भारत देश का सबसे लोकप्रिय खेल क्रिकेट को ही माना जाता है, क्योंकी जब क्रिकेट खेला जाता है तो क्रिकेट के फैन्स में अलग ही ऊर्जा होती है। मुझे पता है कि आप भी क्रिकेट के फैन है, और क्रिकेट खेलना पसंद भी करते हैं। लेकिन क्या आप My11circle Se Paise Kaise Kamaye जानते है? तो चलिए,
हां, हम कुछ Fantasy Cricket Game App के द्वारा घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते है। वैसे वर्तमाने में पैसे देने वाले बहुत सारे Cricket Game Apps हैं, जिसमें से एक पॉपुलर गेम My11circle भी है। यह भी Fantasy Cricket Games की तरह ही एक Gaming App है।

यह काफी पॉपुलर गेम हैं, जिसमें क्रिकेट खिलाड़ीयों को सेलेक्ट करना पड़ता हैं, और उसी के आधार पर आपको पैसे मिलते हैं। My11circle के वर्तमान में 1.3 करोड़ डाउनलोडर्स है और कई लोगों ने इस एप्प के इस्तेमाल से 1.1 करोड़ से अधिक इनाम जीते है। इसकी लोकप्रियता का कारण भारत के पूर्व क्रिकेट कैप्टेन Sourav Ganguly है।
अब सवाल आते हैं कि My11circle Kya Hai, My11circle Kaise Download Kare, My11circle App Se Paise Kaise Kamaye और My11circle Kaise Khele? इन सभी सवालों के जवाब इस आर्टिकल में देंगे और उमीद है कि इस आर्टिकल की मदद से आप पैसे भी कमाएंगे।
My11circle App Kya Hai, Kaise Download Aur Kaise Registrations Kare
My11circle App एक फैंटेसी क्रिकेट एप्प है, जहां पर क्रिकेट शुरू होने से पहले 11 खिलाड़ियों की टीम बनाई जाती है। अगर आपकी टीम आपके अनुसार प्रदर्शन करती है, तो आपको उसी अनुसार पैसे जीतने के मौके मिलते हैं। इस एप्प का निर्माण Play Games24*7 Pvt.Ltd कंपनी के द्वारा किया गया है।
इस एप्प को कई लोग Rummy Circle Game के नाम से भी जानते है। इसमें आप 11 खिलाड़ी चुनते है और उनके प्रदर्शन के आधार पर पॉइंट्स मिलते हैं। और इन्ही पॉइनंट्स के आधार पर रैंक मिलती है और इसी रैंक के आधार पर पैसे मिलते है।
My11circle App के बारे में
इसे Play Games24*7 Pvt.Ltd के द्वारा बनाया गया है और इसे पूर्व क्रिकेट कैप्टेन Sourav Ganguly प्रमोट कर रहे है। इसलिए यह एप्प पॉपुलर एप्प बन चुका है।
- Name: My11circle – Fantasy Cricket
- Rating: 4.2 Stars Out Of 5 (3.3k Rating)
- Total Users: 1.7 Crore+
- Price Won: Rs.500 Croer+
My11circle Kaise Download Kare
इसे डाउनलॉड करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है। इसे डाउनलोड करने के लिए आप निम्नलिखित प्रक्रिया को फोलो कर सकते है। ध्यान दे कि यह एप्प Google Play Store पर उपलब्ध नही है।
- इसे डाउनलोड करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट Www.My11circle.Com पर जाए, जहां पर डाउनलोड लिंक मिल जाएगी।
- डाउनलोड होने के बाद सेटिंग में Unknown Sources को Enable करे और फिर इंस्टॉल करे।
- अब आप अकाउंट बना सकते है।
My11circle Account Kaise Banaye Step To Step
इस एप्प पर अकाउंट बनाने की प्रक्रिया की निम्नलिखित हैं-
- अकाउंट या रजिस्ट्रेशन के लिए एप्प को खोले और Register पर क्लिक करे।
