Freelance Se Paise Kaise Kamaye: आज कल इंडिया में कई सारे लोग फ्रिलांसिंग कर रहे है। क्या आप भी फ्रिलांसिंग करके पैसे कमाना चाहते है तो इस लेख को पढ़े आज हम बताएँगे की Upwork Kya Hai और Upwork Se Paise Kaise Kamaye।
Upwork एक Freelance Jobs Online वेबसाइट है, जहां से ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाए जा सकते हैं। यह Best Freelancing Sites पूरी विश्व में सभी काम देने वाले और काम करने वालों के बीच Communication बनाने का कार्य करती है। ताकि Freelancer पूरे विश्व में कहीं से भी काम प्राप्त कर सके और काफी अच्छी कमाई कर सके।
Upwork जैसी फ्रिलांसिंग वेबसाइट पर भारत के सबसे ज्यादा लोग काम कर रहे हैं, और इससे लोग प्रति घंटे कई डॉलर्स कमा रहे हैं। Upwork में पैसे कमाने के लिए आपको अपना एक प्रभावशाली अकाउंट बनाना होगा।
लेकिन सवाल खड़े होते हैं, कि Upwork Kya Hai, Upwork Se Paise Kaise Kamaye, Upwork Me Kam Kaise Kare, Upwork Par Kam Kaise Kare और Upwork पर अकाउंट कैसे बनाये, इत्यादि। इस सभी सवालों के जवाब इस आर्टिकल में पढेंगे और पैसे भी कमाएंगे।
इसे भी पढ़े :
Netflix Se Paise Kaise Kamaye 2024 – नेटफ्लिक्स से पैसे कैसे कमाए?
Data Entry Se Online Paise Kaise Kamaye 2024 – डाटा एंट्री से पैसे कैसे कमाए?
डॉलर कमाने का आसान तरीका रोजाना $100 – $1000 कमाये, कैसे? पढ़े
Sabse Jyada Paise Dene Wala App 2024 – सबसे ज्यादा पैसे देने वाला ऐप 2024 | सबसे ज्यादा पैसा देने वाला ऐप डाउनलोड करके कमाए
अपवर्क क्या है? – What Is Upwork Website
जैसा की मैने आपको बताया कि Upwork एक Freelancing Websites है। जहां पर कोई भी Freelancer अपनी योग्यता और Skills के आधार पर काम प्राप्त कर सकता है।
What Is Freelancer Job? – फ्रीलांसिंग का काम घर पर ऑनलाइन किया जा सकता है, जिसके लिए लेपटॉप या कंप्यूटर और इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत होती है।
Freelancer Kya Hai In Hindi – Freelancer ऐसे व्यक्ति को कहा जाता है, जो एक प्रकार का Self-Employee होता है, मतलब वह किसी भी कंपनी या Organisation के लिए काम नही करता है। फ्रिलांसर सिर्फ कंपनी या Client से Project को लेता है और काम पूरा करने के बाद सीधा अपनी फीस या पेमेंट ले लेता है।
Upwork एक Trusted Freelancing Website है, जहां पर आपको Genuine Work मिल जाता हैं, और आपको आपके काम का पैसा भी मिलता है। हालांकि फिर भी हमें Clients से सावधान रहना चाहिए और उन्हे प्राइवेट रूप में कोई भी जानकारी नही देनी है। मतलब पूरी Deal सिर्फ Upwork Login Website पर ही करनी है।
Upwork Website काम देने वाले और काम करने वाले लोगों के बीच कनेक्शन बनाता हैं। Upwork In Hindi और इससे आप किसी देश के लोगों का काम कर सकते हैं। यह वेबसाइट 24/7 की सुविधा प्रदान करती हैं, मतलब आप किसी भी समय अपने क्लाइंट से डिल कर सकते है और इसमें कोई भी टाइम लिमिट नही है।
ध्यान दे कि Upwork आपके द्वारा किये गये काम के Payment का 20% Payment फीस के रूप में स्वयं रखता है। यहां पर आप अपनी किसी भी विशेषता के आधार पर काम प्राप्त कर सकते है।
