शेयर चैट कैसे डाउनलोड करें पूरी जानकारी इन हिन्दी में (Sharechat App Download Kaise Karen)

क्या आपको Whatsapp, Instagram, Youtube Use करने से भी मजा नहीं आ रहा है। तो आप को अब परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया है कि Sharechat App Download Kaise Karen?

अगर आपको शेयर चैट कैसे डाउनलोड करें सोच रहे है तो इस लेख में शुरू से अंत तक बने क्योंकि इस लेख में हम आपको Sharechat App Kya Hai और share chat kaise download karen से जुडी सभी जानकारी शेयर करेंगे।

शेयर चैट कैसे डाउनलोड करें पूरी जानकारी इन हिन्दी में (Sharechat App Download Kaise Karen)

वैसे मैं आपको बता दूं आज के समय में शेयरचैट ऐप लोगों के मनोरंजन का एक अच्छा साधन बन गया है। लोग अब जितना समय व्हाट्सएप या फेसबुक पर नहीं बिताते हैं, उतना समय वो Share Chat App में बिताते हैं।

क्योंकि इस शेयर चैट एप्प में उन्हें एक साथ इतनी सारी चीजें इस्तेमाल करने को मिलती है। ये एप्लीकेशन इंस्टाग्राम की तरह काम करता है।

इसमें आपको पोस्ट और वीडियोस देखने को मिलते हैं, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं। और फिर इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।

हम आपको बताने वाले है Sharechat App Kya Hai और शेयर चैट कैसे डाउनलोड करें तो चलिए शुरू करते है।

शेयर चैट एप क्या हैं? (Sharechat App Kya Hai)

Sharechat App एक भारतीय Social Media Platform हैं। जिसमें आप मनोरंजन के लिए कुछ भी कर सकते हैं! आप चाहे तो इस एप्लीकेशन में मनोरंजन करने के लिए Post को Scroll करके देख सकते हैं, Video देख सकते है।

इस Sharechat का यूज करने पर अगर आपको कोई वीडियो पसंद आ जाती है, तो आप उसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं। अगर आप चाहे तो कोई भी विडियो को शेयर चैट से डाउनलोड करके अपने Whatsapp Status, Insta Story में लगा सकते हैं।

जिस वजह से इस एप्लीकेशन को Video Status App भी कहा जाता है। बोर होने पर अपना मनोरंजन करने के लिए ये एप्लीकेशन एक बहुत ही अच्छा विकल्प माना जाता है। कुछ समय पहले ही इस शेयरचैट ऐप का वर्जन अपडेट हुआ था। जिसके वजह से अब इसका Latest Version 15.3.2 हैं।

शेयर चैट कैसे डाउनलोड करें? (Sharechat App Download Kaise Karen)

अगर आप “फोन में शेयर चैट कैसे डाउनलोड करें” तो आप नीचे बताए गए तरीके से शेयर चैट ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं –

1. सबसे पहले आपको Play Store पर जाकर Sharechat App लिखकर सर्च करना होगा। ‌

2. सर्च करने पर जब ये एप्लीकेशन आपके सामने आ जाएगा।‌ तो आप को Install के बटन पर क्लिक करके इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना हैं।‌

3. Install मटन पर क्लिक करने के बाद शेयर चैट एप्लीकेशन आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जाएगी।

शेयर चैट ऐप में अकाउंट कैसे बनाएं? (Sharechat me Account Kaise Banaye)

यदि आप चाहते है “शेयर चैट पर अपना अकाउंट कैसे बनाएं” तो सबसे पहले Sharechat एप्लीकेशन को Play Store से डाउनलोड कर लेने के बाद आप इसमें अकाउंट बनाकर‌ इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

अगर आपको Sharechat App में Account बनाना नहीं आता है, तो आप नीचे बताए तरीके से इस App में Account बना सकते हैं।

1. Sharechat App में Account बनाने के लिए आपको सबसे पहले अपने Mobile पर इस App को ओपन करना होगा।

2. App Open हो जाने के बाद आप को अपने Language को Select कर लेना हैं।

3. Language Select कर लेने के बाद आप के सामने शेयर चैट का Main Page Open हो जायेगा। आप को यहां Right Side पर ऊपर दिखाई दे रहे Profile के बटन पर क्लिक कर देना हैं।

4. Profile के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। इस पेज में आपको अपना मोबाइल नंबर डाल देना है।

5. मोबाइल नंबर डाल देने के बाद आपको उसके नीचे दिखाई दे रहे Get OTP के बटन पर क्लिक कर देना है।

6. इस बटन पर क्लिक करने के बाद कुछ सेकेंड के अंदर ही आपके मोबाइल में OTP Send कर दिया जाएगा। ‌तो आप उस OTP को Verify कर लीजिए।