- यहां पर आपको फेसबुक, गुगल और ईमेल के द्वारा रजिस्ट्रेशन का विकल्प मिलता है।
- आप किसी भी ऑपशन पर क्लिक करके फ्री में रजिस्टर कर सकते है।
- रजिस्ट्रेशन में User Name, Password और Gmail Id देनी होगी।
- अब आपका My11circle अकाउंट तैयार है।
My11circle App को Use कैसे करे
इस एप्प में आपको कई विकल्प मिलते हैं, अत: इन ऑपशन्स का पहले ही ज्ञान होना आवश्यक है।
- Home: एप्प का शुरूआती पेज होम पेज ही होता है, जहां पर Upcoming, Live और Complete Matches की जानकारी दी जाती है।
- League: इस विकल्प में अपकमिंग क्रिकेट लीग की जानकारी दी जाती है, और साथ ही उस लीग पर 1, 2 और 3 नंबर का प्राइस क्या और कितना है, जह भी जानने को मिलता है।
- Refer & Earn: इस विकल्प में आपको Refer और Bonus के पैसे मिलते हैं। जो कि एक शानदार फिचर है, जिससे अच्छे पैसे कमा सकते है।
- Promotions: इस विकल्प में आपको अपकमिंग मैचों और कुछ Terms & Conditions की जानकारीयां मिलती हैं।
- More: एक अन्य ऑपशन More का मिलता हैं, जिसमें कई फिचर्स एड हैं, जैसे My Account, View Transitions, Withdrawal, Add Cash Limit, Bound Summary और Fantasy Point System आदि।
My11circle में Team Edit कैसे कर सकते है
कई बार हमें अपनी बनाई हुई टीम को एडिट करने की भी जरूरत पड़ सकती है, क्योंकि हो सकता है कि कोई खिलाड़ी मैच में नही आ रहा हो। इसलिए आप इस एप्प में क्रिकेट मैच के शुरू होने से कुछ समय पहले ही एडिट कर सकते है।
- सर्वप्रथम एप्प पर पहुंचे और Home Screen के Upcoming Match ऑपशन में जाए।
- अब जिस मैच के लिए आपने टीम बनाई है, उसे क्लिक करे।
- इसके बाद स्क्रिन के Bottom में स्क्रॉल करें, जहां पर आपको Create/Edit Team का ऑपशन मिलेगा।
- Edit पर क्लिक करने पर टीम की कुछ जानकारीयां दिखेगा, लेकिन आपको Edit करना है।
- अब आप जिस खिलाड़ी को हटाना चाहते है, उसके सामने के ‘X’ पर क्लिक करे। और जिस खिलाड़ी को जोड़ना चाहते है, उसके सामने के ‘+’ पर क्लिक करे।
- इस तरह टीम को एडिट करे और Next पर क्लिक करे।
- अगले स्टेम में आप चाहे तो Captain और Vice-Captain Change कर सकते है, अन्यथा Save Team पर क्लिक करे।
इस तरह आप अपनी टीम को एडिट कर सकते है। अब तक हमने यह जाना कि My11circle App का इस्तेमाल कैसे करे। चलिए अब हम My11circle Kaise Khele, के बारे में भी जान लेते है।
My11circle App टीम कैसे बनायें या My11circle Kaise Khele
My11circle Kaise Khele और इस पर टीम कैसे बनाए, इसके लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रिया को फोलो करना होगा। यहां पर टीम बनाना और पैसे कमाना बिल्कुल आसान है। इस एप्प में आपको Batting या Bowling या इसी तरह का कुछ नही करना होता है, बल्कि सिर्फ कांटेस्ट में भाग लेना ही होता है।
यहां पर सिर्फ आपको Wk, Bat, All-R और Bowl कैटेगरियों में खिलाड़ियों को चुनना है। उसके बाद आपकी टीम का जो प्रदर्शन रहेगा उसी के अनुसार आपको पैसे मिलेंगे। चलिए अब स्टेप से स्टेप देखेंगे कि My11circle Kaise Khele?
