अलार्म ऐप डाउनलोड: हेल्लो दोस्तों क्या आपको सुबह उठने में प्रॉब्लम होता है या फिर आप अलार्म सेट करते है ओर जैसे ही मोबाइल में अलार्म बजता है आप अलार्म बंद करके फिर से सो जाते है। अगर आपके साथ भी ऐसा प्रॉब्लम होता है तो इस लेख को पढ़े।
आज के लेख में हमारी techmyguide.com की टीम आपको बताएगी की Alarm lagane wala app, alarm app kaise download karen, Alarm Lagana Hai Kaise Lagaye, subah uthne ke liye alarm ringtone, अलार्म लगाने वाला ऐप, अलार्म लगाने का तरीक़ा मोबाइल में, बेस्ट अलार्म ऐप, अलार्म एप डाउनलोड इन सभी के बारे में डिटेल्ज़ में बताया गया है इस लेख में।
अगर आप स्टूडेंट हैं या फिर कहीं जॉब करते हैं तो आपको निश्चित रूप से ही सुबह उठने में परेशानी होती होगी। अपनी इस परेशानी के समाधान के लिए आप लोग अलार्म लगाते होंगे।
दोस्तों कई बार ऐसा होता है कि बहुत सारे Best Free Alarm Clock App Android And Iphone के लिए सही समय पर लगाए गए अलार्म को नहीं रिंग करा पाते हैं जिससे आप समय से उठ नहीं पाते हैं तथा अपने काम के लिए लेट हो जाते हैं।
दोस्तों अगर आप चाहते हैं कि आप सुबह समय पर उठे सके इसके लिए आपको एक बेस्ट अलार्म लगाने वाला ऐप की जरूरत होती है।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको 20+ Alarm lagane wala app (अलार्म लगाने वाला ऐप) के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे जिनकी मदद से आप अपने निर्धारित समय पर उठ सकते हैं।
इन एप्लीकेशन में आपको अलार्म के साथ-साथ और भी कई प्रकार के फीचर्स मिलते हैं जिनके बारे में हम आपको नीचे विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे।
इस आर्टिकल में हमने जितने भी अलार्म ऐप के बारे में बताया है वह आपको सुबह उठा कर ही रहेंगे। इनमें से कुछ अलार्म लगाने वाले ऐप तो ऐसी हैं जिन्हें बंद करने के लिए आप को जोर से चिल्लाना पड़ेगा या फिर किसी पहेली को सुलझाना होगा या फिर अपने मोबाइल फोन को तेजी से हिलाना होगा।
तो चलिए आपको ले चलते हैं कुछ इसी तरह के बेस्ट अलार्म एप की ओर और यह भी जानेंगे की अलार्म एप डाउनलोड कैसे करे?
अलार्म एप्लीकेशन की जरूरत क्यों होती है?
जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि आजकल लोगों की जिंदगी काफी व्यस्त रहती है। लोग दिन भर काम करते हैं तथा रात को अपने घर लौटते हैं।
दिन भर काम करने के पश्चात लोग काफी थक जाते हैं तथा उन्हें सुबह उठना मुश्किल होता है, लेकिन सुबह उठकर सही समय पर काम पर जाना भी जरूरी होता है, इसलिए लोगों को अलार्म की जरूरत होती है।
पहले के जमाने में दीवार घड़ियों में भी अलार्म की सुविधा मिलती थी लेकिन अब दीवार घड़ी कोई भी इस्तेमाल नहीं करता है। ज्यादातर लोग अपने मोबाइल फोन में एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर के अलार्म लगा लेते हैं.
