Painting Se Paise Kaise Kamaye – 10 आसान तरीके पेंटिंग से पैसे कैसे कमाए

आज हम आपको पेंटिंग से पैसे कैसे कमाए (Painting Se Paise Kaise Kamaye), के सम्पूर्ण जानकारी शेयर करेंगे, जिसमे आप बहुत आसानी पैसे कमा सकते है। लेकिन आज कल बहुत से लोगों को लगता है की पैसा सिर्फ पढ़ाई करके अच्छी नौकरी करने से ही मिल सकता है।

इसलिए लोग अपने बच्चों को हमेशा पढ़ाई करने के लिए ही कहते हैं और Painting, Sports जैसी चीजों से दूर रखते हैं। क्योंकि उन्हें लगता है की पेंटिंग में कोई भविष्य नहीं है और इसे कैरियर नहीं बनाया जा सकता।

Painting Se Paise Kaise Kamaye: - "गाइड और टिप्स" पेंटिंग से पैसे कैसे कमाए, लाखों रुपये जाने - techmyguide.com

अगर आप भी पेंटिंग करते हैं तो इस तरह की बातें आपने भी जरूर सुनी होगी। ऐसा भी हो सकता है की लोगों की बातें सुनकर शायद आप भी कभी मायूस हो जाए।

पर ये बात बिल्कुल भी सही नहीं है क्योंकि पेंटिंग से भी पैसे कमाए जा सकते हैं और इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की Painting Se Paise Kaise Kamaye?

ऐसे में अगर आपको पेंटिंग करना अच्छा लगता है और आप पेंटिंग को लेकर Passionate हैं, और Painter Kaise Bane के बारे में सोचते है तो इस पोस्ट में आपको अच्छा Painter कैसे बने? और पेंटिंग से पैसे कैसे कमाएं के बारे में बताया है, जिससे आप पेंटिंग से हजारों नहीं बल्कि लाखों रुपये कमा सकते हैं।

तो आएये जानते हैं, एक अच्छा Painter कैसे बने? और पेंटिंग से पैसे कैसे कमाएं? 10 शानदार तरीके के बारे में

Painting Se Paise Kaise Kamaye? – पेंटिंग से पैसे कैसे कमाए 10 शानदार तरीके

काम तो सभी करते हैं पर ज्यादातर लोग अपना काम मजबूरी में करते हैं। बहुत ही कम लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें अपने काम से प्यार होता है। ऐसा इसीलिए होता है क्योंकि उन्हें जो चीज करना पसंद होता है वो उससे कुछ अलग ही काम कर रहे होते हैं।

अगर आप एक आर्टिस्ट है और आपको पेंटिंग करने में ही खुशी होती हैं व आप इसी को अपना कैरियर बनाना चाहते हैं। तो आपको परेशान होने की बिलकुल जरुरत नहीं है‌।

क्योंकि अब आप ऐसे समय में है, जहां इंटरनेट की बदौलत कोई भी अपना सपना जी सकता है। मतलब अपने पसंद का काम करके पैसे कमा सकता है। ‌

ऐसे में कोई आपसे कहता है की पेंटिंग में कुछ नहीं रखा है और आप इससे पैसे नहीं कमा सकते हैं। तो आपको उनकी बात सुनने की जरूरत नहीं है।

आप नीचे बताई गई बातों को ध्यान से पढ़ें क्योंकि उसे पढ़ने के बाद आपको पेंटिंग से पैसे कमाने का तरीका पता चल जाएगा

1. Online Platform पर Painting Sale कीजिए

अगर आप Online Paise Kaise Kamaye पेंटिंग सेल करके तो आपको बता दू की इंटरनेट की वजह से अब ऑनलाइन कुछ भी बेचना बहुत आसान हो गया हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की मदद से आप आसानी से अपनी पेंटिंग को ऑनलाइन बेच सकते हैं और अपने टारगेट कस्टमर तक पहुंच सकते हैं।

आजकल लोग ज्यादातर चीजें ऑनलाइन खरीदते हैं। ऐसे में अगर आप अपना कोई ऑनलाइन Painting Website बनाते हैं या फिर किसी वेबसाइट पर अपने पेंटिंग को लिस्ट कर देते हैं। तो आपको पेंटिंग से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए, के बारे में ज्यादा सोचने के जरुरत नहीं परेगा।

