OLX Se Paise Kaise Kamaye In Hindi – Olx से हर महीने 5000 से 10000 रुपये कैसे कमाए? पूरी जानकारी

Rate this post

अगर आप Olx क्या है और Olx Se Paise Kaise Kamaye 2023 जानकारी चाहिए तो इस आर्टिकल को पढ़ सकते है जिसे आप घर बैठे हर महीने 5000 से 10000 रुपये कमा सकते है।

आज की समय Ghar Baithe Baithe Paise Kamane Ke Tarike कई सारे है, इंटरनेट में इतने सारे पैसे कमाने के तरीके हैं कि पहले की तुलना में अब पैसा कमाना थोड़ा बहुत आसान हो गया है।

OLX Se Paise Kaise Kamaye In Hindi - OLX से पैसे कैसे कमाने का तरीका
Olx क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए – पूरी जानकारी हिंदी में

Olx Hindi Mai में तो सभी लोगों ने सुना होगा। सभी लोग पार्ट टाइम इनकम करना चाहते हैं क्योंकि आज के समय में इनकम का होना बहुत जरूरी है। अधिकतर लोग ऐसे हैं जो पार्ट टाइम इनकम ऑनलाइन करना चाहते हैं।

आज के इस आर्टिकल में हमारी वेबसाइट के द्वारा बताया जाएगा कि OLX Se Paise Kaise Kamaye और OLX से पैसे कैसे कमाने का तरीका कौन-कौन से हैं।

आज की डेट में इंटरनेट में ऑनलाइन अर्निंग करने के इतने सारे तरीके हैं लेकिन इन सभी तरीकों में समय और नॉलेज का होना बहुत जरूरी है।

अगर आप बहुत ही आसानी से पैसा कमाना चाहते हैं तो OLX के माध्यम से कमा सकते हैं क्योंकि OLX में पैसा कमाने के तरीके सबसे आसान है।

इसे भी पढ़े:

Real Paisa Kamane Wala Games – फ्री में पैसा कमाने वाला गेम डाउनलोड करे और रोजाना ₹100 – ₹2000 तक कमाओ, कैसे? पढ़े!

Online Game KhelKar Paise Kaise Kamaye 2023 – गेम खेलकर से पैसे कमाए और गेम खेलकर कितना पैसा कमा सकते है? जाने!

Ludo Game Khelkar Paise Kaise Kamaye (Earn Daily Rs.300-Rs.1200) – 20+ लूडो से पैसे कमाने वाला गेम डाउनलोड करे (Ludo Money Earning Apps)

OLX Kya Hai? What Is OLX In Hindi?

किसी भी प्लेटफार्म से पैसा कमाने से पहले उसके बारे में सारी जानकारी एकत्रित करना बहुत जरूरी है।

OLX एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और एप्लीकेशन है जहां पर समान को खरीदा और बेचा जाता है। OLX प्लेटफार्म में कोई भी व्यक्ति अपने पुराने सामान को बेच सकता है और दूसरा व्यक्ति इस सामान को सेकंड हैंड रेट में खरीद सकता है।

OLX से Paise कमाने के लिए आपके पास दो बातों की नॉलेज होनी चाहिए;

  • पहला प्रोडक्ट के बारे में पूरी जानकारी
  • दूसरा कस्टमर से बात करने का तरीका।

OLX Paise Kamane Wala App Download Details:

कुल प्लेयर की संक्या10Cr+
ओएलएक्स कहा-कहा पहला हैWorldwide
ओएलएक्स ऐप का साइज़25MB
साइन-उप बोनसउपलब्ध नहीं
ओएलएक्स कहा से डाउनलोड कर सकते हैडायरेक्ट गूगल प्ले स्टोर से
DeveloperOLX Global B.V.
डेली अर्निंगपैसा कमाने का कोई लिमिट नहीं
ओएलएक्स रेफरल कोडजरुरी है
ओएलएक्स रेफर एंड अर्नअभी ऑफर उपलब्ध नहीं

OLX से पैसे कमाने के कौन-कौन से तरीके हैं? OLX Se Paise Kaise Kamaye

अगर आप OLX से मन लगा कर पैसा कमाना चाहते हैं तो आपके सामने एक नहीं हजारों तरीके आ जाएंगे लेकिन आपको काम जल्दी बाजी में नहीं करना है काम को पूरे अच्छे से और मन लगाकर करना है।