इस तरह के मोबाइल अलार्म एप्लीकेशन आपको सही समय पर जगाने में आपकी मदद करते हैं।
Alarm Lagane Wala Apps – 20+ अलार्म लगाने वाला ऐप लिस्ट
वैसे तो आपको गूगल प्ले स्टोर पर बहुत सारे ऐसे एप्लीकेशन मिल जाएंगे जहां पर आप को अलार्म की सुविधा मिलती है।
सभी एप्लीकेशन को इस्तेमाल करना आसान नहीं होता है तथा सभी अलार्म एप की अलार्म सुविधा भी अच्छी नहीं होती है।
इसी को ध्यान में रखते हुए हमने यहां पर कुछ 20+ Alarm lagane wala app के बारे में एक-एक करके आपको विस्तार पूर्वक जानकारी दी है।
1. Alarm Clock For Heavy Sleepers – Alarm App For Heavy Sleepers
दोस्तों इस एप्लीकेशन को मुख्य रूप से उन लोगों के लिए बनाया गया है जिन्हें बहुत हैवी नींद आती है और सुबह उठने में बहुत ज्यादा परेशानी होती है।
इस एप्लीकेशन पर आप टाइमर अलार्म स्टॉपवॉच कैलेंडर तथा छुट्टियों का विवरण रख सकते हैं। यह एप्लीकेशन मुख्य रूप से हेवी स्लिपर्स के लिए बनाया गया है।
एप्लीकेशन अलार्म बजता है तो उसे बंद करने के लिए आपको मैथ प्रॉब्लम Quiz आदि सॉल्व करनी होती है।
यहां पर आप डेली वीकली तथा रिपीटेड मोड में अलार्म लगा सकते हैं। इस एप्लीकेशन पर आपको अलार्म के साथ एक हल्का म्यूजिक सुनाई देता है जो आपको नींद से जगाने में मदद करता है।
अलार्म क्लॉक फॉर हेवी स्लीपर्स एप्लीकेशन पर अलार्म लगाने के लिए आप इसे अपने मोबाइल फोन में अलार्म ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं।
यह एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर 9.1 एमबी में उपलब्ध है। तथा इसे एक मिलियन से ज्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं। आप इसे हमारी लिंक पर क्लिक करके अलार्म ऐप डाउनलोड करें।
अभी डाउनलोड करें: Download
2. Alarm Mon – Best Alarm Lagane Wala App
यह भी एक बहुत ही शानदार एप्लीकेशन है जिसे पूरी दुनिया में 70 मिलियन से ज्यादा लोगों के द्वारा डाउनलोड किया गया है।
इस अलार्म घड़ी ऐप पर आप अलार्म लगा सकते हैं स्टॉप वॉच लगा सकते हैं वर्ल्ड क्लॉक देख सकते हैं तथा अपनी लोकल क्लॉक भी देख सकते हैं।
ऑन अलार्म का ऐप पर आप प्रतिदिन प्रति सप्ताह या फिर रिपीटेड मोड में अलार्म लगा सकते हैं। इस एप्लीकेशन पर मजे की बात यह है कि जब यहां पर अलार्म बजता है तो उसे बंद करने के लिए आपको यहां पर गेम खेलना पड़ता है।
यह एक बहुत ही बेहतरीन एप्लीकेशन है। जहां पर आप गेम अलार्म, नॉइसी अलार्म, क्वाइट अलार्म, वीडियो अलार्म तथा वॉइस अलार्म लगा सकते हैं।
इस एप्लीकेशन पर आपको इतने सारे अलार्म के प्रकार मिलते हैं जो आपकी लाइफ स्टाइल को मेंटेन करने में आपकी हेल्प करते हैं। यहां पर आप वेदर फोरकास्टिंग अलार्म लगा सकते हैं जो आपको वेदर के बारे में जानकारी देता है।
इस रीड अलार्म ऐप्स को दिसंबर 2021 में रिलीज किया गया था तथा इसे इस्तेमाल करने के लिए आपके मोबाइल फोन का एंड्रॉयड वर्जन 4.4 या इससे अधिक होना आवश्यक है।
अगर आप अलार्म मौन एप्लीकेशन को इस्तेमाल करके अलार्म लगाना चाहते हैं तो नीचे हमने इसका लिंक दिया है आप इस पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
गूगल प्ले स्टोर पर इस एप्लीकेशन का साइज 25 एमबी है तथा वर्तमान समय में इसे 10 मिलियन से ज्यादा लोग इस्तेमाल कर रहे हैं। लोगों के द्वारा इस एप्लीकेशन को 4.2 की रेटिंग प्रदान की गई है।
3. Alarmy – Alarm Lagana Hai To Download Kare Alarm Lagane Ka App
इस अलार्म वाला ऐप बहुत ही शानदार अलार्म एप्लीकेशन है जहां पर आप बहुत ही पावरफुल अलार्म लगा सकते हैं जो आपको रिफ्रेश मॉर्निंग जैसा फील कराते है। इस एप्लीकेशन पर आप जब कोई अलार्म लगाते हैं तो उसे बंद करने के लिए आपको कुछ टास्क पूरे करने पड़ते हैं।
यहां पर आप फोटो मिशन, बारकोड मिशन, स्टेप मिशन तथा शेक मिशन जैसे टास्क पूरे करके यहां पर बजने वाले अलार्म को बंद कर सकते हैं।
यह अलार्म एप्लीकेशन आपको सुबह उठाने के साथ-साथ आपके दिमाग की क्षमता को बढ़ाने में भी मदद करता है।
आप यहां पर अलार्म बंद करने के लिए मैथ मिशन, मेमोरी मिशन तथा टाइपिंग मिशन जैसे टास्क इस्तेमाल कर सकते हैं। जब आप इस तरह के टास्क पूरे करते हैं तो आपके दिमाग की क्षमता बढ़ती है।