नोट: Upwork Freelancing Website का अविष्कारक Elance और Odesk है, जिन्होने 2015 में बनाया था। इसका मुख्यालय Mountain View And San Francisco, California, America में हैं, और इसका पूरा नाम Upwork Global Inc. है। इसके वर्तमान में चेयरमैन Ceo Stephane Kasriel और Mr. Thomas Layton है।
Upwork पर क्या-क्या काम कर सकते हैं? – Upwork Me Kam Kaise Kare
Upwork Website पर आपको सभी स्कील्स से संबंधित काम मिल जाएगा, लेकिन आपके पास कोई भी एक स्कील होनी चाहिए। जैसे Writing, Seo, Translating, Video Editing, Photo Editing, Qr Code Making, Logo Maker, Data Entry Etc. आप वेबसाइट पर जाकर कुछ कैटेगरीज में से अपने वर्क को चुन सकते है और Freelance Jobs For Students के लिए बहुत अच्छा जॉब है। जैसे-
- Web, Mobile And Software Development
- Data Science And Analytics
- Engineering And Architecture
- IT And Networking
- Design And Creative
- Sales And Marketing
- Accounting And Consulting
- Admin Support
- Customer Service
- Legal
- Translation
- Writing
आप उपरोक्त Categories में से किसी भी कैटेगरि को सेलेक्ट कर सकते है और अपने स्कील के Work को ढुंढ सकते है। इसके बाद आपको अपनी एक प्रभावशाली प्रोफाइल तैयार करनी है। इस आर्टिकल को पढ़कर अपने लिए प्रोफाइल बनाने की सभी तैयारी कर ले।
दोस्तों Upwork Kya Hai, Upwork Me Kam Kaise Kare जाने के बाद चलिए अब जानने की कोशिश करते है कि Upwork Se Paise Kaise Kamaye – अपवर्क से पैसे कैसे कमाए और Upwork Me Kam Kaise Kare?, Upwork Par Kam Kaise Kare?
Upwork Se Paise Kaise Kamaye – Upwork से पैसे कैसे कमाए
Upwork पर Freelancer Jobs के रूप में कार्य करना आसान और कठिन दोनों तरह का हैं। Upwork पर काम करना आसान इसलिए है। क्योंकि अगर आपको एक बार भी प्रोजेक्ट मिल जाता है तो उसके बाद आप अपने बेस्ट प्रदर्शन से उस काम को खत्म कर सकते और अच्छा रिव्यु प्राप्त करने के बाद जल्दी से दुसरा काम भी ले सकते है। लेकिन अगर आपको काम ही नही मिलता है तो आप बिल्कुल भी नही कमा सकते है।
अपवर्क पर ऐसे कई लोग है, जो महिनों तक कोशिश करते है लेकिन काम नही मिलने पर निराश होकर चले भी जाते है। ऐसा बिल्कुल भी नही है कि Upwork से पैसे नही कमा सके। वर्तमान कई भारतीय अपवर्क से रोजाना 10 डॉलर से 1000 डॉलर प्रतिघंटे कमा रहे हैं।
Upwork मे काम लेने के लिए आपको अपनी प्रोफाइल को मजबुत बनाना होगा, और आकर्षक बनाना होगा। इसके लिए आप इंटरनेट से मदद ले सकते है। Upwork Se Paise Kamane के लिए आपको Upwork पर Account बनाना होगा, और अपनी Skill, Experience, Educations आदि से संबंधित Resume देना होगा।
कई लोगों का सवाल होता है। कि Upwork Se Paise Kaise Kamaye? इसका साधरण जवाब है कि आपको अपवर्क पर एक आकर्षक प्रोफाइल बनानी है और अपवर्क पर लगातार Active रहना है। अगर आपके पास अच्छी स्कील है तो आपको काम अवश्य मिलेगा, हालांकि इसमें समय लग सकता है।
ध्यान दे:
अपवर्क पर प्रतिघंटे के आधार पर काम किया जाता है, और अपवर्क आपको प्रतिघंटे के आधार पर काम का पैसा देता है। अगर आप किसी Client का काम Accept करते है। तो आपको एक निश्चित समय पर वह काम पुरा करके देना होगा। अगर Client को आपका काम पसंद आता है तो वह आपकी प्रोफाइल को अच्छा रिव्यु देगा।
