Playerzpot App क्या है और इसे पैसे कैसे कमाए?

घर बैठे पैसे कमाने वाला एप्प Game 2023: दोस्तों, अगर आप पैसे कमाने वाला ऐप और पैसे कमाने वाला गेम डाउनलोड करना है तो कई सारे मनी वाला गेम उपलब्ध है जिसकी मद्दत से आप पैसा कमा सकते है। उन में से एक है प्लेयरज़पॉट ऐप (Playerzpot App).

अगर आप Playerzpot Kya Hai, Playerzpot App Download Kaise Kare और Playerzpot Se Paise Kaise Kamaye जानकारी चाहिए तो इस आर्टिकल को पढ़े।

इस आर्टिकल में हम आपको Playerzpot App Se Paise Kaise Kamaye और Playerzpot Se Paise Kaise Nikale सम्पूर्ण जानकारी दूंगा जिस पर आप ऑनलाइन गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं।

Playerzpot Se Paise Kaise Kamaye - प्लेयरज़पॉट ऐप से पैसे कैसे कमाए

इस पैसे कमाने वाला ऐप पर आप क्रिकेट, कबड्डी, फुटबॉल तथा इसी तरह की अलग-अलग खेलो मैं अपनी टीम बनाकर और उसे अपने बजट के अनुसार कंटेस्ट में लगाकर पैसे कमा सकते हैं। जी हां आज के शानदार आर्टिकल में हम आपको Playerzpot से पैसे कैसे कमाए के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं।

अगर आप नहीं जानते कि Playerzpot क्या है, इसे कैसे खेलते हैं तथा इस पर किस तरह से पैसे कमाए जाते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें।

इस शानदार आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि यह एप्लीकेशन क्या है, इसे कैसे खेलते हैं इस पर टीम कैसे बनाई जाती है तथा इस एप्लीकेशन के क्या नियम कायदे हैं। इसके अलावा हम आपको इस आर्टिकल में यह भी बताएंगे कि वह कौन-कौन से तरीके हैं जिनकी मदद से आप प्लेयरज़पॉट एपीके पर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

इसे भी पढ़े:

Cricket Se Paise Kamane Wala Apps – बेस्ट पैसा कमाने वाला क्रिकेट गेम डाउनलोड करके खेलो और रु,1000+ कमाओ (Best Cricket Apps To Win Money)

Sabse Jyada Paise Dene Wala App 2023 – सबसे ज्यादा पैसे देने वाला ऐप 2023 | सबसे ज्यादा पैसा देने वाला ऐप डाउनलोड करके कमाए

Table of Contents

प्लेयरज़पॉट एपीके क्या है? What Is Playerzpot App In Hindi?

यह एक Cricket Team Banane Wala App यानि फेंटेसी एप्लीकेशन है जिस पर आप अलग-अलग खेलों जैसे क्रिकेट कबड्डी फुटबॉल आदि मैं अपनी टीम बनाकर और उस टीम को  अपने बजट के अनुसार कंटेस्ट में ऐड करके  पैसे कमा सकते हैं।

यह एप्लीकेशन बिल्कुल Dream11 और My 11 Circle फेंटेसी एप्लीकेशन की तरह है। आप तो जानते ही हैं कि इस समय भारत में आईपीएल सीजन 2023 चल रहा है और बहुत सारे लोग Playerzpot एप्लीकेशन पर अपनी टीम बनाकर पैसे कमा रहे हैं।

उन लोगों की तरह आपकी एप्लीकेशन को इस्तेमाल करके इस पर अपनी एक 11 सदस्य टीम बनाकर और उसे जितवा कर एक अच्छी खासी कमाई घर बैठे कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन से पैसा कमाने के लिए आपको क्या-क्या करना पड़ेगा उसके बारे में हमें नीचे बताया है।

इस पैसा जीतने वाला गेम पर कौन-कौन सा गेम खेलकर पैसे कमा सकते है?