इन सभी के अलावा यह एप्लीकेशन आपको बहुत सारे अन्य फीचर्स प्रदान करता है जिनकी मदद से आप सुबह मॉर्निंग में समय से उठ पाते हैं।
अलार्मी एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने के लिए आप इसे हमारी लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन का साइज 106 एमबी है तथा इसे 10 मिलियन से ज्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं।
डाउनलोड यहाँ से करें: Download
4. Challenges Alarm Clock – Best alarm app android
अगर आप पजल सॉल्व करने में माहिर हैं तो आप मॉर्निंग में जल्दी उठने के लिए इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल कर सकते हैं। चैलेंज अलार्म क्लॉक मैं जब आप कोई अलार्म लगाते हैं तो उसे बंद करने के लिए आपको कुछ पजल तथा टास्क कंप्लीट करने पड़ते हैं।
एप्लीकेशन पर आपको जानवरों फोटो से संबंधित टेस्ट मिलते हैं जिन्हें देखकर आपकी नींद हंसी के साथ खुलती है। इस एप्लीकेशन पर आप Multiple प्रकार के अलार्म लगा सकते हैं जिसके लिए म्यूजिक आप यहीं से लगा सकते हैं या फिर अपनी म्यूजिक लाइब्रेरी में से ऐड कर सकते हैं।
जब आप इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करते हैं तो आपको यहां पर डार्क थीम एक्स्ट्रा लाउड वॉल्यूम सॉफ्ट म्यूजिक चैलेंज एंड गेम्स जैसे अन्य फीचर्स भी प्राप्त होते हैं। यह फीचर आपको मॉर्निंग में आसानी से जगाने में Helpful होते हैं
इस एप्लीकेशन को फरवरी 2018 में रिलीज किया गया था। अगर आप इसे इस्तेमाल करना चाहते हैं तो हमारी लिंक पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं। यह एप्लीकेशन 48 एमबी के साइज तथा एक Million से ज्यादा यूजर्स के साथ उपलब्ध है।
Download Now: यहाँ से करे डाउनलोड
5. Early Bird Alarm Clock – Best alarm app for students
अर्ली बर्ड अलार्म क्लॉक एक बहुत ही शानदार एप्लीकेशन है जो आपको प्रातः जगाने में मदद करता है। इस एप्लीकेशन पर आप विभिन्न प्रकार के अलार्म लगा सकते हैं स्टॉपवॉच इस्तेमाल कर सकते हैं तथा वर्ल्ड वाइड क्लॉक के बारे में जान सकते हैं।
यहां पर आपको प्रत्येक शिफ्ट के लिए अलग अलार्म सेट करने की सुविधा मिलती है। इस एप्लीकेशन पर आपको प्रत्येक अलार्म के लिए अलग-अलग म्यूजिक सुनाई देता है।
यहां पर आपको बहुत सारी थीम फ्री मिलती हैं जिन्हें आप इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ साथ इस एप्लीकेशन पर आपको वेदर फोरकास्ट, क्लॉक टॉकिंग तथा इवेंट जैसे फीचर्स मिलते हैं।
यहां पर आपको बजते हुए अलार्म को बंद करने के लिए क्यूआर कोड क्विज को सॉल्व करना पड़ता है।
आप इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने के लिए हमारे लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड करें। इस एप्लीकेशन का साइज लगभग 9 एमबी है। तथा इसे 500,000 लोग इस्तेमाल करते हैं। इस एप्लीकेशन को जुलाई 2011 में लांच किया गया था।
6. Google Assistant – Best alarm app for iphone
बेस्ट अलार्म एप्लीकेशन की लिस्ट में अगले नंबर पर आता है गूगल असिस्टेंट। Google Assistant एप्लीकेशन पर आप ना सिर्फ अलार्म लगा सकते हैं बल्कि बिना अपने फोन को उठाएं कॉल मैसेज आदि कर सकते हैं।
इस एप्लीकेशन की सहायता से आप नेविगेशन कर सकते हैं, रिमाइंडर लगा सकते हैं अलार्म सेट कर सकते हैं तथा शेड्यूल आदि बना सकते हैं बिना अपने मोबाइल फोन को हाथ लगाए हुए।
इन सबके अलावा गूगल असिस्टेंट को इस्तेमाल करते हुए आप इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते हैं, यूट्यूब चला सकते हैं, फोटोस देख सकते हैं, तथा अपने मोबाइल फोन से संबंधित सभी क्रियाकलाप कर सकते हैं।
गूगल असिस्टेंट को इस्तेमाल करने के लिए आप इसे हमारी लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन को गूगल के द्वारा बनाया गया है तथा 2017 में लांच किया गया था। Download
7. I Can’t Wake Up – Best alarm app to wake up heavy sleepers