इससे आपको नया काम आसानी से मिलेगा। इसलिए किसी ऐसे काम को ही Accept करे जिसे आप बहुत अच्छे से कर सकते है। और उस काम में आप बिल्कुल Expert हो।
Upwork से Work कैसे प्राप्त करे? – Upwork Se Project Kaise Le
Upwork Hindi Jobs – अपवर्क पर अकाउंट बनाने के बाद आपको अपने स्कील के अनुसार वेबसाइट की अलग-अलग Categories में से एक को सेलेक्ट करना है। अपवर्क पर दुनियाभर के लोग अपना Official Work Online करवाने के लिए Requirement Upwork पर भेजते है और अपवर्क Requirement Post को अलग-अलग Categories में रखता है। आपको सही Requirement Post पर अपना Proposal लिखकर भेजना है।
इस प्रपोजल में आपको इमेल की तरह Massage में अपनी सारी Details भेजनी है, मतलब अपना Resume भेजना है। अगर आपका Proposal Accept होता है तो उसके बाद आपको काम मिलता है। अब आपको निश्चित समय पर काम पुरा करके देना होता है, और यहां घंटे का पेमेंट जुड़ता जाता है और अंत में 20% अपवर्क अपनी फीस लेकर बाकी पेमेंट आपको देता है।
आपको वर्क बुक क्या है?, वर्क बुक क्या है In Hindi?, तो बता दू की वर्क बुक आपकी आकर्षक प्रोफाइल को कह सकते हो जिससे आपको अच्छा job मिलता है
कुछ ट्रिक से आप जल्दी काम प्राप्त कर सकते है, जैसे
- अपनी प्रोफाइल को आकर्षक बनाए,
- अपनी प्रोफाइल को अपडेट करते रहे,
- लगातार नये Proposal भेजते रहे,
- अपनी स्कील के कीवर्ड पर काम की तलाश करे,
- Proposal को आकर्षक लिखने की कोशिश करे,
- पहला काम प्राप्त करने तक हार न माने।
Upwork पर अकाउंट कैसे बनाए? – Upwork Me Account Kaise Banaye
अगर आपके पास भी यही सवाल है। कि Upwork Se Paise Kaise Kamaye, तो आपको Upwork.Com Jobs, Upwork.Com Login पर अकाउंट बनाना सिखना होगा। इसके लिए आपको Account बनाने की निम्नलिखित पूरी प्रक्रिया को पढ़ना होगा, ताकि आप जब अकाउंट बनाए, उससे पहले तैयारी कर सके। तो चलिए कुछ चरणों में देखते है कि Upwork Par Account Kaise Banaye?
चरण 1:
सर्वप्रथम आपको “Upwork.Com” वेबसाइट पर जाना है, जहां पर आपको Sign Up का विकल्प मिलेगा। ऑपशन पर क्लिक करने के बाद आपको चुनना होगा कि आप Freelancer के रूप में काम करना चाहते है या फिर Hire करना चाहते है।
आपको Freelancer के रूप में कार्य करने के लिए “Freelancer” विकल्प का चयन करना है।
चरण 2:
अब आपके सामने “Account Create” करने के लिए तीन विकल्प मिलते हैं।
- Continue With Google Account
- Continue With Linkedin
- Work Email Address
आप किसी भी ऑपशन से अपना अकाउंट बना सकते है।
अगले पेज में आपको “Country Select” करनी है ओर “I Want Work” विकल्प पर क्लिक करना है। इसके बाद “Terms And Conditions” पर क्लिक करके आगे बढ़ना है।
चरण 3:
अब आपको तीन ऑपशन मिलेंगे, जो निम्न है
- Import From Linkedin
- Upload Your Resume
- Fill Out Manually (15 Min)
अगर आपके पास अपना स्वयं का Linkedin Account या Resume तैयार नही है तो आप अंतिम का चयन कर सकते है।
चरण 4:
अगले चरण में आपको अपनी स्कील से संबंधित एक आर्षक टाइटल देना है। इसके बारे पहले ही सोच ले।
चरण 5:
