Starmaker Se Paise Kaise Kamaye – स्टार मेकर एप से पैसे कैसे कमाए जाने सभी तरीके

नमस्कार दोस्तों। क्या आप गाना गा कर पैसे कमाना चाहते है। अगर आप जानना चाहते है कि गाना गा के पैसे कैसे कमाएं तो हमारे आज के इस लेख को लास्ट तक पढ़े। आज हम आपको एक ऐसे प्लेटफॉर्म के बारे में बताएंगे जिसके जरिए आप गाना गा के एक अच्छा इनकम कर सकते है। इस लेख में हम Starmaker Se Paise Kaise Kamaye के बारे में जानकारी साझा करेंगे।

Starmaker App Kya Hai, Starmaker App Download Kaise Kare और Starmaker App Se Paise Kaise Kamaye सभी जानकारी इस आर्टिकल के अन्दर मिल जायेगा।

Starmaker Se Paise Kaise Kamaye - स्टार मेकर एप से पैसे कैसे कमाए जाने

वैसे आपको बता दी की पैसे कमाने वाला एप्स कई सारे है जिसकी मद्दत से आप घर बैठे ऑनलाइन पैसा आसानी से कमा सकते है।

हमने आपको पिछली आर्टिकल में ही Video Dekh Kar Paise Kamane Wala Apps Download के बारे में पूरी जानकारी दी है।

इसके अलावा हमने पैसे कमाने वाला गेम कौन सा है यानि सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाला गेम डाउनलोड कैसे करे एक आर्टिकल में चर्चा की है। ऐसे में आपको पैसे कमाने वाला गेम कौन सा है जानकारी चाहिए तो उस आर्टिकल एक बार जरुर पढ़े।

अगर आपने अभी तक वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला एप्स डाउनलोड कैसे करें नहीं जाने है तो एक बार उस आर्टिकल को पढ़ सकते है और ऑनलाइन विडियो देखकर रोजाना 100 से 7000 रुपये कमा सकते है।

आजकी इस आर्टिकल में Starmaker Kya Hai, Starmaker App Download Kaise Kare, Starmaker App Par Account Kaise Banaye और Starmaker Se Paise Kaise Kamaye (How To Earn Money From Starmaker App In Hindi) अच्छी तरह जानेगे।

Starmaker App Kya Hai? What Is Starmaker App In Hindi?

स्टारमेकर एप को Jeff Daniel और Nathan Sedlander के द्वारा 2010 को Founded किया गया था। स्टार मेकर एप का हेड क्वार्टर San Francisco, कैलिफोर्निया में स्थित है। Starmaker एक On Stage पैसा कमाने वाला मोबाइल एप्लिकेशन है।

औस्टार मेकर ऐप के अंदर आपको 2 मिलियन से भी ज्यादा लोकल और इंटरनेशनल Song मिल जाएंगे। आप इन 2 मिलियन में से किसी भी गाने को सेलेक्ट करके उसके लिरिक्स को देखकर आप गाना गा सकते है और अपने गाने को एडिट करके, वॉइस फिल्टर और वीडियो इफेक्ट लगाकर उसको Starmaker और अन्य किसी भी सोशल मीडिया पर अपने गाने को साझा करके पैसे कमा सकते है।

Starmaker Downloader Com को गूगल प्ले स्टोर से 10 Crore से भी ज्यादा लोगो डाउनलोड किए है। Starmaker ऐप से गाना गा कर अच्छा इनकम भी कर रहे है।

Starmaker Song Download App पर आप अपने किसी भी फेवरेट Song के किसी एक पार्टिकुलर Portion पर अपनी ही आवाज में गाना रिकॉर्ड कर सकते है।

Starmaker से आप डायमंड कमा के, ब्रांड स्पॉन्सरशिप से और यूट्यूब चैनल से Starmaker ऐप से पैसे कमा सकते है। आप Starmaker ऐप से अपनी सेल्फी Music वीडियो पर Vintage, पेरिस, Sunset, अर्बन और स्प्रिंग जैसे इफेक्ट Daal सकते है।

आप अपने किसी फ्रेंड या फिर किसी सिंगर के साथ किसी Song पर Duet भी कर सकते है। Starmaker ऐप से आप पैसे कमाने के साथ साथ अपना खुद का एक पहचान बना सकते है। आइए अब जानते है कि Starmaker ऐप से पैसे कैसे कमाएं।

Starmaker App Download Kaise Kare – स्टार मेकर एप डाउनलोड कैसे करें

आइए अब जानते है कि Starmaker ऐप को डाउनलोड कैसे कर सकते है।आपको बस कुछ स्टेप को फॉलो करने होंगे उसके बाद आपके एंड्रॉयड फोन में Starmaker ऐप डाउनलोड हो जाएगा।

Step-1 सबसे पहले अपने एंड्रॉयड फोन के गूगल प्ले स्टोर ऐप को ओपन करे।

Step-2 उसके बाद आपको Starmaker App टाइप करना होगा।

Starmaker Song Download Kaise Kare

Step-3 अब आपके फोन में Starmaker ऐप आ जाएगा।

Starmaker App Download Kaise Kare

Step-4 अब आपको इंस्टॉल बटन पर क्लिक करना होगा उसके बाद आपके फोन में Starmaker ऐप इंस्टॉल हो जाएगा।

स्टार मेकर ऐप पर अकाउंट कैसे बनाए?