इस एप्लीकेशन को मुख्य रूप से उन लोगों के लिए बनाया गया है। जिन्हें सुबह उठने में बहुत ज्यादा परेशानी होती है। यह एप्लीकेशन अलार्म की सहायता से आपको फोर्सफुली सुबह उठाने में मदद करता है।
इस एप्लीकेशन पर जब अलार्म बजता है तो उसे बंद करने के लिए आपको अलग-अलग तरह के 8 Task पूरे करने पड़ते हैं जिन्हें कंप्लीट करने के बाद ही यह बंद होता है। इस एप्लीकेशन के Task को पूरे करने में ही आपकी नींद खुल जाती है।
इस एप्लीकेशन पर आप डेली वीकली तथा रिपीटेड प्रकार से अलार्म लगा सकते हैं। यहां पर आपको बहुत सारे अलार्म म्यूजिक मिलते हैं। जिन्हें आप अपने अनुसार इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस एप्लीकेशन को जीते हुए अलार्म को बंद करने के लिए आपको मैथ्स मेमोरी, ऑर्डर रिपीट, बारकोड रीराइट, शेक मैच कैपिटल तथा अवेक टेस्ट जैसे Task पूरे करने पड़ते हैं।
इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने के लिए आप हमारी लिंक पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं। इसका साइज 5.3 एमबी है तथा इसे 5 मिलियन से ज्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं।
आई कांट वेक अप एप्लीकेशन को नवंबर 2011 में लांच किया गया था।
8. Loud Alarm Clock – Best alarm apps to wake you up
यह एक ऐसा अलार्म एप्लीकेशन है जो आपको सुबह में तेज अलार्म रिंगटोन के जरिए नींद से जगाता है। लाउड अलार्म क्लॉक एक वॉल्यूम बेस्ड अलार्म एप्लीकेशन है जहां पर आप हाई वॉल्यूम वाला म्यूजिक सुनकर अपनी नींद से जागते हैं।
यह एप्लीकेशन इतना पॉपुलर है कि इसके वर्तमान समय में 3 मिलियन से ज्यादा डाउनलोडर है। इस एप्लीकेशन पर अलार्म रिंगटोन के लिए आप इसी की रिंगटोन का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर अपनी म्यूजिक गैलरी में से भी रिंगटोन यूज कर सकते हैं।
लाउड अलार्म क्लॉक एप्लीकेशन पर आपको वेदर फोरकास्टिंग बैकग्राउंड अलार्म मल्टीपल अलार्म इजी कस्टमाइजेशन तथा मोटिवेशनल म्यूजिक जैसे फीचर्स मिलते हैं जो आपके मॉर्निंग में जल्दी उठने के एक्सपीरियंस को बहुत अच्छा करते हैं।
लाउड अलार्म क्लॉक एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने के लिए आप हमारी लिंक पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन का साइज 33 एमबी है तथा इसे 5 लाख से ज्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं। इसे जुलाई 2018 में बनाया गया था।
9. Sleep As Android – मोबाइल में अलार्म लगाने वाला ऐप
स्लीप एज एंड्राइड एप्लीकेशन एक स्मार्ट अलार्म एप्लीकेशन है जिसे अक्टूबर 2010 में लांच किया गया था। यह इस तरह का एप्लीकेशन है कि आप यहां पर स्मार्ट तरीके से अपनी लाइफ साइकिल और स्लीप साइकिल को मैनेज कर सकते हैं।
आप यहां पर स्मार्टली मल्टीपल अलार्म को मैनेज कर सकते हैं। आप यहां पर स्टॉपवॉच वर्ल्ड क्लॉक तथा लोकल क्लॉक के बारे में भी जानकारी प्राप्त करते हैं। यह एप्लीकेशन आपको वेदर फोरकास्ट के बारे में जानने की सुविधा भी प्रदान करता है।
अगर आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं तो आपको यहां पर बेड टाइम रिमाइंडर, स्लीप साइकिल ट्रैकर, Sound Navigation And Ranging आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित साउंड तथा स्लीप स्कोर जैसे फीचर्स मिलते हैं।
यह बहुत ही कमाल का एप्लीकेशन है जो 24 एमबी के साइज में उपलब्ध है। इस एप्लीकेशन को वर्तमान समय में 10 मिलियन से भी ज्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं। तथा इसे 4.5 की रेटिंग प्राप्त है।
अगर आप स्लीप एज एंड्राइड एप्लीकेशन को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो हमारी लिंक पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं। Download
10. Sleepzy – Best wake up alarm app
Basically यह एक स्लीप साइकिल ट्रैकर है जो आपको मॉर्निंग में ब्रांड न्यू स्मार्ट अलार्म क्लॉक की मदद से जगाता है। इस एप्लीकेशन को जून 2016 में बनाया गया था तथा इसका लेटेस्ट अपडेट मार्च 2022 में आया है।
