise Khelte Hain)
My11circle एप्लीकेशन से गेम खेल कर पैसा कमाने के लिए आपको इसे किस प्रकार से इस्तेमाल किया जाता है, इसकी भी जानकारी होनी चाहिए। नीचे हमने आपको My11circle के इंटरफ़ेस की महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की हुई है।
• Home
आपको यहां पर ऊपर की तरफ फेंटेसी फुटबॉल, कबड्डी बास्केटबॉल और क्रिकेट वाले सेक्शन मिलते हैं, जिसके ऊपर क्लिक करके आप टीम बना सकते हैं। इसके अलावा आपको अपकमिंग, लाइव और कंप्लीट इस प्रकार के ऑप्शन भी दिखाई देते हैं। अपकमिंग का मतलब होता है आने वाला मैच, लाइव का मतलब जो मैच चल रहा है और कंप्लीट का मतलब कि जो मैच पूरा हो चुका है।
• Promotions
आपको यहां पर कुछ विशेष प्रकार की प्रतियोगिता की इंफॉर्मेशन प्राप्त हो जाती है जिसके तहत आपको प्रतियोगिता के ऑफर प्राइस से संबंधित और भी महत्वपूर्ण जानकारी मिलती है।
• Refer & Earn
यहां पर इस एप्लीकेशन के रेफरल प्रोग्राम पर जाने का मौका आपको मिलता है। यहां पर जाने के बाद आपको हरे रंग के बॉक्स में एक बटन मिलती है उस पर जब आप क्लिक करते हैं तो आपका व्हाट्सएप ओपन हो जाता है, वहां पर आप जिसे इस एप्लीकेशन का डाउनलोडिंग लिंक सेंड करना चाहते हैं, उसका सिलेक्शन करके उसे भेज देना होता है। अगर डाउनलोडिंग लिंक पर क्लिक करके कोई यूजर एप्लीकेशन को डाउनलोड करता है और इस पर अकाउंट बनाकर गेम खेलता है तो आपको ₹551 मिलते हैं।
• More
मोर वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको Account Cash, Bonus Details, Withdrawal, Join Private Contest, Fantasy Point System, Winner Speak, Help And Support, Legalty, Terms Of Service, Responsible Play, App Update, Logout जैसे ऑप्शन मिलते हैं, जिनका इस्तेमाल अपनी आवश्यकता के हिसाब से आप कर सकते हैं।
माय सर्कल इलेवन पर टीम कैसे बनाएं? (My 11 Circle Team Kaise Banaye)
My11circle पर अधिकतर लोगों के द्वारा क्रिकेट की टीम बनाई जाती है। इसलिए नीचे हम आपको क्रिकेट की टीम किस प्रकार से बनाया जाता है इसकी जानकारी स्टेप बाय स्टेप दे रहे हैं। कुछ ऐसी ही मिलती-जुलती प्रक्रिया अन्य गेम के लिए भी होती है।
1: सबसे पहले आपको इस एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है। उसके बाद आपको क्रिकेट वाले सेक्शन पर क्लिक कर देना है। ऐसा करने पर आपको अलग-अलग इनाम वाली प्रतियोगिता दिखाई देंगी, उनमें से जिस प्रतियोगिता में आप शामिल होना चाहते हैं, उसके ऊपर क्लिक कर दें।
2: अब एक बार फिर से आपकी स्क्रीन पर अलग-अलग इनाम वाली प्रतियोगिता आ जाएंगी, जिन की एंट्री फीस अलग-अलग होगी। आप जिस प्रतियोगिता में शामिल होना चाहते हैं उसके सामने जो हरे रंग के बॉक्स में ज्वाइन बटन दिखाई दे रही है उस पर क्लिक करना है।
3: अब आपकी स्क्रीन पर टीम बनाने का ऑप्शन आ जाएगा। इसके अंतर्गत आपको 11 मेंबर को अपनी टीम में शामिल कर लेना है। जिस मेंबर को आप अपनी टीम में शामिल करना चाहते हैं उसके सामने जो प्लस वाली बटन दिखाई दे रही है, उस पर आपको क्लिक करना है और नीचे दिखाई दे रही नेक्स्ट बटन दबाना है।
4: अब अगले पेज पर आपकी स्क्रीन पर अपनी टीम के कैप्टन और वाइस कैप्टन को बनाने का ऑप्शन आएगा। इसके तहत जिसे आप कैप्टन बनाना चाहते हैं उसके सामने बने हुए C आइकन पर क्लिक करें और जिसे आप वाइस कैप्टन बनाना चाहते हैं उसके सामने बने हुए VC आइकन पर क्लिक करें और उसके बाद सेव टीम वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
5: अब आपको प्रोसीड टू एड कैश वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
6: अब इंटर अमाउंट वाले बॉक्स में जितना पैसा आप ऐड करना चाहते हैं, उतना पैसा दर्ज करें और उसके बाद नेक्स्ट बटन को दबा दें।
7: अब आपको Phonpe, Other Upi Option, Paytm, Credit Card, Debit Card, Netbanking जैसे पेमेंट मेथड मिलते हैं इनमें से किसी भी पेमेंट मेथड का सिलेक्शन करके और पेमेंट इनफार्मेशन दर्ज करके आप प्रतियोगिता की एंट्री फीस भर सकते हैं।
प्रतियोगिता की एंट्री फीस भरने के पश्चात आप प्रतियोगिता में शामिल हो जाते हैं।
My11circle Se Paise Kaise Kamaye – माय 11 सर्कल से पैसे कैसे कमाए?