आइए अब जानते है कि स्टारमेकर ऐप पर अकाउंट कैसे बनाए? Starmaker ऐप को इंस्टॉल करने के बाद आपको Starmaker ऐप पर अपना अकाउंट क्रिएट करना होगा। आइए स्टेप बाई स्टेप समझते है।

Step-1 सबसे पहले Starmaker ऐप को ओपन कीजिए।

Starmaker App Par Account Kaise Banaye

Step-2 उसके बाद स्टार मेकर एप के अंदर ‘Start The Journey Now’ के नीचे अपना लैंग्वेज सेलेक्ट कीजिए।

How To Earn Money From Starmaker App In Hindi

Step-3 उसके बाद Starmaker ऐप पर एक नया पॉप Up शो होगा।

Step-4 अब आप अपना ईमेल से या फिर फेसबुक अकाउंट के जरिए Starmaker ऐप पर अकाउंट बना सकते है।

स्टार मेकर एप डाउनलोड कैसे करें

Step-5 उसके बाद आपको अपना यूजरनेम और Male या फिर Female सेलेक्ट करके Save Button पर क्लिक कीजिए।

Step-6 अब आपको अपना बर्थ डे को सेलेक्ट करके सेव बटन पर क्लिक कीजिए।

How To Increase Followers On Starmaker

Step-7 अब Starmaker ऐप के अंदर आपका अकाउंट बन जाएगा।

Starmaker Se Paise Kaise Kamaye – स्टार मेकर एप से पैसे कैसे कमाए?

आइए अब जानते है कि Starmaker ऐप से पैसे कैसे कमाएं।और Starmaker ऐप से पैसे कमाने के कितने तरीके है।

#1: Brand स्पॉन्सरशिप से

जैसे कि आपको पता होगा कि फॉलोअर्स चाहे किसी भी प्लेटफॉर्म पर आए। अगर आपके प्रोफाइल पर फॉलोअर्स होगा तब आप किसी भी प्लेटफॉर्म से पैसे कमा सकते है।

अगर आप गाना गाने में माहिर है। और अगर आपके पास गाना गाने का हुनर है। तो आप इससे Starmaker ऐप के जरिए अपना अच्छा फॉलोअर्स बना सकते है।

और आप जितना अच्छा गाना Starmaker ऐप पर गाना गा के अपलोड करेंगे आपके गाने पर उतना ही ज्यादा लाइक और इंगेजमेंट आयेगा। और लोग आपको फॉलो करेंगे।

एक बार आपके Starmaker ऐप पर 1 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हो जाने के बाद आप ब्रांड स्पॉन्सरशिप के जरिए अच्छा पैसा कमा सकते है।

#2: Diamond कलेक्ट करके

Starmaker ऐप पर गाना गा कर आप डायमंड कलेक्ट करके भी पैसा कमा सकते है। अगर आपके अच्छे फॉलोअर्स है और अगर आपके फॉलोअर्स आपके गाने को पसंद करते है तो वो डायमंड खरीद कर आपको गिफ्ट कर सकते है।

Starmaker ऐप के अंदर एक डायमंड का वैल्यू 10 पैसा है अगर आप एक दिन के अंदर ऐसे 500 डायमंड कलेक्ट करते है तो आप एक दिन में 50 रुपए Starmaker ऐप से आसानी से कमा लेंगे।

#3: Youtube के जरिए

आप Starmaker ऐप पर अपना गाना रिकॉर्ड करने के बाद और गाने में फिल्टर और गाने को एडिट करने के बाद आप अपने Starmaker ऐप पर बनाए हुए गाने को यूट्यूब पर अपलोड कर सकते है।

जैसे जैसे आपके यूट्यूब पर सब्सक्राइबर बढ़ेंगे। वैसे आप Starmaker ऐप पर वीडियो Music बनाकर यूट्यूब पर अपलोड करके पैसे के साथ साथ नाम भी कमा सकते है।

Starmaker ऐप से पैसे Withdraw कैसे करें?

Starmaker ऐप से पैसे निकालने के लिए आपको सबसे पहले Starmaker ऐप से अपने डायमंड को पैसे में कन्वर्ट करना होगा। इसके बाद जाकर आप अपने पैसे को Starmaker ऐप से Paytm में Transfer कर सकते है।

स्टार मेकर ऐप से पैसे कैसे कमाए FAQs

स्टार मेकर एप से कितना पैसा कमा सकते है?

आप Starmaker ऐप से एक दिन में 100 से 500 रुपए कमा सकते है।

Starmaker App कोन से देश का ऐप है?

Starmaker ऐप यूनाइटेड स्टेट का ऐप है।

Conclusion: स्टार मेकर ऐप से पैसे कैसे कमाए

आशा करता हूं कि आज के इस लेख को पढ़ने के बाद आपको पता चल गया कि Starmaker Se Paise Kaise Kamaye। और आपको हमारा इस लेख के बारे में दी गई जानकारी कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं। और अगर आपका कोई फ्रेंड अच्छा गाना गाते है तो उनके साथ इस लेख को जरूर साझा करें। धन्यवाद।

techmyguide

हेल्लो दोस्तों, में Sushil Kumar techmyguide.com का Owner हु। techmyguide.com एक प्रोफेशनल Technology And Make Money Online से जुड़े जानकारी के लिए अच्छी प्लेटफॉर्म है।

जानकारी शेयर करें

Leave a Comment