यह एप्लीकेशन आपकी नींद को मॉनिटर करता है तथा उसकी क्वालिटी को इंप्रूव करता है। इस एप्लीकेशन का स्मार्ट अलार्म स्लीप ट्रैकर आपको किस समय उठना है किस समय सोना है कितने घंटे की नींद लेनी है तथा नींद के आंकड़ों के बारे में सचेत करता है।
इस एप्लीकेशन का मॉनिटर टूल आपकी नींद की प्रक्रिया को एनालिसिस करता है तथा फिर आपको उस बारे में आगाह करता है। यहां पर आपको स्लिप डायरी, स्लीप रिकॉर्डर तथा स्लीप एनालिसिस करने के फीचर्स भी मिलते हैं।
यह एप्लीकेशन फ्री तथा पैड दोनों वर्जन में उपलब्ध है। अगर आप इसके ज्यादा फीचर्स का लाभ उठाना चाहते हैं तो आप इसके पैड वर्जन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर आप Sleepzy एप्लीकेशन को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो हमारी लिंक पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन का साइज 51 एमबी है। तथा इसे 3.7 की रेटिंग दी गई है। वर्तमान समय में इसे 1 मिलियन से ज्यादा लोग यूज़ करते हैं।
11. Easy Rise Alarm Clock – Best sleep alarm app
हेल्थ एंड फिटनेस से संबंधित यह एप्लीकेशन आपकी लाइफ को इंप्रूव करता है तथा मॉर्निंग में आपको बहुत ही जेंटल तरीके से जगाने में मदद करता है। Easy Rise Alarm Clock पर आप प्रतिदिन अलार्म लगा सकते हैं रिपीटेड मोड में अलार्म लगा सकते हैं वीकली अलार्म लगा सकते हैं तथा रिकरिंग अलार्म लगा सकते हैं।
इस एप्लीकेशन को फरवरी 2016 में लांच किया गया था। तब से लेकर अब तक यह बहुत लोकप्रिय हो चुका है। इस एप्लीकेशन पर अलार्म बजते समय आपको बहुत ही शांतिप्रिय तथा मोटिवेशनल म्यूजिक सुनाई देते हैं जो आपको बहुत ही आसानी से नींद से जगाने में मदद करते हैं।
जब आप इस अलार्म रिंगटोन ऐप्स की अलार्म रिंग सुनते हैं तो आपको बिल्कुल मेडिटेशन जैसा फील होता है। यहां पर आप को विजुलाइजेशन, Relaxing Sound Effect, इंस्पायरिंग म्यूजिक तथा ब्रीथिंग टेक्निक्स का Combination मिलता है।
इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने के लिए आप हमारी लिंक पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं। यह एप्लीकेशन 57 एमबी के साइज में उपलब्ध है तथा इसे एक लाख से ज्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं। इस एप्लीकेशन को 3.7 की रेटिंग प्रदान की गई है। अलार्म ऐप डाउनलोड करे Download
12. Talking Alarm Clock Beyond – Best Best Simple Alarm Clock App
यह एप्लीकेशन आपको बोलकर तथा मैसेज करके नींद से जगाता है। आप यहां पर किसी भी प्रकार से अलार्म खोलें और अलार्म सेट कर सकते हैं। जैसे वन डे अलार्म वीकली अलार्म रिपीटेड अलार्म तथा रिकरिंग अलार्म आदि।
इसे दिसंबर 2017 में लांच किया गया था। तब से लेकर अब तक यह इतना फेमस हो चुका है कि इसे 4.4 की रेटिंग गूगल प्ले स्टोर को प्राप्त है।
यह स्पोकन टाइम तथा ऑप्शनल मैसेज की मदद से सुबह आपको नींद से जगाता है जो कि एक बहुत ही मोटिवेशनल तरीका माना जाता है।
आप यहां पर बजते हुए अलार्म को बंद करने के लिए मैथ्स Solve कर सकते हैं, Quiz Solve कर सकते हैं, मोबाइल को हिला सकते हैं, तथा वॉकिंग कर सकते हैं।
आप यहां पर अलार्म रिंगटोन के रूप में अपनी मर्जी से किसी भी म्यूजिक रिंगटोन को इस्तेमाल कर सकते हैं। आप चाहे तो अपनी म्यूजिक गैलरी में से भी अलार्म रिंगटोन यूज कर सकते हैं
इस एप्लीकेशन पर आपको 17 अलग-अलग प्रकार के म्यूजिक मिलते हैं। जिन्हें आप अलार्म रिंगटोन के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। इन सबके अलावा यह एप्लीकेशन आपको बैकअप गूगल सपोर्ट अलार्म ऑप्शन तथा विभिन्न प्रकार के मोड़ के फीचर्स प्रदान करता है।
अगर आप इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो हमारी लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन का साइज 17 एमबी है तथा एक मिलियन से ज्यादा लोग इस इस्तेमाल करते हैं।
13. Alarm Clock Xtreme – Best alarm app to wake up early
दोस्तों बेस्ट अलार्म एप्लीकेशन की सूची में यह अगला अलार्म एप्लीकेशन है। अलार्म क्लॉक एक्सट्रीम एप्लीकेशन आपको इसके स्मार्ट अलार्म क्लॉक फीचर्स की मदद से मॉर्निंग में नींद से जगाने का एक बहुत ही अच्छा अनुभव प्रदान करता है।