दोस्तों, इस पर आपको कई सारे पैसा जीतने वाला गेम और एप्स उपलब्ध है जैसे: सांप सीढ़ी पैसे वाला गेम (Snake Game Paisa Kamane Wala), पैसे कमाने वाला क्रिकेट गेम (Paisa Jitne Wala Cricket Games), बबल शूटर गेम पैसे कमाने वाला (Bubble Shooter Paise Kamane Wala Game), रमी गेम पैसे कमाने वाला ऐप (Paise Kamane Wala Rummy Games) और पैसे कमाने वाला लूडो गेम (Paise Kamane Wala Ludo Games) आदि।

यदि आपको इन सारे पैसा कमाने वाला गेम डाउनलोड करके खेलना है तो इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते है।

इसे भी पढ़े: Game Khel Kar Paytm Cash Kaise Kamaye 2023 – पेटीएम कैश कमाने वाला गेम खेलों और पैसा कमाओ

प्लेयरज़पॉट ऐप से पैसे कैसे कमाए?

यहां से पैसा कमाने के लिए पहले आपको कुछ चीजें करनी पड़ेगी उनके बारे में  हमने नीचे बताया है।

Playerzpot App Download Kaise Kare – प्लेयरज़पॉट ऐप डाउनलोड कैसे करें?

Playerzpot पर पैसा कमाने के लिए आपके मोबाइल फोन में इस एप्लीकेशन का होना आवश्यक है। यहां हम आपको इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के तरीके बताएंगे।

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल फोन की क्रोम ब्राउजर में जाएं और वहां पर सर्च बार में Playerzpot लिखकर सर्च करें।
Playerzpot App Download Kaise Kare
  • अब आपके सामने सर्च इंजन के द्वारा टॉप टेन रिजल्ट दिखाई जाएंगी उनमें से आप इस एप्लीकेशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करके ओपन करें।
Playerzpot Apk Download - प्लेयरज़पॉट एपीके
  • जैसे ही आप इस एप्लीकेशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करेंगे तो यह आपको नए इंटरफेस में ले जाएगा। नया इंटरफेस आपको कुछ इस तरह दिखाई देगा।
पैसा जीतने वाला गेम और पैसा जीतने वाला ऐप डाउनलोड
  • अब आप यहां पर सबसे नीचे दिखाई दे रहे डाउनलोड ऐप वाले बटन पर क्लिक करेंगे। इस बटन पर क्लिक करते ही यह एप्लीकेशन आपके मोबाइल फोन में डाउनलोड हो जाएगा।
  • अगर आप यह नहीं करना चाहते तो हमने नीचे इस एप्लीकेशन की लिंक दी है जिस पर क्लिक करके आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

Download

Playerzpot पर अकाउंट सेटअप कैसे करें?

अब हम आपको बताएंगे कि इस फेंटेसी एप्लीकेशन पर आप अपना अकाउंट कैसे सेटअप कर सकते हैं।

  • मोबाइल फोन में डाउनलोड होने के बाद आप इस एप्लीकेशन को ओपन करें। जैसे ही आप ओपन करेंगे आपके सामने इस एप्लीकेशन का होम पेज ओपन होगा। होम पेज पर आप अपना मोबाइल नंबर या फिर गूगल अकाउंट डालकर नेक्स्ट वाले बटन पर क्लिक करें। कुछ इस तरह-
Playerzpot Se Paise Kaise Nikale
  • जैसे यहां पर आप अपना मोबाइल नंबर या से गूगल अकाउंट डालकर  नेक्स्ट करते हैं तब यह आपसे ओटीपी पूछेगा। ओटीपी आपको मोबाइल नंबर या फिर रजिस्टर्ड ईमेल एड्रेस पर प्राप्त होगी।
  • ओटीपी दर्ज करने के बाद यह आपको एक नए इंटरफेस में ले जाएगा। जहां पर यह आपसे आपकी कोई ईमेल आईडी पूछेगा। आप चाहे तो नीचे यहां पर रेफरल कोड (E95DA388) भी दर्ज कर सकते हैं। ईमेल आईडी दर्ज करने के बाद अब आप से नीचे दिखाई दे रहे  रजिस्टर वाले बटन पर क्लिक करें।
Playerzpot App Se Paise Kaise Kamaye - प्लेयरज़पॉट ऐप से पैसे कैसे कमाए
  • रजिस्टर वाले बटन पर क्लिक करते ही आपका यहां पर रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। अगर आप मोबाइल नंबर वेरीफाई करते हैं तो आपको बोनस के ₹25 मिलते हैं और ईमेल आईडी वेरीफाई करते हैं तो बोनस के ₹25 मिलते हैं।

Cricket Team Banane Wala App – Playerzpot Apps पर टीम कैसे बनाएं और कैसे खेले?