  1. OLX से पैसे कमाने के लिए आपको अपना अकाउंट क्रिएट करना होगा।
  2. OLX में अकाउंट बनाने के लिए आपको OLX की ऑफिशल वेबसाइट Www.Olx.In को गूगल पर सर्च करना है।
  3. OLX की ऑफिशल वेबसाइट को सर्च करने बाद आपको वेबसाइट पर विजिट करना है और साइनअप के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  4. इसके बाद अपनी ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर एंटर करें।
  5. मोबाइल नंबर एंटर करने के बाद आप के फोन पर एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को वेरीफाई करना है।
  6. ओटीपी वेरीफाई करने के बाद आप अपना पासवर्ड क्रिएट कर सकते हैं।

इस प्रकार आप OLX वेबसाइट पर अपना अकाउंट क्रिएट करके अकाउंट बनाकर लॉगिन कर सकते हैं।

यह भी पढ़े: Data Entry Se Online Paise Kaise Kamaye 2023 – डाटा एंट्री से पैसे कैसे कमाए?

Olx Se Paise Kaise Kamaye 2023 – OLX से पैसे कैसे कमाने का तरीका

1. अपने प्रोडक्ट सेल करके OLX Se Paise Kaise Kamaye

OLX से पैसे कमाने का सबसे पहला तरीका है आप इस वेबसाइट पर अपना कोई भी पुराना प्रोडक्ट सेल कर सकते हैं जैसे टीवी, मोबाइल फोन, बाइक, आदि पुराना सामान।

इस सामान की फोटो खींचकर आप OLX वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हैं इसके बाद किसी भी व्यक्ति को आप का प्रोडक्ट पसंद आता है तो वह आपसे संपर्क कर सकता है।

अगर आप एक स्टूडेंट है तो आप OLX वेबसाइट में अपनी पुरानी किताबें और नोट्स को सेल कर सकते हैं। क्योंकि अधिकतर स्टूडेंट ऐसे होते हैं जो पुरानी किताबें खरीदना पसंद करते हैं।

इसके अलावा आप अपने घर में पुराना सामान जैसे फ्रिज, मिक्सी, बाइक और साइकिल भी यहां पर सेल कर सकते हैं।

Popular Post:

Best Paise Kamane Wala Game Poker – पैसे कमाने वाला पोकर गेम डाउनलोड करे और रोजाना पैसा कमाओ

Best Paise Kamane Wala Rummy Games – ऑनलाइन रमी गेम पैसे वाला एप्लीकेशन डाउनलोड करे और ₹6000 तक कैसे कमाए पढ़े?

Teen Patti Paise Kamane Wala Game 2023 – बेस्ट तीन पत्ती रियल कैश गेम डाउनलोड करें और रोजाना रु.5000 रुपये कमाए?

2. दूसरों के प्रोडक्ट सेल करवा के Olx से पैसे कमाएं

OLX में आप अपनी प्रोडक्ट के साथ-साथ अन्य किसी व्यक्ति के प्रोडक्ट को भी सेल करवा सकते हैं।

उदाहरण के लिए कोई व्यक्ति को इंटरनेट की नॉलेज नहीं है और वह अपना कोई पुराना सामान मोबाइल बाइक, कंप्यूटर, अलमारी, आदि चीजें सेल करना चाहता है तो आप उस व्यक्ति के प्रोडक्ट को अपनी आईडी के थ्रू OLX वेबसाइट पर सेल कर सकते हैं और उस व्यक्ति से प्रोडक्ट सेल करने का कमीशन ले सकते हैं।

यह भी पढ़े: Khabri App Se Paise Kaise Kamaye 2023 – खबरी ऐप से पैसे कैसे कमाए?