अब आपको अपने कार्य से संबंधित Work Experience फॉर्म भरना होगा, जिसमें Title, Company Name, Location, Description And Work Start & End Date के विकल्प मिलेंगे। अगर आपके पास Experience नही है, तो आपको शुरुआत में ही “As A Fresher” विकल्प का चयन करना है।
चरण 6:
अगले चरण में आपको अपनी Language सेलेक्ट करनी है और Language Proficiency को सेलेक्ट करना है।
चरण 7:
अब आपको अपनी Skill से संबंधित Tags देने हैं, जैसे- Content Writer, Seo, Seo Strategy, Technical Seo आदि। यहां पर आप अधिकतम 15 Skills Tags दे सकते हैं।
चरण 8:
इस चरण में आपको अपना बायोडाटा देना है और आपका बायोडाटा 100-4890 Characters का होना चाहिए।
चरण 9:
अब आपको अपने काम से संबंधित कैटेगरी चुननी है। ये Categories हमने लिख रखी है, जिसमें से कैटेगरी चुनने के बाद आपको Subcategory चुननी है और आगे बढ़ना है।
चरण 10:
अब आपको Hourly Rate देनी है, मतलब प्रतिघंटे की कीमत बतानी है। यहां पर आप 3-999 डॉलर तक की Value रख सकते है। यहां पर आपका 20% Upwork रखेगा और 80% आपको मिलेगा।
चरण 11:
अब आपको अपना Clear Photo (Only Face) चाहिए होगा और फिर Country, Street Address, City, Zip Code और Phone Number देने होंगे।
Upwork कैसे काम करता है
अब तक आप यह तो जान चुके होंगे कि Upwork Se Paise Kaise Kamaye? लेकिन कभी-कभी यह भी सवाल मन में आता है कि अपवर्क कैसे कमाई करता है और क्या अपवर्क मुफ्त सेवा देता है? हम आपको बताना चाहंगे कि अपवर्क के साथ कोई भी व्यक्ति मुफ्त में जुड़ सकता है, मतलब यहां पर Upwork Login Sign Up या अकाउंट बनाने के लिए किसी भी तरह की फीस नही देनी पड़ती है।
हालांकि यहां पर स्टैंडर्ड प्लान को प्लस प्लान में बदला जा सकता है, जिसके लिए महिने में $10 का भुगतान करना पड़ता है। इस तरह अपवर्क पर फ्री में अकाउंट बनाकर काम प्राप्त कर सकते है। लेकिन अपवर्क की सर्विस बिल्कुल भी फ्री नही है, मतलब अपवर्क फ्रीलांसर के काम के पेमेंट का 20% शुल्क लेता है।
उदाहरण से समझे तो मान लिजिए कि आपने एक काम किया और उसके लिए आपने 10$ चार्ज किया। लेकिन आपको 8$ ही मिलेंगे, जबकि $2 अपवर्क अपनी फीस ले लेगा। इस तरह अपवर्क अपनी कमाई करता है।
अपवर्क अपने अलग-अलग फ्रिलांसर से अलग-अलग कमीशन लेता है, जैसे
- $500 से नीचे – 20% शुल्क
- $500-$10,000 – 10% शुल्क
- $10,000 – 5% शुल्क
Upwork से कितने पैसे कमा सकते है? – How Much One Can Earn From Upwork
यह आपके स्कील पर निर्भर करता है कि आप अपवर्क से कितना कमा पाते हैं। Upwork से पैसे कैसे कमाये? इसे बारे में हम आपको बता चुके हैं, लेकिन कितने कमा सकते है यह आप पर निर्भर करता है। क्योंकि अपवर्क पर आप अपने काम के लिए कम से कम 3$ चार्ज कर सकते है और अधिकतम $999 चार्ज कर सकते है। यह चार्ज सिर्फ एक घंटे के लिए है, अगर आप दिन में कई घंटे काम करते हैं तो आप कई गुना पैसे कमा सकते हैं।
Upwork से Payment Withdrawal कैसे करे – Upwork Se Paise Kaise Withdraw Kare
अपवर्क पर कॉन्ट्रेक्ट दो तरह से लिया जाता है, पहला प्रतिघंटे के आधार पर और दुसरा एक फिक्स्ड प्राइस के आधार पर। अगर आप प्रतिघंटे के आधार पर प्रोजेक्ट लेते है, तो साप्ताहिक आधार पर ट्रेक किया जाता है। यहां पर आपको प्रतिघंटे का हिसाब रखना होता है, ताकि सप्ताह के अंत में कार्य समाप्त होता है तो ग्राहक के पास किसी भी डिस्प्यूट के लिए 5 दिनों का समय होता हैं।
