घर बैठे PhonePe App से करें सारे भुगतान और कमाएं पैसे

घर बैठे PhonePe App से करें सारे भुगतान और कमाएं पैसे

PhonePe App: फोन पे एक UPI आधारित ई-पेमेंट ऐप है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने पैसो को एक बैंक से दुसरे बैंक में ऑनलाइन घर बैठे ट्रांसफर कर सकते है। इसके अलावा आप इससे मोबाइल रिचार्ज, टी.वी. का रिचार्ज, बिजली बिल, क्रेडिट कार्ड बिल, किराए का भुगतान, लोन, गैस सिलेंडर बुकिंग, FASTag और अन्य बिलो का भुगतान भी बङी ही आसानी से और सुरक्षित तरीके से कर सकते है।

वर्ष 2015 में समीर निगम, राहुल चारी और बुर्जिन इंजीनियर ने मिलकर PhonePe App को लॉच किया। इसका वर्तमान में मुख्यालय बैंगलोर में स्थित है। इस Paise Kamane Wala App का इस्तेमाल 11 भाषाओ अंग्रेजी, हिंदी, मलयालम, तेलगु, तमिल, कन्नड़, बंगाली, पंजाबी, ओडिया और गुजराती में किया जा सकता है।

फोन पे को भारत के सर्वश्रेष्ठ भुगतान ऐप के लिए ग्लोबल मोबाइल अवार्ड 2018 और सर्वश्रेष्ठ डिजिटल वॉलेट के लिए IAMAI Digital Award 2019 दिया गया है। इससे आप यह अंदाजा लगा सकते है कि PhonePe App कितना सुरक्षित और विश्वसनीय है।

App NamePhonePe: UPI, Recharge, Investment, Insurance
CompanyPhonePe Private Limited
Head Officeबैंगलोर, भारत
Dowloads10Cr+
Rating4.3/5
Refer and EarnRs. 100 Per Refer

कैसे बनाए PhonePe App पर अकाउंट

फोन पे को Play Store से डाउनलोड करने के बाद फोन में PhonePe को ऑपन करे और उसमें अपना मोबाइल नंबर डालकर “Proceed” के बटन पर क्लिक करें। इसके बाद SMS, Camera, Contact के लिए Allow करें। अब आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा, उसे डालकर वेरीफाई करें। इसके बाद PhonePe के लिए पासवर्ड बनाए और “Continue” पर क्लिक करें। इस तरह आप PhonePe में अपना अकाउंट बना सकते है।

ऐसे Add कर सकते है PhonePe में अपना बैंक अकाउंट

सबसे पहले इस पैसे कमाने वाला ऐप के होम पैज में जाए और Add Bank Account के ऑप्शन पर क्लिक करें। अब आपके सामने बैंक की लिस्ट आएगी जिसमें से आप अपनी बैंक का नाम सेलेक्ट करें। जैसे ही आप बैंक सेलेक्ट करेंगे वैसे ही आपका मोबाइल नंबर आपके खाते को वेरिफाई कर लेगा। इस बात का ध्यान रखे कि यदि आपका मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से लिंक नही है तो वेरिफाई नही होगा। इसके बाद आपको अपनी UPI ID दिखाई देगी। अब आप “Proceed To Add” पर क्लिक करें। इस तरह आप अपना बैंक अकाउंट फोन पे में जोड़ सकते है।

यदि आपकी कोई UPI ID नही बनायी हुई है तो आपको डेबिट कार्ड का ऑप्शन मिलेगा। जिसमें आप अपने डेबिड कार्ड के अंतिम 6 डिजिट डाले। इसके बाद Debit Card की Expire Date डालकर “Proceed” के बटन पर क्लिक करें। अब आपके मोबाइल नंबर पर एक  OTP आएगा। जिसे डालकर आपको वेरिफाई करना है। इसके बाद आप अपना 4 अंको का UPI PIN बनाए। इसे आपको याद रखना है क्योंकि फोन पे प्रत्येक भुगतान को Verify करने के लिए UPI PIN पूंछता है।

कैसे करें PhonePe KYC

सबसे पहले PhonePe App को ऑपन करे और उसके बाद ऊपर की ओर बने फोटो के आइकॉन पर क्लिक करें। इसके बाद आप पेज को स्क्रॉल करें। अब आपको KYC Verify का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें। इसके बाद आप अपना नाम, जन्म तिथी, और पैन नंबर डालकर वेरीफाई करें। इस तरह आपकी PhonePe KYC कंप्लीट हो जाएगी।

कैसे कमाए PhonePe App से पैसे

PhonePe में आप विभिन्न प्रकार के भुगतान करने के साथ साथ रेफर करके और स्क्रेच करके पैसे भी कमा सकते है। यदि आप अपने दोस्त या रिश्तेदार को Free Paise Kamane Wala App रेफर करते है और वह आपकी Referral link भी मदद से फोन पे में अकाउंट बनाना है तो आपको प्रत्येक रेफर के 100 रुपये मिलते है।

इसके अलावा जब आप PhonePe पर भुगतान करते है तो आपको कई सारे Scratch Card भी मिलते है जिससे आप कैशबैक, शॉपिंग ऑफर, रिवार्ड आदि जीत सकते है।

techmyguide

हेल्लो दोस्तों, में Sushil Kumar techmyguide.com का Owner हु। techmyguide.com एक प्रोफेशनल Technology And Make Money Online से जुड़े जानकारी के लिए अच्छी प्लेटफॉर्म है।

जानकारी शेयर करें

Leave a Comment