7. इतना हो जाने के बाद अब आपको यहां पर अपना नाम, Gender, Date Of Birth डालना होगा। ‌

8. आपको अपनी जानकारी कुछ इस तरह से Select कर लेनी है।

9. और फिर Set Up The Profile पर क्लिक करके Profile Set कर लेना है।

कंप्यूटर में शेयर चैट कैसे डाउनलोड करें? (Computer Me Sharechat Download Kaise Karen)

यदि आप “शेयर चैट कैसे डाउनलोड करें” तो हमने मोबाइल में शेयर चैट डाउनलोड करने का तरीका आपको बता दिया है। लेकिन अगर आप अपने कंप्यूटर में शेयर चैट कैसे डाउनलोड करें जानना चाहते है। तो उसके लिए आपको नीचे बताई गई बातों को फॉलो करना होगा –

  • सबसे पहले आपको अपना कंप्यूटर ओपन करना है और फिर अपने कंप्यूटर के App Store यानी कि Microsoft Store पर जाना होगा।
  • वहां जाने के बाद आपको Sharechat लिखकर सर्च कर देना है।
  • सर्च करने पर आपके सामने Sharechat एप्लीकेशन लिखा हुआ आ जाएगा, तो आप यहां पर  दिखाई दे रहे Install के बटन पर क्लिक कर देना हैं।
  • इस बटन पर क्लिक कर देने के बाद आपके कंप्यूटर डिवाइस में Sharechat डाउनलोड हो जाएगा।

जिसे ओपन करके आप उसमें ऊपर बताए गए तरीके से Login करके उसे इस्तेमाल करना शुरू कर सकते हैं।

Sharechat में क्या क्या देख सकते हैं?

शेयर चैट में आप क्या देख सकते हैं? इसकी कोई Limitation नहीं है क्योंकि इस एप्लीकेशन में यूजर को अनगिनत वीडियोस देखने को मिलते हैं।

जिसे शेयर करके वो अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ मजे कर सकते हैं। इस Sharechat App Open करने के बाद में आप को Entertaining Videos में ही Variety देखने को मिलती हैं।

यहां पर आप अलग अलग भाषाओं Love, Sad, Life, भक्ति यानी हर तरह की केटेगरी की वीडियो देख सकते हैं। Sharechat App का इस्तेमाल करने के बाद आपको खुद को एंटरटेन करने के लिए ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

इतना ही नहीं इस Sharechat App Open Online के जरिए आप Education, Cricket, Fashion Trends, Astrology, Commerce, Creator Hunt को भी Explore कर सकते हैं। और आपको जिस भी तरह की वीडियो देखनी है, आप वो देख सकते हैं।

आप Sharechat Video देखते हुए कब अपना बोरियत खत्म कर देंगे आपको पता भी नहीं चलेगा। इस Sharechat App में काफी इंटरेस्टिंग वीडियो पोस्ट किए जाते हैं।

और अच्छी बात ये है की दूसरों की तरह आप भी इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके शेयर चैट एप्प स्टेटस में अपने बनाए Video को पब्लिश कर सकते हैं।

Sharechat App के Features क्या हैं? 

Sharechat App के Features की अगर मैं बात करूं तो इस एप्लीकेशन में आपको कई सारे मस्त फीचर देखने को मिलते हैं। जिसे इस्तेमाल करने के लिए शेयरचैट डाउनलोड करना है फिर उसके बहुत सारे मजेदार फीचर प्राप्त करें जैसे :

Language – ज्यादातर सोशल मीडिया एप्लीकेशन में आपको भाषा के तौर पर आप सिर्फ इंग्लिश का ही इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन क्योंकि ये एप्लीकेशन इंडिया में बनाई गई है,

इसी लिए इस शेयरचैट ऐप में बहुत सारी भाषाओं को रखा गया है। ताकि यूजर्स अपने पसंद से किसी भी भाषा में एप्लीकेशन को यूज कर सके।

Chatting – इस Sharechat Apk का इस्तेमाल करके आप बाकी सोशल मीडिया के तरह लोगों से बातचीत कर सकते हैं और आपको यहां पर जो पोस्ट या वीडियो पसंद आता है। आप उसे उन्हें सेंड कर सकते हैं।

Videos – सच कहूं तो ये एप्लीकेशन अपने अतरंगी वीडियोस के लिए ही जाना जाता है क्योंकि इस एप्लीकेशन में काफी अलग-अलग तरह के वीडियो देखने को मिलते हैं।

इतनी ज्यादा Variety होने की वजह से यूजर इस एप्लीकेशन में समय बिताना और वीडियो देखना पसंद करते हैं।

Trending Videos – अगर आप बहुत ज्यादा यूट्यूब देखने वाले व्यक्ति से भी पूछेंगे कि अभी ट्रेंड पर कौन सी वीडियो चल रही है तो उन्हें भी शायद इस बारे में कोई अंदाजा ना हो!