3. अपने बिजनेस की सेवाएं देकर OLX Se Paise Kaise Kamaye

आपके पास कोई बिजनेस है तो आप उसे OLX में प्रमोद करके भी पैसा कमा सकते हैं आप OLX की वेबसाइट पर अपने बिजनेस का प्रचार प्रसार कर सकते हैं और अपने बिजनेस की जानकारी लोगों तक पहुंचा सकते हैं।

उदाहरण के लिए आपका बिजनेस प्रॉपर्टी डीलर का है तो आप यहां पर इससे बहुत अच्छा प्रमोद कर सकते हैं अगर किसी को भी घर या प्रॉपर्टी पसंद आती है तो बहुत सीधा आपसे ही संपर्क करेगा इसके अलावा अगर आपका कोई अन्य बिजनेस है आप उसे भी यहां पर अच्छे से प्रमोट कर सकते हैं।

OLX बिजनेस प्रमोट करने का कोई भी पैसा नहीं लेता है।

4. OLX से डाटा एंट्री की जॉब लेकर OLX Se Paise Kaise Kamaye

OLX वेबसाइट में प्रोडक्ट के साथ-साथ कई सारी जॉब आती है इनमें से सबसे पॉपुलर जॉब डाटा एंट्री की जॉब रहती है यहां पर कंपनी अपने डाटा को देती है जिसे आपको एक्सेल फाइल में को कंपनी को सेंड करना होता है और इसके बदले कंपनी आपको एक पेज का ₹15 देती है।

अगर आपके पास वक्त नहीं है तो आप इस जॉब को लेकर अन्य किसी को दे सकते हैं और उसे आप एक पेज का ₹10 दे सकते हैं और सीधा ₹5 का प्रॉफिट एकत्रित कर सकते हैं।

यह भी पढ़े: Moj App Se Paise Kaise Kamaye 2023 – मौज ऐप से पैसे कैसे कमाए?

5. OLX से प्रोडक्ट को खरीद कर दूसरे व्यक्ति को सेल करके पैसे कमाए

OLX वेबसाइट पर रोज कई सारे प्रोडक्ट अपलोड होते रहते हैं। अगर आपका नेटवर्क अच्छा है तो आप इन पुराने प्रोडक्ट को खरीद कर तीसरे व्यक्ति को सेल कर सकते हैं। 

उदाहरण के लिए आपने OLX वेबसाइट से पुरानी बाइक खरीदी और इस बाइक को तीसरे व्यक्ति को सेल कर दी।

मान लीजिए कि आपने OLX से 40000 में कोई बाइक है स्कूटी खरीदी और आप इसे तीसरे व्यक्ति को 45000 से लेकर ₹55000 तक चल कर सकते हैं। सीधा आप ₹10000 का प्रॉफिट आसानी से कमा सकते हैं। OLX में सबसे आसान तरीका यही है सेकंड हैंड सामान को खरीद कर तीसरे व्यक्ति को सेल कर देना इसमें किसी भी प्रकार की ज्यादा मेहनत भी नहीं लगती है।

OLX में फ्रॉड लोगों से कैसे बचे?

दोस्तों अगर आप OLX वेबसाइट से इन सभी तरीकों से पैसे कमाने का विचार कर रहे है तो आपको फ्रॉड से भी बचना होगा अगर कोई व्यक्ति आपको पेमेंट के लिए गूगल पर का क्यूआर कोड स्कैन करने के लिए कहता है तो आपको इस कोड को स्कैन नहीं करना है।

क्योंकि कई बार लोग इस तरह का फ्रॉड करके हमारे बैंक अकाउंट से पैसा निकाल लेते हैं। तो आपको ऐसे लोगों से भी सावधान रहना है।

इसके अलावा बहुत से OLX वेबसाइट पर जॉब की ऑफर देते हैं और बदले में पैसे मांगते हैं आपको इन लोगों से भी सतर्क रहना होगा।

Conclusion : OLX Se Paise Kaise Kamaye

आज की आर्टिकल पर आपने सीखा है कि OLX से पैसे कौन-कौन से तरीके हैं? इन सभी तरीकों में से किसी भी एक तरीकों को अपनाकर Olx से पैसा कमा सकते हैं। आप इन सभी तरीकों में से ₹3000 से लेकर ₹5000 तक बहुत ही आसानी से कमा सकते हैं। अगर आप लोगों को अपनी बातों से प्रभावित करने में सफल रहते हैं तो आप इससे भी अधिक पैसा OLX वेबसाइट के द्वारा कमा सकते हैं।

यह भी पढ़े:

techmyguide

हेल्लो दोस्तों, में Sushil Kumar techmyguide.com का Owner हु। techmyguide.com एक प्रोफेशनल Technology And Make Money Online से जुड़े जानकारी के लिए अच्छी प्लेटफॉर्म है।

जानकारी शेयर करें

Leave a Comment