क्योंकि आपकी पेंटिंग अपने आप ही बिकिनी शुरू हो जाएगी। आप चाहे तो आप अपने Art Work की कॉपी लोगों को बेच सकते हैं या फिर सीधे अपने Art Work को ही लोगों के घरों पर डिलीवर कर सकते हैं। ऑनलाइन पैसे कमाना है तो आप अपना पेंटिंग ऑनलाइ बेचना शुरू करना हैं।

तो सिर्फ आपके शहर या फिर आसपास के शहर के लोग ही नहीं, बल्कि इंडिया के बाहर भी लोग आपकी पेंटिंग को खरीद सकते हैं। ध्यान रहे अपने पेंटिंग को ऑनलाइन बेचने के लिए आपको सही प्लेटफॉर्म का चुनाव करना होगा।

एक ऐसा प्लेटफॉर्म जहां से अधिक से अधिक लोग आपकी पेंटिंग को खरीद सकें।

2. Painting सीखाकर पैसे कमाएं

पहले लोग अपने बच्चों को सिर्फ पढ़ने के लिए कहते थे। लेकिन अब समय बदल रहा है, लोग अपने बच्चों को पढ़ने के साथ-साथ ड्राइंग और बाकी की चीज भी सिखाते हैं।

ऐसे में अगर आप अपने पेंटिंग के माध्यम से पैसे कमाने की इच्छा रखते हैं। तो आप बच्चों को पेंटिंग सिखाकर भी पैसे कमा सकते हैं।

इस लिए अगर आप Drawing Banakar Paise Kaise Kamaye के बारे में सोच रहे हैं तो आपको पेंटिंग सीखाकर आजकल ना जाने कितने ही लोग काफी अच्छे पैसे कमा रहे हैं और अगर आपको बहुत ही अच्छे से पेंटिंग करनी आती है।

तो आप प्रोफेशनल लेवल पर बच्चों को पेंटिंग सीखा सकते हैं और अपनी सर्विस के बदले अच्छी फीस चार्ज कर सकते हैं।

3. Sketch बनाकर पैसे कमाए

लोगों को भले ही पेंटिंग करनी आए या ना आए। लेकिन पेंटिंग सभी को बहुत पसंद होती है और खासकर तब जब कोई दूसरा उनकी पेंटिंग बनाता है। यही वजह है की अब Sketch Artists की डिमांड इतनी ज्यादा बढ़ रही है।

यदि आप भी Sketch बनाकर पैसे कैसे कमाए सोच रहे है तो आपको अभी से यह काम शुरू कर देना चाहिए है

क्योंकि लोगों को अपना स्केच बनाना बड़ा अच्छा लगता है और बहुत से लोग तो Sketch Artists से अपने करीबी लोगों की पेंटिंग बनाकर उन्हें गिफ्ट करते हैं।

ऐसे में अगर आप दूसरों का हूबहू स्कैच बना सकते हैं, तो आप घर पर क्या कर रहे हैं! जितनी जल्दी हो सके उतना जल्दी अपना काम शुरू कर दीजिए।

अगर आप के पास कोई जगह नहीं है जहां आप अपना काम शुरू कर सके, तो आप किसी ऐसी जगह पर चले जाइए जहां लोग घूमने आते हो। जैसे अगर आप दिल्ली में रहते हैं, तो आप India Gate के पास जाकर स्कैच बना सकते हैं।

आपके शहर में जो सबसे फेमस जगह है आप वहां जाकर अपना काम शुरू कर सकते हैं। इससे आपको जगह को लेकर भी ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

अगर आप किसी व्यक्ति के बारे में सुनकर उसकी पेंटिंग बना सकते हैं। तो आप पुलिस के लिए भी ये काम कर सकते है।

4. Painting के ऊपर Youtube Channel बनाकर पैसे कमाए

Youtube पर काम करके ना जाने कितने ही लोग फेमस हुए हैं। क्योंकि यूट्यूब लोगों को अपना टैलेंट दिखाने का मौका देता है। अगर आप बहुत ही अच्छी पेंटिंग बनाते हैं तो आप अपनी पेंटिंग की वीडियो बनाकर यूट्यूब पर डाल सकते हैं।