स्टेप 1:
प्रथम चरण में आपको अपकमिंग गेम लीस्ट खोलनी है।
- इसके लिए आपको अपना एप्प खोलना है और Home Page पर दिख रहे Cricket और Football में से Cricket विकल्प का चयन करे।
- Cricket सेक्शन में Upcoming, Live और Complete में से Upcoming विकल्प को सेलेक्ट करना है।
- अब आपके सामने सभी अपकमिंग क्रिकेट मैच की लीस्ट आ जाएगी।
- अगले चरण में आपको कांटेस्ट जॉइन करना है।
स्टेप 2:
- अब किसी भी पसंदीदा मैच को सेलेक्ट करे।
- अगले स्टेप में आपको अनेको अलग-अलग जॉइनिंग प्राइस के कांटेस्ट मिलेंगे।
- आप किसी भी कांटेस्ट को जॉइन कर सकते है, इसके लिए आपको सिर्फ कांटेस्ट के सामने वाले Join बटन पर क्लिक करना है।
- अगर आप कांसटेस्ट के बारे में ज्यादा जानना चाहते है तो आप कांटेस्ट पर एक बार क्लिक करें। उसके बाद आपके सामने सभी जानकारी आ जाएगी।
- इस जानकारी में आपको पता चलेगा कि कितने पॉइन्टस पर कितनी कमाई होगी। मतलब विजेता को क्या मिलेगा?
कांटेस्ट जाइन करने के बाद आपको अपनी टीम बनानी है, लेकिन कैसे इसके लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फोलो करना चाहिए।
My11circle पर टीम कैसे बनाए
- टीम बनाने के लिए आपको किसी भी एक कांटेस्ट को सेलेक्ट करना है।
- सेलेक्ट करने पर आपके सामने प्लेयर्स की लीस्ट आ जाएगी, हालांकि यहां पर खिलाड़ियों की चार कैटेगरियां होगी।
- इन चारों कैटेगरियों में कुल 11 खिलाड़ियों को चुनना है।
- प्रत्येक कैटेगरी में आपको मैच के दोनों टीमों के खिलाड़ी देखने को मिलेंगे।
- आप किसी भी एक टीम के अधिकतम 7 खिलाड़ी चुन सकते है और अन्य खिलाड़ी आप दूसरी टीम से चुनेंगे।
- ध्यान दे कि खिलाड़ी चुनने के लिए आपको Credits Points मिलेंगे।
- खिलाड़ी को चुनने के लिए हरे ‘+‘ बटन पर क्लिक करना है।
चलिए अब हम स्टेप से स्टेप टीम बनाना सिखेंगे और जानेंगे कि My11circle Se Paise Kaise Kamaye?