दोस्तों उम्मीद करता हूं कि यहां तक आप इस एप्लीकेशन के बारे में जान गए होंगे। Playerzpot एप्लीकेशन को कैसे डाउनलोड करते हैं तथा इस पर अकाउंट सेटअप कैसे करते हैं इस बारे में भी आपको जानकारी मिल गई होगी। अब हम आपको बताते हैं कि इस एप्लीकेशन पर आप अपनी टीम कैसे बना सकते हैं और उसे किस तरह खेल सकते हैं।

एक एप्लीकेशन पर टीम बनाने के लिए सबसे पहले आपको इस के होम पेज पर दिखाई दे रहे फेंटेसी वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। ऐसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे आपके सामने अलग-अलग खेलों के मैच दिखाई देने शुरू हो जाएंगे। जैसे क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी, बास्केटबॉल, हैंडबॉल आदि। यहां पर हम आपको क्रिकेट का उदाहरण देकर समझाएगे।

जैसे ही आप होम पेज पर क्रिकेट को सेलेक्ट करते हैं तो आपके सामने क्रिकेट से संबंधित होने वाले मैचों की लिस्ट आ जाएगी। अब आप जिस भी होने वाले मैच में अपनी टीम बनाना चाहते हैं उस वाले मैच पर क्लिक करें।

अब आपके सामने दोनों टीमों के खिलाड़ी दिखाई देंगे। इन दोनों टीमों के खिलाड़ियों में से आप अपने लिए एक 11 सदस्य टीम बनाएंगे। ध्यान रहे यहां पर आप एक टीम में से अधिकतम 7 खिलाड़ी ही चुन सकते हैं। इसके बाद आप अगले इंटरफेस में जाएंगे।

यहां पर आप अपनी टीम में एक विकेट कीपर 3 से 5 बल्लेबाज एक से तीन ऑलराउंडर तथा तीन से पांच  गेंदबाज चुन सकते हैं। अगर आप चाहते हैं कि आप की बनाई हुई टीम  कंटेस्ट में विजेता घोषित हो तो इसके लिए आप अच्छी तरह रिसर्च करके अपनी टीम तैयार करें। इसके बाद अगले इंटरफ़ेस में जाए । 

अगले इंटरफेस में आपको अपनी 11 सदस्य टीम में से एक कप्तान और एक उप कप्तान चुनना होता है। आप अपनी स्क्रिप्ट के नॉलेज और योग्यता के आधार पर अपनी टीम के लिए कप्तान और वाईस कप्तान चुने। अब आपके टीम बनकर तैयार हो चुकी है।

यह भी पढ़े: Teen Patti Paise Kamane Wala Game 2023 – बेस्ट तीन पत्ती रियल कैश गेम डाउनलोड करें और रोजाना रु.1000 रुपये कमाए (Best 3 Patti Paytm Cash 2023)

Playerzpot पर कैसे खेले?

अब आपकी टीम बनकर तैयार हो चुकी है। अब आपको बताते हैं कि आप इस एप्लीकेशन पर किस तरह खेल सकते हैं।

Playerzpot पर खेलने के लिए आपने जो भी टीम बनाई है उसे अपने बजट के अनुसार कंटेस्ट में ऐड करें। अगर आपकी टीम के अंक मैच समाप्त होने पर सबसे ज्यादा होते हैं तो आपकी टीम को विजेता घोषित कर दिया जाएगा तथा जो भी विजेता राशि है वह आपके अकाउंट में आ जाएगी।