इस एप्लीकेशन को अप्रैल 2021 में लांच किया गया था। अलार्म क्लॉक एक्सट्रीम एप्लीकेशन पर आपको बहुत ही जैंटल म्यूजिक प्राप्त होते हैं जो आपको बेड से आसानी से उठाने में हेल्पफुल साबित होते हैं।
इस एप्लीकेशन का हाई कस्टमाइजेशन इंटरफेस इसे बाकी अन्य अलार्म एप्लीकेशन से अलग बना देता है। यहां पर आप अलार्म क्विक अलार्म स्टॉपवॉच टाइमर तथा रिमाइंडर जैसे फीचर्स का लाभ उठा सकते हैं।
इस एप्लीकेशन पर आप अलार्म रिंगटोन के लिए इसी एप्लीकेशन में उपस्थित विभिन्न रिंगटोन इस्तेमाल कर सकते हैं। या फिर अपने डिवाइस में उपस्थित रिंगटोन यूज कर सकते हैं। आप चाहे तो ऑनलाइन रेडियो को भी अलार्म रिंगटोन के रूप में प्रयोग कर सकते हैं।
इस एप्लीकेशन पर आपको अलार्म बंद करने के लिए मैथ पासवर्ड बारकोड जैसी पजल सॉल्व करनी पड़ती है। आप यहां पर एक्स्ट्रा लार्ज अलार्म बटन का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
अगर आप अलार्म क्लॉक एक्सट्रीम का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो हमारी लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड करें। इस एप्लीकेशन का साइज 16 एमबी है तथा इसे 50 मिलियन से अधिक लोग इस्तेमाल करते हैं। गूगल प्ले स्टोर पर 4.3 की रेटिंग प्राप्त है। Download
14. Sleep Cycle – Best loud alarm app
स्लीप साइकिल एक बहुत ही कमाल का अलार्म एप्लीकेशन है जो आपको स्मार्ट अलार्म ट्रैकिंग तथा रिलैक्सिंग साउंड की मदद से एक बेहतर नींद लेने में और प्रातः जल्दी उठने में मददगार साबित होता है।
स्लीप साइकिल एप्लीकेशन को जून 2014 में लांच किया गया था। स्लीप साइकिल एप्लीकेशन पर आप मल्टीपल अलार्म लगा सकते हैं, स्टॉपवॉच लगा सकते हैं, इवेंट लगा सकते हैं, तथा शेड्यूल आदि बना सकते हैं।
इस एप्लीकेशन पर आप एक्सिलों मीटर की मदद से Sleep Analysis कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन की मदद से आप अपनी नींद से संबंधित आंकड़े भी प्राप्त कर सकते हैं।
स्लीप साइकिल एप्लीकेशन में बजते हुए अलार्म को बंद करने के लिए आप अपने मोबाइल फोन को हिला सकते हैं। यहां पर आप स्लीप ट्रैकर अलार्म स्लीप एनालिसिस कस्टम रिपोर्ट तथा साउंड लाइब्रेरी जैसे फीचर्स का फायदा उठा सकते हैं।
स्लीप साइकिल एप्लीकेशन फ्री तथा Paid दोनों वर्जन में उपलब्ध है। अगर आप इसके ज्यादा फीचर्स इस्तेमाल करना चाहते हैं तो फिर इसके Paid Version का इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर आप स्लीप साइकिल एप्लीकेशन की मदद से अलार्म लगाना चाहते हैं। तो आप सबसे पहले इसे हमारी लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड करें। इस एप्लीकेशन का साइज 77 एमबी, रेटिंग 4.3 तथा यूजर 10 मिलियन से अधिक है। Download
15. Walk Me Up – अलार्म लगाने वाला ऐप्स
Walk Me Up एक बहुत ही बेहतरीन तथा कमाल का अलार्म एप्लीकेशन है जो आपके चलने पर बंद होता है। इसका मतलब यह है कि जब आप का अलार्म इस एप्लीकेशन पर बजता है तो वह आपके चलने पर ही बंद होता है।
इस एप्लीकेशन को फरवरी 2013 में लांच किया गया था। यहां पर आप विभिन्न प्रकार के अलार्म जैसे डेली अलार्म, वीकली अलार्म, रिपीटेड अलार्म तथा रिकरिंग अलार्म लगा सकते हैं।
इस एप्लीकेशन पर आपको ईविल मोड, स्टेप सेटअप, वॉइस असिस्ट, सेंसटिविटी चेंजर तथा अलार्म वॉल्यूम और रिंगटोन को चेंज करने जैसे फीचर्स मिलते हैं।
दोस्तों यहां पर आप क्विक अलार्म लगा सकते हैं, रिपीट अलार्म लगा सकते हैं तथा अपने द्वारा लगाए हुए अलार्म में लेबल भी लगा सकते हैं।
अगर आप Walk Me Up एप्लीकेशन को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो हमारी लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन का साइज 5.2 एमबी है। Download
16. Shake-It Alarm – Subah uthne ke liye alarm ringtone
यह एप्लीकेशन अपने स्मार्ट वेक अप अलार्म क्लॉक की मदद से लोगों को सुबह जल्दी उठने में मदद करता है। सेक ईट अलार्म एप्लीकेशन को दिसंबर 2013 में लांच किया गया था।
इस एप्लीकेशन पर आप सभी प्रकार के अलार्म लगा सकते हैं तथा स्टॉपवॉच और वर्ल्ड क्लॉक के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