My11circle एप्लीकेशन से आप गेम खेल कर पैसा कमा सकते हैं। इसके अलावा इस एप्लीकेशन के द्वारा जो रेफरल प्रोग्राम चलाया जाता है, उसके द्वारा भी आप अपने कमाई के आंकड़े को बढ़ा सकते हैं। नीचे आपको यह बताया जा रहा है कि इन दोनों ही तरीके से आप कैसे पैसा कमा सकते हैं।
1. फेंटेसी गेम खेल कर पैसा कमाना
My11circle से आप फेंटेसी गेम खेल कर पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए बस आपको एप्लीकेशन को ओपन करने के बाद क्रिकेट, बास्केटबॉल, कबड्डी और फुटबॉल में से किसी भी फेंटेसी गेम के ऊपर क्लिक करना होता है और उसके बाद अपनी टीम का निर्माण कर लेना होता है, साथ ही टीम के वाइस कैप्टन और कैप्टन का भी सिलेक्शन करना होता है।
इसके बाद आप जिस प्रतिक्रिया में शामिल होना चाहते हैं उस पर क्लिक करके आपको प्रतियोगिता की एंट्री फीस भर देनी होती है। अब जब प्रतियोगिता चालू होती है और प्रतियोगिता खत्म हो जाती है तो उसके पश्चात आप के जितने पॉइंट होते हैं।
उसी के हिसाब से आपकी रैंक का निर्धारण होता है और फिर आपको आपकी रैंक के हिसाब से ही पैसा दिया जाता है। पहला रैंक पाने पर आप यहां से करोड़ों रुपए के इनाम जीत सकते हैं। इसके अलावा अन्य कई प्राइज भी यहां से जीत सकते हैं।
2. रेफरल प्रोग्राम से पैसा कमाना
आप यहां पर रेफरल प्रोग्राम के द्वारा पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए आपको इस एप्लीकेशन को ओपन करने के बाद रेफर एंड अर्न वाले ऑप्शन पर जाना है, उसके बाद आपको इनवाइट व्हाट्सएप वाला जो बटन दिखाई दे रहा है, उस पर क्लिक करके जिसे आप इनवाइट करना चाहते हैं उसे इनविटेशन लिंक सेंड कर देना है।
अगर सामने वाले व्यक्ति के द्वारा आपके लिंक पर क्लिक करके एप्लीकेशन को डाउनलोड किया जाएगा और इस पर अकाउंट बनाकर पैसा डिपॉजिट करके गेम खेला जाएगा तो आपको प्रति सक्सेसफुल रेफरल पर ₹551 प्राप्त हो जाएंगे।
माय 11 सर्कल फर्स्ट प्राइज क्या है? My 11 Circle Per First Price Kya Hai
अगर आपको My11circle पर फर्स्ट प्राइस क्या है | My 11 Circle Ka First Price Kya Hai | First Prize In My 11 Circle | My 11 Circle Price List | My 11 Circle 1st Prize 2024 | My 11 Circle First Prize की जानकारी चाहिए तो हम बताने जा रहे है।
My 11 Circle Price List 2024:
Contest | First Prize Kya Hoga |
My11circle First Prize | Luxury Car +1 करोड़ रूपये |
My11circle 2nd Prize | 1 करोड़ रूपये का बड़ा ईनाम |
100 ₹ वाला Contest | ₹7500 |
33₹ वाला Contest | 7.5 लाख और SUV Car |
99₹ वाला Contest | 99₹ वाला Contest |
200₹ वाला Contest | 1 लाख और Signed bat by DADA |
My11circle में कैश कैसे ऐड करें?