यदि आप भी सोच रहे हैं Painting Se Paise Kaise Kamaye तो आपको अभी से youtube चैनल बनाकर वीडियो डालना शुरू कर देना चाहिए।

लोग यूट्यूब पर पेंटिंग वाली वीडियो को काफी पसंद करते हैं। आप चाहे तो अपनी पेंटिंग दिखाने के साथ साथ लोगों को भी पेंटिंग बनाना सिखा सकते हैं। वैसे भी अब तो Shorts का जमाना है। अगर आप अपने पेंटिंग की Short Video बनाकर यूट्यूब पर अपलोड कर देते हैं।

तो आप की कला बहुत ही जल्दी लोगों के बीच पॉपुलर हो जाएगी। बहुत से ऐसे Creators हैं, जो यूट्यूब पर पेंटिंग वाली वीडियो बनाकर डालते हैं हैं और उनके वीडियो पर लाखों में ViewsLikes आते हैं।

यूट्यूब पर काम करने के लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत करने की भी जरूरत नहीं है आपको बस पेंटिंग करते समय अपनी एक वीडियो रिकॉर्ड करनी है और इस वीडियो को थोड़ा बहुत एडिट करके यूट्यूब पर डाल देना है।

ऑफलाइन दुकान तो हर समय खुली भी नहीं रहती पर युटुब पर लोग 24 घंटे में से किसी भी समय आपकी वीडियो को देख सकते हैं। अगर आपका यूट्यूब चैनल वायरल हो जाता है और आप के सब्सक्राइबर्स बन जाते हैं। तो आप यूट्यूब से अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

5. लोगों को अपनी पेंटिंग बेचें

हम टीवी पर या फिर फिल्मों में आर्टिस्ट को सड़क के किनारे पेंटिंग बनाकर बेचते हुए देखते हैं और वहीं से हमारी ये धारणा बनी हुई है की पेंटिंग से पैसे नहीं कमाया जा सकते हैं। क्योंकि लोग पेंटिंग खरीदते नहीं है, इसलिए पेंटर बनने का कोई फायदा भी नहीं है।

लेकिन ऐसा नहीं है क्योंकि जिन लोगों को पेंटिंग खरीदना होता है वो पेंटिंग खरीदते हैं। वैसे भी आजकल लोगों को अपने घरों में सुंदर पेंटिंग लगाना काफी अच्छा लगता है।

इतना ही नहीं छोटे-छोटे Bakery, Cafe, Restaurants को भी डेकोरेट करने के लिए पेंटिंग का इस्तेमाल किया जाता है।

ऐसे में अगर आप बहुत ही सुंदर पेंटिंग बनाते हैं जो किसी भी व्यक्ति का ध्यान अपनी तरफ खींच सकता है और आप अपनी पेंटिंग को थोड़ी सस्ती कीमत पर बेचते हैं तो लोग आपकी पेंटिंग को खरीदेंगे।

6. Art Competition में हिस्सा लेकर पैसे कमाएं।

ज्यादातर लोग पेंटिंग से पैसे इसलिए नहीं कमा पाते हैं क्योंकि उन्हें पैसे कमाने के तरीके नहीं पता होते हैं। ऊपर मैंने आपको जितने तरीके बताए हैं आप उन तरीकों से तो अपने पेंटिंग से पैसे कम ही सकते हैं।

पर अगर आप चाहे तो आप पेंटिंग कंपटीशन में भाग लेकर भी पैसे कमा सकते हैं। स्कूल, कॉलेज, म्यूजियम जैसी जगहों पर काफी बड़ी लेवल पर पेंटिंग कंपटीशन रखी जाती है।

ऐसे में अगर आप उनमें भाग लेते हैं और कंपटीशन को जीत लेते हैं। तो आपको कंपटीशन जीतने के लिए Prize Money दी जाएगी।

7. Exhibition में अपनी पेंटिंग बेचकर पैसे कमाएं।

हर शहर में Book Fair, Art Fair लगता हैं। ऐसे में अगर आप ऐसी पेंटिंग बनाते हैं, जिसे लोग अपनी नजर ही ना हटा पाएं। तो आप इस तरह के फेयर यानी की मेले में अपनी पेंटिंग का स्टाल लगा सकते हैं और जो भी आपका सबसे अच्छा Art Work हो, आप उसे बेच सकते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दूं की इस तरह के मेले में अपना दुकान लगाने के लिए आपको ज्यादा पैसे भी नहीं देने पड़ते बल्कि एक Minimum Fees देनी पड़ती है। और उससे ज्यादा पैसे आप अपनी पेंटिंग बेच कर मेले से कमा सकते हैं।