दोस्तों इस एप्लीकेशन पर बजने वाले अलार्म को आप अपने मोबाइल फोन को हिलाकर, चिल्लाकर तथा अपने मोबाइल फोन को टच करके बंद कर सकते हैं।
यहां पर आपको मल्टीपल अलार्म रिपीटेड अलार्म अपने हिसाब से म्यूजिक पसंद करना तथा अपने हिसाब से अलार्म बंद करने के तरीके को चुनना जैसे फीचर्स मिलते हैं।
अगर आप इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो हमारे लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन का साइज 16 MB है। Download
17. Alarm Clock Xtreme:Timer – Best vibrating alarm app
अलार्म क्लॉक एक्सट्रीम टाइमर एक बहुत ही बेहतरीन एप्लीकेशन है जिसे अप्रैल 2010 में लांच किया गया था। यह एप्लीकेशन तब से लेकर अब तक लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय हो चुका है।
अलार्म क्लॉक एक्सट्रीम टाइमर अपने एडवांस स्मार्ट अलार्म क्लॉक के जरिए लोगों को सुबह जल्दी नींद से जगाने में मदद करता है।
इस एप्लीकेशन के जरिए आप अलार्म टाइमर, स्टॉपवॉच, माय डे रिमाइंडर तथा इवेंट आदि लगा सकते हैं। यहां पर आप अलार्म रिंगटोन के रूप में इसी एप्लीकेशन की रिंगटोन इस्तेमाल कर सकते हैं। या फिर अपनी लाइब्रेरी में से किसी भी म्यूजिक को ऐड कर सकते हैं।
आप यहां पर ऑनलाइन रेडियो को भी अलार्म रिंगटोन के रूप में यूज कर सकते हैं। यहां पर बजने वाले अलार्म को बंद करने के लिए आपको पजल सॉल्व करनी होती है। यह पजल इजी मीडियम हार्ड तथा Hardest के अनुसार होती है।
प्यारे साथियों अगर आप इस अलार्म एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो नीचे हमने इसका लिंक दिया है। आप इस लिंक पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं। Download
18. Simple Alarm Clock – Best alarm app for snoozers
जैसे कि नाम से पता चल रहा है कि इस अलार्म क्लॉक एप्लीकेशन को इस्तेमाल करना बहुत आसान है। सिंपल अलार्म क्लॉक एप्लीकेशन आपको अपनी बेहतर रिंगटोन के जरिए सुबह जल्दी उठाने में मदद करता है।
इस एप्लीकेशन पर आप मल्टीपल तरह के अलार्म सेट कर सकते हैं। अगर आप इस्तेमाल करना चाहते हैं। तो नीचे दी हुई लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन को 10 मिलियन से ज्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं। Download
19. Music Alarm Clock – Best alarm app for deep sleepers
इस अलार्म एप्लीकेशन को जुलाई 2019 में लांच किया गया था। इस एप्लीकेशन पर बहुत ही कमाल की अलार्म रिंगटोन मिलते हैं। जिन्हें सुनकर आपको सुबह तरोताजा फील होता है। तथा आप आसानी से अपने बेड से उठ जाते हैं।
आप यहां पर रिपीटेड अलार्म, रिकरिंग अलार्म, वीकली अलार्म, तथा डेली अलार्म लगा सकते हैं। इसके साथ साथ इस एप्लीकेशन पर आप स्टॉपवॉच शेड्यूल ट्रैकर जैसे फीचर्स का फायदा उठाते हैं।
यहां पर आपको बहुत सारी रिंगटोन मिलती हैं। जिन्हें आप अपने हिसाब से अलार्म रिंगटोन के रूप में प्रयोग कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें। Download
20. Alarm Clock X – Best alarm apps for android
अलार्म क्लॉक X एक मल्टीपल परफॉर्मिंग एप्लीकेशन है जहां पर आपको स्मार्ट अलार्म क्लॉक टाइमर तथा स्टॉपवॉच जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस एप्लीकेशन को सितंबर 2019 में लांच किया गया था।
यह एक बहुत ही बेहतरीन अलार्म एप्लीकेशन है। जहां पर आपको म्यूजिक अलार्म, क्विक अलार्म, डेली अलार्म, रिमाइंडर, टाइमर, स्टॉपवॉच तथा ट्रैकर जैसी सुविधाएं मिलती हैं।
यहां पर बजने वाला अलार्म 3 सेकंड में ऑटोमेटिक रुप से बंद हो जाता है। इस एप्लीकेशन पर अलार्म रिंगटोन के रूप में आप यहां पर उपस्थित किसी भी रिंगटोन में से कोई एक चुन सकते हैं।
आप चाहे तो अपनी म्यूजिक लाइब्रेरी मैसेज भी रिंगटोन जहां पर अलार्म रिंगटोन के रूप में सेट कर सकते हैं। अगर आप इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करके इसके अलार्म फीचर का लाभ उठाना चाहते हैं तो नीचे दी हुई लिंक पर क्लिक करें।
FAQs – अलार्म लगाने का तरीक़ा
Q.1 अलार्म एप्लीकेशन में अलार्म कैसे लगाएं?