स्टेप 1:
टीम बनाते समय आपको कुल 100 Credit Points मिलेंगे, जो आपको प्लेयर लीस्ट के सबसे ऊपर दिखाई देंगे। अब आप जैसे-जैसे खिलाड़े चुनेंगे, उसी अनुसार आपके Credits Points 100 पॉइंट्स में से कम होते जाएंगे। ध्यान दे कि प्रत्येक खिलाड़ी के क्रेडिट पॉइंट्स अलग-अलग होते हैं।
अत: आपको 100 क्रेडिट पॉइन्ट्स को ध्यान में रखते हुए 11 प्लेयर्स को चुनना है।
स्टेप 2:
प्लेयर्स सेलेक्ट करते समय आपको चार कैटेगरीयां Wicket Keeper (Wk), Batsmen (Bat), All Rounder (All-R) और Bowlers (Bal) मिलेगी। आपको इन सभी कैटेगरीयों में से कुल 11 खिलाड़ी चुनने है। इन चारों कैटेगरियों में मैच के दोनों टीमों के खिलाड़ी दिखेंगे।
स्टेप 3:
Pick Players में आपको पता चलता है कि आप कम से कम और ज्यादा से ज्यादा कितने प्लेयर्स सेलेक्ट कर सकते हैं।
स्टेप 4:
इस अंतिम स्टेप में आप खिलाड़ी के ‘+’ बटन को दबाकर अपनी टीम में शामिल करेंगे। खिलाड़ी के शामिल होने के बाद ‘X’ का बटन दिखेगा, चाहे तो उसे हटा सकते है।
सभी Categories में से कुल 11 Players की टीम बनने के बाद आप टीम का Preview देख सकते है। और उसके बाद Next पर क्लिक करे।
अब इस लीस्ट में आपको Captain और Vice-Captain को चुनना है। यहां पर आप जिसे भी Captain और Vice-Captain बनाते है, विजेता बनने पर क्रमश: उसके दुगने और डेढ गुने पॉइन्ट्स आपको मिलेंगे।
अब आपको Save Team पर क्लिक करना है और आगे बढ़ना है।
अंतिम स्टेप में आपको Contest Popup Show होगा, जहां पर Entry Fees होगी। कांटेस्ट में भाग लेने के लिए Entry Fees का भूगतान करना होगा।
My11circle App Se Paise Kaise Kamaye 2024 – My11circle से पैसे कमाने का तरीका
इस एप्प में पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरिका टीम बनाना है। क्योंकि अगर आप एक प्रफेक्ट टीम बना लेते है तो आप करोंड़ो का इनाम जीत सकते है। हालांकि इसके लिए आपको मैचे के सभी खिलाड़ियों के बारे में अच्छी जानकारी होनी चाहिए।
आप टीम बनाकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं, इसके अलावा आप अपने दोस्तो को इस गेम में Invite कर सकते है। इसके लिए आपको Refer Link मिलता है, उसे आप अपने दोस्तो के साथ शेयर कर सकते है। प्रत्येक Refer पर आपको 55 रूपये मिलते हैं।
इसके अलावा आप 500 रूपयें का बोनस भी ले सकते है, जिसका इस्तेमाल आप My11circle में Entry Fees के लिए कर सकते है।
1500 रूपये का Bonus
आप 1500 रूपयें तक का भी बॉनस ले सकते है, लेकिन इसके आपको अपने वॉलेट में 1000 रूपयें जोड़ने होंगे। अगर आप My11circle में 1000 रूपयें जोड़ते है, तो आपके अकाउंट में कुल 2500 रूपयें हो जाएंगे। ध्यान दे कि इन पैसों को आप बैंक में ट्रांसफर नही कर सकते है, बल्कि सिर्फ कांटेस्ट में भाग लेने के लिए कर सकते है।
इसके अलावा आप बिना बड़ा Amount डाले भी कांटेस्ट में भाग ले सकते है, हालांकि आपको कम से कम 25 रूपयें का इंवेस्ट करना ही होगा।
My11circle Ke Point System Kya Hai
यहां पर पैसे खिलाड़ियों के Points के आधार पर मिलते हैं, मतलब खिलाड़ी जितना अच्छा प्रदर्शन करेंगे, उसके आधार पर आपको पॉइन्टस मिलेंगे। ये पॉइंट्स कई तरह के होते हैं, मतलब Batting Points, Bowling Points, Fielding, Strike Rate, Economy Rate और Others Points (Captain Multiplayer, Vice-Captain Multiplayer, Playing 11 Bonus) आदि।