Playerzpot Application पर पॉइंट के नियम

क्रिकेट की बात करें तो इस फेंटेसी एप्लीकेशन पर आपको बोलिंग, बैटिंग, इकोनामी, फील्डिंग तथा स्ट्राइक रेट आदि के पॉइंट मिलते हैं। जिसका विवरण नीचे दिया गया है।

Batting Points

Run +1
Boundary +1
6 Run +2
30 Runs +4
Half Century +8
Century +16
Duck -2

Bowling Points

Wicket(Run Out) +25
Lbd/Bowled +8
3 Wicket +4
4 Wicket +8
5 Wicket+16
Maiden Over +8

Fielding Points

Catch +8
3 Catch +12
Stump +12
Run Out +6

Playerzpot Se Paise Kaise Kamaye – प्लेयरज़पॉट ऐप से पैसे कैसे कमाए?

इस एप्लीकेशन पर पैसे कमाने के दो तरीके है। पहले तरीके में आप इस एप्लीकेशन पर अपनी फेंटेसी टीम बनाकर कंटेस्ट में उसे जोड़ कर और फिर जीत कर पैसे कमा सकते हैं। 

अगर आप इस एप्लीकेशन पर अपनी टीम नहीं लगाना चाहते तो इस एप्लीकेशन से पैसे कमाने का दूसरा तरीका है कि आप इस एप्लीकेशन को अपने यार दोस्तों को रेफर करके पैसे कमा सकते हैं। यह एप्लीकेशन रेफर करने पर ₹100 प्रदान करता है।

Playerzpot से रेफर करके पैसे कैसे कमाए?

अगर आप इस फेंटेसी एप्लीकेशन पर टीम बनाकर नहीं खेलना चाहते तो आपके पास एक और तरीका है जिसकी मदद से आप यहां से पैसे कमा सकते हैं। वह तरीका है रेफर एंड अर्न। जी हां Playerzpot Fantasy एप्लीकेशन आपको रेफर करके पैसे कमाने की सुविधा प्रदान करता है। इसके कुछ नियम नीचे दिए गए हैं-

  • यह सुविधा सितंबर 2023 तक रात्रि 12:00 बजे तक चलेगी।
  • जब आपका रेफरल इस पर गेम खेलता है तो आपको उससे  2% रियल कैश प्राप्त होगा।
  • मैच खत्म होने पर रियल कैश को वॉलेट में डिपाजिट कर दिया जाएगा।
  • अगर कोई मैच रद्द होता है या पूरा नहीं होता है तो रियल पैसा नहीं दिया जाएगा।
  • रियल केस केवल जीत प्राप्त होने पर ही दिया जाएगा।
  • रेफर एंड अर्न की वैलिडिटी केवल 14 दिन के लिए है। अगर 14 दिन से ज्यादा होते हैं तो इसका पैसा नहीं दिया जाएगा।
  • आप रेफरल एंड एंड प्रोग्राम के तहत 1500  से ज्यादा नहीं कमा सकते। मतलब आप जितने भी लोगों को इस एप्लीकेशन को रेफर करते हैं उसमें से केवल 15 लोगों के रेफर एंड अर्न का पैसा दिया जाएगा। 
  • अगर आप किसी के रेफरल कोड का यूज करके इस एप्लीकेशन पर साइन अप करते हैं तो आपको बोनस के ₹50 दिए जाएंगे।
  • इसमें आपको मोबाइल नंबर वेरीफाई होने पर ₹10 यह मेल आईडी वेरीफाई होने पर ₹15 तथा पैन कार्ड वेरीफाई होने पर ₹25 दिए जाएंगे।

प्लेयरज़पॉट ऐप पर केवाईसी कैसे करें?