यहां पर किसी भी प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए आपको एंट्री फीस भरने की आवश्यकता होती है। एंट्री फीस भरने के लिए आपके My11circle एप्लीकेशन के वॉलेट में पैसा मौजूद होना चाहिए। आप अपने वॉलेट में आसानी से पैसा ऐड कर सकते हैं। नीचे इसकी प्रक्रिया बताई जा रही है।
1: पैसा ऐड करने के लिए एप्लीकेशन को ओपन करें और ऊपर दिखाई दे रहे वॉलेट वाले आइकन पर क्लिक करें।
2: अब हरे रंग के बॉक्स में ऐड कैश वाली बटन दिखाई देगी, उस पर क्लिक करें।
3: अब इंटर अमाउंट वाले बॉक्स में जितना पैसा आप ऐड करना चाहते हैं, उतना पैसा आप डालें। आप कम से कम ₹25 और अधिक से अधिक ₹13000 डाल सकते हैं। पैसा डालने के बाद नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें।
4: अब आपको अलग-अलग प्रकार के पेमेंट मेथड मिलेंगे, जिनका सिलेक्शन करके आप पेमेंट कर सकते हैं। हम यहां पर फोन पे का सिलेक्शन कर रहे हैं। फोन पे का सिलेक्शन करने के बाद कंटिन्यू बटन दबाएं।
5: अब थोड़ी देर के पश्चात आपकी स्क्रीन पर फोन पे एप्लीकेशन खुल जाएगी और नीचे आपको पे वाली बटन दिखाई देगी, इसी बटन पर क्लिक करें और उसके बाद आपको अपना यूपीआई आईडी डाल देना है और पेमेंट कर देना है।
इस प्रकार से आसानी से आप अपने My11circle एप्लीकेशन के वॉलेट में पैसा ऐड कर सकते हैं।
My11circle की टीम एडिट कैसे करें?
कभी-कभी ऐसा होता है कि आप My11circle पर किसी प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए जब टीम बनाते हैं और जब मैच शुरू होने वाला होता है तो वह खिलाड़ी मैच में नहीं खेलता है। ऐसे में आपको नुकसान होता है। इसलिए मैच शुरू होने के आधे घंटे पहले तक आप टीम की एडिटिंग कर सकते हैं। नीचे आपको बताया जा रहा है कि कैसे आप अपने टीम के अंदर बदलाव कर सकते हैं।
1: टीम मे बदलाव करने के लिए आपको सीधा उस मैच पर चले जाना है जिस मैच की आपने टीम बनाई हुई है।
2: अब आपको क्रिएट/एडिट टीम वाला ऑप्शन मिलेगा, इसी ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
3: अब आपको एडिट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
4: अब आपने जो टीम बनाई थी, उसमें से जिस खिलाड़ी को आप हटाना चाहते हैं उसके सामने जो × निशान बना हुआ है उस पर क्लिक करके आप उसे हटा सकते हैं और जिस खिलाड़ी को आप शामिल करना चाहते हैं उसके सामने + वाले आइकन पर क्लिक करके उसे शामिल कर सकते हैं। इसके बाद आपको नेक्स्ट बटन दबा देना है।
5: अब आपकी स्क्रीन पर कैप्टन और वाइस कैप्टन वाला पेज आएगा। अगर आप कैप्टन और वाइस कैप्टन को चेंज करना चाहते हैं तो चेंज कर सकते हैं अन्यथा आप को सेव टीम वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
इस प्रकार से आप My11circle एप्लीकेशन में बनाई गई टीम में बदलाव कर सकते हैं।
My11circle में 1500 का बोनस कैसे मिलेगा? (My11circle Me Bonus Kaise Paye)
My11circle 1500 Bonus पाने के लिए आपको इस एप्लीकेशन में अकाउंट बनाने के बाद एप्लीकेशन के वॉलेट में ₹1000 शामिल करने होंगे, तभी आपको ₹1500 का बोनस प्राप्त हो सकेगा। ऐसा होने से आपका टोटल अमाउंट ₹2500 हो जाएगा।
इनमें से ₹1000 वह होंगे जिसे आपने ऐड किए होते हैं और ₹1500 का बोनस होता है। आपको यह जो टोटल ₹2500 का बोनस मिला है, इसका इस्तेमाल आप सिर्फ प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए एंट्री फीस भरने हेतु कर सकते हैं। इसे आप अपने बैंक अकाउंट में नहीं मंगा सकते हैं।