लेकिन इस एप्लीकेशन में आपको ज्यादातर वही वीडियो देखने को मिलते हैं। जो बाकी सभी सोशल मीडिया एप्लीकेशन पर Trend कर रहे होते हैं।

Funny Jokes – अगर आपको हंसी मजाक करने का शौक है तो यकीन मानिए इससे अच्छा एप्लीकेशन आपके लिए कोई दूसरा हो ही नहीं सकता क्योंकि इस एप्लीकेशन में आपको एक से बढ़कर एक Funny Jokes, Videos, Post देखने को मिलते हैं।

तो आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने पर एक पल के लिए भी बोर नहीं होंगे।

General Knowledge – GK की डिमांड हर क्षेत्र में काफी ज्यादा होती है। तो इस शेयर चैट वीडियो स्टेटस का इस्तेमाल करके आप खुद को Entertain करने के साथ-साथ General Knowledge को भी बढ़ा सकते हैं। ‌

Make Video & Upload – इस एप्लीकेशन में आप को सिर्फ वीडियो देखने की जरूरत नहीं है। अगर आपको वीडियो बनानी आती है और आप अच्छे वीडियो बना लेते हैं।

तो आप एप्लीकेशन में अपने बनाए हुए वीडियो को भी अपलोड कर सकते हैं। और अपने फॉलोअर्स को बढ़ाकर एक इनफ्लुएंसर बन सकते है। 

Sharechat कैसे Use करे?

Sharechat एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना बहुत ही ज्यादा आसान होता है। ‌इस एप्लीकेशन में आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत ही नहीं पड़ती है।‌ आप नीचे बताए गए तरीके से इस एप्लीकेशन का Use कर सकते हैं –

  • Sharechat का यूज़ करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल पर इस एप्लीकेशन को ओपन करना होगा और इसमें लॉगइन करना होगा। ‌
  • उसके बाद आपके सामने इस एप्लीकेशन का इंटरफेस ओपन हो जाएगा।
  • इसके बाद आपके सामने कई सारे ऑप्शन जाओगे आप चाहे तो Post Scroll करते हुए अपना समय बिता सकते हैं।
  • अगर आपको वीडियो देखना अच्छा लगता है तो आप इसके Video के Section में जाकर वीडियो देख सकते हैं।
  • अगर आपको Live Video देखना अच्छा लगता है तो आप Live Option पर जाकर अपने पसंद के Live Videos देख सकते हैं।
  • अगर आपको किसी Specific Topic पर पोस्ट देखना है या फिर वीडियो देखना है। तो आप Explore पर जाकर उस विषय को सर्च कर सकते है।
  • इसके अलावा आपको एप्लीकेशन के ऊपर कई सारी चैटिंग भी देखने को मिलेंगे। आप उस कैटेगरी में जाकर भी उनके पोस्ट या फिर वीडियो को देख सकते हैं।
  • Sharechat App का अगर आप को पूरा मजा लेना है। तो आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लीजिए और इसका इस्तेमाल करना शुरू कर दीजिए।

Sharechat Apk कैसे डाउनलोड करें?

यदि आप चाहते है “Sharechat APK कैसे डाउनलोड करें?” तो आपको निचे बताए गये तरीके को इस्तेमाल करना है। वैसे तो Sharechat को Download करके आप खूब मजे कर सकते है।

लेकिन Sharechat Use करने से पहले आप को ये जान लेना चाहिए की Sharechat में  Video देखने पर उसमें Non Skipable Ads आते हैं।

ऐसे में अगर आप बिना Ads के Sharechat में वीडियो देखना चाहते हैं और इस वीडियो को इंजॉय करना चाहते हैं। तो आपको इसके लिए Sharechat के Mod Apk Version को डाउनलोड करना पड़ेगा।

1. Sharechat Apk को डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल के ब्राउज़र पर जाना है।

2. उसके बाद आपको वहां पर Sharechat Apk Download लिख कर सर्च कर देना है।

3. सर्च करने पर आपको सबसे ऊपर जो व्हाट्सएप दिखाई देगी आप उस पर क्लिक कीजिए। ‌ आप चाहे तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी वेबसाइट पर जा सकते हैं। ‌