अगर आपने इस फेंटेसी एप्लीकेशन पर कैसे जीते हैं तथा उन पैसों को आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको केवाईसी करनी जरूरी है।

केवाईसी करने के लिए आप इस एप्लीकेशन के मोर ऑप्शन पर क्लिक करें उसके बाद वॉलेट ऑप्शन पर क्लिक करें और उसके बाद केवाईसी वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद आपको केवाईसी की प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी करनी होती है। पहले चरण में आपका आधार कार्ड वेरीफाई किया जाएगा तथा उसका स्कैन क्या हुआ फोटो मांगा जाएगा।

आधार कार्ड वेरीफाई होने के बाद आपको इसी तरह अपना पैन कार्ड वेरीफाई करना है और उसके बाद अपना बैंक अकाउंट वेरीफाई करना है। इस तरह यहां पर आप केवाईसी कर सकते हैं।

प्लेयरज़पॉट ऐप से पैसे कैसे निकाले (Playerzpot Se Paise Kaise Nikale)

दोस्तों अगर आपने इस फेंटेसी एप्लीकेशन पर पैसे  जीते हैं और उन्हें अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने प्रोफाइल में वॉलेट वाले ऑप्शन में जाएं और यहां पर अपने द्वारा जीते हुए पैसे देखें।

अब आप Playerzpot Withdrawal वाले ऑप्शन पर क्लिक करें तथा जितनी राशि आप निकालना चाहते हैं उसे दर्ज करके आगे बढ़े। Playerzpot एप्लीकेशन पर आप कम से कम ₹150 और ज्यादा से ज्यादा ₹50000 एक बार में निकाल सकते हैं।

यहां पर आप इंस्टेंट मनी, पेटीएम या बैंक अकाउंट किसी भी ऑप्शन पर क्लिक करके जीते हुए पैसों को अपने बैंक अकाउंट में ले सकते हैं। आपको जीते हुए पैसे 1 दिन में आपके बैंक अकाउंट में आ जाएंगे।

प्लेयरज़पॉट ऐप से पैसे कैसे कमाए से संबंधित प्रश्न

इस एप्लीकेशन से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका कौन सा है?

इस एप्लीकेशन से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप इस एप्लीकेशन में अपनी फेंटेसी टीम बनाएं और उसे कंटेस्ट में शामिल करके जीतने पर पैसे कमाए।

Playerzpot एप्लीकेशन क्या है?

यह एक फेंटेसी गेम एप्लीकेशन है। इस एप्लीकेशन पर आपको अलग-अलग तरह की खेल जैसे क्रिकेट, कबड्डी, फुटबॉल, वॉलीबॉल, हैंडबॉल आदि मिलते हैं  जिनमें आप होने वाले मैचों में अपनी एक फेंटेसी टीम बनाकर यहां से पैसे कमा सकते हैं।

यह एप्लीकेशन रेफर करने पर कितने रुपए देता है?

अगर आप इस फेंटेसी एप्लीकेशन को अपने यार दोस्तों को रेफर कर के अपने लिंक से डाउनलोड करवाते हैं तो इस एप्लीकेशन के द्वारा आपको ₹100 दिए जाते हैं। यह ₹100 आपकी एप्लीकेशन के अकाउंट में आते हैं। इन का प्रयोग आप इस एप्लीकेशन पर खेलने में कर सकते हैं।

Playerzpot एप्लीकेशन को किस तरह डाउनलोड किया जा सकता है?

इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए आपको अपने मोबाइल की क्रोम ब्राउज़र में Playerzpot लिखकर सर्च करना है। उसके बाद आपके सामने जो भी रिजल्ट आएंगे उनमें से आप इस एप्लीकेशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसे अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर सकते हैं।

अंतिम शब्द: Playerzpot App Se Paise Kaise Kamaye – प्लेयरज़पॉट ऐप से पैसे कैसे कमाए?

दोस्तों Playerzpot एप्लीकेशन के बारे में हमने इस आर्टिकल में आपको पूरी जानकारी देने की कोशिश की है। फिर भी अगर कोई Point हमसे रह गया हो तो उसे कमेंट करके जरूर बताएं हम उसे जल्द ही अपडेट करेंगे। जो भी लोग इस एप्लीकेशन से पैसे कमाने के तरीके जानना चाहते हैं उन तक हमारी इस आर्टिकल को जरूर पहुंचाएं। धन्यवाद!

techmyguide

हेल्लो दोस्तों, में Sushil Kumar techmyguide.com का Owner हु। techmyguide.com एक प्रोफेशनल Technology And Make Money Online से जुड़े जानकारी के लिए अच्छी प्लेटफॉर्म है।

जानकारी शेयर करें

Leave a Comment