My 11 सर्कल प्वाइंट सिस्टम (My 11 Circle Point System)
My11circle पर किसी भी गेम का विजेता बनने के लिए अधिक से अधिक पॉइंट की आवश्यकता होती है। आपको जो पॉइंट मिलता है उसी के आधार पर आपके स्थान अर्थात आपके रैंक को तय किया जाता है। कौन से खिलाड़ी को कितना पॉइंट प्राप्त होगा, यह सभी पॉइंट सिस्टम में विस्तार से बताया जाता है।
पॉइंट सिस्टम में आपको इस बात की जानकारी मिलती है कि आपके द्वारा जो टीम बनाई जाएगी उसमें जो भी खिलाड़ी खेलेंगे उनकी बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग जितनी अच्छी होगी आपके पॉइंट उतने ही ज्यादा बढ़ेंगे।
my11circle प्वाइंट सिस्टम विस्तार से देखने के लिए आप Https://Www.My11circle.Com/Points-System.Html लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
माय 11 सर्कल से पैसा कैसे निकालें? (My 11 Circle Se Paise Kaise Nikale)
आप जब यहां से ₹100 कमाने में कामयाब हो जाते हैं तो उसके बाद आप पैसा निकालने की रिक्वेस्ट कर सकते हैं। पैसा निकालने की रिक्वेस्ट करने की प्रक्रिया निम्नानुसार है।
1: पैसा निकालने के लिए आपको एप्लीकेशन को ओपन करना है और उसके बाद ऊपर जो वॉलेट वाला आइकन दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक करना है।
2: अब आपको विनिंग बैलेंस के सामने जो Withdraw वाली बटन दिखाई दे रही है, उस पर क्लिक करना है।
3: अब आपको बैंक अकाउंट और यूपीआई इस प्रकार के दो ऑप्शन पैसा निकालने के लिए मिलते हैं। हम यहां पर यूपीआई वाले ऑप्शन पर क्लिक कर रहे हैं।
4: अब आपको ऊपर एंटर अमाउंट वाले बॉक्स में जितना पैसा आप निकालना चाहते हैं, उतने पैसे इंटर करने हैं और नीचे जो एंटर यूपीआई आईडी वाला बॉक्स दिखाई दे रहा है उसमें आपको अपने यूपीआई आईडी को इंटर करना है और सेव बटन पर क्लिक कर देना है।
इतनी प्रक्रिया करने के बाद My11circle से पैसा निकालने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है। इसके बाद आपको 1 से 2 घंटे के अंदर ही पैसा प्राप्त हो जाता है।
My11circle में कैसे जीतें?
My11circle में जीतने का सीधा फंडा यह है कि आपको शानदार टीम बनानी है और अपनी टीम के अंदर आपको अच्छी परफॉर्मेंस देने वाले खिलाड़ियों का चयन करना है, क्योंकि इस बात से आप अच्छी तरह से परिचित हैं कि आपकी टीम के अंदर जो खिलाड़ी होते हैं उनके द्वारा जैसी परफॉर्मेंस दी जाती है उसी के हिसाब से आपके पॉइंट बढ़ते हैं या फिर घटते हैं।
अगर खिलाड़ी अच्छी परफॉर्मेंस दे रहा है तो आपको बढ़िया पॉइंट प्राप्त होते हैं और अगर खिलाड़ी सही परफॉर्मेंस नहीं दे पा रहा है तो आपको ज्यादा पॉइंट नहीं मिल पाते हैं, जिसकी वजह से कभी-कभी तो आप गेम में हार जाते हैं और कभी-कभी मामूली सा इनाम जीतने में सफल होते हैं।
इसीलिए बेहतरीन प्लेइंग इलेवन का निर्माण करें। इसके साथ ही टीम के कैप्टन और वाइस कैप्टन का सिलेक्शन भी सोच समझ कर करें, क्योंकि कैप्टन और वाइस कैप्टन की परफॉर्मेस अगर अच्छी होती है तो आप को उसके ज्यादा पॉइंट प्राप्त होते हैं, जिसकी वजह से आपके ऑल ओवर पॉइंट बढ़िया हो जाते हैं और आप तेजी से लीडरबोर्ड में आगे बढ़ते हैं।
अगर आपको बेहतरीन टीम बनाने नहीं आता है तो आप यूट्यूब पर ऐसे किसी चैनल को देख सकते हैं जहां पर फेंटेसी टीम बनाने का आईडिया दिया जाता है।
My11circle में गेम कैसे खेलें?