इन सभी के आधार पर अलग-अलग पॉइंट्स दिये जाते हैं। आपके खिलाड़ियों के द्वारा बनाये गये सभी पॉइनंट्स को जोड़ा जाता है और उसके बाद रैंकिंग दी जाती है। और इस रैंकिंग के आधार पर आपको पैसे मिलते हैं।
Points System में आपको यह पता चलात है कि किस खिलाड़ी पर कितने पॉइन्टस मिलेंगे। इस सिस्टम में बताया जाता है कि आपके खिलाड़ी Batting, Bowling, Fielding आदि में जितना अच्छा प्रदर्शन करेंगे, उतने पैसे मिलने के ज्यादा Chance होंगे।
My11circle App में Cash कैसे Add और कैसे Withdraw करे
अब तक आप My11circle Se Paise Kaise Kamaye, के बारे में जान चुके हैं। लेकिन पैसे कमाने के लिए आपको इस एप्प में पैसे एड्ड करने होंगे। हालांकि आप Practice Contest भी खेल सकते हैं, लेकिन ऐसे कांटेस्ट में कुछ नही मिलता है।
आप कम से कम 25 रूपयें का निवेश कर सकते है और 1000 रूपयें के निवेश से 1500 रूपयें का बॉनस ले सकते है। इसके अलावा भी पैसे Add करने पर अलग-अलग Bonus मिलते हैं। चलिए देखते हैं कि पैसे कैसे Add करें।
Wallet में पैसे कैसे जोड़े
- Cash Add करने के लिए Home Screen के Top Side के “Cash Add” Button पर क्लिक करे।
- अब अपने इच्छानुसार Amount Type करे, जिसे आप Add करना चाहते है।
- इसके बाद Deposit पर क्लिक करे।
- पैसे Add करने के लिए कई ऑपशन मिलेंगे, जैसे Credit Card, Debit Card, Net Banking, Paytm, Googlpay और Upi आदि। किसी भी Method से पैसे ट्रांसफर करे।
- Cash Transfer होते ही आपके वॉलेट में जुड़ जाएंगे, जिसे आप स्क्रीन के टॉप में देख सकते है।
Money Withdraw कैसे करे
अब पैसे कमाने के बाद उन पैसों को बैंक में ट्रांसफर भी करना पड़ता है, इसके लिए भी प्रक्रिया को फोलो करना पड़ता है। लेकिन ध्यान दे कि जो पैसे आपने एप्प के वॉलेट में डाले है उन्हे आप फिर से बाहर नही निकाल सकते हैं और न ही बॉनस पैसों को बाहर निकाल सकते है।
लेकिन अगर आपने टीम बनाने के बाद जो भी पैसे कमाये है उसे आप अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते है। और इसके अलावा आपने Refer से जो भी पैसे कमाये है, उन्हे भी ट्रांसफर कर सकते है। पैसे Withdraw करने की पूरी प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है।
- एप्प के होम पेज के Bottom में दिख रहे More विकल्प पर क्लिक करे।
- अब एक लीस्ट दिखगी जिसमें Withdrawals का विकल्प होगा, उसे क्लिक करे। इसके बाद Request Withdrawals पर क्लिक करे।
- आगे आपको अपनी बैंक डिटेल्स देनी है, जिसमें आपको Bank Account Number, Holder Name और Ifsc Code देना है।
- बैंक डिटेल्स को अच्छे से भरने के बाद Save पर क्लिक करे।
- अब आप अपने पैसे Withdraw कर सकते है। ध्यान दे कि पैसे निकालने के कम से कम 3 दिन बाद पैसे बैंक में ट्रांसफर होंगे।
Conclusion: My11circle Se Paise Kaise Kamaye
इस आर्टिकल में हमने जाना कि My11circle Se Paise Kaise Kamaye और My11circle Kaise Khele? ध्यान दे कि इस गेम को कोई भी खेलकर पैसे कमा सकता है।
क्योंकि यहां पर सिर्फ आपको खिलाड़ियों के प्रदर्शन का भविष्य अनुमान लगाना है। अनुमान लगाने के लिए खिलाड़ियों की जानकारी होनी चाहिए, लेकिन अगर आपके पास जानकारी नही है तो आप किसी अन्य से जानकारी ले सकते है।