अगर ग्राहक आपके काम पर कोई विवाद नही करता है तो अपवर्क फ्रिलांसर यानी आपके अपवर्क अकाउंट में पेमेंट भेज देता है। अब आप इस राशि को Withdrawal कर सकते है। पैसे निकालने के लिए गेटवे बैंक ट्रांसफर, वायर ट्रांसफर, पेपल इत्यादि के विकल्प मिलते हैं। हालांकि फ्रीलांसर के लिए कौनसा तरिका सही है, यह फ्रीलांसर के स्थायी देश पर निर्भर करेगा।
Upwork के फायदे क्या है
- अपवर्क फ्रीलांसर को काफी जॉब विकल्प देता हैं, अत: यहां पर आपको अपनी स्कील के आधार पर काम मिल जाएगा।
- फ्रीलांसर अपवर्क पर दुनिया के किसी भी ग्राहक के लिए काम कर सकता है।
- यह काफी लोकप्रिय फ्रीलांसिंग वेबसाइट है, अत: यहां पर अधिक काम मिलने की संभावना है।
- अपवर्क फ्रीलांसर को क्लाइंट के साथ कम्यूनिकेट करने के लिए चैट, फोन नंबर सांझा करने की सुविधा भी देता है।
- यहां पर क्लाइंट और फ्रीलांसर सालों तक काम कर सकते है।
- फ्रीलांसर के अच्छे प्रदर्शन पर अपवर्क भी बोनस देता है।
- यहां पर आपको लंबी अवधि के भी प्रोजेक्ट मिलते है।
- पुराने ग्राहकों से रेफरल ग्राहक भी मिलते हैं।
- यहां पर काम करने से नयी-नयी चीजे सिखने को प्रेरणा मिलती है।
- Upwork पर पेमेंट प्राप्त करना आसान व सुरक्षित है।
दोस्तों आपको नहीं पता How Upwork Pays, How Much One Can Earn From Upwork, How Much Upwork Pays, How Does Upwork Pay In India, freelancer Writing Se Paise Kaise Kamaye, Tally Se Paise Kaise Kamaye, Netflix Se Paise Kaise Kamaye तो निचे दिए गए वीडियो देखे
FAQs
Q1. क्या Upwork पैसा कमाने का एक अच्छा तरीका है?
Upwork घर बैठे कुछ काम करके Online Money Earn करने का काफी बढ़िया तरीका है
Q2. मैं फ्रीलांसिंग से कितना कमा सकता हूं?
कई कंपनियां ऐसी हैं, जो ट्रांसलेशन के काम को संजीदगी से करती हैं. इसमें किताबों से लेकर शोधपत्र तक शामिल हैं. इसके अलावा आप Fiverr.com या upwork.com जैसी वेबसाइट्स के जरिए फ्रीलांसिंग कर 1 से 5 रुपये प्रति शब् कमा सकते हैं
Q3. क्या अपवर्क शुरुआती लोगों के लिए अच्छा है?
Upwork नए लोगो के लिए ज्यादा अच्छा नहीं है यहाँ पर पहले से रजिस्टर बेस्ट सेलर को ही ज्यादा आर्डर और जल्दी काम मिलता है आपको पैसे कमाने में थोड़ा समय लग सकता है। शुरुआत करने के लिए Fiverr ज्यादा अच्छा Option है।
Q4. Upwork में नौकरी कैसे पाए
Upwork में नौकरी पाने के लिए –
–अपनी प्रोफाइल को आकर्षक बनाए,
–अपनी प्रोफाइल को अपडेट करते रहे,
–लगातार नये Proposal भेजते रहे,
–अपनी स्कील के कीवर्ड पर काम की तलाश करे,
–Proposal को आकर्षक लिखने की कोशिश करे,
–पहला काम प्राप्त करने तक हार न माने।
Q5. Upwork से पैसे कैसे मिलते हैं?
आपको आपके द्वारा किए हुए प्रोजेक्ट के आधार पर पैसे मिलते हैं, यहां पर आप जितना ज्यादा काम करेंगे उतना ज्यादा पैसा मिलेगा।
निष्कर्ष – Upwork Se Paise Kaise Kamaye
हमने इस आर्टिकल में अपवर्क क्या है, Upwork Se Paise Kaise Kamaye, से संबंधित सभी जानकारी देनी की पूरी कोशिश की है, ताकि आप भी डॉलर्स में पैसे कमा सके।
अपवर्क काफी अच्छी वेबसाइट है, जहां पर हर स्कील के लिए लंबे समय का काम प्राप्त किया जा सकता है। और इस काम में आपको पेमेंट अवश्य मिलता है।