उत्तर: अलार्म एप्लीकेशन में अलार्म लगाने के लिए सबसे पहले उसे डाउनलोड करें। अब आप वहां पर अलार्म वाली सेक्शन में जाकर अपने समय के हिसाब से अलार्म लगा सकते हैं।
Q.2 क्या अलार्म एप्लीकेशन से पैसे कमाए जा सकते हैं?
उत्तर: बहुत से अलार्म एप्लीकेशन ऐसे हैं जो रेफर करने पर आपको पैसे प्रदान करते हैं। लेकिन इस आर्टिकल में बताए गए अलार्म एप्लीकेशन से आप पैसे नहीं कमा सकते हैं।
Q.3 सबसे अच्छा अलार्म एप्लीकेशन कैसे चुने?
उत्तर: सबसे अच्छा अलार्म एप्लीकेशन चूनने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर में जाएं और वहां पर यह चेक करें कि संबंधित एप्लीकेशन को कितने लोगों के द्वारा डाउनलोड किया गया है। तथा इसे कितनी रेटिंग प्रदान की गई है। अगर यहां पर अधिक लोगों के द्वारा उसे रेटिंग प्रदान की गई है तथा अधिक लोग उसके यूजर हैं। तो वह अच्छा अलार्म एप्लीकेशन है।
Q.4 बजते हुए अलार्म को कैसे बंद करें?
उत्तर: बजते हुए अलार्म को बंद करने का तरीका संबंधित एप्लीकेशन पर निर्भर करता है। कुछ एप्लीकेशन ऐसे होते हैं जिनमें अलार्म बंद करने के लिए आपको पजल सॉल्व करनी पड़ती है।
कुछ ऐसे होते हैं। जिनमें आपको चिल्लाना पड़ता है या अपना मोबाइल हिलाना पड़ता है या फिर आपको कुछ स्टेप चलना पड़ता है। बहुत से एप्लीकेशन ऐसे भी होते हैं जहां पर कुछ सेकंड के बाद ऑटोमेटिक रूप से अलार्म बंद हो जाता है।
Q.5 बेस्ट अलार्म ऐप कौन सा है?
उत्तर: इस आर्टिकल में बताए गये सभी अलार्म ऐप अच्छे हैं। फिर भी अगर आपको सबसे अच्छा जानना चाहते हैं तो आप अलार्मी एप्लीकेशन की तरफ देख सकते हैं।
Conclusion – Alarm Lagane Wala Apps 2024 – अलार्म लगाने वाला ऐप
दोस्तों इस आर्टिकल के द्वारा आपने जाना की Alarm lagane wala app ( बेस्ट अलार्म लगाने वाला एप) कौन से है।
यहां पर हमने आपको जितने भी अच्छे अलार्म एप्लीकेशन हो सकते थे उन सभी अलार्म ऐप के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देने की कोशिश की है। ओर इस लेख से आप अलार्म एप डाउनलोड करना भी सीख गये। फिर भी अगर कोई एप्लीकेशन हमसे रह गया हो तो उसे कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं।
दोस्तों मिलते हैं ऐसी एक और शानदार जानकारी के साथ तब तक के लिए धन्यवाद।
Related Articles:
Khabri App Se Paise Kaise Kamaye 2024 – खबरी ऐप से पैसे कैसे कमाए?
Snapchat Se Paise Kaise Kamaye 2024 – स्नैपचैट से पैसे कमाने का तरीका
Moj App Se Paise Kaise Kamaye 2024 – मौज ऐप से पैसे कैसे कमाए?
OLX Se Paise Kaise Kamaye In Hindi | Olx से हर महीने 5000 से 10000 रुपये कैसे कमाए? पूरी जानकारी