8. Painting Course बनाकर बेचें

पेंटिंग करने का शौक बहुत से लोगों को होता है लेकिन अच्छे टीचर ना मिल पाने की वजह से लोग पेंटिंग सीख नहीं पाते हैं। ऐसे में आप चाहे तो पेंटिंग कोर्स बनाकर लोगों को बेच सकते हैं।‌ पेंटिंग कोर्स बनाने के लिए आपको बच्चों को पेंटिंग सिखाते हुए वीडियो बनाना होगा। ‌

आपको इस तरह से अपना कोर्स तैयार करना होगा की जो कोई भी आपका पेंटिंग कोर्स खरीदे। वो एक Noob Painter से Expert बन जाए। जिसके लिए आपको अपने कोर्स में पेंटिंग की Basics बताने से शुरुआत करनी होगी और पर धीरे-धीरे एडवांस चीजें बतानी होगी।

अपना पेंटिंग कोर्स अच्छे से बना लेने के बाद आप उसे चाहे तो Promotion करके प्राइवेट में बेच सकते हैं या फिर अगर आप सोशल मीडिया में Active हैं और वहां आपके पास अच्छी खासी ऑडियंस हैं। तो आप उन्हें अपना कोर्स बेच सकते हैं। ‌

9. Logo बनाकर पैसे कमाएं

Logo बनाने वाले की डिमांड आज बहुत ज्यादा है। चाहे कोई ब्रांड हो, कोई कंपनी हो, वेबसाइट हो ! सभी को अपने नाम को दिखाने के लिए Logo की जरूरत होती है।

ऐसे में अगर आप ड्राइंग बनाने में बहुत ज्यादा माहिर है और आप बहुत ही क्रिएटिव तरीके से लोगों के डिमांड पर उनके पसंद को ध्यान में रखते हुए Logo बना सकते हैं।

तो आप दूसरों के लिए Logo बनाकर भी पेंटिंग से पैसे कैसे कमाए के बारे में सोचना जरूरी नही हैं। पर Logo बनाने के लिए सिर्फ पेंटिंग करने से ही काम नहीं चलेगा बल्कि आपको Photoshop Use करना आना चाहिए।

तभी आप एक अच्छा Logo बना पाएंगे। शुरुआती समय पर आप चाहे तो आप Canva का इस्तेमाल करके भी Logo बना सकते हैं।

हालांकि बहुत से लोग हैं जो पहले से ही Logo बनाकर काफी अच्छे पैसे कमा रहे हैं। लेकिन आर्टिस्ट की खास बात यही होती है की हर आर्टिस्ट अपने आप में Unique होता है।

इसीलिए अगर आपको लगता है की आप दूसरों के मुकाबले ज्यादा बेहतर और ज्यादा Creative होकर Logo Design कर सकते हैं तो आप इस काम को करके महीने का लाखों रुपए कमा सकते हैं।

10. Brand बनाकर पैसे कमाएं

देखिए अगर आपको सच में Drawing Banakar Paise Kaise Kamaye के बारे में जानना चाहते है, तो आपको पहले अपना ब्रांड बनाने पर ध्यान देना होगा। क्योंकि जब तक आप अपनी कला को छुपा कर रखेंगे, तब तक कोई आपको नहीं जानेगा। पर जब आप लोगों को अपनी कला दिखाएंगे यानी कि अपनी पेंटिंग दिखाएंगे।

तब लोग आपके काम की सराहना करेंगे और आप के Art Work को खरीदना चाहेंगे। आपने वो मशहूर कहावत तो सुनी ही होगी – ” जो दिखता है, वही बिकता है “

अपना ब्रांड बनाने के लिए आप ब्लॉगिंग कर सकते हैं या फिर अपनी कोई वेबसाइट बनाकर उसमें अपने पेंटिंगस को अपलोड कर सकते हैं।