My11circle में गेम खेलने के लिए आपको इस एप्लीकेशन को ओपन करना है। एप्लीकेशन ओपन करने के बाद आपको ऊपर कबड्डी, फुटबॉल, क्रिकेट और बास्केटबॉल गेम के नाम दिखाई देते हैं। आप जिस गेम को खेलना चाहते हैं उसके ऊपर क्लिक करें। इसके बाद अलग-अलग प्रतियोगिता आपको दिखाई देंगी।
किसी भी प्रतियोगिता के ऊपर क्लिक करें। अब आपको अलग-अलग एंट्री फीस वाली प्रतियोगिता दिखाई देगी, जिस प्रतियोगिता में आप शामिल होना चाहते हैं उसके ऊपर क्लिक करें।
अब आपको 11 मेंबर की टीम बना लेना है और उसके बाद आपको कैप्टन और वाइस कैप्टन का भी सिलेक्शन करना है और फिर एंट्री फीस भर देनी है। ऐसा करके आप यहां से गेम खेल सकते हैं।
My11circle एप से कितना पैसा कमा सकते हैं?
My11circle एप्लीकेशन के द्वारा आप अनलिमिटेड पैसा कमा सकते हैं, क्योंकि हमने खुद व्यक्तिगत तौर पर इस एप्लीकेशन पर गेम खेली हुई है। इसलिए हम जानते हैं कि यहां से पैसा कमाने की कोई भी लिमिट नहीं है।
पैसा कमाने के अलावा आप यहां से बाइक, आईफोन और एसयूवी कार भी जीत सकते हैं। हालांकि यह तभी होगा, जब आपकी टीम को अच्छे पॉइंट मिले और आप अच्छे से अच्छा स्थान हासिल करें।
माय 11 सर्कल कस्टमर केयर नंबर (My 11 Circle Ka Customer Care Number)
हमने इस आर्टिकल में आपको My11circle के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। इसके बावजूद अगर आपको इस पर गेम खेलने के दरमियान किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है या फिर आपकी कोई शिकायत है तो आप My11circle की आधिकारिक ईमेल आईडी पर संपर्क कर सकते हैं। नीचे आपको ईमेल आईडी प्रस्तुत की जा रही है।
Support@My11circle.Com
FAQs:
क्या मैं My11circle में पैसा कमा सकता हूँ?
जी हां! आप My11circle से ढेर सारा पैसा कमा सकते हैं। पैसा कमाने के लिए My11circle पर गेम खेलें।
My11circle से पैसे निकालने में कितना समय लगता है?
My11circle से पैसे निकालने में समय नहीं लगता है परंतु पैसा पाने में आपको 2 घंटे से लेकर के 3 दिन का समय लग सकता है।
क्या My11circle ऐप सुरक्षित है?
जी हां My11circle पर गेम खेलना पूर्ण रूप से सुरक्षित है।
मैं My11circle पर अपना बोनस कैसे भुनाऊं?
आप बोनस का इस्तेमाल गेम खेलने हेतु एंट्री फीस भरने के लिए कर सकते हैं।
My11circle का मालिक कौन है?
Play Games 24X7 Pvt Ltd के द्वारा My11circle का निर्माण किया गया है।
Conclusion:
इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको जानकारी दी कि माय 11 सर्कल क्या है और My11circle से पैसे कैसे कमाए, साथ ही My11circle पर गेम कैसे खेलते हैं।
किसी भी यूजर को My11circle पर गेम खेलने के लिए एंट्री फीस भरनी होती है। इसलिए यहां पर वित्तीय जोखिम भी शामिल होता है। इसलिए सोच समझकर हीं आपको यहां पर पैसा लगाना चाहिए, वरना आपको नुकसान भी हो सकता है।