Download

4. वेबसाइट पर चले जाने के बाद आपको कुछ इस तरह का Interface देखने को मिलेगा।

5. यहां पर आपको नीचे दिखाई दे रहे Download के बटन पर क्लिक कर देना है।

6. इस बटन पर क्लिक करने के बाद Sharechat Apk आपके डिवाइस में डाउनलोड हो जाएगा।

7. Sharechat Apk File के डाउनलोड हो जाने के बाद आपको इसे ओपन करना है और फिर Install बटन पर क्लिक कर देना हैं।

इसके बाद Sharechat App आपके इस्तेमाल करने के लिए तैयार है, तो अब आप Sharechat Apk Version का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Sharechat Delete कैसे करें? (Sharechat Account Delete Kaise Karen)

Sharechat App एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने के बाद अगर आप Sharechat पसंद नहीं आता है, तो आप Sharechat को जब चाहे तब Delete भी कर सकते हैं।

अगर चाहते है “शेयर चैट डिलीट कैसे करें” तो Sharechat को अपने डिवाइस से डिलीट करने के लिए आप को इन Steps को फॉलो करना पड़ेगा –

  • सबसे पहले आपको अपने ईमेल एड्रेस जिससे आपने Sharechat में अपना अकाउंट Create किया था, उसे ओपन कर लेना है।
  • उसके बाद आपको To यानी कि रिसीवर के जगह पर Grievance@Sharechat.Co टाइप करना है और फिर  Body Email में Request To Delete My Sharechat Account पर क्लिक कर देना है।
  • उस मैसेज में आप को ये भी बताना होगा कि आप उस Database में कौन-कौन सी चीजों को डिलीट करना चाहते हैं।

ये ईमेल लिख कर भेज देने से ही आपके शेयरचैट अकाउंट का जो डाटा है, उसे डिलीट कर दिया जाएगा। ‌

Sharechat Account Permanent Delete कैसे करें?

अगर आपको सिर्फ आपने Sharechat के डेटाबेस को साफ नहीं करना है, बल्कि आपको पूरा Sharechat अकाउंट डिलीट करना है। तो उसके लिए आपको इन बातों पर ध्यान देना होगा-

  • Sharechat Account को हमेशा के लिए डिलीट करने के लिए आपको सबसे पहले Sharechat को ओपन कर लेना हैं।
  • उसके बाद आपको अपने Profile पर जाना होगा।
  • Profile पर जाने के बाद आपको वहां पर कई सारे ऑप्शन देखने को मिलेंगे, पर सबसे नीचे आप को Account Setting पर क्लिक कर देना है। ‌
  • इसके बाद आपके सामने कई सारे ऑप्शन आ जाएंगे। यहां पर आप को Delete Account का एक बटन देखने को मिलेगा।

आप उस बटन पर क्लिक करके सीधा Sharechat अकाउंट को डिलीट कर सकते हैं।

FAQs: शेयर चैट कैसे डाउनलोड करें

मैं शेयरचैट कैसे डाउनलोड करूं?

Play Store पर जाकर आप शेयरचैट एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं।

क्या हम शेयरचैट आपको डाउनलोड कर सकते हैं ?

जी बिल्कुल आप शेयर चैट आपको डाउनलोड कर सकते हैं। ‌

शेयर चैट डाउनलोड क्यों नहीं हो रहा है?

अगर आपके डिवाइस में शेयरचैट एप्लीकेशन डाउनलोड नहीं हो रहा है। तो, हो सकता है कि आपके मोबाइल में इंटरनेट कनेक्शन सही काम नहीं कर रहा है या फिर आपके डिवाइस में जगह नहीं है।

शेयरचैट के मालिक का नाम क्या है?

शेयरचैट के मालिक का नाम अंकुश सचदेवा है।

Conclusion:

दोस्तों इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप जान गए होंगे कि शेयर चैट कैसे डाउनलोड करें (Sharechat App Download Kaise Karen) इस आर्टिकल में मैंने आपको सभी डिवाइस में Sharechat डाउनलोड करने के तरीकों को सरल शब्दों में बताने की कोशिश की है।

मुझे उम्मीद है कि आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको Sharechat App Kya Hai, Sharechat Account Delete Kaise Karen और Share Chat Download Kaise Kare से रिलेटेड सभी जानकारी प्राप्त कर चुके होंगें।

Sharechat App को डाउनलोड करके इस्तेमाल करने में कोई दिक्कत नहीं होगी। अगर दिक्कत हुआ तो कमेंट बॉक्स में जरुर कमेंट करना। इस आर्टिकल में शेयर की गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो, तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिए। धन्यवाद!

techmyguide

हेल्लो दोस्तों, में Sushil Kumar techmyguide.com का Owner हु। techmyguide.com एक प्रोफेशनल Technology And Make Money Online से जुड़े जानकारी के लिए अच्छी प्लेटफॉर्म है।

जानकारी शेयर करें

Leave a Comment