अगर आप बिना पैसा निवेश किए अपना ब्रांड बनाना चाहते हैं।‌ तो आप इंस्टाग्राम पर अपना अकाउंट बना सकते हैं और उसमें अपनी पेंटिंग की फोटो और वीडियो अपलोड कर सकते हैं। ज्यादातर आर्टिस्ट इंस्टाग्राम पर अपना Artwork दिखाकर ब्रांड बनाते हैं।

जब ज्यादा लोग आपको जानने लगे और आप सोशल मीडिया पर मशहूर हो जाए तो आप अपनी पेंटिंग कंपनी भी शुरू कर सकते हैं।

अच्छा पेंटर कैसे बने? – Painter Kaise Bane

अगर आप एक अच्छा पेंटर बनना चाहते हैं, तो आपको नीचे बताई गई बातों को ध्यान में रखना होगा –

  •  अच्छा पेंटर 1 दिन में नहीं बनता है बल्कि एक पेंटर को अपना सबसे अच्छा Art बनाने के लिए लंबे समय तक प्रैक्टिस करनी पड़ती है।
  • आपको जितना हो सके उतना क्रिएटिव होकर सोचना चाहिए। ‌
  • जब भी आपकी पेंटिंग बनाएं उसमें आपको कुछ नयापन लाने की कोशिश करनी चाहिए और दूसरों से अलग कुछ Create करना चाहिए।
  • कभी ऐसा होगा कि आप अच्छी पेंटिंग बनाएंगे तो कभी बुरा! लेकिन आपको कभी हार नहीं माननी चाहिए बल्कि हमेशा अपनी पेंटिंग को बेहतर बनाने की कोशिश करनी चाहिए।
  • अच्छा पेंटर वही होता है जो अपनी गलतियों से सीखता हैं।
  • आप पेंटर तब बन पाएंगे, जब आप को रंगों से खेलना आता होगा। रंगों से खेलने का मतलब है, आपको रंगों को समझना होगा जिसके लिए आप गिलास में रंग लेकर कलर को मिक्स करके उसकी थ्योरी को समझ सकते हैं।
  • एक आर्टिस्ट जितना क्रिएटिव होता है उतना डिसिप्लिन भी होता है तो आपको इन बातों को भी ध्यान में रखना होगा।

FAQs: Painting Se Paise Kaise Kamaye

1. क्या मैं पेंटिंग बेचकर पैसा कमा सकता हूं?

उत्तर: जी हां, आप पेंटिंग बेच कर पैसे कमा सकते हैं। आप अपनी पेंटिंग को ऑनलाइन बेचकर पैसे कमा सकते हैं।‌

2. एक पेंटिंग की कीमत कितनी होती है?

उत्तर: अलग-अलग पेंटिंग की कीमत अलग-अलग होती है। आर्टिस्ट अपने हिसाब से मार्केट को ध्यान में रखते हुए पेंटिंग की कीमत तय करता है।

3. लोग इतनी महंगी पेंटिंग क्यों खरीदते हैं?

उत्तर: लोगों को अपने घरों में पेंटिंग लगाने का शौक होता है इसलिए वो इतनी महंगी पेंटिंग खरीदते हैं।

Conclusion: पेंटिंग से पैसे कैसे कमाए

दोस्तों मुझे यकीन है कि आपको इस Painting Se Paise Kaise Kamaye आर्टिकल को पढ़ने के बाद समझ आ गया होगा की पेंटिंग से पैसे कैसे कमाए ?

इस लेख में हमने बताया की आप किसी भी तरीके से पैसे कमाने की कोशिश करते हैं तो आप आसानी से अपने पेंटिंग से पैसे कमा पाएंगे और अपने Painter Kaise Bane सपने को भी पूरा कर पाएंगे।

अगर आपको हमारा यह लेख Painting karke Paise Kaise Kamaye तरीकों को इस्तेमाल करते है तो अवश्य आप एक सक्सेस फुल पेंटर बनाने में सफल होंगे।

कोई भी सपना अपने आप पूरा नहीं होता आपको उसके लिए संघर्ष करना पड़ता है। ” अगर आपको हमारा पोस्ट पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ में जरूर शेयर कीजिए।

techmyguide

हेल्लो दोस्तों, में Sushil Kumar techmyguide.com का Owner हु। techmyguide.com एक प्रोफेशनल Technology And Make Money Online से जुड़े जानकारी के लिए अच्छी प्लेटफॉर्म है।

जानकारी शेयर करें

Leave a Comment